आज के मुख्य समाचार

सीरियाई हवाई रक्षा प्रणाली ने दमिश्क में ‘दुश्मन मिसाइल’ को मार गिराया
Posted Date : 02-Jun-2019 1:11:47 pm

सीरियाई हवाई रक्षा प्रणाली ने दमिश्क में ‘दुश्मन मिसाइल’ को मार गिराया

दमिश्क,02 जून। सीरियाई सेना की हवाई रक्षा प्रणाली ने रविवार को इजऱाइल की ओर से दक्षिण-पश्चिम दमिश्क में एक ‘ठिकाने’ को निशाना बनाकर दागी गई ‘दुश्मन मिसाइलों’ को मार गिराया। सरकारी समाचार एजेंसी सना ने सैन्य सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। सैन्य सूत्र ने कहा, ‘‘रविवार तडक़े (इजऱाइल के) कब्जे वाले गोलन क्षेत्र से दुश्मन मिसाइलें आयीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी हवाई रक्षा प्रणाली ने उन मिसाइलों को रोक कर उन्हें नष्ट कर दिया।’’

रक्का में विस्फोटकों से लदी हुई कार में धमाका, 10 लोगों की मौत
Posted Date : 02-Jun-2019 1:11:18 pm

रक्का में विस्फोटकों से लदी हुई कार में धमाका, 10 लोगों की मौत

काहिरा,02 जून। सीरिया के उत्तरी शहर रक्का में हुए एक बम विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय मीडिया ने रविवार को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। 
स्काई न्यूज अरबिया के मुताबिक रक्का शहर में विस्फोटकों से लदी हुई एक कार में धमाका हुआ। उल्लेखनीय है कि रक्का के ऊपर वर्ष 2013 में सीरियाई विपक्षी सेनाओं ने कब्जा कर लिया था। इसके बाद इस पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने कब्जा कर इसे अपनी राजधानी घोषित कर दिया था। वर्ष 2016 में अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना की मदद से कुर्द लड़ाकों वाली सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) ने शहर को आईएस के आतंकवादियों के कब्जे से छुड़ाने के लिए एक अभियान शुरू किया था। वर्ष 2017 में इस लड़ाई में एसडीएफ ने रक्का शहर को पूर्ण रूप से अपने नियंत्रण में ले लिया।

सोनिया फिर चुनी गईं कांग्रेस संसदीय दल की नेता
Posted Date : 01-Jun-2019 1:02:14 pm

सोनिया फिर चुनी गईं कांग्रेस संसदीय दल की नेता

0-राहुल बोले-बीजेपी से लडऩे के लिए 52 सांसद ही काफी
नईदिल्ली,01 जून । यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार को कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गयी। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि पार्टी के नवनिर्वाचित सदस्यों की संसद भवन में हुई बैठक में सोनिया गांधी को सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना गया। सोनिया गांधी सोलहवीं लोकसभा में भी संसदीय दल की नेता थी। 
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी वोटरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी कांग्रेस सदस्यों को यह याद रखना है कि हम सब संविधान के लिए लड़ रहे हैं और बिना किसी भेदभाव के हर देशवासी के लिए लड़ रहे हैं। साथ ही कांग्रेस नेताओं में जान फूंकते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम 52 सांसद है और बीजेपी से इंच- इंच लडऩे के लिए काफी हैं। 
वहीं, कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी जाने पर सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव में ग्रेस पार्टी को वोट करने वाले 12.13 करोड़ मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया। हालांकि, इस बैठक में नेता विपक्ष को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ और यह जिम्मेदारी सोनिया गांधी पर छोड़ दी गई है। 

शाह ने संभाला गृह मंत्रालय, देश की रक्षा का जिम्मा राजनाथ के हाथ
Posted Date : 01-Jun-2019 1:01:56 pm

शाह ने संभाला गृह मंत्रालय, देश की रक्षा का जिम्मा राजनाथ के हाथ

नईदिल्ली,01 जून । गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को अपने अपने मंत्रालय का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने देश के 30वें गृहमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है। नौर्थ ब्लाक में अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाला तो उनके मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और मंत्रालय के कामकाज की जानकारी ली। शाह ने बाद में कुछ नियमित कामकाज को भी निपटाया।
वे ऐसे समय गृहमंत्री बने हैं जब देश आतंकवाद, अलगाववाद और नक्सलवाद चुनौतियों का सामना कर रहा है। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में राजनाथ सिंह देश के गृहमंत्री थे। उन्हें इस बार रक्षा मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है। इस हाई-प्रोफाइल मंत्रालय के नेतृत्व में परिवर्तन संभवत: कठिन निर्णय लेने और आतंक, उग्रवाद और अलगाववाद से कड़ाई से निपटने के तहत लिया गया है। 
वहीं, मोदी सरकार में दूसरी बार मंत्री बने राजनाथ सिंह ने भी मंत्रालय का चार्ज संभाल लिया है और वह रक्षा मंत्रालय पहुंच चुके हैं। जहां अफसरों ने उनका स्वागत किया इस दौरान गृह राज्यमंत्री श्रीपद नाइक भी उनके साथ मौजूद हैं। रक्षा मंत्री के तौर पर राजनाथ सिंह के सामने चीन और पाकिस्तान जैसी बड़ी चुनौती है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक है और वह छोटे-छोटे हथियारों से लेकर बड़े रक्षा उपकरणों तक के लिए मुख्यत: आयात पर निर्भर है। ऐसे में भारत को इस टैग से छुटकारा पाने की जरूरत है। 

देशभर में लू और गर्मी का कहर जारी
Posted Date : 01-Jun-2019 1:01:03 pm

देशभर में लू और गर्मी का कहर जारी

0-कई शहरों में 45 से 50 डिग्री के करीब पहुंचा पारा
नईदिल्ली,01 जून । देशभर में गर्मी अपना कहर बरपा रही है। लू के प्रकोप के कारण लोग अपने घरों में बंद है। हरियाणा, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में रिकार्ड तोड़ पारा दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। 
नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में तापमान 45 से 46 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार पारा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है। मौसम विभाग की मानें तो अगले एक हफ्ते तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में पारा 49.6 डिग्री तक पहुंच गया, जो अब तक का सबसे अधिक अधिकतम तापमान रहा है। गर्मी ने 75 साल का रिकॉर्ड तोड़ डाला। इससे पहले श्रीगंगानगर में 30 मई 1944 को अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। राजस्थान के ही चुरु में अधिकतम तापमान 48.5 और बीकानेर में 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हरियाणा के नारनौल में पारा 47 डिग्री तक पहुंच गया। उत्तर पश्चिम भारत में पंजाब-हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग ने इन सभी इलाकों में जबरदस्त गर्मी के चलते हीटवेव का रेड अलर्ट जारी कर दिया है
दक्षिण भारत के तेलंगाना के कई हिस्से एक महीने से लू की चपेट में हैं। तेलंगाना में लू और भीषण गर्मी से 22 दिन में 17 लोगों की मौत हो चुकी है। भारतीय मौसम विभाग ने तेलंगाना में अगले तीन दिनों तक तेज लू चलने की चेतावनी और लोगों को धूप में निकलने से बचने की सलाह दी है।

पाक सेना ने दो को फांसी और 1 को दी उम्र कैद की सजा
Posted Date : 01-Jun-2019 1:00:20 pm

पाक सेना ने दो को फांसी और 1 को दी उम्र कैद की सजा

0-विदेश में बेच रहे थे न्यूक्लियर सीक्रेट
इस्लामाबाद ,01 जून। पाकिस्तान में सेना के ब्रिगेडियरऔर एक वैज्ञानिक को मौत की सजा सुनाई गई है जबकि एक अन्य लेफ्टिनेंट जनरल को 14 साल के कैद की सुनाई गई है. पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर जावेजद बाजवा ने इसकी पुष्टि की है. मिली जानकारी के अनुसार इन तीनों पर आरोप था कि इन्होंने पाकिस्तान के न्यूकलियर सिक्रेट दूसरे देशों को बेचे.
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारी रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल जावेद इकबाल को 14 साल की कैदा, रिटायर्ड ब्रिगेडियर रजा रिजवान और वैज्ञानिक डॉक्टर वसीम अकरम को फांसी की सजा सुनाई गई है. रजा और वसीम के बारे पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ने बताया कि ये संवेदनशील संस्थान के कर्माचारी हैं.
बाजवा ने इस पूरे घटनाक्रम पर बाजवा ने उस वक्त पुष्टि की है जब पाकिस्तान सेना को देश में एकमात्र ऐसी संस्था होने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है,  जिसकी कोई जवाबदेही नहीं है. घटनाक्रम के खुलासे के बाद से, मीडिया जवाबदेही पर एक उदाहरण देने के लिए पाकिस्तान सेना की प्रशंसा की है.
एक सूत्र ने कहा कि सजा की गंभीरता से संकेत मिलता है कि वे भारत को सीक्रेट बता रहे थे लेकिन दूसरे ने कहा कि यह सीआईए और अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी की मदद कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि वसीम एक परमाणु वैज्ञानिक हैं और कहुटा रिसर्च लैब्स में काम कर रहे थे.