यरुशलम । इजराइल में कोविड-19 पर काबू के लिए लागू आपात प्रतिबंधों के हटने के बाद हजारों लोगों ने शनिवार रात प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आधिकारिक आवास के बाहर प्रदर्शन किया और इस तरह फिर से साप्ताहिक प्रदर्शन की शुरुआत हो गई।
पिछले महीने इजराइल में महामारी पर काबू के लिए नए प्रतिबंध लगाए गए थे जिसके बाद विरोध प्रदर्शन रूक गये थे। आपात नियमों की वजह से बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन के लिए यरुशलम नहीं पहुंच पा रहे थे और लोगों को घर के एक किलोमीटर के दायरे में ही कम संख्या में प्रदर्शन में हिस्सा लेने की अनुमति थी।
प्रदर्शनकारी मध्य यरुशलम में जमा हुए और नेतन्याहू के आधिकारिक आवास तक हाथों में तख्तियां लिए पहुंचे। इस दौरान वे उनके पद छोडऩे के लिए और 'क्रांतिÓ के समर्थन में नारे लगा रहे थे।
प्रदर्शन के आयोजकों का कहना है कि इसमें देश भर के करीब 2,60,000 लोगों ने हिस्सा लिया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नेतन्याहू को पद से इस्तीफा देना चाहिए। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं और इसलिए वह इस दौरान देश का नेतृत्व करने के योग्य नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने नेतन्याहू पर महामारी से ठीक से नहीं निपटने और इस वजह से बेरोजगारी बढऩे का आरोप भी लगाया।
नेतन्याहू पर धोखाधड़ी का आरोप है। विश्वासघात और कई घोटालों में रिश्वत लेने की उनकी भूमिका की जांच चल रही है। हालांकि वह इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं और उनका कहना है कि वह अति उत्साही पुलिस, अभियोजक और उदार मीडिया के षडयंत्रों के शिकार हैं।
मेसा (अमेरिका) । मेसा के उपनगर फीनिक्स की पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक पार्किंग स्थल पर शुक्रवार रात हुई गोलीबारी में सात लोग घायल हो गए। घायलों में एक साल का एक बच्चा भी शामिल है जिसकी हालत गंभीर है।
उक्त पार्किंग स्थल में कई खाने-पीने के सामान वाले कई ट्रक खड़े होते हैं और घटना के वक्त वहां कई परिवार भोजन कर रहे थे।
अधिकारियों ने बताया कि घायलों में तीन वयस्क तथा बाकी बच्चे हैं।
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी का कारण नहीं पता चल सका है। हालांकि उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर शाम के वक्त एक महिला और एक पुरूष के बीच लड़ाई हो गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि बाद में एक कार वहां पर आई और उसमें से किसी ने गोलीबारी की।
जब एक फूड स्टॉल के एक कर्मचारी ने जवाबी गोलियां चलाई तो कार सवार फरार हो गए।
येरेवन । अजरबैजान और आर्मेनिया के बीच विवादित क्षेत्र नागोर्नो-काराबाख में मानवीय आधार पर नया संघर्षविराम प्रभावी होने के बाद से स्थिति शांतिपूर्ण है। आर्मेनिया के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। गैर-मान्यता प्राप्त आर्तासख गणराज्य (नागोर्नो-काराबाख गणराज्य) के सरकारी प्रवक्ता वहराम पोघोसीन ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि नया संघर्षविराम शनिवार को स्थानीय समयानुसार आधीरात से प्रभावी हुआ है।
उन्होंने कहा कि नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र में स्थिति शांतिपूर्ण है। नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र को लेकर अजरबैजान और आर्मीनियाई बलों के बीच 27 सितंबर को संघर्ष शुरू हुआ था।
पेरिस । फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकॉर्ड 32,427 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,76,342 हो गयी है। फ्रांस के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस दौरान फ्रांस में कोविड-19 से 90 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33,392 हो गयी। इससे पहले फ्रांस में गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड 30,621 नये मामले सामने आये थे। फ्रांस में कोरोना के 7,198 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है जिनमें से 1269 की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बीच, फ्रांस में कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार से राजधानी पेरिस समेत देश के कई बड़े शहरों में रात का कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। शहरों में कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक लागू होगा।
कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए करीब 12 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर 135 यूरो का जुर्माना लगाया जायेगा। तीन से अधिक बार कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को छह महीने की जेल और उस पर 3750 यूरो का जुर्माना भी लगाया जायेगा।
तेहरान । ईरान में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 4,103 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,26,490 पर पहुंच गई। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सादत लारी ने शनिवार देर रात को नियमित प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान 253 मरीजों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 30,123 पर पहुंच गया।
ईरान में अब तक कोरोना संक्रमण से 4,23,921 लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना के 4,721 मरीज गहन चिकित्सा केन्द्र (आईसीयू) में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। ईरान के 31 प्रांतों में से 26 प्रांत कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं। ईरान में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 19 फरवरी को सामने आया था।
हैरिसनबर्ग (अमेरिका) । वर्जिनिया के हैरिसनबर्ग में एक शॉपिंग सेंटर में भयानक आग और विस्फोट के कारण की जांच चल रही है। शनिवार की इस घटना में कम पांच लोग घायल हो गए थे।
शहर के प्रवक्ता मिशेल पार्क्स ने बताया कि सुबह आठ बजकर करीब 30 मिनट पर हुई घटना में तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया जबकि दो अन्य लोगों की घटनास्थल पर ही प्राथमिक चिकित्सा की गयी।
समाचार पत्र 'न्यूज-रिकॉर्डÓ के अनुसार इस मॉल में ई-सिगरेट से जुड़े उत्पादों की दुकान है। इसके अलावा यहां वाद्य यंत्रों की भी दुकान है और रिकॉर्डिंग स्टूडियो है। यहां अन्य ढाचों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है।
हालांकि गवर्नर राल्फ नोर्थम ने ट्वीट किया कि क्षेत्र में आपात कर्मियों को तैनात किया गया है। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में गैस विस्फोट हुआ है। वहीं हैरिसनबर्ग के अग्निशमन विभाग के प्रमुख मैट तोबिया ने संवाददाताओं को बताया कि विस्फोट के पीछे की वजह की जांच हो रही है।
पार्क्स का कहना है कि जांच में कई दिन लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह के षडयंत्र का संकेत नहीं मिला है।