आज के मुख्य समाचार

केन्द्र का किसान-कानून, किसान विरोधी : बघेल
Posted Date : 18-Oct-2020 2:44:44 pm

केन्द्र का किसान-कानून, किसान विरोधी : बघेल

  • लॉकडाउन ने मजदूरों व किसानों की तोड़ी कमर 
  • विकास के मामले में कोसों दूर  बिहार 

पटना  । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रविवार को पटना में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में कहा कि देश के प्रधानमंत्री लोगों को झटका देने में माहिर है। पहले कालाधन का झटका, फिर जीएसटी उसके बाद अचानक लॉकडाउन का झटका, जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित किसान व मजदूर  वर्ग हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार में 15 वर्ष के सुशासन बाबू के राज में किसानों व मजदूरों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। बिहार का इतिहास अत्यंत पौराणिक एवं ऐतिहासिक रहा है। किंतु आज भी बिहार विकास के मामले में पिछड़े पायदान पर खड़ा है। श्री बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में चुनाव के पूर्व जो वादा किसानों, मजदूरों के साथ किया था सरकार बनने के तत्काल बाद ही किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के  माध्यम से किसानों के फसल पर बोनस व समर्थन मुल्य पर धान एवं अन्य फसलों की खरीदी सरकार ने की है। सबसे दुखद पहलु तब सामने आया जब प्रधानमंत्री ने आनन-फानन में अचानक लॉकडाउन की घोषणा कर दी। तब लाखों की संख्या में प्रवासी गरीब मजदूर अपने घरों के लिए पलायन करने लगे जिसमें दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों से मजदूर छत्तीसगढ़ होकर अपने घरों को जाने के लिए निकल पड़े। तब छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके खाने-पीने, पैरों में जूते चप्पल, की व्यवस्था के साथ ही उनके राज्यों की सीमा तक छोडऩे के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई। केन्द्र सरकार ने कृषि को लेकर जो कानून बनाया है उस कानून से किसानों की फसल का वाजिब मुल्य मिलना मुश्किल हो जाएगा तथा केन्द्र का यह कानून किसान विरोधी कानून है। इसमें सारी व्यवस्था पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है। जिससे किसान बर्बाद हो जाएंगे। कांग्रेस की सरकार शुरु से ही इन कृषि कानूनों का विरोध करती है तथा इसका विरोध करने के लिए राहुल गांधी को सड़कों पर उतरना पड़ा। श्री बघेल ने कहा कि मैं कुछ दिन पूर्व नागपुर गया था वहां पर एक बड़े उद्योगपति के द्वारा एक लाख टन स्टॉक का गोदान बनाया गया है। जिसमें बड़ी मात्रा में  कृषि उपज रखा जा सकता है। जिसका मतलब है, कि कुछ बड़े पूंजीपती किसानों की फसलों का दाम अपने हिसाब से तय करेंगे। श्री बघेल ने कहा कि बिहार में लंबे समय से सुशासन बाबू की सरकार होने के बाद भी आज इस प्रदेश के लाखों मजदूर दूसरें प्रदेशों में कार्य करने जाते है। बिहार में  70 प्रतिशत से अधिक लोग अभी भी कृषि पर ही निर्भर है। 

केरल में कोरोना के सर्वाधिक नये मामले, स्थिति चिंताजनक
Posted Date : 18-Oct-2020 2:44:07 pm

केरल में कोरोना के सर्वाधिक नये मामले, स्थिति चिंताजनक

नईदिल्ली । केरल में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 999 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 621, मणिपुर में 226 और राजधानी दिल्ली में 70 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इसके अलावा नागालैंड में 59, हिमाचल प्रदेश में 38, झारखंड में 33 और लद्दाख में 18 सक्रिय मामले बढ़े हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 61,871 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74.94 लाख.हो गयी है। देश में वर्तमान में कोरोना के कुल 7,83 लाख सक्रिय मामले हैं और अब तक 65.97 लाख लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ कर्मी घायल
Posted Date : 18-Oct-2020 2:43:34 pm

आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ कर्मी घायल

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को ग्रेनेड फटने से सीआरपीएफ के एक सहायक उप निरीक्षक घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल बस स्टैंड के निकट सीआरपीएफ कर्मियों पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें एएसआई आसिम अली को हल्की चोटें आई हैं। 
अधिकारी ने कहा कि घायल सीआरपीएफ कर्मी को त्राल के एक अस्पताल भेज दिया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश जारी है। 

जजों को निडर होकर लेने चाहिए निर्णय : जस्टिस रमण
Posted Date : 18-Oct-2020 2:42:48 pm

जजों को निडर होकर लेने चाहिए निर्णय : जस्टिस रमण

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आरोप लगाने के बाद आयी जस्टिस रमण की टिप्पणी
नयी दिल्ली । सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस एन.वी. रमण ने कहा कि न्यायपालिका की सबसे बड़ी ताकत उसमें जनता का भरोसा है और न्यायाधीशों को 'अपने सिद्धांतों के प्रति अटलÓ रहना चाहिए तथा सभी दबावों और प्रतिकूलताओं के बावजूद 'निडर होकर निर्णयÓ लेने चाहिए। दरसअल आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए हाल में भारत के चीफ जस्टिस एस.ए. बोबडे को पत्र लिख जस्टिस रमण पर आरोप लगाए हैं। इस पृष्ठभूमि में जस्टिस रमण की टिप्पणियां खास मायने रखती हैं। सुप्रीमकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस ए.आर. लक्ष्मणन की शोकसभा में जस्टिस रमण ने कहा, 'न्यायपालिका की सबसे बड़ी शक्ति है लोगों का इसमें विश्वास। निष्ठा, विश्वास और स्वीकार्यता को अर्जित करना पड़ता है।Ó पूर्व जस्टिस ए.आर. लक्ष्मणन का 27 अगस्त को निधन हो गया था। रेड्डी के पत्र लिखने से शुरू हुए विवाद के बाद पहली बार जस्टिस रमण ने किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, ''एक न्यायाधीश के लिए जरूरी है कि वह अपने सिद्धांतों पर अटल रहे और निर्भय होकर फैसले ले। किसी भी न्यायाधीश की यह विशेषता होनी चाहिए कि वह सभी अवरोधकों के खिलाफ और सभी दबावों तथा प्रतिकूलताओं के बावजूद साहस से खड़ा हो सके।
यह था मामला
रेड्डी ने 6 अक्तूबर को सीजेआई एस. ए. बोबडे को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट का इस्तेमाल 'मेरी लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर एवं अपदस्थ करने में किया जा रहा है।Ó रेड्डी ने सीजेआई से मामले पर गौर करने का आग्रह किया और 'राज्य न्यायपालिका की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त कदम उठानेÓ पर विचार करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश की तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से नजदीकी है और 'माननीय सुप्रीमकोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश इस तथ्य को सामने लाए।

आईएनएस चेन्नई से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, सटीकता से लक्ष्य को किया हिट
Posted Date : 18-Oct-2020 2:41:59 pm

आईएनएस चेन्नई से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, सटीकता से लक्ष्य को किया हिट

अब और भी ज्यादा ताकतवर हुई भारतीय नौसेना
नईदिल्ली । भारतीय नौसेना ने रविवार को आईएनएस चेन्नई से सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी है। अरब सागर में आईएनएस चेन्नई से दागे गए मिसाइल ने उच्चस्तरीय और बेहद जटिल युद्धाभ्यास के बाद लक्ष्य को सटीकता से पिन-पॉइंट मार गिराया। 
डीआरडीओ ने कहा कि ब्रह्मोस एक प्राइम स्ट्राइक वेपन है, जो लंबी दूरी पर मौजूद सतह के लक्ष्यों को उलझाकर युद्धपोत की अजेयता सुनिश्चित करेगा। यह विध्वंसक मिसाइल भारतीय नौसेना को और अतिक घातक बना देगा। अत्यधिक ब्राह्मोस को भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित किया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ, ब्रह्मोस और भारतीय नौसेना को सफल प्रक्षेपण के लिए बधाई दी है।
डीडीआर एंड डी के सचिव और डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ. जी सतीश रेड्डी ने सफल उपलब्धि के लिए वैज्ञानिकों और डीआरडीओ, ब्रह्मोस, भारतीय नौसेना के सभी कर्मियों को बधाई दी हैं। उन्होंने कहा कि ब्राह्मोस मिसाइलें भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमताओं में और इजाफा करेगी।  ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल 400 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक के लक्ष्य को निश्चित अवधि में भेद सकती है। इससे पनडुब्बी, युद्धपोत, लड़ाकू विमानों और जमीन से भी लॉन्च किया जा सकता है। 
आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार रात को भारत ने ओडिशा के एक परीक्षण केंद्र से सेना के प्रायोगिक परीक्षण के तहत परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम एवं स्वदेश में विकसित 'पृथ्वी-2Ó मिसाइल का सफल रात्रिकालीन परीक्षण किया। सतह से सतह पर मार करनेवाली अत्याधुनिक मिसाइल को बालासोर के नजदीक चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) के प्रक्षेपण परिसर-3 से रात लगभग साढ़े सात बजे दागा गया और परीक्षण सफल रहा।

राहुल, प्रियंका ने यूपी सरकार पर साधा निशाना
Posted Date : 18-Oct-2020 2:41:09 pm

राहुल, प्रियंका ने यूपी सरकार पर साधा निशाना

कहा-'बेटी बचाओ या अपराधी बचाओ
नयी दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मीडिया में आई उन खबरों को ले कर उत्तर प्रदेश सरकार पर रविवार को निशाना साधा जिनमें दावा किया गया है कि भाजपा के एक विधायक और उनका बेटा एक महिला के उत्पीडऩ के आरोपी को पुलिस हिरासत से ले गए। कांग्रेस ने इसे राज्य सरकार के ''अपराधी बचाओ मिशन के तहत किया गया कार्य करार दिया। राहुल और प्रियंका ने राज्य सरकार के खिलाफ ट्वीट किया और साथ ही मीडिया की उन रिपोर्ट को भी टैग किया जिनमें दावा किया गया है कि भाजपा के एक विधायक, उनका बेटा और उनके समर्थक एक महिला के उत्पीडऩ के आरोपी को शनिवार को पुलिस हिरासत से ले गए। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''कैसे यह शुरू हुआ:'बेटी बचाओ। और कैसे यह चल रहा है: अपराधी बचाओ। प्रियंका ने घटना पर मीडिया में आई एक खबर को साझा करते हुए ट्वीट किया, '' क्या यूपी के सीएम बताएंगे कि यह किस मिशन के तहत हो रहा है। बेटी बचाओ या अपराधी बचाओ।
भारतीय जनता पार्टी नेता विजय बहादुर पाठक ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में अपनी सक्रियता बनाने के लिए प्रियंका गांधी राज्य की घटनाओं को लेकर सरकार पर हमलावर हैं, लेकिन जिस तरह से महिला सशक्तीकरण और राज्य में विकास की रूपरेखा और बेरोजगारों को रोजग़ार देने का काम हो रहा है, उस पर उनकी नजर नहीं जाती है। गौरतलब है कि कांग्रेस राज्य में कथित तौर पर महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को ले कर राज्य सरकार को लगातार कठघरे में खड़ा कर रही है। इनमें हाल ही में हाथरस में एक दलित महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार और उसकी मौत का मामला मुख्य रूप से शामिल है।