आज के मुख्य समाचार

आयात शुल्क हटाने वाली घोषणाओं पर टं्रप ने किए हस्ताक्षर
Posted Date : 20-May-2019 1:42:46 pm

आयात शुल्क हटाने वाली घोषणाओं पर टं्रप ने किए हस्ताक्षर

वाशिंगटन ,20 मई । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा और मैक्सिको से एल्यूमीनियम एवं स्टील के आयात पर शुल्क हटाने वाली घोषणाओं पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। यह आदेश सोमवार से लागू हो जाएगी।
इससे पहले अमेरिका ने स्टील और एल्यूमिनियम पर आयात शुल्क बढ़ाने के मामले में दोनों पड़ोसी देशों मैक्सिको और कनाडा से समझौता कर लिया था। समझौते के तहत अमेरिका फिलहाल मैक्सिको और कनाडा से आयातित स्टील एवं एल्यूमिनियम उत्पादों पर शुल्क लगाने या बढ़ाने की कार्रवाई नहीं करेगा। कनाडा और मैक्सिको भी अमेरिका से आयातित उत्पादों पर या तो शुल्क नहीं लगाएंगे, या विवाद के पहले से चल रही शुल्क व्यवस्था में छेड़छाड़ नहीं करेंगे। अमेरिका के इस फैसले से प्रस्तावित अमेरिका-मैक्सिको-कनाडा करार (यूएसएमसीए) की एक बड़ी बाधा खत्म हो जाने की उम्मीद है। गौरतलब है कि उत्तरी अमेरिका में हो रहे 1.4 लाख कराड़ डॉलर (करीब 98 लाख करोड़ रुपये) मूल्य के कारोबार से अमेरिका के 1.2 करोड़ रोजगार जुड़े हुए हैं।
नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियल्टर्स लेजिस्लेटिव मीटिंग के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमें खुशी है कि हमने अभी-अभी कनाडा और मैक्सिको से समझौता किया है। इसके तहत तीनों देश आपसी कारोबार में कोई नया शुल्क नहीं लगाएंगे या पहले से चल रहा शुल्क नहीं बढ़ाएंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष तीनों देशों ने यूएसएमसीए पर बातचीत को आगे बढ़ाया था। लेकिन उसके बाद अमेरिका द्वारा स्टील उत्पादों पर 25 फीसद और एल्यूमिनियम पर 10 फीसद आयात शुल्क लगा दिए जाने की वजह से इस पहल में खटास आ गई थी। अमेरिका का मानना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए स्टील और एल्यूमिनियम के आयात पर शुल्क लगाने के फैसले से घरेलू उद्योगों को बहुत राहत मिली है। श्री ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र के माध्यम से चीनी इस्पात को अमेरिका में प्रवेश करने से रोकें। उन्होंने कहा कि विदेशी धातुओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा किया है।

आपस में जुड़ी दो बहनों को मिला अलग-अलग मतदान का अधिकार
Posted Date : 19-May-2019 1:27:17 pm

आपस में जुड़ी दो बहनों को मिला अलग-अलग मतदान का अधिकार

पटना ,19 मई । बिहार की राजधानी पटना की जन्म से ही सिर से आपस में जुड़ी दो बहन सबा और फराह (23 वर्ष) को आखिरकार दो अलग व्यक्ति मानते हुए अलग-अलग मतदान का अधिकार दे दिया है। सूत्रों के अनुसार जुड़वा को उनकी शारीरिक स्थिति के कारण उनकी अलग-अलग पहचान से वंचित नहीं किया जा सकता है। दोनों का दिमाग अलग अलग है, अलग-अलग विचार और पसंद भी अलग हैं इसलिए उन्हें अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र जारी किये गए हैं। दोनों के सिर इस तरह से आपस में जुड़े हैं कि वे हमेशा विपरीत दिशा में देखती है। इसलिए मतदान की गोपनीयता भी भंग होने की आशंका नहीं है। दोनों शहर के  समनपुरा की रहने वाली हैं । वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में दोनों के नाम एक ही मतदाता पहचान पत्र पर थे और इसलिए उनका एक ही वोट माना गया था। चुनाव आयोग की नजर में वे शारीरिक रूप से तो दो हैं, लेकिन मानसिक रूप से एक, इसलिए पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें आपस में रायकर केवल एक वोट देने की अनुमति दी गई थी। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हैशटैग चुनाव  की कहानियां में इन दोनों बहनों की कहानी साझा की थी। चुनाव आयोग ने उनकी कहानी ट्वीट करते हुए इस सवाल का जवाब दिया है कि अगर दो व्यक्ति के सिर जुड़े हैं तो उनका एक वोट होगा या दो। आयोग ने दो अलग व्यक्ति मानते हुए उन्हें अलग-अलग मतदान का अधिकार दे दिया और कहा कि जुड़वा को उनकी शारीरिक स्थिति के कारण उनकी अलग-अलग पहचान से वंचित नहीं किया जा सकता है।

केदारनाथ में पीएम मोदी ने पूरी की 17 घंटे की साधना
Posted Date : 19-May-2019 1:26:52 pm

केदारनाथ में पीएम मोदी ने पूरी की 17 घंटे की साधना

0- बोले-भगवान से कुछ नहीं मांगता
केदारनाथ ,19 मई । केदारनाथ व बदरीनाथ की धार्मिक यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक करने के बाद यहां की गुफा में 17 घंटे का ध्यान लगाया। सुबह गुफा से बाहर आकर पीएम ने लंबा रास्ता पैदल तय किया। इसके बाद गुफा में अपनी साधना के बारे में जानकारी साझा की। जब प्रधानमंत्री से यह सवाल किया गया कि चुनावी माहौल में उन्होंने इस साधना के जरिए क्या कामना की, तो उन्होंने बहुत ही अलग जवाब दिया। जब पीएम मोदी से पूछा गया कि आपने जीत की कामना नहीं की, तो इस पर मोदी ने कहा कि मैं जब भगवान के चरणों में आता हूं तो कभी कुछ मांगता नहीं हूं। मैं कभी कुछ मांगता नहीं हूं और मांगने की प्रवृत्ति से मैं सहमत भी नहीं हूं क्योंकि उसने (भगवान) आपको मांगने नहीं, देने योग्य बनाया है। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि इस धरती से मेरा एक विशेष नाता रहा है। कल से मैं गुफा में रहने एकांत के लिए चला गया था। उस गुफा से 24 घंटे बाबा दर्शन किए जा सकते हैं। वर्तमान में क्या हुआ मैं उससे बाहर था, अपने आप में था। उन्होंने कहा कि विकास का मेरा मिशन, प्रकृति पर्यावरण और पर्यटन, आस्था और श्रद्धा को और अधिक संभालने के लिए क्या कर सकते हैं, आध्यात्मिक चेतना में इजाफा नहीं कर सकते हैं लेकिन रुकावटे डालने से रोक सकते हैं। मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से काम का जायजा लेता रहता हूं। पीएम ने कहा कि कपाट खुलने से पहले सैकड़ों लोगों को काम करना पड़ता है, आम लोगों की सुविधा का ध्यान रखना पड़ता है। मैं कभी कुछ मांगता नहीं, मांगने की प्रवृत्ति से सहमत नहीं हूं। प्रभु ने हमें मांगने नहीं देने योग्य बनाया है। 999 रुपये रोजाना है गुफा का किराया
इस गुफा का इतिहास बहुत ज्यादा पुराना नहीं है। केदारनाथ विकास धाम की जिम्मेदारी संभालने के बाद पीएम मोदी ने ही इस गुफा को बनाने के निर्देश जारी किए थे। इसका नाम रूद्र गुफा है। गुफा का निर्माण पिछले साल ही किया गया था। यह गुफा 12250 फीट की ऊंचाई पर बनाई गई है, जिसका इस्तेमाल श्रद्धालु विधिवत रूप से कर सकते हैं। पीएम मोदी ने जिस गुफा में साधना की है यह गुफा कोई प्राकृतिक नहीं है, बल्कि भूमिगत है। ये गुफा गढ़वाल मंडल विकास निगम की टूरिज्म प्रॉपर्टी है। आप चाहें तो सिर्फ 3000 रुपये देकर इस गुफा में एंट्री ले सकते हैं। यह किराया गुफा में तीन दिन रहने के लिए मान्य है। ध्यान, मेडिटेशन और आध्यात्मिक शांति के लिए बनाई गई इस गुफा में सुविधा की सभी चीजें उपलब्ध हैं। यह गुफा टॉयलेट, बिजली और टेलीफोन जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। आप फोन के जरिए किसी भी प्रकार की सहायता ले सकते हैं। सहायता के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम हमेशा तत्पर रहता है। इस गुफा में बैठकर आप खाना, नाश्ता, चाय, डिनर बड़ी आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं।

पांच सौ रुपये देकर मतदान से पहले ही दलितों की उंगली पर लगा दी स्याही
Posted Date : 19-May-2019 1:26:32 pm

पांच सौ रुपये देकर मतदान से पहले ही दलितों की उंगली पर लगा दी स्याही

0- जांच के दिए आदेश 
नई दिल्ली ,19 मई । लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान शुरु हो गया है। 7 राज्यों की 59 सीटों पर होने वाले इस चुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है। वहीं, उत्तर प्रदेश के चंदौली लोकसभा सीट पर मतदान शुरु होने से पहले ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा है। यहां मतदान से पहले ही दलित बस्ती के लोगों की उंगलियों पर स्याही लगी हुई है। दलित बस्ती के लोगों का आरोप हैै कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वोट न देने के लिए उन्हें 500-500 रुपये बांटे तथा उंगलियों पर जबरदस्ती स्याही लगा दी। मिली जानकारी के अनुसार मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली लोकसभा सीट का है।यहां के ताराजीवनपुर गांव में दलित बस्ती के लोगों ने नोट देकर वोट खरीदने का आरोप लगाया है। दलित लोगों ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी उंगली पर वोट देने से पहले ही स्याही लगा दी गई और इसके साथ ही उन्हें 500 रुपये भी दिए। इस मामले में चंदौली के एसडीएम हर्ष कुमार ने बताया कि देर रात यह सूचना मिली है। एसडीएम ने कहा कि शिकायतकर्ता फिलहाल पुलिस थाने में हैं और वे लोग जो शिकायत दर्ज कराते हैं, उसके मुताबिक हम लोग कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा वे अभी भी वोट डालने के योग्य हैं क्योंकि चुनाव तब शुरू नहीं हुए थे। उन्हें अपनी एफआईआर में लिखवाना होगा कि उनके उंगलियों पर जबरन स्याही लगाई गई है।
ज्ञात हो कि चंदौली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय चुनाव मैदान में हैं। 

चेकिंग के दौरान दो वाहनों से दस लाख बरामद
Posted Date : 19-May-2019 1:26:15 pm

चेकिंग के दौरान दो वाहनों से दस लाख बरामद

बुरहानपुर ,19 मई । मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के इच्छापुर-इंदौर राजमार्ग पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग वाहनों से लगभग दस लाख रुपए बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार इच्छापुर-इंदौर राजमार्ग के राजपुरा दरवाजे के समीप कल रात पुलिस ने वाहनों के चेकिंग के दौरान महाराष्ट्र की ओर से आ रहीं दो कारों को पकड़ा, जिनकी तलाशी में 9 लाख 80 हजार रुपए बरामद किए गए। 
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया। बताया गया है कि एक वाहन में सवार दो युवक फर्नीजर कारोबारी के यहां काम करते हैं तथा दो अन्य युवक पेट्रोल पंप के कर्मचारी है, जो वसूली के रुपए लेकर आ रहे थे। पुलिस ने रुपए अपने कब्जे में लेकर आयकर विभाग को इस मामले में सूचित कर दिया है।

पश्चिम बंगाल में 7वें चरण के मतदान के दौरान हिंसा
Posted Date : 19-May-2019 1:25:47 pm

पश्चिम बंगाल में 7वें चरण के मतदान के दौरान हिंसा

0- गाडिय़ां फूंकी, बम भी फेंके गए
नई दिल्ली ,19 मई ।  पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां आखिरी चरण के मतदान के दिन भी हिंसा की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से पहले ही हिंसा भडक़ गई। यहां गाडिय़ों में आग लगा दी गई है। यही नहीं, बम फेंकने की बात भी सामने आ रही है। 
इस बीच, भाजपा ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं बारासात संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले न्यूटाउन इलाके के कदम्पुकुर में भी हिंसा की खबर है। कोलकाता में टीएमसी के पार्षद सुभाष बोस को हिरासत में लिया गया है, जबकि बिधाननगर में बीजेपी नेता अनुपम दत्ता को भी नजरबंद किया गया है। बंगाल में पहले दौर के मतदान से लेकर आखिरी दौर तक हर बार टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर झड़प हुई है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. जिसमें कोलकाता उत्तर, कोलकाता दक्षिण, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जादवपुर, डायमंड हार्बर, जयनगर (एससी) और मथुरापुर (एससी) लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. हालांकि मतदान के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं, पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की 710 कंपनियां और राज्य पुलिस की तैनाती की गई है। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले कोलकाता में हुई हिंसा के मद्देनजर प्रचार अभियान भी तय समय से 20 घंटे पहले ही रोक दिया गया था।