आज के मुख्य समाचार

बड़े हादसे का शिकार होने से बचा वायुसेना का विमान
Posted Date : 08-May-2019 1:49:57 pm

बड़े हादसे का शिकार होने से बचा वायुसेना का विमान

मुंबई ,08 मई । महाराष्ट्र के मुंबई एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना का एएन 32 विमान एक बड़े हादसे का शिकार होने से बचा। मिली जानकारी के अनुसार विमान में उड़ान भरते वक्त कोई तक्नीकी खराबी आ गई, जिसके चलते विमान रन वे से काफी आगे निकल गया। हालांकि इस दौरान कोई जान-मान का नुक्सान नहीं हुआ।
एयरफोर्स के अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। बता दें कि एयरपोर्ट के रनवे संख्या 27 से उड़ान भरते समय विमान मंगलवार रात 11 बजकर 39 मिनट पर एयरपोर्ट को पार कर गया। जिसके बाद से रनवे संख्या 27 को विमानों के परिचालन के लिए बंद कर दिया गया।

डेनवर में स्कूल के अंदर फायरिंग, 1 छात्र की मौत, 7 घायल
Posted Date : 08-May-2019 1:49:34 pm

डेनवर में स्कूल के अंदर फायरिंग, 1 छात्र की मौत, 7 घायल

वाशिंगटन ,08 मई । अमेरिका के पश्चिमी प्रांत कोलोराडो की राजधानी डेनवर के पास एक स्कूल में हुई गोलीबारी में एक 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने इसकी पुष्टि की। 
डगलस काउंटी शेरिफ के कार्यालय के ट्वीट के अनुसार, गोलीबारी की रिपोर्ट मंगलवाल दोपहर 1:53 बजे हुई। घटना के लगभग पांच घंटों के बाद ट्वीट किया, बेहद दुख के साथ हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि एसटीईएम स्कूल में एक छात्र की आज की गोलीबारी की घटना में मौत हो गई। परिवार को तत्काल सूचित कर दिया गया है। डगलस काउंटी कॉरनर जिल रोमैन ने आधिकारिक तौर पर छात्र की शिनाख्त नहीं की है और बताया कि वह एक 18 साल का छात्र है। 
डगलस काउंटी के शेरिफ टोनी स्परलॉक ने बताया कि दोपहर दो बजे (स्थानीय समयानुसार) से ठीक पहले दो संदिग्ध स्कूल में दाखिल हुए और स्कूल के काफी अंदर जाकर दो अलग-अलग जगहों पर छात्रों को निशाना बनाया। 
टोनी ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि दोनों संदिग्धों को घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि जांचकर्ताओं ने एक हैंडगन बरामद किया, लेकिन उन्हें संदिग्धों के विशेष मकसद के बारे में कोई सुराग नहीं पता चला। 

सूफी दरगाह के बाहर बम विस्फोट, तीन जवानों समेत पांच की मौत
Posted Date : 08-May-2019 1:49:10 pm

सूफी दरगाह के बाहर बम विस्फोट, तीन जवानों समेत पांच की मौत

लाहौर ,08 मई । पाकिस्तान के लाहौर में बुधवार को दाता दरबार दरगाह के बाहर हुए विस्फोट में तीन जवानों समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। मरने वालों में तीन एलीट फोर्स के जवान और एक प्राइवेट गार्ड और एक नागरिक शामिल है। स्थानीय मीडिया की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक आत्मघाती हमला पुलिस की कार के पास हुआ था जो दाता दरबार दरगाह के नजदीक खड़ी थी। विस्फोट के बाद बचाव एवं पुलिस अधिकारियों को पुलिस बलों के भारी काफिले के साथ घटनास्थल पर भेजा गया और घायलों को उपचार के लिए आसपास के अस्पतालों में भर्ती किया गया जिसमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस बल को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया। 
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह किस तरह का धमाका था फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है। प्रशासन की तरफ से भारी पुलिस बल इलाके में तैनात कर दिया गया है और आस-पास के इलाके को खाली करवा लिया है। कहा जा रहा है कि धमाका पंजाब पुलिस की एलीट फोर्स के एक वाहन को निशाना बनाकर अंजाम दिया गया। डीआईजी ऑपरेशन लाहौर अशफाक अहमद खान घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।

वीवीपैट पर 21 विपक्षी दलों की याचिका सुको में खारिज
Posted Date : 07-May-2019 2:06:29 pm

वीवीपैट पर 21 विपक्षी दलों की याचिका सुको में खारिज

0- सीजेआई बोले- एक मामला बार-बार क्यों सुनें
नई दिल्ली ,07 मई ।  लोकसभा चुनाव के बीच सुप्रीम कोर्ट ने आज ईवीएम और वीवीपैट पर 21 विपक्षी दलों की याचिका को खारिज कर दी है। पहले तीन चरणों के मतदान के दौरान कांग्रेस, टीडीपी समेत 21 राजनीतिक पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। 
इन दलों की मांग थी कि 50 फीसदी वीवीपैट पर्चियों की ईवीएम से मिलान का आदेश चुनाव आयोग को दिया जाए। सुनवाई के लिए चंद्रबाबू नायडू, डी. राजा, संजय सिंह और फारूक अब्दुल्ला अदालत में मौजूद रहे। याचिका को खारिज करते हुए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि अदालत इस मामले को बार-बार क्यों सुने। सीजेआई ने कहा कि वह इस मामले में दखलअंदाजी नहीं करना चाहते हैं। विपक्षी दलों की याचिका में कहा गया था कि कई मामलों में देखा गया है कि वोटर किसी अन्य पार्टी को वोट देता है और उसका वोट किसी दूसरी पार्टी के लिए रिकॉर्ड हो रहा है। गौरतलब है कि पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम पांच बूथ के ईवीएम और वीवीपैट की पर्चियों के औचक मिलान करने को कहा था। आयोग ने इसे मान भी लिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस लोकसभा चुनाव में ईवीएम और वीवीपैट के मिलान को पांच गुना बढ़ाया। कोर्ट ने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र मे 5 वीवीपैट का ईवीएम से मिलान किया जाएगा। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने कहा था, हर विधानसभा में ईवीएम और वीवीपैट मिलान की संख्या इसलिए बढ़ाई गई है ताकि सटीकता बढ़े, चुनावी प्रक्रिया सही हो और न सिर्फ राजनीतिक दल बल्कि मतदाता भी इससे संतुष्ट हो।
इसी के साथ आपको बता दें कि चुनाव आयोग 4125 ईवीएम और वीवीपैट के मिलान कराता है जो अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बढक़र 20625 ईवीएम और वीवीपैट का मिलान करना होगा। वर्तमान में वीवीपैट पेपर स्लिप मिलान के लिए प्रति विधानसभा क्षेत्र में केवल एक ईवीएम लिया जाता है। एक ईवीएम प्रति विधानसभा क्षेत्र के 4125 ईवीएम के वीवीपैट पेपर्स से मिलान कराया जाता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग को 20625 ईवीएम की वीवीपैट पर्चियां गिननी हैं, यानी प्रति विधानसभा क्षेत्र में पांच ईवीएम की जांच होगी। 

मतदान के दूसरे दिन होटल में मिले 6 ईवीएम और 2 वीवीपैट मशीने
Posted Date : 07-May-2019 2:06:10 pm

मतदान के दूसरे दिन होटल में मिले 6 ईवीएम और 2 वीवीपैट मशीने

0- मुजफ्फरपुर में चुनावी गड़बड़ी की आशंका 
नई दिल्ली ,07 मई । चुनाव आयोग से विपक्ष ने लंबे समय से ईवीएम हैकिंग को लेकरर शिकायत करती रही है। चुनाव आयोग की सख्ती का खुलासा अब हो गया। बिहार के एक होटल से 6 ईवीएम मशीन और 2 वीवीपैट मशीनें मिलने की खबर ने लोकतंत्र के पहरेदारों को अचंभित कर दिया है। चुनाव आयोग की सख्ती पर भी अब सवालिया निशान उठने लगा है। आर.एन.एस. के अनुसार होटल से ईवीएम मशीन और वीवीपेट मिलने के बाद राजनीतिक हल्कों में भूचाल सा आ गया है। उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर में सोमवार को ही वोट डाले गए और वोटिंग के दौरान ही छोटी कल्याणी क्षेत्र के एक होटल से मशीने बरामद हुई। जिससे लोगों में वोटों के हेरफेर किए जाने की आशंका व्याप्त हो गई।  होटल में ईवीएम देखकर स्थानीय लोग चुनावी गड़बड़ी की आशंका जता रहे थे। इसके बाद विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीओ ने ईवीएम और वीवीपैट को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने इसे बड़ी लापरवाही करार देते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई की बात कही है।
इस लापरवाही के लिए ईवीएम के कस्टोडियन सेक्टर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है कि आखिर ये ईवीएम होटल में कैसे पहुंचे। बताया जा रहा है कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अवधेश को रिप्लेसमेंट के लिए रिजर्व ईवीएम और वीवीपैट  दिए गए थे, जिसे उन्होंने होटल में रख दिया। मिली जानकारी के अनुसार बूथ संख्या 108 के पास होटल आनंद में ये ईवीएम  रखे गए थे। आक्रोशित लोगों ने इस मसले को लेकर हंगामा भी किया। बवाल बढऩे के बाद पुलिस और एसडीओ मौके पर पहुंचे और सभी ईवीएम और वीवीपैट को जब्त कर लिया।

रात में गोले दागने वाले टी-90 टैंक बेड़े में होंगे शामिल
Posted Date : 07-May-2019 2:05:44 pm

रात में गोले दागने वाले टी-90 टैंक बेड़े में होंगे शामिल

0- भारतीय सेना की बढ़ेगी ताकत
नई दिल्ली ,07 मई । पाकिस्तान से सटी सीमा पर अपनी ताकत बढ़ाने के लिए भारतीय सेना 464 अतिरिक्त टी-90 भीष्म खरीदने जा रही है, इसके लिए भारत ने रूस के साथ 13,448 करोड़ का रक्षा सौदा किया है। जिसके तहत भारतीय सेना को 2022-2026 तक सभी टैंकों को सौंप दिया जाएगा। इससे भारतीय सेना की ताकत में अब और इजाफा हो जाएगा।  सूत्रों के अनुसार भारत इन टैंकों को पाकिस्तान की सीमा पर तैनात करेगा। वहीं, भारत को टक्कर देने के लिए पाकिस्तान भी रूस के साथ इस तरह के 360 टैंकों को लेने के लिए जुगत में लगा है। इसके लिए वो रूस के साथ चर्चा भी कर रहा है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इन नए टी-90 टैंक को भारत में ही बनाया जाएगा, इसके लिए एक महीने पहले ही रूस से अधिग्रहण लाइसेंस को मंजूरी मिल गई है। गौर हो कि भारतीय सेना के पास इस समय लगभग 1,070 टैंक हैं। इसके अलावा 124 अर्जुन, और 2,400 पुराने टी-72 टैंक भी है। सूत्रों का कहना है कि बचे हुए 464 टैंकों के लिए मांग पत्र में कुछ देर हुई है। साथ ही बताया कि इन नए टैंकों में रात के वक्त भी लडऩे की क्षमता होगी। जैसे ही ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी वैसे ही पहले 46 टैंकों को 30 से 41 महीने के अंदर-अंदर सौंप दिया जा सकता है।