आज के मुख्य समाचार

मोदी के शपथ ग्रहण के चलते राजधानी के कई रास्ते रहेंगे बंद
Posted Date : 30-May-2019 12:22:27 pm

मोदी के शपथ ग्रहण के चलते राजधानी के कई रास्ते रहेंगे बंद

नईदिल्ली,30 मई । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के चलते दिल्ली के कई रास्तों को आम जनता की आवाजाही के लिए बंद किया जाएगा. इसलिए लोगों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. राष्ट्रपति भवन में हो रहे समारोह में वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए शाम 4 बजे से रात के 9 बजे तक कई ट्रैफिक रूट बंद रहेंगे. इनमें राजपथ (विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक), उत्तर और दक्षिण फव्वारा सहित विजय चौक और आसपास के क्षेत्र, साउथ एवेन्यू, नॉर्थ एवेन्यू, दारा-शिकोह रोड और चर्च रोड शामिल हैं.
इस समारोह को देखते हुए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के तकरीबन 10 हज़ार जवान अलग- अलग जगहों पर तैनात रहेंगे. यहां मल्टी लेयर सुरक्षा रखी गई है. च्कि रिस्पांस टीम और स्नाइपर्स भी तैनात रहेंगे. प्रधानमंत्री के राजघाट से लेकर अटल समाधि रुट को भी खास सुरक्षा घेरे में रखा गया है.

देशभर में लू और गर्मी का कहर
Posted Date : 30-May-2019 12:21:42 pm

देशभर में लू और गर्मी का कहर

0-पारा 48 डिग्री तक पहुंचा
नई दिल्ली,30 मई । देश के विभिन्न हिस्सों में गर्म हवाएं चल रही है और महाराष्ट्र के चंद्रपुर में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस महीने का सबसे अधिकतम तापमान था। वहीं न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया था, जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्यियस नीचे था। राजस्थान में भीषण गर्मी और लू के प्रकोप के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। चूरू में अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य तापमान से चार डिग्री अधिक है।
राज्य के पश्चिमी इलाकों में भीषण गर्मी और लू चलने से आम जन-जीवन प्रभावित हुआ है। बीकानेर-श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान क्रमश: 46.8-46.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 45.5, कोटा में 45.3 और बाड़मेर में 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
महाराष्ट्र के नागपुर शहर में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। विदर्भ क्षेत्र के चंद्रपुर में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तेलंगाना में भी लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है। यहां आदिलाबाद शहर में लगातार दूसरे दिन भी तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिमाचल प्रदेश के ऊना में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं जम्मू में बुधवार को इस मौसम का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ, दिल्ली, बिहार, झारखंड और ओडिशा में लू का प्रकोप अगले दो-तीन दिन तक जारी रहेगा।

कारगिल युद्ध लडऩे वाले सनाउल्लाह नजरबंदी कैंप में
Posted Date : 30-May-2019 12:20:48 pm

कारगिल युद्ध लडऩे वाले सनाउल्लाह नजरबंदी कैंप में

0-मामला विदेशी होने का
नई दिल्ली ,30 मई । दो दशक पहले कारगिल युद्ध लडऩे वाले व असम में राष्ट्रपति पदक विजेता एक पूर्व सेना अधिकारी मोहम्मद सनाउल्लाह को बुधवार को ‘विदेशी’ घोषित कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उन्हें नजरबंदी शिविर में भेज दिया है। 
फिलहाल 52 वर्षीय मोहम्मद सनाउल्लाह सीमा पुलिस में सहायक उप-निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। सनाउल्लाह को विदेशियों के लिए बने न्यायाधिकरण ने विदेशी घोषित किया है।
कामरूप जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीब सैकिया के अनुसार, मतदाता सूची में ‘डी’ (संदिग्ध) मतदाता के रूप में सनाउल्ला का नाम सूचीबद्ध होने के बाद वर्ष 2008 में वहां दर्ज एक मामले के बाद आया था। न्यायाधिकरण के फैसले के बाद, सैकिया ने कहा कि पुलिस निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, सनाउल्लाह को ले गई और उन्हें गोलपारा जिले के नजरबंदी शिविर में भेज दिया गया है। 

प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष फिर पेश हुए वाड्रा
Posted Date : 30-May-2019 12:20:31 pm

प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष फिर पेश हुए वाड्रा

0-धनशोधन मामला
नई दिल्ली,30 मई । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ड वाड्रा विदेश में स्थित अपनी संपत्ति से संबंधित धन शोधन के मामले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से समक्ष पेश हुए। वे यहां सेंट्रल दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय पहुंच गए जहां उनसे धन शोधन रोकथाम अधिनियम के अंतरगत पूछताछ की जाएगी। 
इसके पूर्व वाड्रा ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा। जिसमें उन्होंने कहा, मैंने देश की न्यायपालिका में अपना विश्वास बनाए रखा है। मैंने सभी सरकारी एजेंसियों के सभी समन/ नोटिस का बखूबी पालन किया है। अब तक मैं 11 बार जा चुका हूं और लगभग 70 घंटे की पूछताछ में सहयोग दिया है। भविष्य में भी मैं हमेशा की तरह सहयोग करूंगा, जब तक कि मेरा नाम सभी झूठे आरोपों से हट नहीं जाता।
सूत्रों के अनुसार आज ईडी की टीम रॉबर्ट वाड्रा से उनकी लंदन स्थित संपत्ति और उनके करीबी संजय भंडारी के बारे में सवाल पूछ सकती है। ईडी का कहना है कि लंदन वाली संपत्ति को गलत तरीके से खरीदा गया है और इसमें कालेधन का प्रयोग किया गया है। यह मामला कर विदेश में 19 लाख पाउंड की संपत्तियों और चोरी के लिए अघोषित संस्थाओं के स्वामित्व से संबंधित है।

मोदी ने बापू और अटल को दी श्रद्धांजलि
Posted Date : 30-May-2019 12:20:16 pm

मोदी ने बापू और अटल को दी श्रद्धांजलि

0-युद्ध स्मारक पर शहीदों को किया नमन
नई दिल्ली,30 मई । नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वे सुबह करीब सात बजे गांधी की समाधि राजघाट पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वे और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अटल समाधि पर गए और श्रद्धा सुमन अर्पित किये। तत्पश्चात वे दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे जहां मोदी ने देश के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर भाजपा के कई अन्य नेता भी मौजूद थे। इस अलावा मौके पर थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा और वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल आर. के. सिंह भदौरिया भी मौजूद थे। मोदी आज शाम राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। सत्रहवीं लोकसभा के 23 मई को आए नतीजों में मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 353 सीटें जीती हैं। बता दें कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज शाम सात बजे मोदी को प्रधानमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में भव्य समारोह होगा। जिसमें बिम्सटेक दशों के नेताओं सहित दुनियाभर के 6000 मेहमान शामिल होंगे। जिनमें छह दर्जन देशों के राजदूत भी शामिल होंगे।

भारत के साथ मिलकर काम करेगा अमेरिका
Posted Date : 30-May-2019 12:19:46 pm

भारत के साथ मिलकर काम करेगा अमेरिका

वाशिंगटन ,30 मई। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की एक वरिष्ठ अधिकारी ने भारत को अमेरिका का एक ‘बहुत बड़ा सहयोगी’ और ‘साझीदार’ बताते हुए कहा है कि ट्रंप प्रशासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में उनके साथ निकटता से मिलकर काम करेगा।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्तागस ने कहा, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ विभिन्न मामलों पर अपने भारतीय समकक्ष के साथ ‘ठोस वार्ता’ करने के इच्छुक हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति माइक पेंस और पोम्पिओ ने लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए नरेंद्र मोदी और उनकी भाजपा को बधाई दी है। मोर्गन ने एक प्रश्न के जवाब में कहा, निश्चित तौर पर हम मोदी के साथ मिलकर निकटता से काम करेंगे, जैसा कि हमने पहले भी कई बार किया है।
उन्होंने कहा, हमें आम चुनावों की निष्पक्षता एवं ईमानदारी पर पूरा भरोसा है। मुझे लगता है कि विदेशमंत्री पोम्पिओ कई मुद्दों पर भारत से ठोस चर्चा करेंगे। भारत एक बड़ा सहयोगी है और अमेरिका का साझेदार है। उनका यह बयान इन खबरों के बीच आया है कि पोम्पिओ जी20 शिखर सम्मेलन के लिए जापान के ओसाका जाते समय अगले महीने नयी दिल्ली भी जा सकते हैं। जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी, ट्रम्प और विश्व के अन्य नेता शिरकत करेंगे। अमेरिका में बड़ी संख्या में सांसदों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने मोदी की जीत पर उन्हें बधाई दी है। यहां भारतीय दूतावास के अनुसार 50 से अधिक सांसदों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं।