आज के मुख्य समाचार

गुजरात बोर्ड के दसवी के परिणाम घोषित, छात्राओं ने फिर मारी बाजी
Posted Date : 21-May-2019 12:39:38 pm

गुजरात बोर्ड के दसवी के परिणाम घोषित, छात्राओं ने फिर मारी बाजी

गांधीनगर ,21 मई ।  गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से इस वर्ष मार्च में आयोजित मैट्रिक (10 वीं) की परीक्षा के परिणाम आज घोषित किये गये जिसमें 66.97 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो पिछले साल के 67.50 प्रतिशत से कुछ कम है।
छात्राओं ने 72.64 प्रतिशत के साथ छात्रों (62.83 प्रतिशत) को एक बार फिर पीछे छोड़ दिया है। सूरत 79.63 प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर परिणाम वाला जिला जबकि छोटा उदेपुर (46.38 ) सबसे फिसड्डी जिला रहा है। केंद्र के लिहाज से गिर सोमनाथ जिले का सुपासी ( 95.96) सबसे बेहतर और इसी जिले का तड (17.63) सबसे नीचे रहा है। अंग्रेजी माध्यम का परिणाम 88.11 प्रतिशत गुजराती का 64.58 प्रतिशत ओर हिन्दी माध्यम का 72.66 प्रतिशत रहा। बोर्ड के चेयरमैन ए जे शाह ने बताया कि परीक्षा देने वाले 822823 नियमित परीक्षार्थियों में से 551023 उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा के परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर भी है।
जिलावार परिणाम प्रतिशत इस प्रकार है- अहमदाबाद शहर 72.45, अहमदाबाद ग्राम्य 70.24, अमरेली 61.65, आणंद 59.81, अरावल्ली 66.97, बनासकांठा 68.59, भरूच 66.24, भावनगर 66.19, बोटाद 63.84, छोटा उदेपुर 46.38, दाहोद 49.18, डांग 68.72, देवभूमि द्वारका 70.32, गांधीनगर 71.98, गिर सोमनाथ 70.28, जामनगर 70.61, जूनागढ़ 70.81, खेडा 57.37, कच्छ 65.46, महिसागर 53.06, महेसाणा 67.92, मोरबी 74.09, नर्मदा 66.56, नवसारी 67.40, पंचमहाल 51.81, पाटण 59.53, पोरबंदर 62.61, राजकोट 73.92, साबरकांठा 63.04, सूरत 79.63, सुरेन्द्रनग 69.26, तापी 62.79, वडोदरा 67.03, वलसाड 62.98, दीव 58.48, दमन 77.41, दादरा एवं नगर हवेली 52.69। 

28वीं पुण्यतिथि पर राजीव को दी श्रद्धांजलि
Posted Date : 21-May-2019 12:39:05 pm

28वीं पुण्यतिथि पर राजीव को दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली ,21 मई ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री मोदी ने ट्विटर पर स्वर्गीय गांधी को श्रद्धांजलि दी। श्री मुखर्जी, श्रीमती गांधी, श्री गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने स्वर्गीय गांधी की समाधि ‘वीर भूमि’ पर आज सुबह जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। देश के छठे प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में हत्या कर दी गयी। वह 1984 में अपनी मां एवं प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अंगरक्षकों द्वारा हत्या कर देने के बाद प्रधानमंत्री बने। उन्होंने महज 40 वर्ष की आयु में देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण किया।

पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण रामवीर निलंबित
Posted Date : 21-May-2019 12:38:06 pm

पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण रामवीर निलंबित

लखनऊ ,21 मई । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पूर्व मंत्री और मायावती के करीबी रामवीर उपाध्याय को पार्टी से निलंबित कर दिया है। उन्हें लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से बाहर किया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने यह कार्रवाई की है। रामवीर उपाध्याय पर लोकसभा चुनाव में आगरा, फतेहपुर सीकरी, अलीगढ़ समेत कई सीटों पर पार्टी का विरोध करने का आरोप बताया गया है। बसपा ने साथ ही उन्हें विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से भी हटा दिया है। 
उनके खिलाफ जारी पत्र में हिदायत देते हुए कहा गया है कि वह अब पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे और न ही उन्हें इसके लिए आमंत्रित किया जाएगा। बसपा ने पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय को फतेहपुर सिकरी से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लडऩे से इनकार कर दिया था। रामवीर उपाध्याय के भाई मुकुल उपाध्याय पिछले साल बीजेपी में शामिल हुए थे। इस दौरान मुकुल ने आरोप लगाया था कि अलीगढ़ से बसपा का टिकट देने के लिए मायावती ने उनसे पांच करोड़ रुपये मांगे थे।

नहीं होगा 100 फीसदी ईवीएम-वीवीपैट का मिलान
Posted Date : 21-May-2019 12:37:36 pm

नहीं होगा 100 फीसदी ईवीएम-वीवीपैट का मिलान

0- सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को बताया बकवास
नई दिल्ली ,21 मई । लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही ईवीएम व वीवीपैड मशीनों को लेकर सियासत शुरू हो गई है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने 100 फीसदी इवीएम-वीवीपैट मिलान की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। 
बता दें कि एक एनजीओ ने ये मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को बकवास करार देते हुए कहा कि एक ही मांग बार-बार नहीं सुन सकते, लोग अपनी सरकार चुनते हैं। कोर्ट इसके आड़े नहीं आएगा। इससे पहले 21 विपक्षी पार्टियों ने 50त्न मिलान की मांग की थी। इससे पहले इवीएम-वीवीपैट मिलान को लेकर कांग्रेस समेत 21 पार्टियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली थी। सुप्रीम कोर्ट ने 21 पार्टियों की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी। दरअसल, 8 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने हर विधानसभा में एक इवीएम क ेवीवीपैटसे मिलान को बढ़ाकर 5 कर दिया था लेकिन विपक्षी पार्टियों ने मिलान को 50 फीसदी करने की मांग दोहराई थी। विपक्ष के नेता चंद्रबाबू नायडू, अखिलेश यादव, के सी वेणुगोपाल, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, सतीश चंद्र मिश्र समेत विपक्ष के 21 नेताओं ने याचिका दायर की थी। इस याचिका में ईवीएम के ज़रिए होने वाले चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए 50 फीसदी तक ईवीएम पर्चियों के वीवीपैट से मिलान की मांग की गई थी।

मुलायम और अखिलेश को सीबीआई से क्लीन चिट
Posted Date : 21-May-2019 12:36:20 pm

मुलायम और अखिलेश को सीबीआई से क्लीन चिट

0- आय से अधिक संपत्ति का मामला
नई दिल्ली ,21 मई । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सर्वोच्च न्यायालय में एक हलफनामा दाखिल कर आय से अधिक संपत्ति मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों - मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव को क्लीन चिट दे दी।
सीबीआई ने शीर्ष अदालत को बताया कि समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, उनके बेटों- पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और प्रतीक यादव, पुत्रवधु और सांसद डिंपल यादव के खिलाफ कथित आय से अधिक संपत्ति की जांच, कोई सबूत नहीं मिलने के बाद 2013 में बंद हो चुकी थी।
सीबीआई ने ताजा हलफनामे में कहा, जांच के दौरान पहली नजर में कोई सबूत नहीं मिला और जांच प्राथमिकी में नहीं बदली जा सकी। सीबीआई ने कहा कि उसने 2013 में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को रिपोर्ट सौंपने के बाद जांच बंद कर दी थी। सीबीआई ने अदालत को बताया कि अगस्त 2013 के बाद से मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के खिलाफ कोई जांच नहीं की गई।

अमेरिका में नौसैनिक विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
Posted Date : 21-May-2019 12:35:50 pm

अमेरिका में नौसैनिक विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

वाशिंगटन  ,21 मई । अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना राज्य में एक अमेरिकी नौसैनिक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, पायलट सुरक्षित है। सेना ने यह जानकारी दी। 
सेकेंड मैराइन एयरक्राफ्ट विंग की ओर से जारी बयान में कहा गया, एवी-8बी हैरियर विमान हेवेलोक के समीप मंगलवार तडक़े दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया। उसे जांच के लिए भेजा गया। बयान में कहा गया कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। सेना ने पहले ही दुर्घटनास्थल का घेर लिया। हादसे की जांच की जा रही है।