आज के मुख्य समाचार

मायावती ने 3 जून को बुलाई दिल्ली में बैठक
Posted Date : 31-May-2019 12:45:14 pm

मायावती ने 3 जून को बुलाई दिल्ली में बैठक

0-गठबंधन का भविष्य होगा तय!
लखनऊ,31 मई । लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने 3 जून को दिल्ली में बैठक बुलाई है. इस बैठक में नवनिर्वाचित सांसद, लोकसभा प्रत्याशी, जोन इंचार्ज सहित सभी जिलाध्यक्ष बुलाये गये हैं. बताया जा रहा है कि मायावती की बैठक में चुनाव की समीक्षा के साथ ही गठबंधन का भविष्य तय करेगा. साथ ही यूपी में होने वाले उपचुनाव की रणनीति बनाई जाएगी.
उधर लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी काम करने वालों के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एक्शन मोड में आ गई है. मायावती ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई सीटों पर पार्टी विरोधी काम करने और विपक्षी उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने के आरोप में पार्टी के पूर्व विधायक इकबाल अहमद ठेकेदार को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. कहा जा रहा है कि इकबाल अहमद ने चुनाव के दौरान बिजनौर में बीएसपी प्रत्याशी मलूक नागर के बजाए कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी का समर्थन किया था. मालूम हो कि इससे पहले पार्टी ने विधायक रामबीर उपाध्याय को निलंबित कर दिया था.
सूत्रों का कहना है कि 10 सीट पर जीत मिलने के बाद भी मायावती चुनाव परिणाम से खुश नहीं हैं. मायावती के अनुसार, सपा और आरएलडी से गठबंधन करने के बाद भी आशा के अनुरूप परिणाम नहीं आए. इससे वो बहुत नाराज हैं. यही वजह है कि वो पार्टी के विरोध काम करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं.

मोदी सरकार के मंत्रियों के बंटे विभाग
Posted Date : 31-May-2019 12:44:28 pm

मोदी सरकार के मंत्रियों के बंटे विभाग

0-अमित शाह होंगे देश के गृहमंत्री, राजनाथ को रक्षा की कमान
0-जेटली की जगह अब निर्मला संभालेंगी वित्त मंत्रालय

नई दिल्ली, 31 मई । देश में लोकसभा चुनाव 2019 संपन्न होने के बाद नरेन्द्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ली। सरकार की पहली बैठक में मंत्रिमंडल का गठन कर दिया गया। आर.एन.एस.के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को नया गृहमंत्री बनाया गया है। वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह को रक्षामंत्री और सुषमा स्वराज की जगह पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को विदेश मंत्री बनाया गया है। इसी तरह नितिन गडकरी सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, डी.वी.सदानन्द गौड़ा रसायन उर्वरक मंत्री, निर्मला सीतारमण वित्त तथा कॉर्पोरेट मामले, रामविलास पासवान उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, नरेंद्र सिंह तोमर कृषि किसान कल्याण; ग्रामीण विकास; तथा पंचायतीराज, रविशंकर प्रसाद कानून और न्याय; संचार; तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, हरसिमरत कौर बादल खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, थावर चंद गहलोत सामाजिक न्याय और अधिकारिता, डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर विदेश, रमेश पोखरियाल निशंक, मानव संसाधन विकास, अर्जुन मुंडा जनजातीय मामले, स्मृति जुबिन ईरानी महिला और बाल विकास और कपड़ा, डॉ. हर्षवर्धन स्वास्थ्य-परिवार कल्याण; विज्ञान -प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान, प्रकाश जावड़ेकर पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन तथा सूचना और प्रसारण, पीयूष गोयल रेल, वाणिज्य और उद्योग, धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस तथा इस्पात, मुख्तार अब्बास नकवी अल्पसंख्यक मामले, प्रहलाद जोशी संसदीय मामले, कोयला तथा खान, महेंद्र नाथ पांडे कौशल विकास और उद्यमिता, अरविंद गणपत सावंत भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम, गिरिराज सिंह पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन, गजेंद्र सिंह शेखावत जल शक्ति.
राज्य (स्वतंत्र प्रभार)मंत्री के रुप में संतोष कुमार गंगवार श्रम और रोजगार मंत्रालय, राव इंद्रजीत सिंह सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन, योजना मंत्रालय, श्रीपाद येसो नाइक आयुर्वेद, योग-प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष); तथा
रक्षा, डॉॅ. जितेन्द्र सिंह उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास,
प्रधान कार्यालय में राज्य; कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन; परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष विभाग, किरेन रिजिजू युवा मामले-खेल तथा अल्पसंख्यक मामले, प्रहलाद सिंह पटेल संस्कृति तथा पर्यटन, राज कुमार सिंह ऊर्जा, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा तथा कौशल विकास और उद्यमिता, हरदीप सिंह पुरी आवास-शहरी मामल, नागरिक उड्डयन तथा वाणिज्य और उद्योग, मनसुख एल. मंडाविया जहाजरानी तथा रसायन और उर्वरक.
राज्य मंत्री के रुप में फग्गनसिंह कुलस्ते इस्पात, अश्विनी कुमार चौबे स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, अर्जुन राम मेघवाल संसदीय कार्य तथा भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम, जनरल (सेवानिवृत्त) वी. के. सिंह सडक़ परिवहन और राजमार्ग, कृष्णपाल सामाजिक न्याय और अधिकारिता, दानवे रावसाहेब दादराव, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, जी. किशन रेड्डी गृह, पुरुषोत्तम रुपाला कृषि और किसान कल्याण, रामदास अठावले सामाजिक न्याय और अधिकारिता, साध्वी निरंजन ज्योति ग्रामीण विकास, बाबुल सुप्रियो पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन, संजीव कुमार बाल्यान पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन, धोत्रे संजय शामराव मानव संसाधन विकास, संचार तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, अनुराग सिंह ठाकुर वित्त तथा कॉरपोरेट मामले, अंगाड़ी सुरेश चन्नबसप्पा रेल, नित्यानंद राय गृह, जल शक्ति, रतन लाल कटारिया सामाजिक न्याय और अधिकारिता, वी. मुरलीधरन विदेश और संसदीय कार्य, रेणुका सिंह सरुता जनजातीय मामले, सोम प्रकाश वाणिज्य और उद्योग, रामेश्वर तेली खाद्य प्रसंस्करण उद्योग ,सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग, प्रताप चन्द्र सारंगी पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन, कैलाश चौधरी कृषि किसान कल्याण एवं देबाश्री चौधरी को महिला और बाल विकास विभाग दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन एवं परमाणु उर्जा विभाग के प्रभारी रहेंगे।

एडमिरल करमबीर सिंह बने नए नौसेना प्रमुख
Posted Date : 31-May-2019 12:43:15 pm

एडमिरल करमबीर सिंह बने नए नौसेना प्रमुख

0-संभालेंगे समुद्री हितों की अहम जिम्मेदारी
नई दिल्ली,31 मई । एडमिरल करमबीर सिंह ने शुक्रवार को 24वें नौसेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने सुनील लांबा की जगह ली है।
एडमिरल करमबीर सिंह ने नौसेना स्टॉफ के 24वें प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। एडमिरल लांबा ने शुक्रवार को साउथ ब्लॉक में एक समारोह में एडमिरल सिंह को प्रभार सौंप दिया। उन्हें गुरुवार को ही पदभार संभालने के लिए सैन्य ट्रिब्यूनल ने इजाजत दी थी। ट्रिब्यूनल ने बुधवार को उनकी नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई को सात हफ्तों के लिए टाल दिया है।
नौसेना प्रमुख का पद संभालने के बाद एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा यह मेरी जिम्मेदारी होगी कि मैं उनके प्रयासों को जारी रखूं और देश को एक ऐसी नौसेना दूं जो मजबूत विश्वसनीय और समुद्री क्षेत्र में सुरक्षा चुनौती को पूरा करने के लिए तैयार है। 

नरेन्द्र मोदी ने दूसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ
Posted Date : 31-May-2019 12:42:52 pm

नरेन्द्र मोदी ने दूसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

> कैबिनेट में अमित शाह भी शामिल

> मंत्रीमंडल में दूसरे क्रम में राजनाथ सिंह 

> कैबिनेट में शामिल हुए 24 मंत्री 

> राष्ट्रपति भवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह
नईदिल्ली । देश में लोकसभा चुनाव 2019 संपन्न होने बाद गुरुवार 7.03 बजे नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह की शरुआत राष्ट्रगान से हुई। शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने वालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा, निर्मला सितारमन, राम विलास पासवान, नरेन्द्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावरचंद गहलोत, सुब्रमणियम जयशंकर, डॉॅ.रमेश पोखरियाल, अर्जुन मुण्डा, स्मृति जुबेन ईरानी, डॉ. हर्षबर्धन, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, धमेन्द्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रहलाद जोशी, डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डे, अरविन्द सावंत, गिरीराज सिंह, गजेन्द्र सिंह शेखावत, संतोष कुमार गंगवार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, राव इंद्रजीत सिंह राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, श्रीपद नाइक राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, जितेन्द्र सिंह राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, किरण रिजिजू राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, प्रहलाद पटेल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, आर.के.सिंह राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, हरदीप सिंह पुरी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, मनसुख मांडविया राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, फग्गन सिंह कुलस्ते राज्यमंत्री, अश्वनी चौबे राज्यमंत्री, सेवानिवृत्त जनरल बी.के.सिंह राज्यमंत्री, कृष्णपाल गुर्जर राज्यमंत्री, रावसाहब दानवे राज्यमंत्री, जी.किशन रेड्डी राज्यमंत्री, पुरुषोत्तम रुपाला राज्यमंत्री, रामदास अठावले राज्यमंत्री, साध्वी निरंजन ज्योति राज्यमंत्री, बाबुल सुप्रीयो राज्यमंत्री, संजीव बालियान, संजय घोत्रे राज्यमंत्री, अनुराग ठाकुर राज्यमंत्री, सुरेश अंगाड़ी राज्यमंत्री, नित्यानंद राय राज्यमंत्री, रतनलाल कटारिया राज्यमंत्री, वी.मुरलीधरन राज्यमंत्री, रेणुका सिंह राज्यमंत्री, सोम प्रकाश राज्यमंत्री, रामेश्वर तेली राज्यमंत्री प्रतातचंद्र सारंगी राज्यमंत्री, कैलाश चौधरी राज्यमंत्री, देवाश्री चौधरी राज्यमंत्री।
शपथ ग्रहण समारोह लगभग 7.03 बजे प्रारंभ होकर लगभग 2 घंटे लगभग 9.03 मिटन तक जारी रहा। इस शपथ ग्रहण समारोह में 24 कैबिनेट मंत्री तथा 9 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण यह भी रहा कि मोदी कैबिनेट में दूसरे क्रम में राजनाथ सिंह इस बार भी बरकरार रहे। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी पहली बार तीसरे क्रम में मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है। विदित हो कि इस बार मंत्रीमंडल में 19 नये चेहरों को शामिल किया गया है।

 

सीबीआई ने बंगाल पुलिस अफसर से की पुन: पूछताछ
Posted Date : 30-May-2019 12:23:05 pm

सीबीआई ने बंगाल पुलिस अफसर से की पुन: पूछताछ

0-शारदा घोटाला मामला
कोलकाता,30 मई । केंद्रीय जांच ब्यूरो ने करोड़ों रुपये के शारदा चिट फंड घोटाले के संबंध में पश्चिम बंगाल के आईपीएस अधिकारी अर्नब घोष से गुरुवार को दोबारा पूछताछ की। सीबीआई ने घोष से लगभग नौ घंटों तक पूछताछ की थी। घोष पोंजी घोटाला मामलों की सबसे पहले जांच करने वाली विशेष जांच टीम के सदस्यों में शामिल थे। जानकारी के मुताबिक पुलिस अफसर सुबह लगभग 10 बजे साल्ट लेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआई कार्यालय पहुंचे। सीबीआई ने इस सप्ताह घोष के अलावा बंगाल पुलिस के कई पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की है। इन अधिकारियों में शारदा मामले के पहले जांच अधिकारी भी शामिल हैं। सीबीआई ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को भी समन भेजा था लेकिन उन्होंने अपने अवकाश का हवाला देते हुए सात दिनों की मोहलत देने के लिए एक पत्र लिखा था। सीबीआई ने कुमार को अभी दोबारा समन नहीं भेजा है।

चिदंबरम और कार्ति को एक अगस्त तक गिरफ्तारी से राहत
Posted Date : 30-May-2019 12:22:47 pm

चिदंबरम और कार्ति को एक अगस्त तक गिरफ्तारी से राहत

0-एयरसेल मैक्सिस मामला 
नई दिल्ली,30 मई । विशेष अदालत ने गुरुवार को एयरसेल-मेक्सिस सौदा मामले में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी से अंतरिम राहत एक अगस्त तक बढ़ाने का आदेश दिया है। एजेंसी द्वारा जांच के लिए और ज्यादा समय मांगने के बाद अदालत ने यह आदेश दिया। इससे पहले अदालत ने 30 मई तक चिदंबरम और उनके बेटे को यह छूट दी थी। जानकारी के मुताबिक अदालत ने 8 मार्च को सुनवाई के दौरान चिदंबरम और उनके बेटे की गिरफ्तारी पर रोक लगाई गई थी। इसके बाद 26 मार्च और फिर 6 मई को भी अंतरिम राहत बढ़ा दी गई। कोर्ट इस समय कार्ति और पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहा है और इस अग्रिम जमानत का ईडी और सीबीआई विरोध कर रही है। ईडी और सीबीआई का कहना है कि उसे जांच आगे बढ़ाने और आरोपियों से पूछताछ करने के लिए हिरासत चाहिए ऐसे में आरोपियों की गिरफ्तारी पर लगी रोक को हटाया जाए। 
सीबीआई और ईडी यह जांच कर रहे हैं कि जब 2006 में कार्ति चिदंबरम के पिता पी. चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे, तब कार्ति को एयरसेल-मेक्सिस सौदे के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से मंजूरी कैसे मिल गई थी। ईडी ने इस मामले में 25 अक्टूबर 2018 को चिदंबरम और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया था।