आज के मुख्य समाचार

कैलिफोर्निया में क्रैश होकर गोदाम में जा गिरा एफ-16 फाइटर जेट, पायलट सुरक्षित
Posted Date : 17-May-2019 12:51:10 pm

कैलिफोर्निया में क्रैश होकर गोदाम में जा गिरा एफ-16 फाइटर जेट, पायलट सुरक्षित

वाशिंगटन ,17 मई । अमेरिका में दक्षिणी कैलिफोर्निया में ‘मार्च एयर रिजर्व बेस’ के एक गोदाम में अमेरिकी लड़ाकू विमान एफ-16 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का चालक हवाई अड्डा में कूद गया है और उसे कोई चोट नहीं आई है, वह सुरक्षित है। 
मार्च एयर रिजर्व बेस डिप्टी फायर के प्रमुख टिमोथी हॉलीडे के हवाले से बताया गया कि विमान अपराह्न 3.45 बजे के करीब वेन बुरेन बुलेवार्ड पर बेस के पास बने एक व्यावसायिक इमारत में घुस गया। रिवरसाइड काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की है कि वैन बुरेन और 215 फ्रीवे के आसपास दुर्घटना हुई है। 
पायलट सुरक्षित विमान से बाहर निकल गया और उसकी मेडिकल जांच हो रही है। विभाग ने ट्वीट किया, इलाके में कई एजेंसियों के कर्मचारी चैनात है। कृपया इलाके से दूर रहें। दुर्घटना और पायलट की हालात के बारे में विस्तार से खुलासा नहीं किया गया है। अधिकारियों के पास किसी अन्य के घायल होने के बारे में जानकारी नहीं है।  
एयरफोर्स सिविलियन सर्विस के डिप्टी फायर चीफ टिमोथी हॉलिडे ने बताया कि एफ-16 फाइटर जेट के गोदाम में घुसने से कोई घायल नहीं हुआ है। गोदाम के छत में एक बड़ा से छेद हो गया है। एफ-16 फाइटर जेट के कॉकपिट के छत को रनवे पर देखा जा सकता है और पास के मैदान में पैराशूट भी देखा जा सकता है। अधिकारियों ने कहा कि एफ -16 फाइटर जेट को वायु सेना के तहत एक संघीय सैन्य रिजर्व बल, एयर नेशनल गार्ड को सौंपा गया था। घटना की जांच की जा रही है। 

रूसी सेना ने 21 विदेशी टोही विमानों का पता लगाया
Posted Date : 17-May-2019 12:50:53 pm

रूसी सेना ने 21 विदेशी टोही विमानों का पता लगाया

मास्को ,17 मई । रूसी सेना ने गत सप्ताह के दौरान 21 विदेशी लड़ाकू विमानों को चिह्नित किया है जो रूसी हवाई क्षेत्र के पास टोही अभियान चला रहे थे। 
रूसी सशस्त्र बलों के आधिकारिक समाचार पत्र क्रासनाया जवेज्दा की ओर से शुक्रवार को प्रकाशित साप्ताहिक रिपोर्ट में इस आशय की जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक विदेशी विमानों को रूसी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने के लिए पिछले सप्ताह रूसी लड़ाकू जेट विमानों को छह बार उड़ान भरनी पड़ी। डाटा के मुताबिक इस दौरान किसी प्रकार का उल्लंघन नहीं किया गया था।

डॉक्टर की लापरवाही ने 400 से अधिक लोगों को बनाया एचआईवी का शिकार, बच्चों की संख्या ज्यादा
Posted Date : 17-May-2019 12:50:00 pm

डॉक्टर की लापरवाही ने 400 से अधिक लोगों को बनाया एचआईवी का शिकार, बच्चों की संख्या ज्यादा

कराची ,17 मई । उत्तरी पाकिस्तान के गांव उरकाना में डॉक्टर की लापरवाही से 400 से अधिक लोग एचआईवी की चपेट में आ गए जिन्में ज्यादतर बच्चे शामिल हैं। ऐसा इस लिये हुआ क्योंकि डॉक्टर ने पैसे बचाने के चक्कर में दुषित सिरंज का इस्तेमाल किया। इस वजह से गांव के लोग काफी डरे हुए और गुस्से में हैं। 
बीते महीने प्रशासन को शहर के बाहरी हिस्से के 18 बच्चों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद व्यापक स्तर पर जांच हुई और डॉक्टर की करतूत सामने आई। 
स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि 400 से अधिक लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से अधिकतर बच्चे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान में ये संख्या और भी बढ़ सकती है। अधिकारियों का कहना है कि ये घटना स्थानीय बाल रोग चिकिस्तकीय की लापरवाही के कारण हुई है।
यहां डॉक्टरों का कहना है कि दर्जनों की संख्या में लोग उनके पास इलाज के लिए आ रहे हैं। उनके इलाज के लिए कर्मियों और उपकरणों की भी कमी है। हैरानी की बात तो ये है कि एक साल के बच्चे भी इस बीमरी की चपेट में आ गए हैं। लोग उस डॉक्टर को काफी भलाबुरा बोल रहे हैं, जिसकी वजह से बच्चों को ये बीमारी हुई है। 
यहां रहने वाली इमाम जादी के पोते को एचआईवी हो गया है, जिसके बाद वो अपने घर के सभी बच्चों को जांच के लिए लाई हैं। उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। गरीब देश पाकिस्तान में लोग इस बीमारी को लेकर अधिक जागरुक नहीं हैं, साथ ही यहां इसका इलाज भी आासानी से नहीं मिल पाता है।
बता दें कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां एचआईवी को लेकर प्रचार प्रसार बहुत कम होता आया है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान एशिया का दूसरा देश है, जहां एचआईवी की दर लगातार बढ़ रही है। 2017 में 20 हजार ऐसे मामले अकेले पाकिस्तान से ही थे। 
महंगाई के समय में इस देश के लोग इलाज कराने में भी सक्षम नहीं हैं। यहां गरीबी का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। यूएनएआईडीएस (एचआईवी/एड्स पर संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम) की रिपोर्ट में कहा गया है, कुछ सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में छह लाख फर्जी डॉक्टर काम कर रहे हैं और इनमें से करीब 2 लाख 70 हजार सिंध प्रांत में काम कर रहे हैं।
सिंध एड्स कंट्रोल प्रोग्राम के प्रांतीय प्रोग्राम मेनेजर सिकंदर मेमन का कहना है, पैसे बचाने के लिए ये फर्जी डॉक्टर एक ही सिरंज से कई मरीजों का इलाज करते हैं। जो एचआईवी को बढ़ाने का मुख्य कारण है। एक विशेषज्ञ का कहना है कि बड़ी संख्या में अयोग्य डॉक्टर एक ही सिरंज का कई बार इस्तेमाल करते हैं, असुरक्षित तरीके से रक्त चढ़ाते हैं और गलत चिकित्सा पद्धतियों का इस्तेमाल करते हैं। जिसके कारण ये बीमारी फैलती जा रही है।

 

आतंकी अब्दुल मजीद बाबा ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया दिल्ली
Posted Date : 14-May-2019 1:44:31 pm

आतंकी अब्दुल मजीद बाबा ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया दिल्ली

श्रीनगर ,14 मई (आरएनएस)। श्रीनगर से 11 मई को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अब्दुल मजीद बाबा को गिरफ्तार किया गया था। अब उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया है। मजीद पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अब्दुल मजीद की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। अब्दुल मजीद बाबा कश्मीर के सोपोर इलाके के रहने वाला है। इसे फैयाज अहमद लोन का साथी बताया जाता है। गौरतलब है कि स्पेशल सेल साउथ वेस्टर्न रेंज की टीम इनपुट्स के आधार पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अब्दुल मजीद बाबा की तलाश कर रही थी। इसकी गिरफ्तारी पर 2 लाख रुपये का इनाम रखा गया था।

पीएम मोदी की नैया डूब रही : मायावती
Posted Date : 14-May-2019 1:43:58 pm

पीएम मोदी की नैया डूब रही : मायावती

9- आरएसएस ने भी छोड़ा साथ

लखनऊ।बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की प्रमुख मायावती ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की नैया डूब रही है और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने भी उसका साथ छोड़ दिया है। मायावती ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नैया डूब रही है। इसका जीता जागता प्रमाण है कि आरएसएस ने भाजपा का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की वादा खिलाफी से आरएसएस और जनता नाराज है तथा हार से भाजपा बौखला गयी है। बसपा प्रमुख ने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है और भाजपा कार्यकर्ताओं में निराशा है। देश को साफ छवि का प्रधानमंत्री चाहिए। उन्होंने चुनाव आयोग से प्रचार के लिए किये जाने वाले रोड शो का खर्च उम्मीदवारों के खर्च में जोडऩे तथा मंदिरों में पूजा का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए करने पर रोक लगाने की मांग की।

ट्रंप ने चीनी वस्तुओं पर और ज्यादा आयात शुल्क लगाने की धमकी दी
Posted Date : 14-May-2019 1:38:54 pm

ट्रंप ने चीनी वस्तुओं पर और ज्यादा आयात शुल्क लगाने की धमकी दी

वॉशिंगटन ,14 मई (आरएनएस)। दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच गहराते व्यापार युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे चीन से आयातित सभी वस्तुओं पर कर लगाने के लिए तैयार हैं।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन का स्वागत करते समय संवाददाताओं से कहा, हमें और 325 अरब डॉलर की वस्तुओं पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने का अधिकार है जिससे एक बड़ी राशि हमारे देश में आएगी। मैंने अभी तक यह निर्णय नहीं लिया है।

ट्रंप का यह बयान चीन द्वारा अमेरिकी से आयातित 60 अरब डॉलर के उत्पादों पर शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने के कुछ घंटों के बाद आया है। बीजिंग ने ट्रंप द्वारा पिछले सप्ताह 200 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाने के जवाबी कदम के तौर पर ऐसा किया। बीजिंग के हालिया कदम के बारे में पूछने पर ट्रंप ने कहा कि उन्हें अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर पडऩे वाले प्रभाव की चिंता नहीं है।

उन्होंने कहा, हम इस समय जिस स्थिति में हैं मुझे वह पसंद है। कुछ प्रतिक्रियाएं हो सकती हैं, लेकिन वे अपेक्षाकृत बहुत प्रभावी नहीं हो सकतीं। और हम जो अरबों डॉलर ले रहे हैं, उसका एक छोटा हिस्सा हमारे किसानों को जाएगा क्योंकि चीन कुछ हद तक शायद हमारे किसानों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

ट्रंप ने कहा कि वे चीनी आयात शुल्कों से प्रभावित किसानों के लिए 15 अरब डॉलर का सहयोग देने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, हमारे किसान महान देश भक्त हैं, और उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। इसलिए हमारे किसानों का बहुत ध्यान रखा जाएगा। चीन और अमेरिका के व्यापारिक वार्ताकार पिछले सप्ताह वॉशिंगटन में मिले थे, लेकिन वह वार्ता विफल रही और आगे कोई वार्ता प्रस्तावित नहीं है।