आज के मुख्य समाचार

पूर्व डायरेक्टर सुरेन्द्र मोहन ने बहन के साथ पीएम केयर्स में दिया 1 करोड़ का दान
Posted Date : 19-Apr-2020 9:28:26 am

पूर्व डायरेक्टर सुरेन्द्र मोहन ने बहन के साथ पीएम केयर्स में दिया 1 करोड़ का दान

नईदिल्ली। कोरोनावायरस और इससे बढ़ती समस्याओं के खिलाफ सरकार और आम लोग मिलकर जंग लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद इस जंग में साथ देने के लिए कई लोग सामने आ रहे हैं। ऐसे में आम लोग हो या खास सभी अपने-अपने व्यक्तिगत हैसियत के हिसाब से पीएम केयर्स में दान कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो संकट की इस घड़ी में अपना सबकुछ देश पर न्योछावर कर देते हैं। ऐसे ही हैं सुरेंद्र मोहन, जिन्होंने अपने भविष्य को नजरअंदाज करते हुए जीवनभर की कमाई पीएम केयर्स फंड में दान कर दी।
इस नेक काम में उनकी बहन अदिति ने भी साथ दिया। दोनों सीनियर सिटीजन हैं। गौरतलब है कि सुरेंद्र मोहन रक्षा विभाग से डायरेक्टर पद से 2019 में सेवानिवृत्त हुए हैं।
उन्होंने रिटायरमेंट से मिले हर फायदे को प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दान कर दिया है। इसके साथ ही उनकी बहन अदिति ने भी अपने जीवनभर की कमाई, जो उन्होंने फिक्स डिपॉजिट में रखे थे, उसे भी प्रधानमंत्री केयर फंड में दान दे दिया।

कोरोना से दुनियाभर में 1.05 लाख मौत
Posted Date : 19-Apr-2020 9:26:40 am

कोरोना से दुनियाभर में 1.05 लाख मौत

0-चीन में दोबारा मौत का आंकड़ा बढ़ा
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से दुनिया भर में मरने वालों की तादाद 1.05 लाख को पार कर गई है। जानलेवा वायरस कोरोना के कारण अब तक दुनिया भर में 154126 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं इससे संक्रमित लोगों की संख्या भी 22 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। विश्व भर में इस बीमारी से 2248330 संक्रमित हुए हैं। पिछले कई दिनों की तरह ही अमेरिका में 17 अप्रैल को सबसे अधिक संक्रमण और मौत के मामले सामने आए हैं। अमेरिका में अबतक 37 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। देश में हाहाकार मचा हुआ है। 17 अप्रैल को आए सबसे अधिक संक्रमण के मामले  हुए तो अमेरिका में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 709201  और नए मामले 31631 हुए हैं। स्पेन में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 190839 नए मामले  5891 है अभी वर्तमान में वहीं इटली में 172434 लोग संक्रमित हैं नए मामले 3493 हुए हैं। फ्रांस में 147969 संक्रमित मामले हैं नए मामले वहां 1909 है। जर्मनी में 141397 और नए मामले 3699 हुए हैं। चीन में मौत का आंकड़ा फिर तेजी से बढ़ा है। खबरों के अनुसार 17 अप्रैल को चीन में मौत के आंकड़ों में 50 फीसदी से अधिक का उछाल देखा गया। इस उछाल के अनुसार कल चीन में 1290 लोगों की मौत हो गई। मौत की इस संख्या के साथ अब चीन में कुल मरने वालों की तादद 4632 पहुंच चुकी है। वहीं संक्रमित लोगों की तादाद में भी तेजी से इजाफा हुआ है। चीन में कल 325 नए केस आने के बाद अब वहां कुल संक्रमितों की तादाद 82692 हो गई है। वहीं चीन की जीडीपी में 1976 की विनाशकारी सांस्कृतिक क्रांति के बाद से अब तक की सबसे बड़ी गिरावट आई है। वर्ष 2020 की पहली तिमाही में यह 06.08 प्रतिशत तक घट गई है। इस दौरान कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए उठाए गए अप्रत्याशित उपायों के चलते दुनिया की दूसरी अर्थव्यवस्था थम सी गई है। अगर हम कोरोना वायरस के मामले में पाकिस्तान की चर्चा करें तो यहाँ यह उल्लेख करना जरूरी है कि अमेरिका ने बीते दिनों इस महामारी से लडऩे के लिए उसे 08.04 मिलियन डॉलर की मदद दी है। अमेरिका के एंबेसडर पॉल जोंस ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस से आबादी को बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उधर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशवासियों के बीच मास्क आदि सामग्री वितरित किए जाने का आदेश दिया है। जापान भी इस जानलेवा बीमारी से सकते में है।

किसानों की मदद के लिए ट्रंप देंगे 19 अरब डॉलर
Posted Date : 19-Apr-2020 9:25:45 am

किसानों की मदद के लिए ट्रंप देंगे 19 अरब डॉलर

वाशिंगटन,18 अपै्रल । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित किसानों और रिंचरों की मदद के लिए 19 अरब डॉलर के राहत कार्यक्रम की घोषणा की है। अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) के अनुसार कोरोनोवायरस खाद्य सहायता कार्यक्रम कृषि उत्पादकों के लिए वास्तविक नुकसान के आधार पर सीधे 16 अरब डॉलर की मदद देगा, जहां इस महामारी के कारण कीमतें और बाजार की आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हुई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूएसडीए क्षेत्रीय और स्थानीय वितरकों के साथ साझेदारी भी करेगा, जिनका काम कई रेस्तरां, होटल और अन्य खाद्य सेवा संस्थाओं के बंद होने से काफी प्रभावित हुआ है। इन वितरकों को ताजा उत्पाद, डेयरी और मीट उत्पाद खरीदने के लिए 3 बिलियन डॉलर की मदद दी जाएगी।
व्हाइट हाउस की शुक्रवार को हुई प्रेस ब्रीफिंग में ट्रम्प ने कहा, इससे हमारे किसानों और हमारे रिंचर्स को मदद मिलेगी और वह यह पैसा प्राप्त करने के योग्य हैं।
अमेरिकन फार्म ब्यूरो फेडरेशन (एएफबीएफ) के अध्यक्ष जिप्पी डुवैल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, हम इस बारे में अतिरिक्त जानकारी पाने के लिए तत्पर हैं कि सहायता कैसे वितरित की जाएगी।
डावल ने कहा,कोरोनावायरस महामारी ने रेस्तरां, स्कूलों और कॉलेज कैफेटेरिया को बंद करने के लिए मजबूर कर दिया, जिससे कमोडिटी की कीमतें खाद्य आपूर्ति श्रृंखलाओं के लिए एक गंभीर बाधा बन गई हैं। डावल ने आगे कहा कि व्यापार युद्धों और गंभीर मौसम द्वारा प्रभावित हुए किसान परिवारों को इस राहत कार्यक्रम में शामिल होने से पहले एक जीवन रेखा दी जाएगी।
पिछले महीने, एएफबीएफ सहित 48 कृषि समूहों ने कोरोनोवायरस महामारी के दौरान नकदी की कमी की समस्या झेल रहे किसानों और रिंचर्स की सहायता के लिए यूएसडीए के उधार देने के कार्यक्रम का विस्तार करने के लिए कांग्रेस का आह्वान किया था।
समूहों ने कांग्रेस नेताओं को पत्र में लिखा, लाखों उत्पादकों को नकदी की जरूरत है।

विश्व में मृतकों की संख्या बढक़र 1,02,753 हुई
Posted Date : 12-Apr-2020 6:22:44 am

विश्व में मृतकों की संख्या बढक़र 1,02,753 हुई

वॉशिंगटन,11 अपै्रल । कोरोनावायरस संक्रमण क चलते पूरे विश्व में मरने वाले मरीजों की संख्या बढक़र एक लाख 2 हजार 753 हो गई है, जबकि महामारी से संक्रमित हुए व्यक्तियों का कुल आंकड़ा 16 लाख के पार पहुंच गया है। अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पूरे विश्व में शनिवार सुबह तक कुल 16 लाख 98 हजार 416 लोग महामारी से संक्रमित थे, जबकि अब तक उपचार के बाद पूर्ण रूप से ठीक हुए कुल तीन लाख 76 हजार 677 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक पांच लाख एक हजार 301 मामलों के साथ अमेरिका शीर्ष स्थान पर है, जबकि दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमश: एक लखा 58 हजार 273, एक लाख 47 हजार 577 और एक लाख 25 हजार 931 मामलों के साथ स्पेन, इटली और फ्रांस हैं।
सबसे अधिक मौतों के मामले में कुल 18,849 मौतों के साथ इटली पहले, जबकि कुल 18,769 मौतों के साथ अमेरिका दूसरे स्थान पर है। वहीं, महामारी के चलते स्पेन और फ्रांस में क्रमश: कुल 16,081 और 13,197 मौतें हुईं हैं।
हालांकि, पिछले साल दिसंबर में चीन से दुनियाभर में फैली इस महामारी (कोविड-19 संक्रमण) से यहां 3,343 मौतों सहित कुल 83,003 मामले सामने आए हैं।

चीन में फिर दिखा कोरोना 46 नए मामले, 3 लोगों की मौत
Posted Date : 12-Apr-2020 6:21:38 am

चीन में फिर दिखा कोरोना 46 नए मामले, 3 लोगों की मौत

बीजिंग,11 अपै्रल । चीन के वुहान शहर से दुनियाभर में फैला कोरोना वायरस एक बार चीन में अपना असर दिखाने लगा है। यहां कोरोना संक्रमण के 46 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आए 3 और लोगों की मौत हो गई है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। इसी के साथ चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3339 हो गई है।
हेल्थ कमीशन ने कहा कि शुक्रवार को चीन में 1183 ऐसे मामले थे, जो बाहर से आए थे। इनमें से 449 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 734 लोगों का इलाज अभी भी किया जा रहा है. इनमें से 37 लोगों की हालत गंभीर है। इन आंकड़ों के साथ ही चीन में कोरोना के मामलों की पुष्ट संख्या 81953 पहुंच गई है। इसमें से 1089 वैसे मरीज शामिल हैं, जिनका अभी भी इलाज चल रहा हैय़ कुल मिलाकर 77525 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि चीन में अबतक इस बीमारी से 3339 लोगों की मौत हो गई है।
शुक्रवार को जिन 46 नए मामलों की पुष्टि हुई, इनमें से 42 मामले बाहर से आए थे जबकि 4 मामलों का संक्रमण चीन के अंदर ही हुआ था। इनमें से 3 गुआंगदोंग के थे, जबकि एक केस होलनजियांग का है चीन में संक्रमण का केंद्र रहे हुबई प्रांत में 3 लोगों की मौत हुई, जबकि 8 मामले बाहर से आए। चीन की नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक यहां पर 1092 ऐसे केस हैं, जिनमेंकोरोना के वायरस तो मिले हैं लेकिन उनमें इस बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। इसमें दूसरे देशों से आए 338 लोग भी शामिल हैं ये सभी मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हैं।
इस बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि कोरोना वायरस की वजह से दफ्तरों में सुरक्षा उपायों को और अधिक किया जा। चीन में लगभग दो महीने के बाद लॉकडाउन खत्म हुआ है और बड़ी संख्या में विदेशी वापस लौट रहे हैं लेकिन इस वजह से चीन में कोरोना के मरीजों की संख्या फिर से बढऩी शुरू हो गई है। रविवार से चीन की राजधानी बीजिंग के होटलों में सिर्फ उन्हीं लोगों को रहने की इजाजत मिलेगी, जिनका टेस्ट नेगेटिव आया है।

फ्रांस में कोरोना से 13 हजार से अधिक की मौत
Posted Date : 12-Apr-2020 6:19:49 am

फ्रांस में कोरोना से 13 हजार से अधिक की मौत

पेरिस,11 अपै्रल । फ्रांस में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और इसके संक्रमण के कारण अब तक 13 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
फ्रांस की स्वास्थ्य एंजेसी के प्रमुख जेरोम सैलोमन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सैलोमन ने बताया कि फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान 987 लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 13197 पहुंच गया है।
फ्रांस में कोरोना संक्रमित 31267 लोगों का अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। सात हजार से अधिक लोग गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में हैं। करीब 25 हजार से अधिक लोगों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। कोरोना के मामूली लक्षणों वाले लोगों को घरों में ही रखा गया है।