आज के मुख्य समाचार

मोदी की जीत के बाद मोस्ट वांटेड आतंकी जाकिर मूसा ढेर
Posted Date : 24-May-2019 12:28:59 pm

मोदी की जीत के बाद मोस्ट वांटेड आतंकी जाकिर मूसा ढेर

नई दिल्ली ,24 मई । देश में लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच कश्मीर घाटी में सेना ने आतंकियों के खिलाफ एक बेहद बड़ी कार्रवाई की है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों ने अलकायदा के कथित आतंकी जाकिर मूसा को मार गिराया। आतंकी संगठन अंसार गजावत-उल-हिंद के चीफ जाकिर मूसा को पुलवामा के उसी इलाके में मार गिराया गया है, जहां साल 2016 में सेना ने हिज्बुल के कमांडर बुरहान वानी को ढेर किया था। उसके शव को भी बरामद कर लिया गया। मौके से एके-47 राइफल और एक रॉकेट लॉन्चर भी जब्त किया है। मूसा बुरहान वानी की मौत के बाद हिजबुल का कमांडर बना था। बाद में उसने कश्मीर में अल-कायदा से जुड़ा संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद शुरू किया था। कश्मीर घाटी में सेना को गुरुवार दोपहर पुलवामा के त्राल में जाकिर मूसा के मौजूद होने की जानकारी मिली थी। इस सूचना पर सेना की 42 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने यहां पर बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
इस दौरान जाकिर मूसा के ठिकाने की घेराबंदी कर सेना के अधिकारियों ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा, खुद को घिरता देख आतंकियों ने सैनिकों पर फायरिंग की। जिसपर मूसा ने सेना के अधिकारियों पर ग्रेनेड हमला कर भागने की कोशिश की। हालांकि, जवाबी कार्रवाई में मूसा मारा गया। इलाके में कुछ और आतंकियों के छिपे होने की जानकारी के बाद सेना की कुछ और टुकडिय़ां भेजी गई हैं। फिलहाल अफवाहें रोकने के लिए पुलवामा और पास स्थित अवंतिपोरा में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

यूपी लोकसभा चुनावों में हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने की इस्तीफे की पेशकश
Posted Date : 24-May-2019 12:28:40 pm

यूपी लोकसभा चुनावों में हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने की इस्तीफे की पेशकश

नई दिल्ली 24 मई ।  लोकसभा चुनाव में यूपी में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है। यूपी के फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर को हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी के उम्मीदवार राजकुमार चाहर ने राज बब्बर से तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की।
बीजेपी को यूपी में 80 में से 62 सीटें मिली हैं। इसके अलावा बसपा ने 10, सपा ने पांच, अपना दल-सोनेलाल ने दो और कांग्रेस ने एक सीट जीती हैं। कांग्रेस को यूपी में जो एक सीट मिली है, वह रायबरेली से संप्रग अध्यक्ष और कांग्रेस की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी ने जीती है।
बता दें इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 में मिली हार के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपीए की चैयरपर्सन सोनिया गांधी के सामने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की। 

मत प्रतिशत में भी भाजपा आगे
Posted Date : 24-May-2019 12:28:24 pm

मत प्रतिशत में भी भाजपा आगे

0- महागठबंधन का प्रतिशत रहा कम 
लखनऊ ,24 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लोकप्रियता में निरंतर इजाफा हो रहा है जबकि कांग्रेस,समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का मत प्रतिशत लगातार घट रहा है।
केन्द्र में सरकार के गठन में अहम योगदान देने वाले इस राज्य में भाजपा और सहयोगी दलों ने 17वीं लोकसभा के चुनाव में 80 में से 64 सीटों पर कब्जा जमाया है वहीं कांग्रेस को एक,सपा को पांच तथा बसपा को दस सीटों पर संतोष करना पड़ा।
इस चुनाव में राज्य के कुल मत प्रतिशत में भाजपा का हिस्सा 49़ 56 फीसदी रहा जो वर्ष 2014 की तुलना में करीब सात फीसदी अधिक है। दूसरी ओर पिछले चुनाव के मुकाबले एक और सीट का नुकसान झेलने वाली कांग्रेस का मत प्रतिशत भी कम हुआ। वर्ष 2014 में मिले राज्य की साढ़े सात फीसदी जनता ने देश की सबसे पुरानी पार्टी पर अपना भरोसा जताया था जो इस बार कम होकर 6़ 31 रह गया।
मोदी की अगुवाई वाली भाजपा को केन्द्र में दोबारा आने से रोकने के लिये विचारधारा से समझौता करने वाली सपा- बसपा की दोस्ती भी लोगों को रास नहीं आयी जिसके चलते सपा की कुल मत प्रतिशत में भागीदारी जहां साढ़े चार फीसदी कम हुयी वहीं बसपा को भी करीब ढाई प्रतिशत का नुकसान हुआ। वर्ष 2014 में बसपा की हिस्सेदारी 22 फीसदी थी जो इस बार घटकर 19़ 26 प्रतिशत रह गयी। इसी तरह सपा 22़ 3 प्रतिशत से लुढक़ कर 17़ 96 फीसदी पर टिक गयी।
मत प्रतिशत की हिस्सेदारी का यह अंतर 2012 के विधानसभा चुनाव से लगातार दिख रहा है। सपा,बसपा और कांग्रेस का ग्राफ जहां लगातार नीचे खिसक रहा है वहीं भाजपा मतदाताओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की मत प्रतिशत में हिस्सेदारी मात्र 15 फीसदी थी जबकि सपा के हिस्से में 29 और बसपा के खाते में 26 फीसदी मत पड़े थे। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का हिस्सा 42़ 6 और कांग्रेस का साढ़े सात प्रतिशत था।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 के चुनाव में खाता खोलने से वंचित रही बसपा को इस बार दस सीटों का फायदा हुआ है जबकि सपा पिछली बार की तरह पांच सीटों पर टिकी है। गठबंधन के बावजूद सपा को अपने दो मजबूत किलों बदायूं और कन्नौज से हाथ धोना पड़ा है। इसी तरह पिछले चुनाव में दो सीटों पर सिमटी कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को इस बार गांधी परिवार के अजेय दुर्ग अमेठी को गंवाना पड़ा। वर्ष 2014 में हार झेलने वाली भाजपा की स्मृति ईरानी की दृढ़ इच्छाशक्ति और मोदी की लोकप्रियता ने कांग्रेस का किला आखिरकार ढहा दिया।
गठबंधन के सहारे अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लडऩे वाले राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का सूबे में कुल मत प्रतिशत में एक दशमलव 67 रहा। किसान राजनीति की बदौलत केन्द्र की राजनीति में खासा दखल देने वाली यह पार्टी वर्ष 2014 की तरह इस बार भी खाता खोलने से वंचित रही। रालोद को गठबंधन के तहत तीन सीटें मिली थी।

आतंकियों की मौत के बाद कश्मीर में रेल सेवा स्थगित
Posted Date : 24-May-2019 12:27:39 pm

आतंकियों की मौत के बाद कश्मीर में रेल सेवा स्थगित

श्रीनगर ,24 मई । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन अंसार गजवातुल हिंद के सरगना जाकिर मूसा समेत दो आतंकवादियों की मौत के बाद कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गयी। 
 कल रात कश्मीर घाटी में सभी ट्रेनों का परिचालन स्थगित करने का परामर्श मिला। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल तक कोई ट्रेनों नहीं चलेगी। उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम-बारामूला मार्ग में भी कोई ट्रेन नहीं चलेगी। 
रेलवे के अधिकारी स्थानीय प्रशासन विशेष तौर पर पुलिस की सलाह पर काम करते हैं। पुलिस ने यात्रियों और रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ट्रेन सेवा स्थगित करने का निर्णय लिया है। अतीत में विरोध-प्रदर्शनों के कारण ट्रेन, रेलवे स्टेशन और लाइटिंग सिस्टम को खासा नुकसान हो चुका है। 
गौरतलब है कि जाकिर मूसा समेत दो आतंकवादी पुलवामा के दादसर त्राल में कल रात सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये। प्रशासन ने शुक्रवार तथा शनिवार को कश्मीर घाटी में एहतियातन सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने तथा मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को स्थगित रखने की घोषणा की है। 

ऐतिहासिक जीत के बाद मोदी ने आडवाणी व जोशी के घर जाकर लिया आर्शीवाद
Posted Date : 24-May-2019 12:27:19 pm

ऐतिहासिक जीत के बाद मोदी ने आडवाणी व जोशी के घर जाकर लिया आर्शीवाद

0- राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह भी रहे साथ
नई दिल्ली ,24 मई । लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भारी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनसे पार्टी को मिली बड़ी जीत पर चर्चा की। मोदी ने इस मुलाकात की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की है और साथ में लिखा है आदरणीय आडवाणी जी के घर जाकर उनसे मुलाकात की।
आज भाजपा की यह सफलता संभव हुई है क्योंकि उन (श्री आडवाणी) जैसे महान लोगों ने पार्टी को बनाने और लोगों के सामने नयी आदर्शवादी गाथा पेश करने के लिए दशकों मेहनत की है। उल्लेखनीय है कि दोनों नेताओं में वैचारिक मतभेद रहे हैं।
कभी पार्टी के सबसे शक्तिशाली नेताओं में एक रहे श्री आडवाणी ने इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा और सक्रिय राजनीति से अब लगभग पूरी तरह कट चुके हैं। लालकृष्ण आडवाणी से मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से मिलने पहुंचे।
उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। मुरली मनोहर जोशी की तारीफ करते हुए मोदी ने लिखा, डॉ. मुरली मनोहर जोशी एक विद्वान और बुद्धिजीवी हैं। भारतीय शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में उनका योगदान उल्लेखनीय है। उन्होंने हमेशा बीजेपी को मजबूत करने का काम किया और मेरे सहित कई कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। आज सुबह उनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।

मुंबई की इमारत में आग लगने से  जिंदा जली दो महिलाएं
Posted Date : 24-May-2019 12:26:47 pm

मुंबई की इमारत में आग लगने से जिंदा जली दो महिलाएं

मुंबई  ,24 मई । स्थानीय बोरी मोहल्ले में स्थित एक इमारत में आग लगने से दो महिलाओं की मौत हो गई। बीएमसी आपदा प्रबंधन के अनुसार रात के करीब 10:20 बजे पर यहां आग लगी। 
25 नंबर डब्बू स्ट्रीट पर स्थित पंजाब महल आवासीय इमारत में इलेक्ट्रिकल वायरिंग की वजह से आग लगी और बाद में यह फैल गई। इसके कुछ ही समय बाद दमकल कर्मी 11 लोगों को बचाने में कामयाब रहे। शुक्रवार तडक़े करीब 3.30 बजे आग बुझाने के बाद चौथी मंजिल पर दो शव पाए गए। फ्रीडा मास्टर और नफीसा गीतन के रूप में दोनों की पहचान की गई और दोनों की ही उम्र 60 साल है। इस हादसे में दो दमकलकर्मी घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से नजदीक के जेजे अस्पताल में घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया।