आज के मुख्य समाचार

तेल टैंकर में विस्फोट, 55 से अधिक की मौत , 37 घायल
Posted Date : 07-May-2019 2:05:16 pm

तेल टैंकर में विस्फोट, 55 से अधिक की मौत , 37 घायल

लागोस ,07 मई । नाइजीरिया में एक तैल टैकर में विस्फोट हो गया। इस घटना में कम से कम 55 लोग मारे गए और 37 अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, विस्फोट पश्चिम अफ्रीकी देश की राजधानी नियामे में हवाईअड्डे की ओर जाने वाली सडक़ पर रविवार रात हुआ। पीडि़त पलटे हुए टैंकर से तेल निकालने की कोशिश कर रहे थे। आंतरिक मामलों के मंत्री मोहम्मद बजूम ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि विस्फोट में 37 अन्य घायल हुए हैं। 
बजूम ने राष्ट्रपति महामदौ इसौफोउ के साथ दुर्घटनास्थल का दौरा किया और अपने ट्विटर अकाउंट पर फ्रेंच में पोस्ट किया, एयरपोर्ट डिस्ट्रिक्ट में एक टैंकर ट्रक के पलट जाने के बाद हुई त्रासदी वाली जगह पर इस सुबह प्रधानमंत्री के साथ, जो गैस स्टेशन से ज्यादा दूर नहीं हूं। जब कुछ निवासी पलटे हुए टैंकर ट्रक में से गैसोलीन निकालने की कोशिश कर रहे थे तभी ट्रक में विस्फोट हो गया।
राष्ट्रपति ने भी अस्पताल में कुछ घायलों से मुलाकात की और घटना को राष्ट्रीय हादसा त्रासदी बताया। उन्होंने कहा, शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करता हूं। मृतकों की आत्मा को शांति मिले और घायल जल्द ही स्वस्थ हों।

प्राइवेट जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त, 14 की मौत!
Posted Date : 07-May-2019 2:04:49 pm

प्राइवेट जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त, 14 की मौत!

मैक्सिकन ,07 मई । एक के बाद एक हो रहे विमान हादसों से लोगों में काफी भय का माहौल है। बताया जा रहा है कि रविवार को मैक्सिको में लास वेगास से आ रहा एक प्राइवेट जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें सवार 14 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
हडक़ंप उस समय मच गया जब विमान से अचानक संपर्क टूट गया। राडार से एकदम से गायब होने के बाद अधिकारियों ने बचाव मिशन शुरू किया। राज्य के एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि निजी कार्यकारी विमान को उत्तरी मेक्सिको में आखिरी बार देखा गया।
मैक्सिकन परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं कि कोई भी यात्री बचा है या नहीं। लेकिन मैक्सिकन मीडिया में कई रिपोर्टों के अनुसार, दुर्घटना में 14 लोगों के मारे जाने की आशंका है। जेट ने लास वेगस को रविवार दोपहर में छोड़ा, स्थानीय मीडिया ने बताया कि कुछ यात्री साप्ताहिक छुट्टी से लौट रहे थे। उड़ान नियंत्रकों ने उत्तरी राज्य कोहूइला के ऊपर विमान के साथ संपर्क खो दिया।

ओडिशा में फानी चक्रवात से तबाही का पीएम मोदी ने लिया जायजा
Posted Date : 06-May-2019 1:23:42 pm

ओडिशा में फानी चक्रवात से तबाही का पीएम मोदी ने लिया जायजा

भुवनेश्वर ,06 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फानी चक्रवात के मद्देनजर ओडिशा की स्थिति का जायजा लिया। मोदी ने राज्य के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में सरकारी अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे राहत और मरम्मत कार्यो का जायजा लिया। बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने राज्य में चक्रवात से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया।
मोदी ने पूरी, खुर्दा, कटक, जगतसिंहपुर, जजपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर का हवाई सर्वेक्षण किया। राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्यपाल गणेश लाल ने हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत का किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले फोन पर बात कर राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और राज्यपाल गणेशी लाल से केंद्र द्वारा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था। पुरी के 21 लोगों सहित कुल 34 लोग इस चक्रवात में मारे गए। फानी ने शुक्रवार को ओडिशा में दस्तक दी थी, जिसके बाद पूरे राज्य को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। 11 जिलों के करीब 14,835 गांव के लगभग 1.08 करोड़ लोग इस चक्रवात से प्रभावित हुए हैं। राज्य के पुरी और खुर्दा के कुछ हिस्से इस चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

लोस चुनाव के पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान जारी
Posted Date : 06-May-2019 1:22:00 pm

लोस चुनाव के पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान जारी

0-राहुल, सोनिया, राजनाथ, स्मृति समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
नई दिल्ली ,06 मई । लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान सोमवार सुबह शुरू हो गया। इस चरण में उत्तर प्रदेश से 14, राजस्थान से 12, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल की सात-सात, बिहार की पांच, झारखंड की चार और जम्मू एवं कश्मीर की दो सीटें पर मतदान हो रहा है।
वर्ष 2014 के चुनावों में इन 51 सीटों में से 39 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीत हासिल की थी। राजस्थान में 12, उत्तरप्रदेश की 14 सीटों में से 12, मध्य प्रदेश में पूरी सात, बिहार में पांच में से तीन, झारखंड में सभी चारों और जम्मू एवं कश्मीर की दो में से एक सीट जीती थी। कांग्रेस ने केवल अमेठी और रायबरेली में जीत का स्वाद चखा था। 
इस चरण में बहुत सी दिग्गज सीटों पर मुकाबला है। उत्तरप्रदेश में कांग्रेस का गढ़ रही अमेठी और रायबरेली सीटों पर कांग्रेस-भाजपा में टक्कर देखने को मिलेगी। रायबरेली से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी मैदान में हैं जिन्होंने 2004 में यह सीट जीती थी। उनका मुकाबला पूर्व कांग्रेसी नेता और अभी के भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह से है। 
अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच रोचक मुकाबला है। इस चरण में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), जयंत सिन्हा (हजारीबाग) और राज्यवर्धन सिंह राठौर (जयपुर) चुनाव मैदान में हैं। पांचवें चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश में बहुत सी सीटें वही हैं, जहां वर्ष 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार उन्हें समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। 
बिहार में वर्ष 2014 के चुनावों से लेकर अब स्थिति बदल चुकी है। पिछले समय जनता दल-यूनाइटेड(जदयू) भाजपा के खिलाफ मैदान में था, लेकिन इस बार जदयू और भाजपा साथ में चुनाव लड़ रहे हैं। इन्हें राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और दूसरी पार्टियों से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। 

लैंडिंग के दौरान आग का गोला बना विमान, 41 लोग जिंदा जले
Posted Date : 06-May-2019 1:21:22 pm

लैंडिंग के दौरान आग का गोला बना विमान, 41 लोग जिंदा जले

मॉस्को ,06 मई। रूस में मॉस्को के शेर्मटयेवो हवाईअड्डे पर रविवार को एक प्लेन में आग लगने की वजह से 41 लोगों की मौत हो गयी। रूस की जांच समिति ने इसकी पुष्टि की। टीएएएस न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ मॉस्को अंतर्राज्यीय जांच विभाग समिति की प्रतिनिधि ऐलेना मार्कोवस्काया ने पुष्टि की है कि हादसे में अभी तक 41 लोगों की मौत हो गई हैं। जांच समिति ने अपने बयान में बताया कि विमान में 78 यात्री सवार थे जिनमे से 37 लोग बचने में कामयाब रहे। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसजे -100 यात्री विमान ने स्थानीय समय अनुसार 6 बजे शेर्मटयेवो हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी और लगभग 40 मिनट तक मॉस्को क्षेत्र में चक्कर लगाने के बाद एक आपातकालीन लैंडिंग की। लैंडिंग के दौरान विमान के पिछले हिस्से में पूरी तरह से आग लगी हुयी थी। विमान में आग की वजह फिलहाल आसमान में बिजली गिरने की बताई जा रही हैं। जांचकर्ता पिड़ीतों, चश्मदीदों, हवाई अड्डे के कर्मचारी और एयरलाइन वाहकों से हादसे के कारण की अधिक जानकारी जुटाने के लिये पूछताछ कर रहे हैं। 
हादसे की वजह फिलहाल शॉर्टसर्किट बताई जा रही है। जांच समिति के बयान के अनुसार, हवाई परिवहन पर सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के चलते आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

नेटफलिक्स के कारण 12 वर्षीय बच्ची ने लगाई फांसी
Posted Date : 06-May-2019 1:21:06 pm

नेटफलिक्स के कारण 12 वर्षीय बच्ची ने लगाई फांसी

0-सुसाइट नोट में बताई मरने की 6 वजह
वाशिंगटन,06 मई। अमेरिका में नेटफलिक्स के एक विवादित शो को लेकर एक 12 वर्षीय बच्ची जेसिका स्कैटरसन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 
जेसिका स्कैटरसन ने अपने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी की। बच्ची की आत्महत्या का कारण नेटफलिक्स में आने वाले एक सीरियल को माना जा रहा है। बच्ची ने मरने से पहले एक सुसाइट नोट भी लिखा है, जिसमें उसने अपने मरने की 6 वजहों को बताया हुआ है। ये बिल्कुल वैसा ही तरीका था जैसा इस टीवी शो के किरदार करते हैं। 13 रीजन्स ह्वाई एक अमेरिकी धारावाहिक है, जो युवाओं के डिप्रेशन और उनकी आत्महत्या की कहानियों को दिखाता है। बच्ची के घरवालों ने नेटफलिक्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। 
बच्ची की मौत को लेकर जेसिका की मां ने कहा कि उनकी बेटी कुछ समय से इस धारावाहिक को देख रही थी और इसके बाद से उसका व्यवहार बदल गया था। 12 साल की जेसिका के कमरे से फांसी पर झूलती एक लडक़ी का स्केच भी मिला है। साथ ही उसके हाथ पर पेंसिल ब्लेड से काटे जाने के निशान थे। पुलिस का मानना है कि 12 साल की जेसिका अपने स्कूल में मौजूद दोस्तों को लेकर तनाव में थी और इस धारावाहिक को देखने के बाद उसे मौत का ही एकमात्र रास्ता दिखाई दिया। नेटफ्लिक्स का ये शो पहले भी विवादों में रह चुका है। इस धारावाहिक में एक लडक़ी का रेप दिखाया गया था और उस दृश्य के चित्रण को लेकर कई संगठनो ने शो की आलोचना की थी। बता दें कि अब तक अमेरिका में इस धारावाहिक को देखने वाले 6 युवाओं की आत्महत्या के मामले सामने आए हैं और अभिभावकों ने इस शो पर पाबंदी लगाए जाने की मांग की है।