आज के मुख्य समाचार

पूर्व पुलिस आयुक्त ने किया गिरफ्तारी से राहत अवधि बढ़ाने का अनुरोध
Posted Date : 20-May-2019 1:48:07 pm

पूर्व पुलिस आयुक्त ने किया गिरफ्तारी से राहत अवधि बढ़ाने का अनुरोध

0- सारदा घोटाला 
नयी दिल्ली ,20 मई । कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने सारदा चिटफंड घोटाला मामले में गिरफ्तारी से राहत के लिए सक्षम अदालत में जाने के लिये दी गई सात दिन की अवधि बढ़ाने का सोमवार को उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया। कुमार के वकील ने न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की एक अवकाशकालीन पीठ के समक्ष मामला तत्काल सूचीबद्ध किए जाने का अनुरोध किया। वकील ने कहा कि न्यायालय ने 17 मई को कुमार को सात दिन का समय दिया था ताकि वह गिरफ्तारी से कानूनी तौर पर राहत के लिए सक्षम अदालत जा सकें। लेकिन राजीव कुमार चाहते हैं कि सात दिन की यह अवधि बढ़ाई जाए क्योंकि कोलकाता की अदालतों में इन दिनों वकील हड़ताल पर हैं। कुमार के वकील ने कहा कि चार दिन पहले ही बीत चुके हैं और उन्हें कोलकाता में अदालत में जाने के लिए समय चाहिए। बहरहाल, पीठ ने कहा कि चूंकि 17 मई को तीन न्यायाधीशों की पीठ ने आदेश पारित किया था, इसलिए उचित पीठ के समक्ष इसे सूचीबद्ध करने के लिए वह रजिस्ट्री से संपर्क कर सकते हैं। पीठ ने कुमार के वकील से कहा ‘‘आप एक वकील हैं और आप जानते हैं कि रोस्टर का अधिकार प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) के पास है।’’ साथ ही पीठ ने वकील से कहा कि वह मामले को सूचीबद्ध करने के लिए रजिस्ट्री से संपर्क करें। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय पीठ ने 17 मई को राजीव कुमार को गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान करने वाला पांच फरवरी का आदेश वापस ले लिया था। पीठ ने हालांकि कहा था कि कुमार के लिए यह संरक्षण 17 मई से सात दिन जारी रहेगा ताकि वह राहत के लिए सक्षम अदालत में जा सकें।

माया ने नहीं खोले पत्ते, अभी सोनिया-राहुल से मुलाकात नहीं
Posted Date : 20-May-2019 1:47:46 pm

माया ने नहीं खोले पत्ते, अभी सोनिया-राहुल से मुलाकात नहीं

0- अखिलेश ने खुले रखे दरवाजे
लखनऊ ,20 मई । लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण खत्म होते-होते सभी राजनीतिक दल सरकार बनाने के लिए जरूरी समीकरण बनाने की कवायद में जुट गए। विपक्ष के गठबंधन को लेकर अटकलें भी तेज होती जा रही हैं। हालांकि, उत्तर प्रदेश की बड़ी विपक्षी नेता बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने अभी भी पत्ते नहीं खोले हैं। राजनीतिक गलियारों से खबरें आ रही थीं कि मायावती दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू से मिलेंगी, लेकिन उन पर विराम लग गया है। बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने ऐसी किसी मुलाकात से इनकार किया है। मिश्रा ने बताया कि मायावती सोमवार को लखनऊ में ही रहेंगी। उनका दिल्ली जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है और न ही किसी बैठक में उन्हें शामिल होना है। गौरतलब है कि ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि गैर-बीजेपी दलों के गठबंधन के मुद्दे पर माया सोमवार को दिल्ली में सोनिया और राहुल से मिलने वाली हैं।
इस बीच समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संकेत दिए हैं कि गठबंधन की अटकलों पर अभी विराम नहीं लगा है। उन्होंने रविवार को कहा कि गरीबों, किसानों, देश और भाईचारे की बात करने वाली पार्टियां 23 मई के बाद देश को नया पीएम देने के प्रयास में हैं। इसके लिए टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू विपक्ष के सभी नेताओं से बात कर रहे हैं। जरूरत पड़ी तो कांग्रेस को समर्थन दिया जाएगा। अखिलेश ने दावा किया कि यूपी में महागठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी।
दरअसल, विपक्षी गठबंधन के सूत्रधार की भूमिका में नजर आ रहे तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को मायावती और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि नायडू दोनों नेताओं को सोनिया गांधी के घर पर होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए मनाने आए थे। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक कांग्रेस केंद्र में कर्नाटक मॉडल पर सरकार बनाने का विचार कर रही है। अगर एनडीए को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता तो कांग्रेस ज्यादा सीटें मिलने के बाद भी सरकार बनाने के लिए क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं को पीएम पद पर काबिज होने का मौका दे सकती है। 
नायडू पिछले कुछ वक्त में गठबंधन बनाने को लेकर काफी सक्रिय हो चुके हैं। वह सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और आम आदमी पार्टी (आप) अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से भी मिल चुके हैं। लखनऊ में माया और अखिलेश से मुलाकात के बाद उन्होंने रविवार को दिल्ली में अध्यक्ष राहुल गांधी और एनसीपी के मुखिया शरद पवार से मुलाकात की थी। 

लोकसभा चुनाव के नतीजों के दो दिन पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलेंगे मोदी
Posted Date : 20-May-2019 1:47:21 pm

लोकसभा चुनाव के नतीजों के दो दिन पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलेंगे मोदी

नई दिल्ली ,20 मई । लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में फिर से मोदी सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है। वहीं रिजल्ट से पहले पीएम मोदी आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात कर सकते हैं। 
जानकारी के अनुसार मोदी नागपुर में आरएसएस के मुख्यालय पहुंचेंगे जहां वह विभिन्न मुद्दों पर उनसे चर्चा करेंगे। मोदी का पिछले चार साल में यह पहला संघ मुख्यालय का दौरा होगा। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि एनडीए के पूर्ण बहुमत हासिल नहीं करने की स्थिति में संघ पीएम पद के लिए मोदी की जगह किसी दूसरे नेता का नाम प्रस्तावित कर सकता है। ऐसे में मोदी की भागवत से इस मुलाकात को उनका आशीर्वाद और पीएम पद के लिए समर्थन हासिल करने के तौर पर देखा जा रहा है। पिछले कुछ सालों के दौरान मोदी ने संघ मुख्यालय से दूरी बनाए रखी और नागपुर दौरे से बचते रहे हैं। दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान सरकार समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
नतीजों से पहले विभिन्न टीवी चैनलों और एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी कर दिए गए। हालांकि इन एग्जिट पोल्स में सिर्फ सीटों का अनुमान ही बताया गया है क्योंकि वास्तविक नतीजे तो 23 मई को ही सामने आएंगे। लगभग सभी एग्जिट पोल्स में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं। एग्जिट पोल के हिसाब से एनडीए को 314, यूपीए को 111, अन्य को 117 सीटें मिलने का अनुमान है। 

धुआं निकलने पर सिंगापुर जा रहे विमान की चेन्नई में आपात लैंडिंग
Posted Date : 20-May-2019 1:46:04 pm

धुआं निकलने पर सिंगापुर जा रहे विमान की चेन्नई में आपात लैंडिंग

नई दिल्ली ,20 मई ।  तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाले स्कूट एयरवेज के विमान टीआर 567 ने चेन्नई हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की है। बताया जा रहा है कि विमान के इंजन से चिंगारी निकल रही थी।
विमान हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतरा, इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ और सभी 170 यात्री सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया। ये लैंडिंग सुबह करीब 3 बजकर 40 मिनट पर हुई है। चिंगारी को पायलट ने समय रहते देख लिया था। इसके बाद चेन्नई एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क करने के बाद आपात लैंडिंग कराई गई।
विमान में 161 यात्री और क्रू के सदस्य सवार थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला गया। माना जा रहा है कि आज शाम तक विमान सिंगापुर के लिए उड़ान भरेगा। अधिकारियों का कहना है कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। 
यात्रियों को बाद में शहर के होटलों में ठहराया गया। तकनीशिन विमान में आई गड़बड़ी का पता लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान चेन्नई एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड को भी तैयार रखा गया था।

बेलेम शहर के बार में गोलीबारी, 11 लोगों की मौत
Posted Date : 20-May-2019 1:43:37 pm

बेलेम शहर के बार में गोलीबारी, 11 लोगों की मौत

रियो डी जनेरियो ,20 मई । ब्राजील के बेलेम शहर में एक बार में बंदूकधारियों की गोलीबारी से 11 लोगों की मौत हो गई और कम से कम एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना स्थानीय समयानुसार अपराह्न लगभग 3.30 बजे उस समय हुआ जब सशस्त्र लोगों का एक समूह पारा राज्य की राजधानी बेलेम में एक छोटे से बार में घुस गया और ग्राहकों पर गोलियां चलाईं। 

गीजा पिरामिड के पास विस्फोट, कई पर्यटक घायल
Posted Date : 20-May-2019 1:43:04 pm

गीजा पिरामिड के पास विस्फोट, कई पर्यटक घायल

काहिरा ,20 मई । मिस्त्र में गीजा के पिरामिडों के पास ही बने ग्रैंड इजिप्शियन म्यूजियम के पास एक यात्री बस को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में कम से कम 16 लोग घायल हो गए। घायलों में दक्षिण अफ्रीकी पर्यटक शामिल हैं। अधिकांश मामूली रूप से घायल हुए हैं, जबकि तीन का अस्पताल में इलाज किया गया। 
बस जब म्यूजियम की चारदीवारी के पास से गुजर रही थी तभी विस्फोट हो गया। अभी तक पता नहीं चल पाया है कि विस्फोट में किसका हाथ है। एक प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद अल-मंदोह ने एक मीडिया आउटलेट को बताया कि उसने विस्फोट स्थल के पास एक तेज विस्फोट की आवाज सुनी, जो राजधानी काहिरा के पास है। 
मिस्त्र की पर्यटन मंत्री रानिया ए. एल मशात ने कहा कि विस्फोट की चपेट में आई बस में 28 यात्री सवार थे। बस के पीछे मौजूद एक निजी कार को भी काफी नुकसान पहुंचा। 
घटना में सात दक्षिण अफ्रीकी पर्यटक और मिस्त्र के 10 नागरिक घायल हुए हैं। मिस्र के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि स्थिति नियंत्रण में है। किसी को भी जानलेवा चोट नहीं पहुंची है, सभी घायलों की हालत स्थिर है और पर्यटक स्थल को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
विस्फोट की यह घटना ऐसे समय में हुई है जब मिस्त्र अगले महीने होने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट अफ्रीकन कप ऑफ नेशंस के आयोजन की तैयारियों में जुटा है।