आज के मुख्य समाचार

सुरक्षाबलों ने किया आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम
Posted Date : 27-May-2019 1:49:06 pm

सुरक्षाबलों ने किया आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम

श्रीनगर,27 मई । जम्मू-कश्मीर में आज सेना ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। जानकारी के अनुसार आतंकी सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की फीराक में था लेकिन समय रहते सुरक्षाबलों को आतंकियों की इस साजिश के बाबत पता चला गया। इस बार आतंकियों ने इस साजिश को जम्मू-राजौरी हाईवे पर अंजाम देने की कोशिश की थी। फिलहाल भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम ने इलाके को घेरेबंदी में ले लिया। मौके से सुरक्षाबलों को एक संदिग्ध आईईडी मिला है। जिसकी जांच सुरक्षाबल कर रहे हैं। संदिग्ध आईईडी की बरामदगी के चलते सुरक्षाबलों ने हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया है।
पता चला है कि घाटी में चल रहे ऑपरेशन ऑल आउट की सफलता से आतंकी बुरी तरह से झल्लाए हुए हैं। बीते 18 दिनों में 18 आतंकियों को अंजाम तक पहुंचाने के बाद आतंकी घाटी में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश में लगे हुए हैं। इसी के तहत उन्होंने जम्मू-राजौरी हाईवे पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश रची। साजिश के तहत, हाईवे से गुजरने वाले सैन्य बलों के काफिले को निशाना बनाया जाना था। आतंकियों ने यह साजिश बिल्कुल 14 फरवरी को पुलवामा में हुई आतंकी वारदात की तरह प्लान किया था।

पीएम मोदी ने किए काशी विश्वनाथ के दर्शन
Posted Date : 27-May-2019 1:47:55 pm

पीएम मोदी ने किए काशी विश्वनाथ के दर्शन

0-अमित शाह-योगी भी रहे मौजूद
वाराणसी ,27 मई । लोकसभा चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित सांसद नरेंद्र मोदी आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उनका स्वागत प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने किया।
मोदी के आगमन को लेकर कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मोदी ने यहां सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया और विशेष पूजा की। इसके बाद मोदी भाजपा कार्यकतार्ओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान कई जगह लोग उनका पुष्पों से स्वागत भी करेंगे। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।
प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं। मोदी के आने-जाने के मार्ग में अर्धसैनिक और विशेष सुरक्षा दलों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया हैं। मोदी इस दौरान कार्यकतार्ओं और वाराणसी की जनता को धन्यवाद भी देंगे।

कांग्रेस की दिल्ली में होने वाली समीक्षा बैठक स्थगित
Posted Date : 27-May-2019 1:47:38 pm

कांग्रेस की दिल्ली में होने वाली समीक्षा बैठक स्थगित

नई दिल्ली ,27 मई । राजस्थान में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर नईदिल्ली में आज होने वाली समीक्षा बैठक स्थगित हो गई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निवास पर होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली में ही मौजूद थे।
बैठक से पहले ही कृषि मंत्री लाल चन्द कटारिया के इस्तीफे को लेकर कल काफी चर्चाएं चली। कांग्रेस कार्यकर्ता यह कयास लगा रहे हैं कि हार को लेकर किसी मंत्री या पदाधिकारी पर गाज गिर सकती है। कटारिया सहित कई मंत्री और नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए है। कांग्रेस का एक तबका यह भी मान रहा है कि पार्टी की देशव्यापी हार के कारण राज्य में किसी मंत्री या पदाधिकारी पर शायद ही कार्रवाई हो।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी हार से विचलित हैं, लिहाजा फिलहाल पार्टी में शायद ही कोई निर्णय हो पाये। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछला सब कुछ भुलाकर आगे पार्टी और सरकार की छवि बनाने के पक्ष में हैं। झुंझुनू और नागौर में मौजूदा विधायकों के सांसद चुने जाने से यहां भी उप चुनाव होंगेे। कांग्रेस को उम्मीद है कि राज्य में भाजपा में अंदररूनी खींचतान के कारण उन दोनों सीटों पर कांग्रेस चुनाव जीत सकती है और इससे माहौल भी बदल सकता है।

मोदी ने गडकरी को दी जन्मदिन की बधाई
Posted Date : 27-May-2019 1:46:15 pm

मोदी ने गडकरी को दी जन्मदिन की बधाई

नईदिल्ली,27 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी के 62वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी। श्री मोदी ने ट्वीट किया,  मेरे प्रिय सहकर्मी नितिन गडकरी को उनके जन्मदिन पर बधाई। गडकरी ने एक बेहतर संगठनकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने जमीनी स्तर पर भाजपा को मजबूत किया है और वह एक प्रभावशाली मंत्री हैं, जिन्होंने नए बुनियादी ढांचे के विकास में अहम योगदान दिया है। मैं उनके दीर्घायु होने और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।

नाव दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढक़र 13 हुई
Posted Date : 27-May-2019 1:45:20 pm

नाव दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढक़र 13 हुई

गुईयांग,27 मई। चीन के गुईझोऊ प्रांत में हुई नाव दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढक़र 13 हो गयी है। स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। 
जेनफेंग काउंटी सरकार ने कहा कि दक्षिण चीन के गुईझाऊ प्रांत में गुरुवार को बीपन नदी में एक नाव डूब गयी थी जिसमें 29 लोग सवार थे। जिसमें से 16 लोगों को बचा लिया गया था। नदी से सभी शवों को निकाल लिया गया है। नाव के मालिक को पुलिस ने पकड़ लिया है जो नाव दुर्घटना में जीवित बचे हुए लोगों में से एक है। मामले की अभी भी जांच चल रही है। नाव को कृषि के लिए इस्तेमाल किया जाता है। प्रांतीय सरकार ने शुक्रवार को जल यातायात सुरक्षा की जांच के आदेश दिये हैं। निरीक्षण के लिए यात्री-जल मार्ग, घाट, बंदरगाह, गोदी और जल से संबंधित पर्यटन आकर्षण केन्द्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

ओक्लाहोमा में तूफान ने मचाया कहर, 2 की मौत, 29 से अधिक घायल
Posted Date : 27-May-2019 1:44:33 pm

ओक्लाहोमा में तूफान ने मचाया कहर, 2 की मौत, 29 से अधिक घायल

वाशिंगटन,27 मई। अमेरिकी प्रांत ओक्लाहोमा में तेज आंधी-तूफान के चलते कम से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 29 से अधिक लोग घायल हो गए। एल रेनो काउंटी के मेयर मैट व्हाइट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ये गंभीर, घटना है।
समाचार एजेंसी एफे ने मेयर के हवाले से कहा कि शनिवार को शहर में तूफान आने के बाद खोज और बचाव दल मलबे के बीच तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। शहर में रात करीब 10.30 बजे तूफान आया। मीडिया रिपोटरें में कहा गया है कि मौतें एक मोबाइल होम पार्क में हुईं। व्हाइट ने कहा कि यह एक दुखद दृश्य है। उन्होंने कहा कि लोगों ने सबकुछ खो दिया। वेदर तैनल ने ओक्लाहोमा के एक दूसरे सबसे बड़े शहर टुल्सा में आंधी आने की जानकारी दी है, तूफान से संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।