आज के मुख्य समाचार

इसरो ने लांच किया ‘आरआईएसईटी-2बी’ अर्थ सैटेलाइट
Posted Date : 22-May-2019 1:24:11 pm

इसरो ने लांच किया ‘आरआईएसईटी-2बी’ अर्थ सैटेलाइट

0- अब आतंकियों पर होगी बाज जैसी नजर
नई दिल्ली  ,22 मई । भारत का पोलर सैटेलाइट लांच व्हीकल (पीएसएलवी) रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट आरआईएसएटी-2बी को लेकर यहां रॉकेट पोर्ट के पहले लांच पैड से को प्रक्षेपित हो गया। प्रक्षेपण के लगभग 15 मिनट के बाद रॉकेट आरआईएसएटी-2बी को यहां से लगभग 555 किलोमीटर दूर कक्षा में स्थापित कर देगा। इसरो के अनुसार इसका जीवन पांच साल का है। रॉकेट अपने साथ 615 किलोग्राम का आरआईएसएटी-2बी ले जाएगा जो आकाश से भारत की खुफिया क्षमताओं को और मजबूत करेगा, वहीं इसरो ने इस संदर्भ में कोई जवाब नहीं दिया।
भारत की एक अन्य आरआईएसएटी-2बीआर नाम के रडार इमेज सैटेलाइट को भी इसी साल लांच करने की योजना है। इसरो के अनुसार, आरआईएसएटी-2बी का उपयोग कृषि, वन विज्ञान और आपदा प्रबंधन में किया जाएगा।
आरआईएसएटी-2बी के साथ  प्रक्षेपित 44.4 मीटर लंबा पीएसएलवी स्ट्रैप-ऑन मोटरों के बिना वाला अकेला वेरिएंट है। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के पास पीएसएलवी के दो और चार स्ट्रैप-ऑन मोटर्स और बड़े पीएसएलवी-एक्सएल हैं।
रिसेट-2बी उपग्रह में कई विशेषताएं
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ. के. शिवन ने कहा कि लांच व्हीकल पीएसएलवी-सी 46 से सफलतापूर्ण प्रक्षेपित पृथ्वी की निगरानी करने वाले रडार इमेजिंग उपग्रह रिसेट-2बी में कई विशेषताएं हैं।
डॉ. शिवन ने सफल मिशन के बाद वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा, मुझे यह कहते हुए बेहद खुशी हो रही है कि पीएसएलवी-सी46, रिसेट-2बी उपग्रह को 555 किलोमीटर की ऊंचाई पर सफलतापूर्वक निर्दिष्ट कक्षा में 37 डिग्री झुकाव के स्थापित कर दिया। उन्होंने कहा, यह मिशन इस मायने में महत्वपूर्ण है कि पीएसएलवी ने अंतरिक्ष में 50 टन ले जाने की रिकॉर्ड को पार किया है। यह अब तक 350 उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया है जिनमें से 47 राष्ट्रीय उपग्रह हैं और शेष छात्र एवं विदेशी उपग्रह हैं। डॉ. शिवन ने कहा कि रिसेट-2 बी उपग्रह एक सिंथेटिक अर्पचर रडार(एसएसआर) से लैस है जो पृथ्वी की निगरानी की क्षमता को बढ़ाता है। 

प्रयागराज में अपहृत बालक भदोही में मुक्त, अपहरणकर्ता ने खुद को मारी गोली
Posted Date : 22-May-2019 1:23:51 pm

प्रयागराज में अपहृत बालक भदोही में मुक्त, अपहरणकर्ता ने खुद को मारी गोली

प्रयागराज/भदोही  ,22 मई । उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के सिविल लाइन क्षेत्र से ठेकेदार के सात वर्षीय अपहृत बालक को पुलिस ने भदोही के सुरियावा क्षेत्र से मुठभेड़ के दौरान मुक्त करा लिया। इस दौरान अपहरणकर्ता संजय यादव ने अपनी पिस्टल से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
प्रयागराज के सिविल लाइन इलाके के मुराद बाग लेन बागम्बरी अल्लापुर निवासी ठेकेदार अभिषेक सिंह का सात साल का बेटा रणबीर सिंह सिविल लाइंस इलाके में स्थित जिम्नास्टिक हॉल में मंगलवार शाम प्रशिक्षण के लिए गया था। उन्होंने बताया कि ठेकेदार के यहां चालक रहा संजय यादव शाम करीब सवा छह बजे जिम्नास्टिक हॉल पहुंचा और कोच अभिलाष से कहा कि रणबीर सिंह का आज जन्मदिन है और उसके उसे घर बुलाया है।
संजय यादव की बातों पर विश्वास करते हुए कोच ने बच्चे को उसके साथ भेज दिया। संजय बालक को अपनी कार में बैठाकर कर ले गया और कुछ देर बाद उसने अभिषेक सिंह को फोन करके बताया कि उसके बेटे का अपहरण कर लिया गया है और उसकी रिहाई के लिए तीन करोड़ रुपये का इंतजाम कर ले। इस दौरान उसने बालक की पिता से बात भी कराई। अभिषेक सिंह ने पुत्र के अपहरण की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी । प्रयागराज पुलिस ने बच्चे को बरामद करने के लिए अपहरणकर्ता संजय यादव का पीछा किया तो वह कार में बच्चे को लेकर भदोही की तरफ भागा। 
वह रात करीब नौ बजे के बाद प्रयागराज सीमा से सटे भदोही जिले के सुरियावा थाना क्षेत्र में बसवापुर गांव के पास पहुंचा और पुलिस ने उसकी कार के टायर में गोली मार कर उसे घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान संजय रात करीब साढ़े दस बजे उसने कार में अपनी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। पुलिस गंभीर हालत में उसे भदोही के जिला अस्पताल लेकर गई जहां डाक्ट्ररों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ता संजय यादव अभिषेक के यहां चालक था और कुछ दिन पहले ही उसे हटा दिया गया था।

सीआरपीएफ चौकी पर ग्रेनेड हमला, कोई हताहत नहीं
Posted Date : 22-May-2019 1:22:58 pm

सीआरपीएफ चौकी पर ग्रेनेड हमला, कोई हताहत नहीं

श्रीनगर  ,22 मई ।  जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों द्वारा बड़े हमले को अंजाम दिया गया। आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, रात नौ बजे पुलवामा में स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा परिसर के बाहरी हिस्से में स्थित सीआरपीएफ की चौकी पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। यह ग्रेनेड चौकी के पास गिरा और धमाके के साथ फट गया, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ। मौके पर सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया और सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
आज जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में को सुरक्षा बलों की घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) के दौरान मुठभेड़ में दो आतंकवादी के मारे जाने की सूचना है। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने कुलगाम के गोपालपोरा में अभियान चलाया। सुरक्षा बलों के जवान जब आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके की घेराबंदी कर रहे थे, तो वहां छुपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलायीं। ताजा मिली जानकारी के अनुसार सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
सूत्रों के अनुसार दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो आतंकवािदयों के मारे जाने की सूचना है, हालांकि आतंकियों का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। सूत्रों ने बताया कि किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए मुठभेड़ वाले स्थल के आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों तथा राज्य पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया है। साथ ही प्रशासन ने किसी किस्म की अफवाह फैलने से रोकने के लिए कुलगाम में मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है।

मोदी-शाह को क्लीन चिट का विरोध करने वाले आयुक्त की राय हुई खारिज
Posted Date : 22-May-2019 1:22:22 pm

मोदी-शाह को क्लीन चिट का विरोध करने वाले आयुक्त की राय हुई खारिज

0- ईसी की पूर्ण बैठक में फैसला
नई दिल्ली  ,22 मई । चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में चुनाव आयोग द्वारा पीएम मोदी और अमित शाह को क्लीन चिट मिलने से नाराज चुनाव आयुक्त अशोक लावासा की उस मांग को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है, जिसमें लवासा ने आयोग के सदस्यों की असहमति या अल्पमत को भी सार्वजनिक करने की मांग की थी।
बता दें कि चुनाव आयोग ने अशोक लावासा की इस मांग के मुद्दे पर बैठक की थी और इस बैठक में यह फैसला किया गया कि असहमति को रिकॉर्ड में रखा जाएगा, लेकिन उसे फैसले के साथ सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। वहीं चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और अमित शाह को क्लीन चिट दे दी थी। अशोक लावासा ने क्लीन चिट दिए जाने वाले 5 मामलों में अपनी आपत्ति जतायी थी और पीएम मोदी और अमित शाह को क्लीन चिट दिए जाने का विरोध किया था।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा, पीएम मोदी और अमित शाह को क्लीन चिट देने के पक्ष में थे, इसलिए बहुमत के आधार पर अशोक लवासा के विरोध को दरकिनार करते हुए चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री को क्लीन चिट दे दी थी। ऐसे में अशोक लवासा ने बीती 16 मई को मांग की कि चुनाव आयोग की बैठकों में किसी सदस्य की असहमति या अल्पमत को भी सार्वजनिक किया जाए। इस पर चुनाव आयोग ने मंगलवार को बैठक कर अशोक लवासा की इस मांग को खारिज कर दिया। चुनाव आयोग ने बताया कि बैठक में चर्चा के बाद यह फैसला किया गया है कि आयोग की बैठक में सभी सदस्यों की राय को रिकॉर्ड में रखा जाएगा,लेकिन इसे सार्वजनिक फैसले में शामिल नहीं किया जाएगा। अपने इस फैसले के पीछे आयोग ने तर्क दिया कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कोई न्यायिक मामला नहीं है, ऐसे में इसे सार्वजनिक करने की जरुरत नहीं है और यह सिर्फ फाइलों में रहेगा। आयोग ने ये भी बताया कि आरटीआई एक्ट के तहत लोग फाइलों में दर्ज राय के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

कुलगाम में सेना ने मार गिराए दो आतंकी
Posted Date : 22-May-2019 1:21:56 pm

कुलगाम में सेना ने मार गिराए दो आतंकी

श्रीनगर  ,22 मई । ुलगाम जिले में सुरक्षा बलों की घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) के दौरान मुठभेड़ में दो आतंकवादी के मारे जाने की सूचना है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने कुलगाम के गोपालपोरा में अभियान चलाया। सुरक्षा बलों के जवान जब आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके की घेराबंदी कर रहे थे, तो वहां छुपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलायीं। ताजा मिली जानकारी के अनुसार सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।  
सूत्रों के अनुसार दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो आतंकवािदयों के मारे जाने की सूचना है, हालांकि आतंकियों का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। सूत्रों ने बताया कि किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए मुठभेड़ वाले स्थल के आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों तथा राज्य पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया है। साथ ही प्रशासन ने किसी किस्म की अफवाह फैलने से रोकने के लिए कुलगाम में मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है।

एग्जिट पोल के नतीजों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उदासी
Posted Date : 21-May-2019 12:40:14 pm

एग्जिट पोल के नतीजों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उदासी

0-  प्रियंका गांधी ने दिया संदेश 
नई दिल्ली ,21 मई ।  लोकसभा चुनावों के नतीजें आने में दो दिन बाकी रह गए है। नतीजों से पहले चुनाव में जीत को लेकर एग्जिट पोल जारी कर दिए गए है। जिसमें बीजेपी की जीत का दावा किया जा रहा है। वहीं एग्जिट पोट के आने के बाद कांग्रेस नेताओं में उदासी छा गई है। कांग्रेस नेताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सभी कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है। 
प्रियंका गांधी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहें। कार्यकर्ताओं को जारी ऑडियो संदेश में प्रियंका ने कहा, आप लोग, अफवाहों और एग्जिट पोल से हिम्मत मत हारिए। ये अफवाहें आपका हौसला तोडऩे के लिए फैलाई जा रही हैं। इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है। स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए। प्रियंका ने कहा, हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी और आपकी मेहनत का फल मिलेगा बता दें कि 19 मई को आए लगभग सभी प्रमुख एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। एग्जिट पोल के अनुमान जारी होते ही विपक्षी दलों में खलबली मच गई है। विपक्ष के नेताओं ने एक स्वर में एग्जिट पोल से नाइत्तेफाकी जाहिर की है। वहीं विरोधियों ने ईवीएम और चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल भी उठाए हैं। 
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि एग्जिट पोल गलत साबित होंगे क्योंकि ये जमीनी हकीकत से बहुत दूर हैं। आंध्र प्रदेश में टीडीपी की सरकार बनेगी और केंद्र में गैरबीजेपी सरकार बनेगी। हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि 50 प्रतिशत बूथों के वीवीपैट का मिलान किया जाए। गिनती की शुरुआत में विधानसभा क्षेत्रों के पांच बूथ के वीवीपैट मिलाए जाएं, लेकिन अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो सभी वीवीपैट की गिनती होनी चाहिए। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एग्जिट पोल्स को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इनके सही होने पर संदेह है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि कांग्रेस प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। ज्यादातर पोल्स में केंद्र में एनडीए सरकार को स्पष्ट बहुमत के करीब बताया गया है जबकि पंजाब में कांग्रेस को 13 में से 9-10 सीटें आने की संभावना जताई गई है।