आज के मुख्य समाचार

बाबा रामदेव ने किये पतंजलि डेयरी प्रोडक्ट्स लॉन्च
Posted Date : 28-May-2019 12:50:46 pm

बाबा रामदेव ने किये पतंजलि डेयरी प्रोडक्ट्स लॉन्च

हरिद्वार । योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि डेयरी प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि के प्रोडक्ट्स मदर डेयरी और अमूल के प्रोडक्ट से बेहतर हैं। हरिद्वार स्थित पतंजलि में योगगुरु बाबा रामदेव ने गाय और भैंस का दूध, दही, पनीर, छाछ और मक्खन लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि बहुत जल्द पतंजलि फ्लेवर्ड मिल्क की तरह पतंजलि का हर्बल मिल्क लाने वाला है, जिसमें स्वास्थ्य वर्धक जड़ी बूटियां शामिल होंगी। बाबा रामदेव ने कहा कि महाराष्ट्र, राजस्थान और मेरठ में पतंजलि के डेयरी प्लांट्स हैं। सीधे पशुपालकों खरीद की जा रही है, इसमें किसी भी बिचौलिए से संपर्क नहीं है। इसकी पेमेंट भी सीधे पशुपालकों तक पहुंचाई जाती है। बाबा रामदेव ने ये भी बताया कि अभी वे चार लाख लीटर दूध खरीद रहे हैं और आगे दस लाख लीटर खरीदने की योजना है।   

प्रधानमंत्री मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगे बिम्सटेक समेत 8 देशों के नेता
Posted Date : 28-May-2019 12:50:24 pm

प्रधानमंत्री मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगे बिम्सटेक समेत 8 देशों के नेता

0-पाकिस्तान से बनाई दूरी
नई दिल्ली  । प्रधानमंत्री मोदी दूसरे कार्यकाल के लिए 30 मई को शाम 7 बजे शपथ लेने वाले हैं। इस दौरान उनके साथ कई मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि किसे कौन सा मंत्रालय मिलने वाला है। इस संबंध में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है
शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक के राष्ट्राध्यक्षों समेत 8 देशों के प्रमुख नेता तथा बिम्सटेक में बंगाल की खाड़ी से जुड़े भारत के अलावा दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के वे 7 देश शामिल होंगे। इन देशों में भारत के अलावा बांग्लादेश, म्यांमार, श्री लंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं।
इनके अलावा भारत ने किर्गिस्तान के राष्ट्रपति और मॉरीशस के प्रधानमंत्री को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया है। इस साल प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर भी मॉरीशस के प्रधानमंत्री चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे। पीएम मोदी ने 2014 में अपने पहले कार्यकाल के लिए शपथ लेने के दौरान सार्क देशों के नेताओं को आमंत्रित किया था। इसमें पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी शामिल थे।
बिम्सटेक देशों के नेताओं को आमंत्रण के संबंध में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पड़ोसी प्रथम की नीति के तहत यह न्योता दिया गया है। हालांकि इस बार पाकिस्तान को दूर रखने का फैसला लिया गया है। माना जा रहा है कि पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव के चलते मोदी सरकार ने पाक से दूरी बनाने का फैसला लिया है।
हालांकि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने नरेंद्र मोदी को चुनाव में बड़ी जीत पर फोन कर बधाई दी थी। इस दौरान भी पीएम मोदी ने इमरान को एक तरह से नसीहत देते हुए कहा था कि पड़ोस का माहौल आतंकमुक्त होना चाहिए और दोनों देशों को आपस में विवाद की बजाय गरीबी से लडऩा चाहिए।

हार के बाद कांग्रेस से अब तक 13 नेताओं ने भेजा इस्तीफा
Posted Date : 28-May-2019 12:49:35 pm

हार के बाद कांग्रेस से अब तक 13 नेताओं ने भेजा इस्तीफा

नईदिल्ली । लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। इसके चलते अब कांग्रेस बड़े स्तर पर फेरबदल की तैयारी में है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहले इस्तीफे की पेशकश की थी लेकिन इसे मंजूर नहीं किया गया था। इस बीच अब अब राज्य प्रदेश प्रभारी इस्तीफा ऑफर कर रहे हैं। असम से लेकर पंजाब और मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक के दिग्गज नेता पद से इस्तीफे की बात कर चुके हैं। सोमवार को झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार, असम अध्यक्ष रिपुन बोरा के बाद अब पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने इस्तीफे की पेशकश की है। इससे पहले अशोक चव्हाण, राज बब्बर और कमलनाथ ऐसा कर चुके हैं। 
पंजाब पार्टी अध्यक्ष जाखड़ खुद गुरदासपुर से चुनाव हार गए हैं। उनके खिलाफ भाजपा उम्मीदवार सनी देओल चुनाव मैदान में थे। असम की बात करें तो यहां लोकसभा की 14 सीटे हैं जिसमें से कांग्रेस को केवल तीन सीटें मिली हैं। वहीं भाजपा ने नौ सीटों पर जीत दर्ज की है। झारखंड की बात करें तो यहां 14 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को केवल एक सीट पर जीत मिली है। वहीं भाजपा ने 11 सीटों पर जीत हासिल की है। इसी वजह से तीनों राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों ने राहुल गांधी को अपने पद से इस्तीफा देने के पेशकश की है। तीनों अध्यक्षों ने चुनाव में खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए यह इस्तीफा सौंपा है।  
अब तक विभिन्न प्रदेशों के 13 वरिष्ठ नेताओं ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष के पास भेज दिया है। उधर, राहुल को लेकर तरह-तरह की अटकलें चल रही हैं। हालांकि राहुल के इस्तीफे की पेशकश के बाद कांग्रेस पार्टी ने अभी चुप्पी साध रखी है।एक प्रेस वार्ता में सुरजेवाला ने कहा, कांग्रेस कार्य समिति कांग्रेस में फैसले लेने वाली सर्वोच्च संस्था है। यह ऐसा लोकतांत्रिक मंच है जहां विचार लिए और दिए जाते हैं, नीतियां बनाई जाती हैं और सुधार के लिए जरूरी कार्रवाई की जाती है। इसे लेकर 25 मई की बैठक में सीडब्ल्यूसी ने अपनी बात रख दी थी। कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में हार को एक अवसर के रूप में देखती है ताकि पार्टी के संगठन स्तर पर बड़े बदलाव किए जा सकें।
पार्टी ने इस काम के लिए अध्यक्ष राहुल गांधी को अधिकृत किया है। वहीं मीडिया से अनुरोध किया गया है कि वह संगठन की पवित्रता को बनाए रखने में मदद करे। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति विचारों के आदान-प्रदान और सुधारात्मक कार्रवाई करने के लिए एक लोकतांत्रिक मंच है। मीडिया के एक धड़े में आने वाले अनुमानों, अटकलों, शिलालेखों और अफवाहों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बैठक में हुई सारी बातचीत और प्रक्रिया गोपनीय होती है। मीडिया से अनुरोध है कि कार्यसमिति की बैठक के बारे में जानकारियां सिर्फ कयासों के आधार पर न जारी करें।

मोदी ने लिया पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी का आशीर्वाद
Posted Date : 28-May-2019 12:30:48 pm

मोदी ने लिया पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी का आशीर्वाद

नई दिल्ली,28 मई । लोकसभा चुनाव-2019 में प्रचंड बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार केंद्र में सत्तासीन होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आशीर्वाद लिया। मुखर्जी ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें अपने हाथों से मिठाई खिलाई।
मुलाकात की तस्वीर को ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि उन्होंने प्रणब दा का आशीर्वाद लिया। मोदी ने लिखा कि प्रणब दा से मुलाकात हमेशा अनुभव बढ़ाने वाला होता है। उनके ज्ञान और समझ की कोई दूसरी मिसाल नहीं है।
ज्ञात हो कि नरेंद्र मोदी गुरुवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। जीत के बाद उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से भी उनके आवास पर जाकर आशीर्वाद लिया था।

मोदी ने लिया पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी का आशीर्वाद के लिए इमेज परिणाम

पीएम मोदी ने राष्ट्र निर्माण में नेहरु का योगदान किया याद
Posted Date : 27-May-2019 1:50:48 pm

पीएम मोदी ने राष्ट्र निर्माण में नेहरु का योगदान किया याद

नईदिल्ली,27 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की सोमवार को 55वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘पंडित जवाहरलाल नेहरु को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। हम राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद करते हैं।’’ उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, ‘‘पंडित जवाहरलाल नेहरु को आज उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। आधुनिक भारत के निर्माण में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।’’ निवर्तमान कैबिनेट में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट किया, ‘‘भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की पुण्यतिथि के अवसर पर हमारे समाज और राष्ट्र में उनके योगदान को याद कर रहा हूं। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।’’ नेहरु का जन्म 14 नवंबर 1889 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था। उनके पिता मोतीलाल नेहरु और मां स्वरूप रानी थी। वह देश के पहले और सर्वाधिक समय तक सेवाएं देने वाले प्रधानमंत्री हैं। वह 27 मई 1964 को निधन होने तक प्रधानमंत्री के रूप में सेवारत रहे।

धनोआ ने कारगिल युद्ध के हीरो अजय अहूजा को दी श्रद्धांजलि
Posted Date : 27-May-2019 1:49:39 pm

धनोआ ने कारगिल युद्ध के हीरो अजय अहूजा को दी श्रद्धांजलि

0-आसमान में बनाई आकृति
चंडीगढ़ ,27 मई । भारतीय वायु सेना के चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ ने सोमवार को पंजाब के बठिंडा के पास मिसिंग मैन फॉर्मेशन में उड़ान भरकर कारगिल युद्ध में 20 साल पहले शहीद हुए स्चड्रन लीडर अजय आहूजा को श्रद्धांजलि दी। आहूजा को कारगिल युद्ध के दौरान अपने अदम्य साहस के लिए मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। 
इसी ऑपरेशन सफेद चादर को याद करते हुए भिसियाना एयर फोर्स स्टेशन से मिग 21 विमान में बीएस धनोआ ने उड़ान भरी। बठिंडा के बाहरी इलाके भिसियाना एयर बेस से उड़ान भरकर मिसिंग मैन आकृति बनाई गई, जिसमें एयर मार्शल आर. नंबियार ने भी हिस्सा लिया। 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ‘ऑपरेशन विजय’ को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत भूमि को घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कराया था।
कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के उस विमान को गिरा दिया था जिसे स्चड्रन लीडर आहूजा उड़ा रहे थे। बाद में 27 मई 1999 को, पैराशूट से नीचे उतरे आहूजा की पाकिस्तानी सैनिकों ने निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी थी।