आज के मुख्य समाचार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम कैप्टन हरमनप्रीत बनीं डीएसपी, सीएम भगवंत मान ने 11 खिलाडिय़ों को सौंपे नियुक्ति पत्र
Posted Date : 05-Feb-2024 4:09:33 am

भारतीय महिला क्रिकेट टीम कैप्टन हरमनप्रीत बनीं डीएसपी, सीएम भगवंत मान ने 11 खिलाडिय़ों को सौंपे नियुक्ति पत्र

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को उन 11 खिलाडिय़ों को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिन्होंने 40 साल बाद हॉकी में देश के लिए कांस्य पदक जीता था और क्रिकेट और शॉट पुट के क्षेत्र में नाम रोशन किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है, जिसके कारण उन्होंने अपने सरकारी आवास में नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन इस कार्यक्रम के माध्यम से करने का फैसला लिया है।
सीएम ने कहा कि पहले लोग हॉकी खेल के प्रति उदासीन थे, जबकि यह देश का राष्ट्रीय खेल था। लेकिन अब सरकार ने देश और राज्य दोनों में खेल का प्राचीन गौरव बहाल कर दिया है। 11 खिलाडिय़ों में 9 हॉकी से, 1 क्रिकेट से और 1 शॉट पुट से शामिल हैं। जिन्हें पंजाब सिविल सर्विसेज (पीसीएस) और पंजाब पुलिस सर्विस (पीपीएस) के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, वरुण कुमार, शमशेर सिंह और शॉटपुट खिलाड़ी तजिंदरपाल सिंह तूर को ष्ठस्क्क नियुक्त किया गया। वहीं हॉकी खिलाड़ी रुपिंदरपाल सिंह, सिमरनजीत सिंह, हार्दिक सिंह और गुरजंट सिंह पंजाब सिविल सर्विसेज में सेवाएं निभाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ‘रिवर्स माइग्रेशन’ की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। विदेशों में बसे युवा पंजाब में सरकारी नौकरियां पाने के लिए वापस आ रहे हैं।
अब आज की पहल से खेल के क्षेत्र में भी यही ‘रिवर्स ट्रेंड’ शुरू होगा। अन्य राज्यों के शीर्ष खिलाड़ी राज्य सरकार का हिस्सा बनने के लिए कतार में लगेंगे। सीएम मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब पंजाब हर क्षेत्र में देश भर में अग्रणी राज्य बन जाएगा। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि जिस तरह प्रतिष्ठित शहीदों को भारत रत्न पुरस्कार देने से इस पुरस्कार की प्रतिष्ठा बढ़ेगी, उसी तरह राज्य सरकार खिलाडिय़ों को सम्मानित करने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम ने कहा कि ये महान शहीद वास्तव में इस पुरस्कार के हकदार हैं। उन्होंने देश को विदेशी चंगुल से मुक्त कराने के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। इसी तरह, सीएम मान ने कहा कि प्रसिद्ध खिलाडिय़ों को ये नौकरियां देने से इन नौकरियों का मूल्य बढ़ जाता है।

 

कावेरी वन्यजीव अभयारण्य में 50 साल बाद देखे गये बाघ
Posted Date : 04-Feb-2024 2:57:33 pm

कावेरी वन्यजीव अभयारण्य में 50 साल बाद देखे गये बाघ

चेन्नई। तमिलनाडु में कृष्णागिरी जिले के कावेरी नॉर्थ वन्यजीव अभयारण्य में ज्वालागिरी रेंज के आरक्षित वनों में 50 वर्ष के अंतराल के बाद दो बाघ देखे गये हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बाघों को वन विभाग द्वारा लगाये गये कैमरा ट्रैप में रिकॉर्ड किया गया था।
मुख्य वन्यजीव वार्डन श्रीनिवास आर. रेड्डी ने कहा कि होसूर की वन्यजीव वार्डन सुश्री के. कार्तिकेयनी ने बताया है कि दो बाघों की प्रत्यक्ष रिकॉर्डिंग है, जिनमें से एक नर बाघ 4-5 वर्ष के आयु वर्ग में और दूसरा बाघ 8-9 वर्ष के आयु वर्ग में है।
इन दोनों बाघों की तस्वीरें जनवरी 2024 के महीने में ज्वालागिरी रेंज में रिजर्व वन क्षेत्रों के अंदर लगाये गये कैमरा ट्रैप के माध्यम से रिकॉर्ड की गयीं।
ज्वालागिरी रेंज हाल ही में अधिसूचित कावेरी साउथ वन्यजीव अभयारण्य के निकट है जो संरक्षित क्षेत्र का एक हिस्सा है।
बाघों की उपस्थिति संरक्षण प्रयासों की सफलता को दर्शाती है तथा इससे यह भी पता चलता है कि भनेरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान और आस-पास के संरक्षित क्षेत्रों से बाघों की आबादी को समायोजित करने के लिए यह आवास व्यवहार्य है।

 

फगवाड़ा में देह व्यापार का भंडाफोड़, 9 विदेशी महिलाओं समेत 26 गिरफ्तार; 45 हजार की नकदी समेत 9 पासपोर्ट और 26 मोबाइल बरामद
Posted Date : 04-Feb-2024 2:57:14 pm

फगवाड़ा में देह व्यापार का भंडाफोड़, 9 विदेशी महिलाओं समेत 26 गिरफ्तार; 45 हजार की नकदी समेत 9 पासपोर्ट और 26 मोबाइल बरामद

कपूरथला।  पंजाब के कपूरथला जिले में फगवाड़ा पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस कुल 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 13 पुरुष (सभी भारतीय नागरिक) और 13 महिलाओं (नौ विदेशी नागरिक व चार भारतीय नागरिक) शामिल हैं। इनके पास से नौ पासपोर्ट, 29 मोबाइल फोन और कुल 45000 रुपये की नकदी मिली है। फगवाड़ा के थाना सतनामपुर में सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
कपूरथला की एसएसपी वत्सला गुप्ता ने बताया कि एसपी फगवाड़ा को गुप्त सूचना मिली थी कि जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर स्थित लॉ गेट के पास बड़े स्तर पर देह व्यापार का रैकेट चलाया जा रहा है। सूचना पुख्ता होने के बाद तुरंत फगवाड़ा पुलिस की टीमों ने दबिश दी। पंजाब पुलिस के 30 से ज्यादा जवानों ने एक छापेमारी की।
कपूरथला की एसएसपी वत्सला गुप्ता ने बताया कि हाल ही में यह देखा गया है कि कई विदेशी नागरिक क्षेत्र का दौरा कर रहे थे। ये अनैतिक तस्करी और अवैध गतिविधियों में शामिल हो रहे थे। वे सभी इस अवैध व्यवसाय से होने वाली कमाई पर जीवन यापन करते थे। उन्होंने बताया कि वीजा मानदंडों का उल्लघंन करने वाले विदेशियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा-14 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में आगे की जांच जारी है।
एसएसपी ने बताया कि देह व्यापार का यह रैकेट पीजी की आड़ मे चलाया जा रहा था। इसमें विदेशी लड़कियों की अहम भूमिका है। पीजी विदेशी नागरिकों को आसानी से मिल जाते थे क्योंकि वह अच्छे पैसे भरते हैं। कुछ तो भारत में बातौर छात्र ही आए थे। मगर यहां पर देह व्यापार शुरू कर दिया। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में सभी लड़कियों ने यह रास्ता चुना। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों में कुछ दलाल भी हैं। ये ग्राहक लेकर आते थे। लॉ गेट पर आने जाने वाले लोगों को फोटो दिखाकर युवतियों को पसंद करवाते थे। इसके बाद उनसे पैसों की डील करते थे। पैसे तय होने के बाद लड़कियों के पीजी में ग्राहक को भेजा जाता था।

 

घनी आबादी वाले इलाके के पास जंगल में लगी आग, 46 लोग जिंदा जले- 1100 से अधिक घर तबाह
Posted Date : 04-Feb-2024 2:56:44 pm

घनी आबादी वाले इलाके के पास जंगल में लगी आग, 46 लोग जिंदा जले- 1100 से अधिक घर तबाह

विना डेल मार । चिली में घनी आबादी वाले इलाके के आसपास जंगल में भीषण आग लग गई है। आग लगने की घटना में अब तक 46 लोगों की मौत हुई है और लगभग 1100 से अधिक घर जलकर नष्ट हो गए। वहीं, मृतकों की संख्या अभी बढऩे की आशंका है।
चिली की आंतरिक (गृह) मंत्री कैरोलिना टोहा ने कहा कि फिलहाल देश के मध्य और दक्षिण में 92 जंगल आग की चपेट में हैं, जहां इस सप्ताह तापमान असामान्य रूप से अधिक रहा। उन्होंने बताया कि सबसे घातक आग वालपराइसो क्षेत्र में लगी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि घरों से बाहर न निकले।
टोहा ने ने बताया कि क्विल्पुए और विला एलेमाना कस्बों के पास शुक्रवार से दो बार आग लगने से कम से कम 8,000 हेक्टेयर जमीन को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि आग से विना डेल मार के तटीय रिसॉर्ट शहर को अधिक खतरा है, क्योंकि यहां पड़ोस के शहर आग से बुरी तरह प्रभावित है।
जानकारी के अनुसार, शहर के पूर्वी किनारे पर बसे इलाके विला इंडिपेंडेंसिया में कई घरों और व्यवसायिक केंद्रों को नुकसान पहुंचा है।

 

पीएम मोदी की असम को 11,600 करोड़ की सौगात, कामाख्या मंदिर कॉरिडोर सहित कई प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला
Posted Date : 04-Feb-2024 2:56:13 pm

पीएम मोदी की असम को 11,600 करोड़ की सौगात, कामाख्या मंदिर कॉरिडोर सहित कई प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम दौरे पर हैं। यहां पीएम मोदी गुवाहाटी के खानापारा वेटनरी फील्ड में पहुंचे। यहां पीएम ने मां कामाख्या मंदिर कॉरिडोर समेत असम में 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इसे महाकाल और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह 498 करोड़ रुपए खर्च कर डेवलप किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा- अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन के बाद मैं अब यहां मां कामाख्या के द्वार पर आया हूं। आज मुझे यहां मां कामाख्या दिव्यलोक परियोजना का शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
पीएम मोदी ने कहा, इस बजट में एक बहुत बड़ी योजना की घोषणा हुई है। बीते 10 वर्षों तक हमने हर घर तक बिजली पहुंचाने का अभियान चलाया, अब हम बिजली का बिल जीरो करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। बजट में सरकार ने रूफटॉप सोलर की योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत शुरुआत में सरकार 1 करोड़ परिवारों को रूफटॉप सोलर लगाने में मदद करेगी। इससे उनका बिल भी जीरो होगा, साथ ही सामान्य परिवार अपने घर पर बिजली पैदा कर उसे बेचकर कमाई भी करेगा।
10 सालों में देश में रिकॉर्ड संख्या में कॉलेज, युनिवर्सिटी बनें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बीते कुछ दिनों में मुझे देश के अनेक तीर्थों की यात्रा करने का अवसर मिला है। अयोध्या में भव्य आयोजन के बाद मैं अब यहां मां कामाख्या के द्वार पर आया हूं। आज मुझे यहां मां कामाख्या दिव्य लोक परियोजना का शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। असम में आस्था, अध्यात्म और इतिहास से जुड़े सभी स्थानों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। विरासत को संजोने के इस अभियान के साथ ही विकास का अभियान भी तेजी से चल रहा है। बीते 10 वर्षों को देखें तो हमने देश में रिकॉर्ड संख्या में कॉलेज, युनिवर्सिटी बनाए हैं।
10 साल में परिस्थितियां बदली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आप भी जानते हैं कि 10 साल पहले असम समेत पूरे पूर्वोत्तर में क्या स्थिति थी। पूरे पूर्वोत्तर में रेल यात्रा और हवाई यात्रा बहुत ही सीमित थी। एक राज्य से दूसरे राज्य में आना-जाना तो छोडि़ए, एक जिले से दूसरे जिले में आने-जाने में भी कई घंटे लग जाते थे। इन सारी परिस्थितियों को आज भाजपा की डबल इंजन सरकार ने, हृष्ठ्र की सरकार ने बदला है। हमारे तीर्थ, हमारे मंदिर, हमारे आस्था के स्थान सिर्फ दर्शन करने के स्थल नहीं है, ये हज़ारों वर्षों की हमारी सभ्यता की यात्रा की निशानियां हैं। दुर्भाग्य से आजादी के बाद जिन्होंने लंबे समय तक देश में सरकार चलाई वे भी आस्था के इन पवित्र स्थानों का महत्व समझ नहीं पाए। उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए अपनी ही संस्कृति, अतीत पर शर्मिंदा होने का एक ट्रेंड बना दिया था। कोई भी देश अपने अतीत को ऐसे भूलकर, अपनी जड़ो को काटकर विकसित नहीं हो सकता।
हर घर बिजली पहुंचाने का चलाया अभियान
पीएम मोदी ने कहा, इस बजट में एक बहुत बड़ी योजना की घोषणा हुई है। बीते 10 वर्षों तक हमने हर घर तक बिजली पहुंचाने का अभियान चलाया, अब हम बिजली का बिल जीरो करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। बजट में सरकार ने रूफटॉप सोलर की योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत शुरुआत में सरकार 1 करोड़ परिवारों को रूफटॉप सोलर लगाने में मदद करेगी। इससे उनका बिल भी जीरो होगा, साथ ही सामान्य परिवार अपने घर पर बिजली पैदा कर उसे बेचकर कमाई भी करेगा।

 

एसएसबी ने पहली बार डॉग स्क्वाड के लिए तीन महिला हैंडलर किए नियुक्त
Posted Date : 04-Feb-2024 2:55:39 pm

एसएसबी ने पहली बार डॉग स्क्वाड के लिए तीन महिला हैंडलर किए नियुक्त

लखनऊ। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने पहली बार अपने डॉग स्क्वाड को संभालने के लिए तीन महिलाओं को नियुक्त किया है। कल्पनाबेन मनुभाई (24), आंचल रानी (23) और नेहा सोनकर (22) ने छह महीने का कठिन प्रशिक्षण पूरा किया। अब वे बहराईच जिले के नानपारा में 42वीं बटालियन में तैनात हैं। लखनऊ मुख्यालय में एसएसबी के कमांडेंट ए.के. सिन्हा ने कहा कि राज्य में पहली बार किसी बल ने महिलाओं को डॉग स्क्वॉड को संभालने की जिम्मेदारी दी है।
सिन्हा ने कहा, यह केंद्रीय बलों में लैंगिक समानता के लिए एक मील का पत्थर है। विशेष रूप से प्रशिक्षित खोजी कुत्ते ड्रग्स, विस्फोटक और यहां तक कि रक्त जैसे पदार्थों का पता लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और पुलिस को उनके महत्वपूर्ण कर्तव्यों में सहायता करते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वाभाविक रूप से अधिक दयालु होती हैं। इसलिए यह फैसला लिया गया कि महिला सामान्य ड्यूटी अधिकारियों को आवेदन करने के लिए कहा जाएगा।
सिन्हा ने कहा, आवेदन प्राप्त करने के बाद, हमने उम्मीदवारों की जांच की और उन्हें स्वभाव, निडरता और वे किस हद तक एक जानवर की आक्रामकता और नखरे सहन कर सकती हैं जैसे बुनियादी मानकों पर परीक्षण किया। गुजरात के राजकोट की रहने वाली कल्पनाबेन ने कहा कि कुत्ते बच्चों की तरह हैं। आपको उनके साथ एक बंधन बनाना होगा। आप उन्हें डांटते हैं और वे क्रोधित हो जाते हैं। यह प्यार और स्नेह है जो उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है।
कल्पनाबेन ने कहा कि जब उन्होंने कुत्तों को पालने का काम करने का फैसला किया, तो लोगों ने कहा कि यह पुरुषों का क्षेत्र है और यह महिलाओं के लायक नहीं है। फिर भी, मैंने आगे बढऩे का फैसला किया। काम करते समय मुझे एक शुरुआत मिलती है। मुझे अलवर में विशेष कुत्ता प्रशिक्षण और प्रजनन केंद्र में अपना प्रशिक्षण पसंद आया।
बिहार की निवासी आंचल रानी ने कहा कि महिलाओं ने जीवन के सभी क्षेत्रों में अविश्वसनीय प्रगति की है। जब मैं एसएसबी में शामिल हुई, तो मुझे पता चला कि डॉग स्क्वाड की कोई महिला हैंडलर नहीं थी। एक डॉग प्रेमी होने के नाते, मैंने मौका मिलते ही उसका फायदा उठाया। वहीं उत्तराखंड की रहने वाली नेहा ने कहा कि वह सशक्त महसूस करती है और उन्हें अपना काम पसंद है।