आज के मुख्य समाचार

नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने किया स्वीकार नयी दिल्ली
Posted Date : 25-May-2019 1:25:41 pm

नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने किया स्वीकार नयी दिल्ली

।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंप दिया। मोदी ने राष्ट्रपति भवन में कोविंद से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा दिया जिसे राष्ट्रपति ने तत्काल स्वीकार कर लिया और नयी सरकार के गठन तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में काम करते रहने का उनसे अनुरोध किया। इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें 16वीं लोकसभा को भंग करने का प्रस्ताव पारित किया गया। मंत्रिमंडल की इस सिफारिश को भी राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। 
00

 

ईस्टर धमाकों के मामले में पांच संदिग्ध गिरफ्तार
Posted Date : 25-May-2019 1:24:44 pm

ईस्टर धमाकों के मामले में पांच संदिग्ध गिरफ्तार

कोलंबो,25 मई। श्रीलंकाई पुलिस ने ईस्टर रविवार को हुए धमाकों के मामले में स्थानीय इस्लामिक समूह नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) और उसके एक सरगना जाहरान कासिम से कथित रूप से जुड़े पांच संदिग्धों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। इन धमाकों में करीब 260 लोग मारे गए थे। उत्तर मध्य क्षेत्र होरोपोताना से पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता रुवान गुनशेखरा ने बताया कि शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में होरोपोताना संभागीय सचिवालय से जुड़ा एक विकास अधिकारी, होरोपोताना के एक सरकारी स्कूल का शिक्षक, किवुलेकड़ा के एक अरब स्कूल के दो शिक्षक और केबिथिगोलवा का एक निवासी शामिल है। यह गिरफ्तारी ऐसे समय में की गई है जब संसद में देश में आपातकाल जारी रखने के पक्ष 22 सांसदों ने वोट किया, जबकि तमिल नेशनल एलायंस के आठ सदस्यों ने उसके विरोध में वोट दिया। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने बुधवार को देश में लागू आपातकाल को एक महीने और बढ़ा दिया था।

जज ने ट्रम्प के दीवार बनाने की योजना पर लगायी अस्थायी रोक
Posted Date : 25-May-2019 1:24:16 pm

जज ने ट्रम्प के दीवार बनाने की योजना पर लगायी अस्थायी रोक

वाशिंगटन ,25 मई। अमेरिका में एक संघीय जज ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रीय आपात की घोषणा के तहत दक्षिणी सीमा पर अरबों डॉलर खर्च कर दीवार बनाने की योजना पर अस्थायी रोक लगा दी है। 
अमेरिका के उत्तरी जिला कैलिफोर्निया के संघीय जज हेयवुड एस गिलियम जूनियर ने यह रोक लगायी है। श्री ट्रम्प ने अमेरिका और मैक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने का आश्वासन बहुत पहले दिया था। इस दीवार से घुसपैठ और मादक पदार्थ तस्करी पर रोक लगायी जा सकेगी और यह श्री ट्रम्प के चुनावी अभियान का मुख्य मुद्दा था। राष्ट्रपति इस दीवार के निर्माण के लिए धन जुटाने के लिए कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं क्योंकि कांग्रेस ने इसके लिए श्री ट्रम्प के अरबों डॉलर की धनराशि आवंटित करने के आग्रह को ठुकरा दिया है। श्री ट्रम्प ने कांग्रेस को दरकिनार कर आवश्यक धन जुटाने के लिए राष्ट्रीय आपदा की घोषणा की। 
पोलिटिको की ओर से जारी रिपोर्ट में जज गिलियम ने अपने आदेश में कहा,ज्ज्जब कांग्रेस ने शासन के धन आवंटित करने के अनुरोध को खारिज कर दिया बावजूद इसके शासन ने ‘कांग्रेस के बिना’ धन जुटाने का रास्ता निकाला जो शक्तियों के पृथक्करण के मूलभूत सिद्धांतों के अनुरूप नहीं है।ज्ज् यह आदेश इस परियोजना के लिए रक्षा मंत्रालय को एक अरब डॉलर की धनराशि प्रदान करने पर रोक लगाता है और अन्य 1.5 अरब डॉलर के उपयोग पर सवाल उठाता है। हालांकि यह अधिकारियों को अन्य स्रोतों से धन प्राप्त करने से नहीं रोकता है। रिपोर्ट में जज के हवाले से कहा गया है कि अधिकारियों ने दीवार बनाने के लिए धन का उपयोग शनिवार से ही शुरू करने की योजना बनाई थी।

वेनेजुएला की जेल में 29 कैदियों की मौत
Posted Date : 25-May-2019 1:23:52 pm

वेनेजुएला की जेल में 29 कैदियों की मौत

काराकास ,25 मई। वेनेजुएला की एक जेल में हुई झड़प में 29 कैदियों की मौत हो गई और 19 पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार को एकारिगुआ शहर के एक पुलिस लॉकअप में हुई। राज्य के सार्वजनिक सुरक्षा सचिव ऑस्कर वैलेरो ने मीडिया से कहा, कैदियों ने भागने की कोशिशे की और गुटों के बीच लड़ाई हुई। उन्होंने यह भी कहा, जब पुलिस ने कैदियों को भागने से रोका और मामले में बीच-बचाव किया तो कैदियों ने इसका विरोध किया और दोनों पक्षों के बीच झड़प शुरू हो गई, जिसमें 29 कैदी मारे गए। 
एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, वैलेरो ने कहा कि कैदियों ने तीन ग्रेनेड फेंके, जिसमें 19 पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए। एकारिगुआ के लॉकअप में अभी भी 350 से अधिक लोग ट्रायल का इंतजार कर रहे हैं। एक स्वतंत्र एडवोकेसी ग्रुप द वेनेजुएलन प्रिजंस ऑब्जर्वेटरी (ओवीपी) ने देश की 30 जेलों में पुराने कैदियों की भीड़, भ्रष्टाचार और हिंसा के लिए आठ साल पहले बनाई गई न्याय और सेवा सुधार विभाग मंत्रालय को दोषी ठहराया है। ओवीपी ने ट्विटर पर कहा, एकारिगुआ में जो कुछ भी हुआ वह एक सामूहिक हत्या है। 
एक अन्य एनजीओ ने कहा कि यह झड़प उस वक्त शुरू हुई जब कैदी अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।ओवीपी के अनुसार, जेल में 35,562 कैदियों के रहने के स्थान पर करीब 55,000 लोग रहते हैं। पिछले एक दशक में वेनेजुएला के जेलों के अंदर कई कैदियों की हिंसा में मौत हुई है।

कार में अंदर से बंद हुआ दरवाजा, दम घुटने से हुई 3 बच्चों की मौत
Posted Date : 25-May-2019 1:06:45 pm

कार में अंदर से बंद हुआ दरवाजा, दम घुटने से हुई 3 बच्चों की मौत

0- इंदौर में दर्दनाक हादसा
इंदौर।  सांवेर क्षेत्र में खेलते-खेलते कार का दरवाजा अचानक बंद हो जाने से उसके भीतर तीनों बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। चंद्रभागा गांव में तीन बच्चों के शव एक कार में मिले। एक परिवार के तीन बच्चे पूनम, बुलबुल और प्रतीक आंगनबाड़ी जाने के लिए घर से निकले थे। नियमित रूप से तीनों भाई-बहन लगभग साढ़े 10 बजे आंगनबाड़ी से लौटते थे, मगर आज वे नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की गई। जब तीनों बच्चों का पता नहीं चला, तो गांव में ही बंद पड़ी कार को देखा गया तो तीनों बच्चे अचेत अवस्था में कार के भीतर मिले। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनों बच्चों की आयु दो-छह वर्ष है। इन बच्चों के पिता पवन राठौड़ ढोल बजाने का काम करते हैं। बच्चे आंगनबाड़ी जाने की बात कहकर घर से निकले थे। वे कार के भीतर जाकर खेलने लगे, इसी दौरान कार का भीतर से लॉक बंद हो गया और बच्चे बाहर नहीं निकल पाए। तीनों की दम घुटने से मौत हुई है। तीनों बच्चों के कपड़े भीगे हुए थे, इसलिए आशंका है कि बच्चों की मौत का कारण कुछ और है। वहीं अन्य लोगों का कहना है कि जब कार खोलकर बच्चों को बाहर निकाला गया तो वे पसीने से लथपथ थे और उन्हें अचेतावस्था से बाहर लाने के लिए पानी भी छिडक़ा गया था, जिससे उनके कपड़े गीले हो गए थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार कई दिनों से खड़ी है, उसमें बच्चे खेलते रहते हैं। आशंका है कि आज भी तीनों बच्चे कार में खेलते रहे हों और अचानक कार का दरवाजा बंद हो गया हो, जिसे वे खोल न पाए हों और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। 
 0

 

कोचिंग सेंटर में भीषण अग्निकाण्ड में मृत छात्रों की संख्या बढक़र हुई 23
Posted Date : 25-May-2019 1:05:55 pm

कोचिंग सेंटर में भीषण अग्निकाण्ड में मृत छात्रों की संख्या बढक़र हुई 23

> राज्य सरकार ने राहत  व  बचाव कार्य किए तेज 
> मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा 

सूरत । गुजरात के सूरत में स्थित तक्षशिला के कोचिंग सेेंटर में शुक्रवार शाम को लगी भीषण आग की चपेट में आने से दम घुटने तथा बचाव के लिए कोचिंग सेंटर के चौथे माले से कूदने के कारण मरने वालों छात्रों की संख्या बढक़र 23 हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि आग की वजह से कई छात्र जलकर राख हो गए, वहीं कई ने घबराहट में इमारत से छलांग लगा दी और उनकी मौत हो गई। दमकल विभाग के कर्मियों ने कहा कि सरथना इलाके में स्थित तक्षशिला इमारत में हुए हादसे में 23 छात्रों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इमारत की छत पर अस्थायी ढांचे के निर्माण के साथ कोचिग संस्थान चलाया जा रहा था। यहां पहुंचने के लिए लकड़ी की सीढ़ी बनाई गई थी। गुजराज के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस अग्रि दुर्घटना के बाद क्षेत्र का दौरा कर राहत व बचाव के निर्देश दिये हैं। वहीं इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा शासन की ओर से दिये जाने के निर्देश दिये गए हैं। इस दुर्घटना की जांच के निर्देश भी दिये गए हैं जिसकी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर शहरी विकास विभाग सचिव को शासन को उपलब्ध कराना है।
ट्विटर पर एक वीडियों भी वायरल हुआ है जिसमें आग लगने के बाद बच्चे ऊपर से कूद रहे हैं, तभी एक व्यक्ति दीवार के सहारे खड़ा था, उसी वक्त ऊपर से कुछ छात्रा और छात्र नीचे उतरने की कोशिश कर रहे हैं।तब इस व्यक्ति ने उनका हाथ थामा, उन्हें समझाया और आराम से एक दीवार के सहारे खड़ा किया. अब ये व्यक्ति कौन है, छात्र है या सुरक्षाकर्मी, किसी को नहीं पता। सूरत पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने कहा कि घटना में 19 लोगों की मौत हो गई है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घटना में जान गंवाने वाले हर छात्र के परिवार को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस भीषण अग्रि दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है।  श्री मोदी ने अपने ट्विटर में कहा कि सूरत में यह आग की घटना दुखदायक है। मेरी संवेदना पीडि़त परिवारों के साथ है।