आज के मुख्य समाचार

भारत मां से बड़ा कोई ईष्ट देव नहीं :मोदी
Posted Date : 26-May-2019 12:24:00 pm

भारत मां से बड़ा कोई ईष्ट देव नहीं :मोदी

-एनडीए संसदीय दल की बैठक में बोले पीएम
नईदिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में गठबंधन की राजनीति को समय की मांग बताते हुये इसे मजबूत करने की जरुरत पर बल देते हुए आज कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एक विश्वस्त आन्दोलन बन गया है। मोदी ने संसद के केन्द्रीय कक्ष में राजग संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नवनिर्वाचित सांसदों और घटक दलों के नेताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए गठबंधन की राजनीति शुरु की थी और अब इसे आदर्श बनाने की जरुरत है। राजग अब केवल गठबंधन ही नहीं बल्कि विश्वस्त आन्दोलन बन गया है। उन्होंने कहा कि राजग के दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं जिनमें ‘क्षेत्रीय आकांक्षा और राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा’ (नारा) शामिल है। राजग में ‘इनर्जी ’ और ‘सिनर्जी’ का मेल है और ये ऐसे रसायन हैं जो सभी को जोडक़र चलते है । 
उन्होंने कहा, मैं कहता हूं कि छपास (छपने का मोह) और दिखास (टीवी पर दिखने के मोह) से बचना चाहिए। इससे बचकर चलें तो खुद भी बचेंगे और दूसरों को भी बचाएंगे। मैंने कभी कहा था कि मोदी ही मोदी का चैलेंजर है। इस बार मोदी ने मोदी को चैलेंज किया और 2014 के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए। सदन में महिलाओं की संख्या का रेकॉर्ड भी इस बार टूटा। उन्होंने कहा कि भारत माता से बड़ा कोई इष्ट देवता नहीं व देश हमसे कभी नाराज नहीं होना चाहिए। 
प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान पैदा हुयी राजनीतिक कटुता को खत्म करने पर जोर देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए । जन प्रतिनिधियों का एक दायित्व होता है और चुनाव के दौरान जो उनके साथ रहे और जो भविष्य में उनके साथ होंगे दोंनों को समान रुप से साथ लेकर चलना चाहिए । मानवीय संवेदना में कोई पराया नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि यह चुनाव प्रचार अभियान उनके लिए तीर्थ यात्रा के समान था जिसमें उन्हें इस बात की अनुभूति हुयी कि जनता जनार्दन है , जनता ही ईश्वर का रुप है।  जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी सेंट्रल हॉल में आए, वहां मौजूद सभी सदस्यों ने उनका स्वागत किया। मंच पर पीएम मोदी के साथ राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, प्रकाश सिंह बादल, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, उद्धव ठाकरे मौजूद रहे। पीएम मोदी ने इस दौरान आडवाणी, प्रकाश बादल और जोशी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने की उपराष्ट्रपति नायडू से मुलाकात
Posted Date : 26-May-2019 12:23:22 pm

प्रधानमंत्री मोदी ने की उपराष्ट्रपति नायडू से मुलाकात

नईदिल्ली,26 मई । अपने दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री चुने के बाद नरेन्द्र मोदी आज रविवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से उनके निवास उपराष्ट्रपति भवन जाकर मुलाकात की। सूत्रों से  प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भेंट को शिष्टाचार भेंट बताया गया है। इसके पूर्व श्री मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शनिवार को राष्ट्रपति भवन जाकर मुलाकात की थी। 

ममता के करीबी पूर्व पुलिस कमिश्नर के खिलाफ लुक आउट नोटिस
Posted Date : 26-May-2019 12:22:56 pm

ममता के करीबी पूर्व पुलिस कमिश्नर के खिलाफ लुक आउट नोटिस

0-सारदा चिट फंड घोटाला
नईदिल्ली,26 मई । देश में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के दो दिन बाद कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले राजीव कुमार की मुश्किलें फिर से बढऩे लगी हैं. शारदा चिट फंड घोटाला मामले में सीबीआई के इमीग्रेशन ब्यूरो ने उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है. यह नोटिस 23 मई 2020 तक अर्थात एक वर्ष तक वैध रहेगा. इस नोटिस की वजह से राजीव कुमार अगर देश के किसी भी हवाई अड्डे से देश छोडऩे की कोशिश करते पाए, गए तो उन्हें सीबीआई को सौंप दिया जाएगा.
इसी महीने सुप्रीम कोर्ट ने शारदा चिटफंड घोटाला मामले में गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान करने की समयसीमा बढ़ाने की मांग वाली कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार की याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी थी. गिरफ्तारी से उनकी सुरक्षा 24 मई को खत्म हो गई थी.

मोदी की जीत पर विश्व के नेताओं की बधाई का सिलसिला जारी
Posted Date : 26-May-2019 12:21:34 pm

मोदी की जीत पर विश्व के नेताओं की बधाई का सिलसिला जारी

नयी दिल्ली,26 मई । लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विश्व के नेताओं की ओर से बधाई का सिलसिला जारी है। 
विदेश मंत्रालय के मुताबिक सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, कतर के अमीर शेख तामिम बिन हमद अल थानी, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे, श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे सहित विश्व के कई नेताओं ने मोदी को फोन कर बधाई दी है। मोदी ने क्राउन प्रिंस को गर्मजोशी से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद दिया और भारत के लोगों के साथ उनकी बहुमूल्य मित्रता और दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को आगे बढ़ाने में उनकी व्यक्तिगत रुचि के लिए उनकी सराहना की। कतर के अमीर ने प्रधानमंत्री को गर्मजोशी से बधाई दी और भारत एवं कतर के बीच प्रगाढ़ होते संबंधों का उल्लेख किया। 
चांसलर मर्केल ने दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ होते संबंधों का उल्लेख किया और आपसी हितों के क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की। दोनों नेता जापान के ओसाका में आगामी जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए उत्सुक हैं। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने मजबूत जनादेश के लिए मोदी को बधाई दी। आम चुनावों को लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख शो केस बताते हुए सुथेरेसा ने भारत के लोगों के इस महत्वपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने की सराहना की। मोदी ने सभी क्षेत्रों में ब्रिटेन के साथ द्विपक्षीय सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने के लिए काम जारी रखने की इच्छा व्यक्त की। 

स्मृति के करीबी नेता के हत्या के मामले में 7 लोग हिरासत में छापेमारी जारी
Posted Date : 26-May-2019 12:20:52 pm

स्मृति के करीबी नेता के हत्या के मामले में 7 लोग हिरासत में छापेमारी जारी

अमेठी,26 मई । उत्तर प्रदेश के अमेठी में लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी के प्रचार में बड़ी जिम्मेदारी निभाने वाले भाजपा नेता की सोते समय हत्या कर दी गई. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. मामले में 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बरौलिया के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया जब पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह अपने घर के बाहर सो रहे थे. बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदामशों ने घर के बाहर सोते समय सुरेंद्र सिंह ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घायल पूर्व प्रधान को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया. लखनऊ ले जाते वक्त सुरेंद्र सिंह ने दमतोड़ दिया. बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह का प्रभाव कई गांवों में है.
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि इस मामले में 7 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले के खुलासे के लिए तीन टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है. हालांकि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक रंजिश का लग रहा है. इस मामले में डीजीपी ऑफिस से सघन मॉनिटरिंग की जा रही है.

रविवार को मां का आशीर्वाद लेने मोदी जायेंगे गुजराज
Posted Date : 25-May-2019 1:26:50 pm

रविवार को मां का आशीर्वाद लेने मोदी जायेंगे गुजराज

0-सोमवार को अपनी लोकसभा काशी का करेंगे दौरा
0-शपथ ग्रहण में शामिल होंगे कई विदेशी मेहमान

नई दिल्ली,25 मई । देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को मिले प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद श्री मोदी रविवार को अपनी मां का आशीर्वाद लेने गुजरात जाएंगे। गुजरात ने इस बार भाजपा को 26 की 26 सीटें मिली हैं। मोदी गुजरात जाकर वोटरों का धन्यवाद भी करेंगे। इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी। ट्वीट में उन्होंने कहा, मैं मां का आशीर्वाद लेने गुजरात जाऊंगा। अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा है कि उसके बाद मैं सोमवार को काशी जाऊंगा तथा वहां लोगों को शुक्रिया अदा करूंगा। 
बता दें पीएम मोदी इससे पहले 23 मई को मतदान के लिए गुजरात गए थे, तब उन्होंने मां से मुलाकात की थी। अक्सर चुनाव में जीत दर्ज करने और जन्मदिन के अवसर पर नरेंद्र मोदी अपनी मां से आशीर्वाद लेने जाते हैं। 2014 में जब वह प्रधानमंत्री बने, तब भी उन्होंने सबसे पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया था। इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा मुरली मनोहर जोशी के घर जाकर मुलाकात की थी तथा उनसे आशीर्वाद लिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए श्री मोदी 30 मई गुरुवार शपथ ग्रहण कर सकते हैं। शपथ ग्रहण के अवसर पर मंत्रीमंडल के सहयोगियों के शपथ लेने की संभावना है। शपथ ग्रहण की तैयारियों के बीच विदेश के कई देशों के राष्टाध्यक्षों को भी कार्यक्रम में शामिल होने आमंत्रित किया जा रहा है।
००