आज के मुख्य समाचार

आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की ऐतिहासिक जीत
Posted Date : 23-May-2019 2:07:44 pm

आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की ऐतिहासिक जीत

चंद्रबाबू नायडू देंगे इस्तीफा
अमरावती । आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों की मतगणना के रुझान में सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी की पराजय के संकेत को देखते हुए मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू  अपना इस्तीफा देंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि श्री नायडू राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। आंध्र प्रदेश के बदलते राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर टिप्पणी के लिए श्री नायडू मीडिया को उपलब्ध नहीं हो सके हैं। 
आंध्रप्रदेश में पार्टी को मिली ऐतिहासिक बढ़त से उत्साहित वाईएसआरसीपी के कार्यकर्ताओं ने तादेपल्ली स्थित पार्टी अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी के निवास सह-कार्यालय के सामने पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोडक़र और गुलाल उड़ाकर पार्टी की जीत का जश्न मनाया। श्री रेड्डी के 30 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है। वाईएसआरसीपी ने राज्य की 175 विधानसभा सीटों में से 150 पर बढ़त हासिल कर ली है जबकि लोकसभा की 25 में से 24 सीटों पर पार्टी जीत की ओर अग्रसर है। श्री रेड्डी और सांसद वी. विजया साई रेड्डी ने तादेपल्ली स्थित निवास पर टीवी पर चुनाव परिणामों का अवलोकन करते रहे। वाईएसआरसीपी की ओर से एक चित्र जारी किया गया है जिसमें पार्टी के 150 विधानसभा सीटों पर बढ़त के आंकड़े को छूते ही श्री रेड्डी ने विजय रेड्डी को गले से लगा लिया। श्री रेड्डी के नवनिर्मित आवास पर चुनाव बढ़त आने के साथ-साथ उत्सव का माहौल छाया रहा। पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री जगन मोहन रेड्डी ने फेसबुक पर पार्टी की जीत के लिए लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह लोगों के विश्वास को बनाये रखेंगे। 

 

हमें पूरी तरह समीक्षा करनी होगी : ममता
Posted Date : 23-May-2019 2:06:26 pm

हमें पूरी तरह समीक्षा करनी होगी : ममता

कोलकाता ।  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में केंद्र और अपने राज्य में भाजपा के स्तब्ध कर देने वाले प्रदर्शन पर कहा कि उनकी पार्टी चुनाव परिणाम की पूर्ण समीक्षा करेगी।
मतगणना के पांच घंटे बाद के रुझान बताते हैं कि भाजपा स्तब्ध कर देने वाली प्रदर्शन करने जा रही है। इस पार्टी को पांच साल पहले इस राज्य में महज दो सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार 42 में से 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है।
ममता ने ट्वीट किया, विजेताओं को बधाई। लेकिन सभी हारने वाले हारे नहीं हैं। उन्होंने आगे लिखा, हमें पूरी तरह समीक्षा करनी होगी, उसके बाद हम आप सबसे अपना मंतव्य साझा करेंगे। मतगणना प्रक्रिया पूरी होने दीजिए और वीवीपैट से मिलान होने दीजिए। 
लोकसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाला राजग भारी जीत की दिशा में बढ़ रही है। रुझानों से संकेत मिल रहे हैं कि यह गठबंधन लोकसभा की 542 सीटों में से लगभग 350 सीटों पर बढ़त बना ली है।

 

कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने लगाया ईवीएम बदलने का आरोप
Posted Date : 23-May-2019 2:05:47 pm

कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने लगाया ईवीएम बदलने का आरोप

मुंबई । मुंबई उत्तरी संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने गुरुवार को चुनाव आयोग (ईसी) में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को बदले जाने को लेकर एक शिकायत दर्ज कराई है। मातोंडकर ने ट्वीट किया, मागाथाने से ईवीएम 17 सी के फार्म पर हस्ताक्षर और मशीन नंबर अलग हैं। चुनाव आयोग से शिकायत की गई है। 
जैसे ही मतगणना आगे बढ़ी, 12 बजे तक उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और सांसद गोपाल शेट्टी 2,01,767 वोट के साथ आगे थे, जबकि मातोंडकर 69,370 मत पाकर पीछे चल रही थीं।
चुनाव को एक फिल्म-स्टार और सडक़-स्टार के बीच की लड़ाई के रूप में करार देते हुए शेट्टी ने कहा था कि न केवल उनकी जीत सुनिश्चित है, बल्कि भाजपा और शिवसेना मुंबई की सभी छह सीटों पर कब्जा कर लेंगे।

 

चुनाव नतीजे देख कांग्रेस जिलाध्यक्ष को सदमा, हार्ट अटैक से मौत
Posted Date : 23-May-2019 2:05:32 pm

चुनाव नतीजे देख कांग्रेस जिलाध्यक्ष को सदमा, हार्ट अटैक से मौत

सीहोर । प्रदेश के सीहोर में एक मतगणना केंद्र पर सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर की हार्टअटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रतन सिंह ठाकुर मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती देखने पहुंचे थे, लेकिन अचानक वो बेहोश होकर गिर पड़े। मतगणना केंद्र पर मौजूद लोगों ने बताया कि सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर अपने साथियों के साथ मतगणना केंद्र पर आए थे। तभी वो नतीजे देखते हुए गश खाकर कुर्सियों पर गिर पड़े। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। मालूम हो कि देशभर में लोकसभा चुनाव की काउंटिंग चल रही है। रुझानों में बीजेपी 300 पार आंकड़े पार करती हुई दिखाई दे रही है। मध्य प्रदेश में खासकर बीजेपी बड़ी जीत की ओर है। कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हारते हुए दिखाई दे रहे हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बड़ी बाजी मारी थी। यहां की 29 लोकसभा सीटों में से 27 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था, जबकि कांग्रेस केवल 2 ही सीटें जीत पाई थी। हालांकि, मोदी लहर होने के बावजूद मध्य प्रदेश की गुना और छिंदवाडा सीट बीजेपी कांग्रेस से नहीं छीन पाई थी. लेकिन इस बार कांग्रेस की बची सीटें भी जाते हुए दिखाई दे रही है।

 

राहुल ने ली हार की जिम्मेदारी, मोदी को बधाई
Posted Date : 23-May-2019 2:05:17 pm

राहुल ने ली हार की जिम्मेदारी, मोदी को बधाई

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली है। राहुल गांधी ने कहा, यह दो विचारधाराओं की लड़ाई है। हम दो अलग-अलग सोच हैं, लेकिन यह मानना पड़ेगा कि इस इलेक्शन में नरेंद्र मोदी और बीजेपी जीते हैं। मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूं। यही नहीं नतीजे के ऐलान से पहले ही उन्होंने अपने परंपरागत गढ़ अमेठी में हार को स्वीकार करते हुए स्मृति इरानी को जीत की बधाई दी। 
इसके साथ ही राहुल गांधी ने नतीजों को लेकर किसी तरह का सवाल उठाने से इनकार करते हुए कहा, मैं देश के लोगों के निर्णय पर किसी तरह का सवाल नहीं उठाना चाहता और मैं जनादेश का पूरा सम्मान करता हूं। बेरोजगारी और इकॉनमी जैसे मुद्दों को तरजीह देने को गलती के सवाल पर राहुल ने कहा कि आज मैं यह नहीं कहना चाहता हूं। यह इस बात का समय नहीं है। 
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने हार की जिम्मेदारी को लेकर सवाल पूछा तो राहुल ने कहा कि इसकी शत-प्रतिशत जिम्मेदारी मैं लेता हूं। राहुल ने कांग्रेस की राजनीति को पॉजिटिव करार देते हुए कहा कि बहुत लंबा कैंपेन था और मैंने एक लाइन रखी थी कि मेरे ऊपर जो भी गलत शब्द इस्तेमाल किए जाएं, मैं प्यार से जवाब दूंगा। चाहे कुछ भी हो जाए, मैं जवाब में प्यार से ही बोलूंगा। 
राहुल गांधी ने कांग्रेस वर्कर्स का हौसला बढ़ाते हुए कहा, बहुत लंबा कैंपेन था और मैंने एक लाइन रखी थी कि मेरे ऊपर जो भी गलत शब्द इस्तेमाल किए जाएं, मैं प्यार से जवाब दूंगा। चाहे कुछ भी हो जाए, मैं जवाब में प्यार से ही बोलूंगा।

 

देशभर में मोदी की सुनामी, हार का मातम मना रही कांग्रेस
Posted Date : 23-May-2019 2:05:00 pm

देशभर में मोदी की सुनामी, हार का मातम मना रही कांग्रेस

नई दिल्ली । देशभर में एक बार फिर से मोदी लहर है। रूझानों के अनुसार लोकसभा चुनावों में एनडीए ने जीत का परचम लहरा दिया है। वहीं दूसरी तरफ यूपीए में सन्नाटा पसर गया है। चौकीदार चोर कहने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता अब हर का मातम घर के बंद दरवाजों के भीतर ही मना रहे है। कांग्रेस की निश्चित दिख रही हार के चलते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और मां सोनिया गांधी उनसे मिलने उनके दिल्ली आवास पर जा पहुंची है। 
इस दौरान प्रियंका गांधी लगभग एक घंटे तक अपने भाई के घर पर रूकी। इस बार लोकसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं। कांग्रेस के लिए बुरी खबर ये है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी पारंपरिक सीट अमेठी से पिछड़े हुए हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार स्मृति ईरानी अमेठी लोकसभा सीट से आगे चल रही हैं और राहुल गांधी को मात दे सकती हैं। पिछली बार के मुकाबले इस बार मोदी की सुनामी कुछ ऐसी रही है कि कांग्रेस का कुछ राज्यों में खाता भी नहीं खुल पाया है। रूझानों में देखा जाए तो एनडीए 346, यूपीए 92 और अन्य 104 सीटों पर है। कांग्रेस 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।