आज के मुख्य समाचार

अगले 48 घंटे में केरल में दस्तक दे सकता है मानसून
Posted Date : 04-Jun-2019 12:27:02 pm

अगले 48 घंटे में केरल में दस्तक दे सकता है मानसून

0-तेज बारिश की चेतावनी
नईदिल्ली,04 जून। अगले 48 घंटे में मानसून केरल तट पर दस्तक दे सकता है. भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से से आने वाली हवाओं से मानसून के आगे बढऩे और इसे मज़बूत होने में मदद मिल रही है. अगर यहीं स्थिति बन रही तो अगले 48 घंटे में केरल तट पर तेज बारिश होने की उम्मीद है. वहीं, गोवा में यह 12 जून को दस्तक दे सकता है. आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में प्री-मानसून की बारिश शुरू हो गई है. इससे किसानों को खरीफ फसल की बुआई में मदद मिलेगी. आपको बता दें कि इस साल मानसून छह दिन लेट हैं. आम तौर पर केरल में मानसून की पहली बारिश 1 जून के आस-पास शुरू हो जाता है.
मौसम विभाग के अनुसार नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, तेज गर्म हवाओं (लू) से जल्द राहत मिलेगी. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में गर्म हवाएं अब धीरे-धीरे कम हो रही है.
मार्च, अप्रैल और मई की बारिश को प्री मानसून में होने बारिश कहते हैं. इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में 69 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई हैं. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 40 फीसदी कम बारिश हुई है.इसका मतलब साफ है कि प्री मानसून इस बार पूरी तरह सूखा ही रहा है. 65 साल में पहली बार प्री मानसून में इतनी कम बारिश हुई है. 
मानसून की सुस्त गति की वजह से केरल पहुंचने में देरी की आशंका है. केरल में मानसून के 6 जून तक आने की संभावना है जिसमें 4 दिन आगे-पीछे हो सकते हैं.

उपराष्ट्रपति नायडू ने दी फर्नांडिस को दी श्रद्धांजलि
Posted Date : 03-Jun-2019 1:38:16 pm

उपराष्ट्रपति नायडू ने दी फर्नांडिस को दी श्रद्धांजलि

नईदिल्ली,03 जून । उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने दिवंगत समाजवादी नेता और पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस की जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। नायडू में ट्वीट कर कहा, देश के पूर्व केन्द्रीय मंत्री और मजदूर आंदोलनों के वरिष्ठ समाजवादी नेता दिवंगत जार्ज फर्नांडिस जी की जन्म जयंती के अवसर पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की पुण्य स्मृति में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। नायडू ने तीन जून 1930 को जन्में फर्नांडिस को देश में श्रमिक आंदोलनों को मुखर आवाज देने वाला नेता बताते हुये कहा, देश के कामगार वर्ग के लिए आपका समर्पण आज भी अनुकरणीय है। फर्नांडिस का इस साल 29 जनवरी को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

पूर्व चीफ जस्टिस लोढ़ा हुए एक लाख की ठगी का शिकार
Posted Date : 03-Jun-2019 1:37:23 pm

पूर्व चीफ जस्टिस लोढ़ा हुए एक लाख की ठगी का शिकार

नई दिल्ली ,03 जून । ऑनलाइन लेन-देन के तौर-तरीकों ने भले ही जीवन को आसान बना दिया हो, लेकिन इसके ठगी के मामलों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। आजकल पूरे देश में रोजाना ऑनलाइन ठगी के कई मामले सुर्खियों में रहते हैं। इस बार सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस लोढ़ा भी ठगी के शिकार होने से नहीं बच पाए।
सुप्रीम कोर्ट के ही सेवानिवृत्त जस्टिस बीपी सिंह की ई-मेल आईडी हैक कर जालसाजों ने उनसे एक लाख रुपये ठग लिए। मालवीय नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की तफ्तीश को जल्द ही साइबर सेल को सौंप दिया जाएगा। दक्षिण जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सेवानिवृत्त सीजेआई (चीफ जस्टिस ऑॅफ इंडिया) आरएम लोढ़ा परिवार के साथ एस-ब्लॉक, पंचशील पार्क में रहते हैं।
उन्होंने शिकायत दी कि उनकी आधिकारिक मेल आईडी पर 19 अप्रैल को दोपहर करीब 1.40 बजे उनके परिचित सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त जस्टिस बीपी सिंह की आधिकारिक मेल आईडी से एक ई-मेल आया। इसमें बताया कि उनके भतीजे को खून से संबंधित गंभीर बीमारी है और उपचार के लिए फिलहाल एक लाख रुपये से ज्यादा की जरूरत है। मांगी गई राशि को किसी सर्जन के बैंक खाते में जमा करवाने को कहा। इस पर पूर्व सीजेआई लोढ़ा ने अपने दो बैंक खातों से करीब एक लाख रुपये सर्जन के बैंक खातें में ट्रांसफर कर दिए। 30 मई को जब पूर्व जस्टिस बीपी सिंह ने उनको मेल किया तो पता लगा कि उनके साथ ठगी हुई है।

सियाचिन पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ
Posted Date : 03-Jun-2019 1:37:06 pm

सियाचिन पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ

0-सीमा पर सुरक्षा स्थितियों का लेंगे जायजा
श्रीनगर ,03 जून । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर के कश्मीर घाटी और सियाचिन ग्लेशियर तथा विश्व के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र लद्दाख में सुरक्षा स्थितियों का जायजा लेने के लिए यहां पहुंच चुके है। उनका रक्षा मंत्रालय पदभार संभालने के बाद यह पहला आधिकारिक दौरा है। राजनाथ पाकिस्तान से लगी सीमा पर सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे। सियाचिन के दौरे के बाद वे श्रीनगर भी जाएंगे। राजनाथ के साथ सेना प्रमुख बिपिन रावत भी हैं।
सिंह को नियंत्रण रेखा के नजदीक की स्थिति तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के ओर से होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए उठाएं जा रहे कदमों की भी जानकारी दी जायेगी। उन्हें हाल ही में आतंकवादियों के साथ घाटी में हुई मुठभेड़ तथा पिछले पांच महीनो में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 100 से ज्यादा आतंकवादियों को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। 
उल्लेखनीय है कि घाटी में इस वर्ष अब तक आतंकवादियों के शीर्ष कमांडरों समेत 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गये हैं और सेना के 50 जवान शहीद हुए हैं। रक्षा मंत्री सियाचिन पहुंच चुके है जहां वह विषम परिस्थितियों में तैनात सैनिकों से बातचीत करेंगे जिसके बाद वह वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बता दें, रक्षा मंत्री का पदभार संभालने के बाद उनका उनका यह पहला दौरा है। पिछली सरकार में उनके पास गृह मंत्रालय का कार्यभार था।

बस पलटने से 4 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
Posted Date : 03-Jun-2019 1:36:48 pm

बस पलटने से 4 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

बस पलटने से 4 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल के लिए इमेज परिणाम

मथुरा ,03 जून । उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के बलदेव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार डबलडेकर बस के पलट जाने से उसपर सवार चार लोगों की मौत हो गई वहीं 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने सोमवार को बताया कि दिल्ली के नंदनगरी से एक प्राइवेट डबलडेकर बस आगरा की ओर आज रही थी। यमुना एक्सप्रेसवे पर बलदेव क्षेत्र में रात करीब 12.45 बजे गढ़सौली के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आगरा के जसवंत अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। मृतकों में तीन मध्य प्रदेश के भिंड के रहने वाले हैं, जबकि एक मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखाया है। पुलिस जांच में जुटी है।  हादसे के कारण कुछ देर यातायात प्रभावित रहा। क्षतिग्रस्त बस के हटाने बाद यातायात सामान्य हो गया। 

राव इंद्रजीत सिंह ने योजना राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) का कार्यभार संभाला
Posted Date : 03-Jun-2019 1:36:12 pm

राव इंद्रजीत सिंह ने योजना राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) का कार्यभार संभाला

नईदिल्ली,03 जून । राव इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को नीति आयोग में योजना राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि 2022 तक नए भारत के निर्माण के लिए काम करने पर जोर रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समेकित वृद्धि और चौतरफा विकास हमारी प्राथमिकताएं होंगी।
उन्होंने कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की। राव इंद्रजीत सिंह का जन्म हरियाणा के रेवाड़ी में 11 फरवरी, 1950 को हुआ था। वे 17वीं लोकसभा 2019 में हरियाणा के गुरूग्राम संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय से एल.एल.बी और हिन्दू कॉलेज से कला स्नातक (ऑनर्स) किया है।
राव इंद्रजीत सिंह ने 5 जुलाई, 2016 से 3 सितंबर, 2017 तक योजना राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), शहरी विकास राज्यमंत्री और आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन राज्यमंत्री के रूप में काम किया है। उन्होंने 9 नवंबर, 2014 से 5 जुलाई, 2016 तक योजना राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), रक्षा राज्यमंत्री के रूप में भी काम किया है। सिंह ने 27 मई, 2014 से 9 नवंबर, 2014 तक योजना राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन और रक्षा राज्यमंत्री के रूप में काम किया है।
लोकसभा सांसद के रूप में यह राव इंद्रजीत सिंह का पांचवां कार्यकाल है। इससे पहले उन्होंने 2014 में 16वीं लोकसभा एवं 2009 में 15वीं लोकसभा में गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र का और 2004 में 14वीं लोकसभा एवं 1998 में 12वीं लोकसभा में महेन्द्रगढ़ संसदीय क्षेत्र का तिनिधित्व किया था। वे हरियाणा में जाटुसाना (अब कोसली) विधान सभा क्षेत्र से 4 बार 1977-1982, 1982-1987, 1991-1996, और 2000-2004 तक विधायक भी रहे। वे हरियाणा सरकार में 1991-1996 तक कैबिनेट मंत्री रहे। उन्होंने पर्यावरण एवं वन और चिकित्सा और तकनीकी शिक्षा मंत्री के रूप में काम किया। उन्होंने 1986-1987 तक योजना खाद्य और नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में भी काम किया।
राव इंद्रजीत सिंह भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी के सदस्य और भारतीय पैरालम्पिक समिति के अध्यक्ष हैं।