आज के मुख्य समाचार

मेडिकल छात्र ने गर्लफ्रेंड पर फोड़ा फेल होने का ठीकरा
Posted Date : 11-May-2019 7:32:12 pm

मेडिकल छात्र ने गर्लफ्रेंड पर फोड़ा फेल होने का ठीकरा

मुंबई । महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक अजीब मामला सामने आया है। जहां मेडिकल के एक छात्र ने परीक्षा में फेल होने का पूरा ठीकरा अपनी गर्लफ्रेंड पर फोड़ दिया। पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार किया है।
मेडिकल छात्र बीड़ जिले का रहने वाला है। औरंगाबाद के एक मेडिकल कॉलेज में उसने पिछले साल बीएचएमएस कोर्स में दाखिला लिया था। इसी दौरान क्लास में पढऩे वाली एक मेडिकल छात्रा से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। रिलेशनशिप में होने के कारण छात्र पढ़ाई में ध्यान नहीं दे पाया और पहली परीक्षा में ही फेल हो गया। जिस कारण उसे चार साल के बीएचएमएस कोर्स के दूसरे साल में उसे ऐडमिशन नहीं मिला। छात्र ने फेल होने का पूरा जिमा अपनी गर्लफ्रेड पर दे डाला और उसे सताना शुरू कर दिया। इसके बाद छात्र ने गर्लफ्रेंड से कहा कि वह उसके अभिभावकों को क्षतिपूर्ति करते हुए पहले साल की फीस अदा करे।
मेडिकल छात्र की डिमांड से डरी छात्रा ने उससे बात करना बंद कर दिया और दूरी बना ली। इसके बावजूद आरोपी छात्र नहीं माना। बार-बार फोन पर मेसेज भेजने के अलावा कई बार उसने कॉल करते हुए परेशान करने की कोशिश की। जब छात्रा ने उसकी बात को अनदेखा किया तो आरोपी छात्र ने सोशल मीडिया का दुरूप्रयोग शुरू किया। छात्र ने अपनी गर्लफ्रेंड के पिता और उसके परिवार के बारे में उल्टे-सीधे पोस्ट डालने शुरू कर दिए। यही नहीं उसने सोशल मीडिया पर छात्रा की तस्वीरें अपलोड करने के साथ ही शर्मसार करने की धमकी दी। जिस के बाद लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। छात्र को पुलिस ने वसूली और आपराधिक इरादे के साथ धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

मोदी को प्यार से हराना संभव : राहुल
Posted Date : 11-May-2019 7:29:56 pm

मोदी को प्यार से हराना संभव : राहुल

शुजालपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गांधी परिवार पर किए जाने वाले हमलों का जवाब देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मुझसे चाहे जितनी नफरत करें, मैं तो उन्हें गले लगाऊंगा। मोदी को नफरत से नहीं प्यार से हराया जा सकता है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने आए राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला। 
उन्होंने देवास संसदीय क्षेत्र के शुजालपुर में कहा, मै नरेंद्र मोदी से नफरत नहीं करता हूं, मोदी जी जो आपको बोलना है बोलिए, नफरत को नफरत नहीं काट सकती। नफरत के साथ नरेंद्र मोदी को नहीं हराया जा सकता, नरेंद्र मोदी को सिर्फ प्यार से हराया जा सकता है।
मध्य प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी को लेकर राहुल ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला और कहा, राज्य में सिर्फ किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है, बल्कि शिवराज सिंह चौहान के भाई और परिवार के सदस्यों का भी कर्ज माफ हुआ है। इसके कागज भी सामने आ गए हैं, परिवार के सदस्यों के दस्तखत वाले फॉर्म कमलनाथ ने निकाल दिए। कांग्रेस के कार्यकर्ता के दिल में नफरत नहीं है, भाजपा के लोगों, आरएसएस के लोगों और नरेंद्र मोदी के दिल में नफरत है। हमारा काम उस नफरत को मिटाने का है। 
राहुल ने आगे कहा, ये लोग मुझ पर आक्रमण करते हैं, मेरे पिता के बारे में बोलते हैं, दादी के बारे में और परदादा के बारे में बोलते हैं। नफरत से बोलते हैं, गुस्से से बोलते हैं और मै झप्पी देता हूं। जा के गले लग जाता हूं। नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री है, देश के व्यक्ति आपके पीछे खड़ें हैं। नफरत मिटाइए, प्यार से काम कीजिए। आपका ही फायदा होगा।
नोटबंदी और जीएसटी से हुई परेशानियों और रोजगार पर पड़े असर का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, नोटबंदी और जीएसटी के कारण इससे देश की अर्थव्यवस्था गड़बड़ा गई है, रोजगार के अवसर कम हुए हैं। 
राहुल ने कहा, कांग्रेस ने देश के गरीबों के लिए न्याय योजना तैयार की है। इस योजना के तहत हिदुस्तान के सबसे गरीब लोगों के बैंक खातों में सीधे पैसा डाला जाएगा। 72 हजार रुपये साल के और तीन लाख 60 हजार रुपये पांच सालों में डाले जाएंगे। इस योजना से देश के पांच करोड़ परिवारों के 25 करोड़ लोगों को लाभ होगा। 
उन्होंने आगे कहा, न्याय योजना से लाखों करोड़ रुपये जैसे ही सबसे गरीब परिवारों के खातों में जाएंगे, वैसे ही खरीददारी शुरू होगी। यह खरीदी दुकानों से होगी, जैसे ही माल बिकना शुरू होगा, फैक्टरी चालू होगी। उसके बाद युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस योजना का मकसद गरीबों की मदद तो है ही, साथ में देश की अर्थव्यवस्था को सुधारना भी है।
न्याय योजना का ब्यौरा देते हुए राहुल ने कहा, जिस भी व्यक्ति की आमदनी 12 हजार रुपये माह से कम है, उसके खाते में इस योजना की राशि तब तक जाएगी, जब तक उसकी आमदनी 12 हजार रुपये प्रति माह नहीं हो जाती। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों की कर्ज माफी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस की न्याय योजना को देश के गरीबों की योजना करार दिया।  

मां के सामने कुत्तों का निवाला बना बेटा
Posted Date : 11-May-2019 7:26:01 pm

मां के सामने कुत्तों का निवाला बना बेटा

नई दिल्ली ,11 मई (आरएनएस)। भोपाल में अवधपुरी में दिल दहलाने वाला मामला सामने है। शिव संगम नगर में शाम घर के बाहर खेल रहे एक छह साल के मासूम को आवारा कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला। 6 साल का मासूम कुत्तों के झुंड के बीच खुद को बचाने की गुहार लगा रहा था। मां के सामने ही आवारा कुत्ते मासूम को नोंचते रहे। लेकिन जब तक लोगों ने आवारा कुत्तों के झुंड को भगाया तब तक काफी देर हो चुकी थी। बच्चे के शरीर में हर जगह कुत्तों के जहरीले दांत गड़े थे। बच्चे की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे के शरीर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं बचा, जहां कुत्तों के जहरीले दांत न गड़े हों। बच्चा चीखता रहा और कुत्ते उसे करीब 20 फीट दूर तक खींच ले गए। बच्चे की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे और जैसे-तैसे बच्चे को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। उसके बाद अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम दोड़ दिया। दिल दहला देने वाला ये वाकया सोडरपुर, सिलवानी के हरिनारायण जाटव के इकलौते बेटे संजू के साथ हुआ। शाम छह बजे वे घर लौटे तो संजू नहीं दिखा। पत्नी सावित्री ने बताया कि 15-20 मिनट पहले ही खेलने निकला है। उसके बाद मां ने घर से निकलकर बेटे को आवाज लगाई लेकिन उन्हें संजू तो नहीं दिखाई दिया, लेकिन नाले के किनारे 8-10 आवारा कुत्तों का झुंड नजर आया। कुत्तों की गुर्राहट के बीच संजू की चीखें सुनाई दीं। कुत्तों को भगाने की कोशिश की तो उन पर भी लपक गए। वह चिल्लाते हुए घर की ओर दौड़ी और कोई मेरे बच्चे को बचा लो की गुहार लगाने लगी। बच्चे के बाप हरिनारायण समेत कॉलोनी के लोग भी घर से बाहर निकल आए। कुत्तों को पत्थर मारकर भगाने में ही करीब 10 मिनट लग गए। जमीन पर खून से लथपथ मासूम संजू दर्द से कराह रहा था। संजू को पास के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने संजू को मृत घोषित कर दिया। संजू के शरीर का कोई ऐसा हिस्सा नहीं बचा जहां दांत न गड़े हों।

 

भारतीय वायुसेना को मिला पहला  अपाचे हेलीकॉप्टर
Posted Date : 11-May-2019 7:25:01 pm

भारतीय वायुसेना को मिला पहला अपाचे हेलीकॉप्टर

नई दिल्ली।  भारतीय वायुसेना को अपना पहला लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे गार्जियन मिला गया है। अमेरिका में एरिज़ोना के मेसा में बोइंग की फैक्टरी से पहला अपाचे भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल ए एस बुटोला को दिया गया। बोइंग एएच-64 ई अपाचे को दुनिया का सबसे घातक हेलीकॉप्टर माना जाता है। पिछले साल अमेरिका ने भारतीय सेना को छह एएच-64 ई हेलीकॉप्टर देने का वादा किया था और समझौते पर हस्ताक्षर किया था। खबरों की मानें तो भारत इसे चीन और पाकिस्तानी सीमा पर तैनात करेगा। बोइंग एएच-64 ई अपाचे एक साथ कई काम करने में सक्षम है।
अपाचे 365 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरता है। तेज गति के कारण यह दुश्मनों के टैंकरों के आसानी से परखच्चे उड़ा सकता है। अमेरिकी सेना के एडवांस अटैक हेलिकॉप्टर प्रोग्राम के लिए इस हेलीकॉप्टर को बनाया गया था। साल 1975 में इसने पहली उड़ान भरी थी। अमेरिकी सेना में इसे साल 1986 में शामिल किया गया था।
इस हेलीकॉप्टर में दो जनरल इलेक्ट्रिक टी700 टर्बोशैफ्ट इंजन लगे हैं इसमें आगे की तरफ सेंसर फिट है जिसकी वजह से यह रात के अंधेरे में भी उड़ान भर सकता है। अपाचे हर तरह की परिस्थिति और मौसम में अपने दुश्मन को मात दे सकता है। अपाचे को अमेरिका के अलावा इजरायल, मिस्त्र और नीदरलैंड की सेनाएं भी इस्तेमाल करती हैं।
इस हेलीकॉप्टर में हेलिफायर और स्ट्रिंगर मिसाइलें लगी हैं। जिनके पेलोड इतने तीव्र विस्फोटकों से भरे होते हैं कि दुश्मन का बच निकलना नामुमकिन रहता है। इसके अलावा इसके दोनों तरफ 30एमएम की दो गन लगी हैं।
इसका वजन 5,165 किलोग्राम है। इसके अंदर दो पायलटों के बैठने की जगह होती है। इसमें हेल्मेट माउंटेड डिस्प्ले, इंटिग्रेटेड हेलमेट और डिस्प्ले साइटिंग सिस्टम लगा है। जिसकी मदद से पायलट हेलिकॉप्टर में लगी ऑटोमैटिक एम230 चेन गन से अपने दुश्मन को आसानी से टारगेट कर सकता है।
ज्ञात हो कि भारत ने साल 2015 में 22 अपाचे हेलीकॉप्टर की डील अमेरिकी सरकार से की है। भारत ने अमेरिका के साथ 22 ऐसे हेलीकॉप्टर के लिए अनुबंध किया था। इससे पहले वायुसेना को चिकून हैवीलिफ्ट हेलीकॉप्टर मिल चुका है।
संभावना है कि अपाचे की पहली खेप जुलाई तक भारत पहुंच जाएगी। इन्हें पठानकोट एयरबेस में लाया जाएगा जहां इनकी पहली स्चड्रन के इसी साल तैयार हो जाने की उम्मीद है। वायुसेना में अपाचे की कुल दो स्चड्रन तैयार की जाएंगी, दूसरी स्चड्रन असम के जोरहाट में तैनात की जाएगी। 

उ.कोरिया का ताजा मिसाइल परीक्षण आपसी विश्वास का उल्लंघन नहीं : ट्रम्प
Posted Date : 11-May-2019 7:21:47 pm

उ.कोरिया का ताजा मिसाइल परीक्षण आपसी विश्वास का उल्लंघन नहीं : ट्रम्प

मास्को ,11 मई । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 'पोलिटिकोÓ को दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि उन्होंने उत्तर कोरिया की ओर से हाल में किए गए मिसाइल परीक्षणों को आपसी विश्वास का उल्लंघन नहीं माना है। 
श्री ट्रम्प ने उत्तर कोरिया की ओर से हाल में किए गए मिसाइल परीक्षणों के महत्व को नजरअंदाज करते हुए कहा,  वे कम दूरी की मिसाइलें थीं और मैं नहीं मानता इससे आपसी विश्वास टूटा है।
श्री ट्रम्प का यह साक्षात्कार शनिवार को प्रकाशित हुआ। 
अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात के संकेत दिए कि इसका उनके और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के दोस्ताना रिश्तों पर असर पड़ सकता है। 
उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह कई मिसाइल परीक्षण किए थे। दक्षिण कोरिया के मुताबिक इन मिसाइलों की मारक क्षमता 43 से 124 मील तक थी। 
प्योंगयांग ने मिसाइल परीक्षण किए। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि 270 से 420 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली दो मिसाइलों का परीक्षण किया गया। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने भी उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों की पुष्टि की है। 
गौरतलब है कि कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर फरवरी में हनोई में श्री ट्रम्प और श्री किम के बीच हुई वार्ता विफल रही थी। 

 

अमेरिका ने वेनेजुएला से जुड़ी दो शिपिंग कंपनियों पर लगाए प्रतिबंध
Posted Date : 11-May-2019 7:20:50 pm

अमेरिका ने वेनेजुएला से जुड़ी दो शिपिंग कंपनियों पर लगाए प्रतिबंध

वाशिंगटन ,11 मई । अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने कहा कि उसने वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था के तेल कारोबार क्षेत्र में काम करने वाली दो शिपिंग कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए हैं। 
इसके अलावा वेनेजुएला के रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों पर भी प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी गयी है। 
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक जिन पर प्रतिबंध लगाए गए हैं उनमें दो शिपिंग कंपनियों और उनके तहत पंजीकृत दो जहाज हैं, जो वेनेजुएला से क्यूबा तक तेल पहुंचाते हैं। 
अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन ने कहा,  यदि सैन्य सहयोग के बदले में क्यूबा वेनेजुएला से तेल प्राप्त करना जारी रखता है तो अमेरिका आगे की कार्रवाई करेगा।
श्री म्नुचिन ने चेतावनी देते हुए कहा कि वेनेजुएला के मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का समर्थन जारी रखने पर वेनेजुएला की सैन्य और खुफिया सेवाओं को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। 
वेनेजुएला में मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए अमेरिका ने उस पर कई प्रकार के प्रतिबंध लगाने के अलावा कहा है कि वह सैन्य विकल्प पर विचार कर रहा है। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता जुआन गुआइदो ने 23 जनवरी को इन विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व करने के साथ ही स्वयं को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया था।
विपक्षी नेता जुआन गुआइदो ने 30 अप्रैल को काराकस के ला कारलोटा सैन्य अड्डे से एक विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए वेनेजुएला की सेना और लोगों से सड़कों पर उतर कर मौजूदा राष्ट्रपति मादुरो को सत्ता से बेदखल करने का आह्वान किया था। 
अमेरिका के अलावा अब तक कनाडा, अर्जेंटीना, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, कोस्टा रिका, ग्वाटेमाला, होंडुरास, पनामा, पैराग्वे और पेरू समेत 54 देशों ने विपक्ष के नेता जुआन गुआइदो को वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि वेनेजुएला में हजारों लोग मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व श्री गुआइदो कर रहे हैं। जनवरी की शुरुआत में श्री मादुरो ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ ली थी। हाल में संपन्न हुए चुनावों में उन पर गड़बड़ी करने के आरोप लगे थे।
श्री मादुरो के नेतृत्व में कई वर्षों से वेनेजुएला गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। बढ़ती कीमतों के अलावा खाने-पीने और दवाईयों की कमी के कारण लाखों लोगों ने वेनेजुएला से पलायन भी किया है। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक वेनेजुएला के 27 लाख लोगों ने लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों में शरण ली हुई है।
मौजूदा राष्ट्रपति मादुरो ने श्री गुआइदो पर अमेरिका की मदद से उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया है। श्री मादुरो को चीन तथा रूस खुल कर अपना समर्थन दे रहे हैं।