आज के मुख्य समाचार

प्रज्ञा को भाजपा निकाले पार्टी से बाहर : नीतीश
Posted Date : 19-May-2019 1:25:26 pm

प्रज्ञा को भाजपा निकाले पार्टी से बाहर : नीतीश

0- मामला गोडसे को देशभक्त बताने का 
पटना ,19 मई । भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताए जाने की अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कड़ी निंदा की है। साध्वी के बयानों पर घिरी बीजेपी को नसीहत देते हुए बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार चला रहे नीतीश कुमार ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा के ऐसे बयान के लिए उन्हें पार्टी से बाहर करने पर विचार करना चाहिए। हम ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं कर सकते। पटना में मतदान करने के बाद बूथ से बाहर निकलते वक्त नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि गांधी जी को लेकर इस तरह के बयानों को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का अंदरूनी मामला है, लेकिन इस तरह के बयान के लिए उन्हें पार्टी से निकालने पर विचार करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव की अवधि को लेकर कहा कि इतने लंबे वक्त इलेक्शन नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि लंबे चरणों में चुनाव नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि आखिर 45 से 50 दिन तक चुनाव क्यों होने चाहिए? मैं सभी दलों के नेताओं को पत्र लिखकर इस बात पर आम सहमति बनाने का प्रयास करूंगा कि चुनाव कम वक्त में होने चाहिए। 

तृणमूल ने की मोदी की धार्मिक यात्राओं की शिकायत
Posted Date : 19-May-2019 1:24:04 pm

तृणमूल ने की मोदी की धार्मिक यात्राओं की शिकायत

0- यात्रा को माना आचार संहिता का उल्लंघन
नई दिल्ली ,19 मई ।  तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा के दौरान हुए भाषण और उसके टीवी कवरेज को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। टीएमसी राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है। आरएनएस के अनुसार पत्र में लिखा है कि 17 मई को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया लेकिन दो दिन से टीवी वाले मोदी की केदारनाथ-बदरीनाथ यात्रा को प्रसारित कर रहे हैं। मोदी ने टीवी के सामने प्रेस को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि केदारनाथ का मास्टर प्लान तैयार है। आज अंतिम चरण के मतदान के दिन मतदाताओं को लुभाने के लिए यह सब करना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इसलिए चुनाव आयोग को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए। बता दें कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा चुनावी मुकाबला है। आखिरी राउंड में बंगाल की 9 सीटों पर मतदान हो रहा है। दोनों दलों के बीच हिंसा के चलते चुनाव आयोग ने यहां प्रचार के समय को एक दिन कम कर दिया था। बीते मंगलवार को बीजेपी चीफ अमित शाह के रोड शो के दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई थी। इसके बाद फैली हिंसा में समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ दी गई थी, जिस पर काफी विवाद हुआ था। 

अंतिम चरण के मतदान से ठीक पहले सोमनाथ मंदिर पहुंचे शाह
Posted Date : 18-May-2019 1:39:51 pm

अंतिम चरण के मतदान से ठीक पहले सोमनाथ मंदिर पहुंचे शाह

सोमनाथ ,18 मई । लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान से एक दिन पहले आज सत्तारूढ़ भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने सपरिवार अपने गृहराज्य गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने विशेष ‘तत्काल महापूजा’ में भी शिरकत की। संयोगवश आज ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। गुजरात में हिंद महासागर के तट पर स्थित भव्य सोमनाथ मंदिर को भगवान शिव के 12 ज्योर्तिलिंगों में से प्रथम माना जाता है। केदारनाथ मंदिर भी इनमें से एक है। शाह, पत्नी सोनलबेन, पुत्र जय, पुत्रवधू रिषिता और अपनी नन्ही पौत्री के साथ सोमनाथ मंदिर पहुंचे और उन्होंने जलाभिषेक, ध्वजापूजा के अलावा तत्काल महापूजा में भाग लिया। शाह इस मंदिर के ट्रस्टी भी हैं तथा उन्होंने गुजरात के पिछले विधानसभा चुनाव की मतगणना के पहले भी यहां विशेष पूजा की थी। 

इंदिरा गांधी की तरह पीएसओ कर सकता है मेरी हत्या
Posted Date : 18-May-2019 1:39:22 pm

इंदिरा गांधी की तरह पीएसओ कर सकता है मेरी हत्या

0- केजरीवाल का दावा
नई दिल्ली ,18 मई । दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल ने सनसनीखेज दावा करते हुए अपने पीएसओ से ही जान का खतरा बताया। आसपास जो पुलिस वाले सुरक्षा के लिए चल रहे हैं, वे सभी बीजेपी को रिपोर्ट करते हैं। उन्होंने कहा मेरा पीएसओ बीजेपी को रिपोर्ट करता है। कल ये बीजेपी वाले इंदिरा गांधी की तरह मेरे पीएसओ से ही मुझे खत्म करा देंगे। मेरी लाइफ दो मिनट के अंदर खत्म हो सकती है। यह पहला मौका नहीं है, जब अरविंद केजरीवाल ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। इससे पहले 2016 में भी अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी उनकी हत्या करा सकते हैं। केजरीवाल के इस दावे का आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने भी समर्थन किया है। भारद्वाज ने कहा, दिल्ली का सीएम बनने के बाद से उन पर पुलिस की मौजूदगी में 6 बार हमले हुए हैं। ऐसी घटनाओं के बाद भी कोई ऐक्शन नहीं लिया गया है। हमें दिल्ली पुलिस पर विश्वास नहीं है। 
इससे पहले दिल्ली के सीएम ने आम चुनाव को लेकर कहा था कि राजधानी में हम सातों सीट जीतने की स्थिति में थे, लेकिन आखिरी वक्त में मुस्लिमों का वोट कांग्रेस को चला गया। केजरीवाल ने कहा, मतदान से 48 घंटे पहले यह लग रहा था कि आम आदमी पार्टी सभी 7 सीटों पर जीत हासिल करेगी। लेकिन आखिरी वक्त में मुस्लिम मतदाता कांग्रेस की ओर शिफ्ट हो गए। हम अब भी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि असल में क्या हुआ। 

आयोग के आंतरिक मामलों को लेकर उठा विवाद दुर्भाग्यपूर्ण
Posted Date : 18-May-2019 1:38:57 pm

आयोग के आंतरिक मामलों को लेकर उठा विवाद दुर्भाग्यपूर्ण

0- चुनाव आयोग की चिंता 
नई दिल्ली ,18 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बार-बार क्लीन चिट दिए जाने के मामले पर चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की नाराजगी तथा आयोग की बैठकों में शामिल न होने संबंधी मीडिया रिपोर्टोँ को अवांछित बताते हुए चुनाव आयोग ने हा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के संदर्भ में अपने आंतरिक मामलों को लेकर मीडिया में उठा विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्य चुनाव आयुक्त कार्यालय का कहना है कि जब आयोग सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान की तैयारी में जुटा है और उसने अब तक सभी चरण शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न किया है तो मीडिया के एक हिस्से में आयोग के आंतरिक कामकाज लेकर विवाद खड़ा करना अवांछित है।
आयोग का यह भी कहना है कि उसके सभी सदस्य बिल्कुल एक जैसे नहीं होते तथा अतीत में भी उनकी राय कई मामलों में अलग- अलग रही है और होनी भी चाहिए लेकिन हम आयोग के नियमों और दिशा निर्देशों के दायरे में ही फैसले लेते है।
इससे पहले लवासा ने मोदी को बार-बार क्लीन चिट दिए जाने से नाराजगी जताते हुए कहा कि वह आयोग की बैठकों में भाग लेने से मना कर दिया।
लवासा का कहना है कि श्री मोदी को आदर्श चुनाव आचार संहिता के मामले में क्लीन चिट दिए जाने का फैसला लिए जाते समय उन्होंने इस पर असहमति व्यक्त की , लेकिन उनकी आपत्तियों को रिकार्ड नहीं किया गया तो आयोग की बैठकों में भाग लेने का कोई औचित्य नहीं है। गत दिनों अखबारों में यह खबर आई थी कि मोदी को क्लीन चिट दिए जाने पर लवासा ने आपत्ति की थी और उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को इस बारे में पत्र भी लिखा था। गौरतलब है कि श्री मोदी को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के छह मामलों ने क्लीन चिट दी गई है जबकि कई अन्य मामले लंबित है। कांग्रेस का कहना है कि मोदी के खिलाफ 11 मामलों में शिकायत दर्ज कराई गई है। आयोग ने मोदी को किसी मामले में न तो नोटिस जारी किया न उन शिकायतों को अपनी वेबसाइट पर डाला। इसके अलावा क्लीन चिट के बारे में कोई आदेश भी जारी नहीं किया और न ही उसे वेबसाइट पर अपलोड किया ,जबकि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों से जुड़े अन्य सारे आदेश अपलोड किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लवासा का पत्र मिलने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने उनसे मुलाकात की थी लेकिन लवासा अब तक असंतुष्ट बताए जाते है और इसलिए उन्होंने आयोग की बैठक में शामिल न होने का मन बनाया है।

निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता का ‘उल्लंघन’ करने सन्नी देओल को भेजा नोटिस
Posted Date : 18-May-2019 1:38:05 pm

निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता का ‘उल्लंघन’ करने सन्नी देओल को भेजा नोटिस

चंडीगढ़  ,18 मई । निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए पंजाब के गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सन्नी देओल को नोटिस जारी किया है। चुनाव अधिकारियों ने चुनाव प्रचार बंद होने के बाद रात को पठानकोट में देओल की जनसभा पर गंभीर रूप से संज्ञान लिया है। उन्होंने यह भी पाया कि जनसभा में एक लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया गया जहां करीब 200 लोग मौजूद रहे। नोटिस में कहा गया है कि प्रचार बंद होने के दौरान जनसभा करके देओल ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। मतदान प्रक्रिया के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार अभियान पूरी तरह प्रतिबंधित है। पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर मतदान को होगा। देओल गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के सुनील जाखड़ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।