आज के मुख्य समाचार

फिलीपींस के राष्ट्रपति दुर्तेत ने मंच पर पांच महिलाओं को किया किस, रोने लगी महिला
Posted Date : 01-Jun-2019 12:59:26 pm

फिलीपींस के राष्ट्रपति दुर्तेत ने मंच पर पांच महिलाओं को किया किस, रोने लगी महिला

टोक्यो,01 जून। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते ने अपने लंबे समय के साथी के सामने एक भाषण के दौरान मंच पर पांच फिलिपिनो महिलाओं को चूमा, और कहा कि सुंदर महिलाओं ने उन्हें समलैंगिक होने से ठीक होने में मदद की।
74 वर्षीय नेता गुरुवार को जापान में फिलिपिनो समुदाय के लोगों से मिल रहे थे। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने मंच के पास बैठी महिला वॉलिंटियर्स से खुद को चूमने को कह दिया। सीएनएन फिलीपींस के अनुसार, पहली महिला ने झिझकते हुए पूछा कि उन्हें कहां चूमना है होठ पर या गाल पर? फिर उन्हें चूमा और तुरंत मंच छोड़ दिया। दूसरी महिला इस अवसर पर आंसू बहाती और घबराई हुई दिखाई दी, उसने अपना परिचय दावो के किसी व्यक्ति के रूप में दिया। गाल पर चुंबन के बाद उसने नेता को धन्यवाद कहा। दुर्तेत ने तीसरी महिला को इशारा किया, जिसे बुलाए जाने के बाद वह मंच पर गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि चुंबन के बाद, उन्होंने एक साथ एक तस्वीर ली, जिसमें दुर्तेत उसका हाथ पकड़े हुए देखे जा सकते हैं। 
चौथी और पांचवी महिलाओं ने भी ऐसा ही किया जबकि प्रेस ने तस्वीरें लीं। अपने भाषण के दौरान, दुर्तेत ने कहा कि सुंदर महिलाओं ने उन्हें समलैंगिक होने से ठीक होने में मदद की, बाद में अपने आलोचक सीनेटर एंटोनियो ट्रिलानेस को कथित तौर पर समलैंगिक होने के लिए फटकार लगाई। जून 2018 में वह उस समय विवादों में घिर गए थे, जब उन्होंने सियोल में एक विवाहित विदेशी फिलिपिनो कार्यकर्ता से फिलिपिनो समुदाय के साथ एक बैठक के दौरान चुंबन लिया। दुर्तेत जापान की चार दिवसीय यात्रा पर आए हुए थे, जो शुक्रवार को समाप्त हो गई।

पेंटागन ने रूसी मिसाइल खरीदने की तुर्की की योजना को ‘विध्वंसकारी’ बताया
Posted Date : 31-May-2019 12:48:41 pm

पेंटागन ने रूसी मिसाइल खरीदने की तुर्की की योजना को ‘विध्वंसकारी’ बताया

वाशिंगटन,31 मई । पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि यदि तुर्की ‘रूसी मिसाइल रक्षा प्रणाली’ खरीदता है तो उसके परिणाम संयुक्त ‘एफ-35’ लड़ाकू कार्यक्रम के लिए विध्वंसकारी होंगे तथा नाटो के साथ उसके संबंधों पर भी असर पड़ेगा। अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के लिए कार्यवाहक सहायक रक्षा मंत्री के व्हीलबारगर का कहना है कि रूसी मिसाइल रक्षा प्रणाली ‘एस-400’ खरीदने की तुर्की की योजना पश्चिमी सहयोगियों के साथ काम करने की उसकी क्षमता को समाप्त करेगी साथ ही देश पर प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिका को मजबूर करेगी। व्हीलबारगर ने गुरुवार को यहां अटलांटिक काउंसिल में अपने संबोधन में कहा, ‘‘यह खरीद-फरोख्त न सिर्फ एफ-35 कार्यक्रम के लिए विध्वंसकारी होगी बल्कि यह नाटो के साथ तुर्की की अंतर-व्यवस्था को भी नुकसान पहुंचाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि ‘एस-400’ रूसी प्रणाली हैं जो एफ-35 जैसे विमानों को गिराने के लिए तैयार की गई है। और यह कल्पना से परे है कि रूस उस समग्र अवसरों का लाभ नहीं उठाएगा।’’ व्हीलबारगर ने कहा कि अमेरिका का मानना है कि तुर्की यह सौदा इस लिए कर रहा है ताकि सीरिया से लगी उसकी सीमा पर कुर्द विद्रोहियों के खिलाफ उसे रूस का सहयोग मिल सके। उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन अगर इस खरीद-फरोख्त के लिए तुर्की को दंड़ न भी देना चाहे लेकिन अंकारा के लिए सख्त रुख वाली कांग्रेस उसे ऐसा करने के लिए बाध्य करेगी।

व्हाइट हाउस के पास भारतीय युवक ने खुद को लगाई आग, मौत
Posted Date : 31-May-2019 12:48:09 pm

व्हाइट हाउस के पास भारतीय युवक ने खुद को लगाई आग, मौत

वाशिंगटन,31 मई । अमेरिका में राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस के नजदीक कथित तौर पर एक भारतीय युवक ने आत्महत्या कर ली। शख्स ने व्हाइट हाउस के पास खुद को आग लगा ली।  
अमेरिकी खुफिया सेवा ने ट्वीट कर बताया कि, अर्नव गुप्ता नाम के शख्स ने च्दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर कांस्टीट्यूशन एवेन्यू के निकट एलिप्सी में खुद को आग लगा ली। आग को बुझाने में वहां मौजूद पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।  युनाइटेड स्टेट्स पार्क पुलिस ने कहा कि आग बुझने के बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। 
पुलिस ने कहा कि गुप्ता के परिवार ने बुधवार सुबह उनके लापता होने की रिपोर्ट दी थी। अधिकारियों ने तब उनकी तलाश में एक नोटिस जारी किया था। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक उनके परिवार ने आखिरी बार उन्हें बुधवार सुबह करीब नौ बजकर 20 मिनट पर देखा था। वह व्हाइट हाउस से करीब 16 किलोमीटर उत्तरपूर्व में सिंडी लेन स्थित अपने घर से निकले थे। मांटगोमरी काउंटी पुलिस ने कहा कि परिवार के लोग गुप्ता की फिजिक़ल और इमोशनल हेल्थ को लेकर परेशान थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छह धमाकों से दहला इराक, 4 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल
Posted Date : 31-May-2019 12:47:24 pm

छह धमाकों से दहला इराक, 4 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

बगदाद,31 मई । इराक के उत्तरी शहर किरकुक में छह धमाके हुए जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गए। इराकी सेना की संयुक्त अभियान कमान के मीडिया कार्यालय ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
यह धमाके किरकुक शहर की प्रमुख गलियों में हुए। किरकुक शहर राजधानी बगदाद से करीब 250 किलोमीटर दूर है। किरकुक की प्रांतीय पुलिस के अधिकारी अम्मार अल-जुबौरी ने बताया कि ताजा रिपोर्ट में इन धमाकों में चार लोगों के मारे जाने और 20 अन्य लोगों के घायल होने की जानकारी है। श्री अल-जुबैरी ने इन धमाकों में एक पुलिसकर्मी के मारे जाने जबकि चार अन्य के घायल होने की पुष्टि की है। सुरक्षाबलों ने धमाकों वाले इलाकों की ओर जाने वाली सभी सडक़ों को बंद कर इसकी जांच शुरू कर दी है। इन धमाकों की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है। गौरतलब है कि वर्ष 2017 के अंत में इराक़ी सुरक्षा बलों ने पूरे देश में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के पूरी तरह से सफाये का दावा किया जिसके बाद देश में सुरक्षा की स्थिति में नाटकीय रूप से सुधार हुआ है। 

निर्मला बनीं देश की पहली महिला वित्त मंत्री
Posted Date : 31-May-2019 12:46:51 pm

निर्मला बनीं देश की पहली महिला वित्त मंत्री

नईदिल्ली,31 मई । नरेंद्र मोदी की नई सरकार में बीजेपी की वरिष्ठ नेता निर्मला सीतारमण को पुन: शामिल किया गया है. उन्हें वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालने के लिए दिया गया है. इससे पहले कार्यकाल में वे रक्षा मंत्री रहीं थी. निर्मला उन महिलाओं में से एक हैं, जिन्होंने राजनीति में बेहद कम समय में अपना अलग मुकाम हासिल किया है. बतौर रक्षा मंत्री उन्होंने कड़ी चुनौतियों का सामना किया. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने जोर-शोर से राफेल विमान डील का मुद्दा उठाया था.
कई बार सदन में तो कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रक्षा मंत्री को घेरने की कोशिश की गई. लेकिन मजबूत इरादों वाली निर्मला ने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों का डटकर सामना किया और हर मौके पर विपक्ष को सरकार की ओर से संतोषप्रद जवाब दिया.

शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद काम पर लौटे पीएम मोदी
Posted Date : 31-May-2019 12:46:15 pm

शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद काम पर लौटे पीएम मोदी

0-पांच देशों से करेंगे द्विपक्षीय बैठक
नईदिल्ली,31 मई । 17वीं लोकसभा के लिए 23 मई को संपन्न हुए चुनाव के बाद 30 मई को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार ने शपथ ली. मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री दूसरी बार शपथ ली. शपथ के तुरंत बाद ही वह काम लौट आए.
शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी से किर्गिस्तान के राष्ट्रपति से सूरोनबे जीनबेकोव के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक वार्ता की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री ने किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव के साथ व्यापक बातचीत की. दोनों नेताओं ने दोनों देशों के नागरिकों के पारस्परिक हित के लिए सहयोग में विविधता लाने पर विचार-विमर्श किया.
वहीं पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरीसेना से मुलाकात की. नई सरकार में पीएम मोदी की यह दूसरी द्विपक्षीय बैठक है. इसके साथ ही वह बांग्लादेश के राष्ट्रपति एम. डी. अब्दुल हामिद, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधान मंत्री केपी शर्मा ओली और भूटान के प्रधानमंत्री-लोटे त्सरिंग के साथ बैठक करेंगे.