आज के मुख्य समाचार

हंगरी में पर्यटकों से भरी नाव पलटी, सात लोगों की मौत, 16 लापता
Posted Date : 30-May-2019 12:19:07 pm

हंगरी में पर्यटकों से भरी नाव पलटी, सात लोगों की मौत, 16 लापता

बुडापेस्ट ,30 मई। हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में एक पर्यटक नांव के पलटने से सात लोगों की मौत हो गयी जबकि 16 लोग लापता बताए जा रहे है। 
हंगरी ग्रह मंत्रालय के अनुसार, बुडापेस्ट में बुधवार को दो नाव के दूसरे के साथ टकरा गई थी जिसके बाद उनमे से एक नांव डूब गई। नांव में 34 लोग सवार थे। हादसे में 11 लोग सुरक्षित बच गए है तथा एक को बचाया गया है जबकि सात की मौत हो गयी है और 16 लोग अभी भी लापता है। उन्होंने कहा, लापता लोगों को खोजने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। स्थानीय मीडिया के अनुसार नांव में ज्यादातर पर्यटक एशिया से थे। 
राष्ट्रीय एंबुलेंस सर्विस के प्रवक्ता पाल ग्योर्फी ने संवाददाताओं से कहा, सात लोगों को अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी हालत स्थित है और हमारे साथियों ने दुर्घटना में सात लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। दुर्भग्य से हम उन्हें बचा नहीं सके। हंगरी की समाचार एजेंसी एमटीआई के अनुसार नाव में सवार अधिकतर पर्यटक दक्षिण-पूर्व एशिया के निवासी थे। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की पहली सूचना स्थानीय समयानुसार 9.15 बजे मिली और उसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। भारी बारिश के कारण मौजूदा समय में डेन्यूब नदी उफान पर है।

विधानसभा के ‘छोटे चुनाव’ में फिर जीतेंगे: केजरीवाल
Posted Date : 29-May-2019 12:56:03 pm

विधानसभा के ‘छोटे चुनाव’ में फिर जीतेंगे: केजरीवाल

नई दिल्ली,29 मई । दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए अपने कार्यों पर डटे रहने का आग्रह किया है। ज्ञात हो कि हाल ही संपन्न हुए लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों से करारी शिकस्त मिलने के बाद कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों में खलबली मची हुई है। 23 मई को आये नतीजों में आप को केवल पंजाब में एक सीट पर विजय मिली है। पिछली लोकसभा में पार्टी के पंजाब से चार सांसद थे। सोलहवीं लोकसभा में दिल्ली में दूसरे नंबर पर रही आप की इस बार दुर्गति हुई और उसके सात में से पांच उम्मीदवार तीसरे स्थान पर खिसक गये, जबकि कुछ की जमानत भी जब्त हुई।
केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के दो कारण गिनाये हैं। उन्होंने लिखा, आम चुनाव को लेकर पूरे देश में जो माहौल बना उससे दिल्ली भी अछूती नहीं रही। राष्ट्रीय संयोजक ने हार के दूसरे कारण के बारे में बताया कि मतदाताओं ने इस ‘बड़े चुनाव’ को नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच की लड़ाई मानी और उसी लिहाज से मतदान किया । 
राष्ट्रीय संयोजक ने आगे लिखा है, ‘‘चुनाव में इन दो कारणों के अलावा पराजय की चाहे कोई भी वजह रही हो, हम मतदाताओं को यह आश्वस्त नहीं कर पाये कि उन्हें आप पार्टी को वोट क्यों देना चाहिए, जबकि बड़ा पहलू यह है कि दिल्ली विधानसभा के ‘छोटे चुनाव’ में मतदाता पार्टी के अतुलनीय कामकाज पर वोट करेंगे। उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी की पराजय की वजह गिनाने के साथ ही आप कार्यकर्ताओं से अभी से दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लेने की अपील की है।

चारा घोटाला मामले में 16 दोषियों को 3 से 4 साल की जेल
Posted Date : 29-May-2019 12:55:43 pm

चारा घोटाला मामले में 16 दोषियों को 3 से 4 साल की जेल

रांची,29 मई । एक विशेष अदालत ने बुधवार को करोड़ों रुपये के चारा घोटाला मामले में 16 आरोपियों को दोषी ठहराया और उन्हें तीन से चार वर्षो की सजा सुनाई है। जानकारी के अनुसार, एस.एन. मिश्रा की विशेष सीबीआई अदालत ने चाईबासा कोषागार से फर्जीवाड़ा करके 37 करोड़ रुपये निकालने के मामले में 16 लोगों को दोषी ठहराया। अदालत ने इनमें से 11 लोगों को तीन वर्ष और पांच अन्य को चार वर्षो की सजा सुनाई।
सीबीआई की विशेष अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा को इसी मामले में 2013 में दोषी ठहराया था। सीबीआई ने बाद में 16 अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। इनमें से 14 चारे की आपूर्ति करते थे और दो सरकारी अधिकारी थे। सीबीआई की अदालत ने चारा घोटाले से जुड़े 42 मामलों में अपना फैसला सुनाया है। 

मुझे दोबारा मंत्री बनाने पर विचार न करें:जेटली
Posted Date : 29-May-2019 12:54:59 pm

मुझे दोबारा मंत्री बनाने पर विचार न करें:जेटली

0-वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
नई दिल्ली,29 मई । केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मोदी से अपील की है कि उन्हें मंत्री बनाने का विचार ना किया जाए। जेटली ने अपने खत में लिखा है कि पिछले 18 महीने से उनकी तबीयत खराब है ऐसे में वह जिम्मेदारी को नहीं निभा पाएंगे। इसलिए उन्हें मंत्री बनाने पर कोई विचार ना करें। 
उन्होंने वित्त मंत्री के लेटरहेड से लिखे पत्र को ट्विटर पर भी शेयर किया। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए लिखा कि उन्हें कैबिनेट में शामिल करने पर विचार न किया जाए। जेटली ने अपने पत्र में पीएम मोदी का आभार जताते हुए लिखा कि उनके नेतृत्व में देश के विकास को नए रास्ते पर ले जाने का मौका मिला। जेटली ने पत्र में लिखा, पार्टी में रहते हुए मुझे संगठन स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई, एनडीए की पहली सरकार में मंत्री पद और विपक्ष में रहते हुए भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने का मौका मिला। मैं इससे ज्यादा की कुछ और मांग भी नहीं कर सकता। दरअसल डेढ़ साल से जेटली काफी बीमार चल रहे हैं। वह किडनी संबंधी गंभीर बीमारियों के साथ ही कैंसर से भी जूझ रहे हैं। उनका किडनी प्रत्यारोपण भी किया गया है।  

भारत दौरे पर आएंगे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
Posted Date : 29-May-2019 12:54:36 pm

भारत दौरे पर आएंगे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

नई दिल्ली ,29 मई । चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस साल भारत के दौरे पर आएंगे जिसके लिए जगह और तारीखें तय की जा रही हैं। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। वुहान में पहले अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी ने प्रधानमंत्री मोदी के 2019 में अगले अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया था। 
बैठक के लिए तारीख और स्थल को अंतिम रूप देने के लिए दोनों पक्ष राजनयिक माध्यमों से संपर्क में हैं। बयान में कहा गया, चीजों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद यात्रा के बारे में विस्तृत विवरण की घोषणा की जाएगी। पहला अनौपचारिक सम्मेलन अप्रैल 2018 में चीन के वुहान में हुआ था।

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की 10 करोड़ वापस करने की मांग
Posted Date : 29-May-2019 12:54:10 pm

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की 10 करोड़ वापस करने की मांग

0-कार्ति चिदंबरम को झटका
नईदिल्ली,29 मई । मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे वरिष्ठ कांगे्रस नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम के 10 करोड़ रुपये जारी करने की मांग संबंधी याचिका बुधवार को खारिज कर दी है. याचिका में कार्ति ने विदेश यात्रा के लिए जमा किए गए 10 करोड़ की रकम को वापस करने की अपील की थी. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) रंजन गोगोई की अगुवाई में बेंच ने उनकी याचिका खारिज कर दी.
ज्ञात हो कि कार्ति मनी लॉन्ड्रिंग समेत आपराधिक मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई (सीबीआई) की जांच का सामना कर रहे हैं. सीजेआई ने रंजन गोगोई और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की वेकेशन बेंच ने याचिका खारिज करते हुए कार्ति से कहा है कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र पर ध्यान दें. बता दें कि कार्ति चिदंबरम ने तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था.
इससे पहले कार्ति ने इंटरनेशनल टूर्नामेंट में जाने के लिए 10 से 26 जनवरी के बीच इंग्लैंड और फ्रांस और 23 से 31 मार्च के बीच स्पेन जाने की इजाजत मांगी थी. कोर्ट ने उन्हें इसके लिए अनुमति दे दी, लेकिन साथ में कड़ी शर्तें भी लगाई. उनको 10 करोड़ रुपये सिक्योरिटी के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल के पास जमा कराने के लिए भी कहा गया था.
साथ ही कार्ति को आगाह किया था कि अगर उन्होंने आईएनएक्स मीडिया और एयरसेल मैक्सिस मामलों की जांच में सहयोग नहीं किया, तो उनके साथ सख्ती की जाएगी.
फरवरी-मार्च में देश से बाहर जाने की याचिका पर विचार करते हुए रंजन गोगोई ने कहा, कानून के साथ मत खेलो. आपने अभी तक सहयोग नहीं किया है. मैं आपको साफ कर दूं कि इस मामले में थोड़ी सा भी असहयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर आप सहयोग नहीं करेंगे तो यह कोर्ट आपसे सख्ती से पेश आएगा. बेंच ने आगे कहा, जहां जाना है जाओ, जहां घूमना है घूमो लेकिन जांच में सहयोग न करना हम पसंद नहीं करेंगे. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को इसी से जोडक़र देखा जा रहा है.