आज के मुख्य समाचार

मोदी की जीत भारत-अमेरिकी साझेदारी के लिए बेहतर :  ट्रंप
Posted Date : 24-May-2019 12:26:18 pm

मोदी की जीत भारत-अमेरिकी साझेदारी के लिए बेहतर : ट्रंप

नई दिल्ली ,24 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शानदार जीत के बाद दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी और बीजेपी को जीत की बधाई दी। ट्रंप ने कहा है कि मोदी की जीत भारत-अमेरिकी साझेदारी के लिए बेहतर है। ट्रंप ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी को चुनाव में बड़ी जीत के लिए बधाई। प्रधानमंत्री मोदी की वापसी से भारत और अमेरिकी साझेदारी के लिए बहुत कुछ अच्छा होने वाला है। मैं हमारे महत्वपूर्ण काम जारी रखने का इच्छुक हूं। अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भव्य जीत पर उन्हें बधाई देते हुई भारत और अमेरिका के रिश्ते मजबूत करने की दिशा में एकसाथ काम करने की इच्छा जाहिर की। शक्तिशाली सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष सीनेटर मार्क वार्नर ने कहा, सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष होने के नाते में आज भारतीय लोगों को ऐतिहासिक चुनाव के लिए शुभकामनाएं देता हूं...इतिहास के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव। 
सांसद टॉम सौउजी ने कहा कि भारत और अमेरिका के लिए अगले 50 वर्ष काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। सौउजी ने कहा, दोबारा चुने जाने पर प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं कई विश्व नेताओं ने मोदी को आम चुनावों में उनकी शानदार जीत पर बधाई दी और उनके साथ द्विपक्षीय बातचीत करने का संकल्प भी लिया। 
इस बीच अमेरिका में बसे भारतीय भी कई जगह मोदी की जीत का जश्न मनाते दिखे। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार प्रचंड मोदी लहर पर सवार बीजेपी ने रेकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता में लगातार दूसरी बार वापसी की है। 

बीपन नदी में नौका पलटने से छह लोगों की मौत, 12 लापता
Posted Date : 24-May-2019 12:25:47 pm

बीपन नदी में नौका पलटने से छह लोगों की मौत, 12 लापता

गुयांग ,24 मई। चीन के गुयांग प्रांत की बीपन नदी में एक नौका के पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य लोग लापता हो गए। राहत एवं बचाव कार्य में पुलिस, आपातकालीन सेवा विभाग के अधिकारी, परिवहन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जुटे हुये हैं और लापता लोगों तलाश की जा रही है। नदी से नाव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। नौका पलटने के समय उसमें 29 लोग सवार थे। बीपन नदी में स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे एक नौका पलट गयी थी। इस हादसे में अब तक 11 लोगों को बचाया जा चुका है।

अपनी मुद्रा को कम आंकने वाले देशों पर अमेरिका लगा सकता है शुल्क
Posted Date : 24-May-2019 12:25:04 pm

अपनी मुद्रा को कम आंकने वाले देशों पर अमेरिका लगा सकता है शुल्क

वाशिंगटन ,24 मई । अमेरिका डॉलर की तुलना में अपनी मुद्रा को कम आंकने वाले देशों से आयात किए जाने वाले सामानों पर आयात शुल्क लगाने की योजना बना रहा है। अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय ने एक नोटिस जारी कर बताया कि उसने उन देशों के सामानों पर प्रस्तावित आयात शुल्क लगाने की योजना बनाई है जो डॉलर की तुलना में अपनी मुद्रा को कम आंकते हैं। 

सुपर स्टार रजनीकांत ने पीएम मोदी को दी बधाई
Posted Date : 23-May-2019 2:09:23 pm

सुपर स्टार रजनीकांत ने पीएम मोदी को दी बधाई

चेन्नई । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. के. पलानीस्वामी और सुपर स्टार रजनीकांत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को भारी जीत पर बधाई दी। पलानीस्वामी ने मोदी को लिखे एक पत्र में कहा, आम चुनाव में शानदार जीत के लिए आपको बधाई। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने आपको लगातार दूसरी बार देश को नेतृत्व करने के लिए सम्मानित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं आपको और आपके नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।  रजनीकांत ने ट्वीट में कहा, आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी को भारी जीत के हार्दिक शुभकानाएं। भगवान आपको सफल करे। अरकोट के राजकुमार नवाब मोहम्मद अली ने मोदी, भाजपा, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को 17वीं लोक सभा चुनाव में दूसरी पारी के लिए ऐतिहासिक भारी जीत के लिए बधाई दी।  उन्होंने अपने बयान में यहां कहा कि यह सर्वशक्तिमान अल्लाह की इच्छा थी, दूसरे कार्यकाल के लिए राजग सरकार को एक बार फिर राष्ट्र का नेतृत्व करने का मौका मिला है। अरकोट के राजकुमर ने आशा व्यक्त की केन्द्र में शीघ्र ही नई सरकार का गठन होगा, मोदी अगले पांच साल के लिए देश का नेतृत्व करेंगे, जो हमारे अनुकरणीय संविधान में निहित धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र को बनाए रखेंगे।  

 

अमेरिकावासी मोदी के फैन ने नतीजे देखने के लिए बुक कराया पूरा थिएटर
Posted Date : 23-May-2019 2:08:49 pm

अमेरिकावासी मोदी के फैन ने नतीजे देखने के लिए बुक कराया पूरा थिएटर

नई दिल्ली  । भारत में लोकसभा चुनावों के न नतीजे देखने के लिए लोग इस समय लगातार टीवी सेट चिपके हुए हैं। अब तक के रुझानों में भाजपा नीत एनडीए 350 से ऊपर सीटें जीतती हुई दिख रही है। बीजेपी ने अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। मोदी की इस जीत का विदेशों में भी लोग जश्न मना रहे हैं। अमेरिका में रहने वाले मोदी के फैन ने तो चुनाव के नतीजे देखने के लिए पूरा थिएटर ही बुक करा लिया है। उन्होंने यह थिएटर मिनिएपोलिस में बुक कराया है ताकि लोगों को नतीजों के बारे में जानकारी मिल सके। इस फैन का नाम रमेश नूने है जो पेशे से आईटी प्रोफेशनल हैं। लोगों को सुबह के अमेरिकी समयनुसार साढ़े नौ बजे से चुनाव नतीजे मिलने शुरू हो गए थे। लगभग 150 लोगों ने सिनेमा हॉल का टिकट खरीदा है। जिसकी कीमत 15 डॉलर यानी एक हजार रुपये है।
 

 

देशभर में मोदी की जीत पर बीजेपी  कार्यकर्ताओं में जश्न शुरू
Posted Date : 23-May-2019 2:08:07 pm

देशभर में मोदी की जीत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न शुरू

>राजनाथ सिंह ने मोदी को कहा चमत्कारी
नई दिल्ली  ।  लोकसभा चुनावों के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है। अब तक के रूझान के अनुसार एनडीए 341 वोटों से आगे चल रही है। वहीं 91 सीट यूपीए और अनेय 110 सीटों पर है। जीत की तरफ बढ़ रही बीजेपी ने जीत का जश्न बनाना शुरू कर दिया है। वहीं मोदी सरकार को बधाईयां भी आनी शुरू हो गई है।  
रुझानों के आने के साथ ही देश भर में जश्न का माहौल शुरू हो गया है। अलग-अलग राज्यों में बीजेपी नेता, कार्यकर्ता और अन्य लोग जश्न मना रहे हैं। वहीं, दिल्ली बीजेपी ने एक दुकान को 7 किलो के स्पेशल लड्डू केक बनाने का ऑर्डर दिया है। बीजेपी सेंट्रल ऑफिस के लिए भी 4-5 किलो के ऐसे ही 9 केक के ऑर्डर दिए गए हैं। 
केंद्रीय गृहमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनावों में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी है। सिंह ने लोकसभा चुनावों के रुझानों को देखते हुए ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से फोन पर बात की और लोकसभा चुनावों में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का नेतृत्व करते हुए प्राप्त इस जीत के लिए बधाई दी।  सिंह ने कहा, मोदी जी के चमत्कारी, अमित शाह के जीवंत नेतृत्व एवं जमीनी स्तर पर करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के कड़े परिश्रम से आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की गयी है। उन्होंने कहा, भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को निर्णायक जनादेश और नये भारत के लिए श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर फिर से भरोसा जताने के लिए भारत को धन्यवाद देता हूँ। मोदी अब नये भारत का निर्माण करने के लिए तैयार हैं। 
रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया- भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन।  मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृतज्ञता व्यक्त करती हूं।