आज के मुख्य समाचार

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
Posted Date : 03-Jun-2019 1:35:47 pm

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

श्रीनगर ,03 जून । दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार तडक़े सेना की त्वरित कार्रवाई टीम (क्यूआरटी) और आतंकवादियों के बीच मुुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। मिला जानकारी के अनुसार, सेना ने दो शव बरामद किए है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। 
उन्होंने बताया कि एक वाहन से जा रहे आतंकवादी ने मोलु चित्रागाम गांव में क्यूआरटी के 44 राष्ट्रीय राईफल्स की जांच चौकी के पास कूदकर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी करने पर सेना के जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। सेना के तुरंत इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान के दौरन उन्हें एक शव मिला। उन्होंने बताया कि आज तडक़े सेना को एक ओर शव मिला। मृतकों की पहचान फिरदौस अहमद भट और सज्जाद अहमद के रूप में हुई है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मारे गये लोग आतंकवादी है या नागरिक। इस दौरान प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।

ट्रंप ने सीरिया में हिंसा रोकने की अपील
Posted Date : 03-Jun-2019 1:35:28 pm

ट्रंप ने सीरिया में हिंसा रोकने की अपील

वाशिंगटन ,03 जून। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया की राजधानी इदलिब में हो रही बमबारी की कड़ी निंदा करते हुए रूस, सीरिया तथा ईरान से हिंसा रोकने की अपील की है। ट्रंप ने रविवार को ट्वीट कर कहा, मैंने सुना है कि रूस, सीरिया और ईरान इदलिब में बमबारी कर रहे है जिसकी वजह से मासूम नागरिकों की जान भी जा रही है। दुनिया इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को देख रही है। इससे कुछ हासिल नहीं होगा। इसे रोको। उल्लेखनीय है कि सीरिया वर्ष 2011 से गृह युद्ध के दौर से गुजर रहा है। देश में सरकारी बल कई विपक्षी समूहों और आतंकवादी संगठनों के खिलाफ लड़ रही है। 
रूस, तुर्की और ईरान ने सीरिया में युद्धविराम की जिम्मेदारी ले रखी है। रूस संकटग्रस्त देश सीरिया के नागरिकों को मानवीय सहायता पहुंचाता रहता है। माना जा रहा है कि उत्तर पश्चिमी इदलिब 30 हज़ार आतंकवादियों के ठिकाने हैं। इन आतंकवादियों में विदेशी आतंकवादी, तुर्की लड़ाकू और रूस में प्रतिबंधित नुस्रा फ्रंट के आतंकवादी भी शामिल है।

कांग्रेस की सोशल मीडिया विंग प्रमुख दिव्या ट्विटर से गायब
Posted Date : 02-Jun-2019 1:14:11 pm

कांग्रेस की सोशल मीडिया विंग प्रमुख दिव्या ट्विटर से गायब

0-पार्टी छोडऩे की अटकलें तेज
नई दिल्ली,02 जून । लोकसभा चुनाव परिणामों की घोषणा के कुछ दिनों बाद ही कांग्रेस के सोशल मीडिया विंग की प्रमुख दिव्या स्पंदाना का ट्विटर अकाउंट प्लेटफॉर्म से गायब है। दिव्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना बनाने के लिए जानी जाती रही हैं।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एट द रेट दिव्यास्पंदाना को सर्च करने पर लिखकर आता है, सॉरी, दैट पेज डजंट एग्जिस्ट। स्पंदाना कांग्रेस की उन नेताओं में शामिल हैं जो ट्विटर पर भााजपा नेताओं पर तीखे हमले करती थीं। इस बाबत कांग्रेस पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और न ही स्पंदना की तरफ से इस संबंध में कोई बयान जारी किया है।
वहीं कांग्रेस के मीडिया विभाग ने स्पंदना के ट्विटर अकाउंट डिलीट किए जाने के संबंध में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया है। स्पंदना को कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया पर बड़ी उपस्थिति दर्ज कराने का श्रेय दिया जाता है। क्योंकि बीजेपी ऑनलाइन मंचों पर मजबूत है और कांग्रेस को सोशल मीडिया पर मजबूती से खड़ा करने के लिए स्पंदना के योगदान को माना जाता है। 

अलग रास्ते से भारत में नकली नोट भेज रही आईएसआई
Posted Date : 02-Jun-2019 1:13:50 pm

अलग रास्ते से भारत में नकली नोट भेज रही आईएसआई

0-एनआईए का दावा
नईदिल्ली,02 जून । पड़ोसी देश की ओर से भारत में नकली नोट भेजने का सिलसिला लंबे समय से पूरी तरह से ठप हो गया था. लेकिन पिछले कुछ वक्त से एक बार फिर भारत में नकली नोटों को खपाने का काम तेज हो गया है. एनआईए ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान स्थित आईएसआई और डी-कंपनी ने सांठगांठ कर भारत में नकली नोट भेजने का काम फिर से शुरू कर दिया है. इसी के साथ एनआईए ने ये भी खुलासा किया है कि नकली नोट को भारत तक पहुंचाने के लिए आईएसआई और डी कंपनी ने नया रास्ता निकाला है, जिसके कारण उन्हें पकडऩा अब थोड़ा मुश्किल साबित हो रहा है.
हाल ही में नेपाल से पकड़े गए नकली नोट के गिरोह के सरगना यूनुस अंसारी की गिरफ्तारी से खुलासा हुआ है कि उसके संबंध आईएसआई और दाउद इब्राहिम के साथ भी हैं. अंसारी के साथ-साथ तीन और पाकिस्तानी नागरिकों को भी इस मामले में गिरफ्तार किय गया है. इन लोगों के पास से सात करोड़ रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं.
एनआईए के सूत्रों के अनुसार अंसारी से पूछताछ में पता चला है कि नकली नोट को भारत में भेजने के लिए अब नेपाल के रास्ते को न चुनकर बांग्लादेश का रास्ता चुना जा रहा है. बताया जा रहा है कि नकली नोट को भारत तक पहुंचाने के लिए बांग्लादेश से लगती पूर्वी सीमा का इस्तेमाल किया जा रहा है. गौरतलब है कि अभी तक नकली नोट को भारत में भेजने के लिए नेपाल के रास्ते का इस्तेमाल किया जाता था.

कोविंद, मोदी और शाह ने दी तेलंगाना के लोगों को स्थापना दिवस दी बधाई
Posted Date : 02-Jun-2019 1:12:50 pm

कोविंद, मोदी और शाह ने दी तेलंगाना के लोगों को स्थापना दिवस दी बधाई

नईदिल्ली,02 जून । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को तेलंगाना के लोगों को राज्य की स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। 
कोविंद ने ट्वीट पर शुभकामना संदेश में लिखा, तेलंगाना की स्थापना की पांचवीं वर्षगांठ पर राज्य के लोगों को बधायी। सभी नागरिकों को सुनहरे और खुशहाल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। मोदी ने ट्विटर पर कहा, तेलंगाना के स्थापना दिवस पर इस अद्भुत राज्य के लोगों को मेरी शुभकामनाएं। परिश्रमी नागरिकों के लिए प्रसिद्ध इस राज्य के लोग हमारे देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। मैं तेलंगाना की प्रगति के लिए प्रार्थना करता हूं। उन्होंने इस मौके पर आंध्र प्रदेश के निवासियों को भी बधाई दी है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, आंध्र प्रदेश के भाईयों और बहनों को बधाई। आंध्र प्रदेश का विज्ञान से लेकर खेल तक, शिक्षा से लेकर उद्योग जगत में बहुत बड़ा योगदान है। मेरी कामना है कि यह राज्य आने वाले वर्षों में और समृद्ध हो। उधर, गृह मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, तेलंगाना के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आने वाले समय में राज्य की उन्नति और खुशहाली की कामना करता हूं।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज वॉर्निंग
Posted Date : 02-Jun-2019 1:12:27 pm

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज वॉर्निंग

0-गर्मी से फिलहाल राहत नहीं
नईदिल्ली,02 जून । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश भर में, इन दिनों भारी गर्मी ने कोहराम मचाकर रखा हुआ है. गर्मी का ऐसा कहर जारी है कि लोग बेहाल हैं. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो तेज धूप, गर्म हवा, लू के थपेड़ों का कहर जारी है. लोगों को जीना मुहाल है. हालांकि शनिवार के मुकाबले मौसम से थोड़ी राहत की उम्मीद है. मौसम विभाग द्वारा जारी रेड वॉर्निंग को हटा कर अब ऑरेंज वार्निंग कर दिया गया है. मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में बारिश तापमान में थोड़ी कमी जरूर ला सकती है.
मौसम विभाग ने एनसीआर के लिए पहले रेड वॉर्निंग जारी की थी, जिसमें अब सुधार करते हुए ऑरेंज कर दिया गया है. विभाग कुल चार तरह की वॉर्निंग जारी करता है. इसमें ग्रीन, येलो, ऑरेंज और रेड शामिल हैं. यहां ग्रीन मतलब सामान्य और लाल मतलब खतरनाक स्थिति होता है. रविवार को भी तापमान ऑरेंज जोन में रहने के आसार हैं. विभाग का अनुमान है कि 4, 5 और 6 को बारिश के भी आसार हैं जिससे राहत मिल सकती है.
भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 5 दिन में मानसून केरल तट पर दस्तक दे देगा. 2-3 दिन में अंडमान-निकोबार के अलावा असम मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा और कर्नाटक में तेज बारिश की उम्मीद जताई है. वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग के एडीजी डॉ. मृत्युंजय महापात्रा का कहना है कि उत्तर भारत के दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंड़ीगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत कई इलाकों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप अगले 2 दिन और जारी रहेगा.