आज के मुख्य समाचार

ट्रक-बाइक की भिड़ंत में चार युवकों की मौत
Posted Date : 20-Oct-2020 12:38:30 pm

ट्रक-बाइक की भिड़ंत में चार युवकों की मौत

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर संभाग के चुरु जिले के तारानगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक ट्रक और बाइक की आमने सामने भिड़ंत में बाइक सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। थानाधिकारी राधेश्याम ने मंगलवार को बताया कि तारानगर-सरदारशहर राजमार्ग पर बालिया बस स्टैण्ड पर पराली चारे से भरे एक ओवरलोड ट्रक और बाइक की आमने सामने की भिड़ंत में बाइक सवार विक्रम कस्वां, मांगीलाल कस्वां, गोलू कस्वां तथा सुरेश कस्वां की मौके पर ही मौत हो गई। 
उन्होंने बताया कि सभी की उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष की थी। 
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। 
उन्होंने बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में ट्रक चालक के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 279 तथा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 

कोरोना के 75 प्रतिशत नए मामले 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से: स्वास्थ्य मंत्रालय
Posted Date : 20-Oct-2020 12:37:54 pm

कोरोना के 75 प्रतिशत नए मामले 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से: स्वास्थ्य मंत्रालय

नईदिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के 75 प्रतिशत नए मामले दस राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से आ रहे हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में जहां 5000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं वहीं  पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में साढ़े तीन हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।  
78 प्रतिशत रिकवरी के मामले भी दस राज्यों से ही आ रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, दिल्ली, ओडिशा शामिल हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक्टिव मामले का औसत 10 प्रतिशत तक घटा है। मौजूदा समय में एक्टिव मामलों की संख्या 7.5 लाख है, जो कि कुल मामलों को 9,85 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर औसतन 1.5 प्रतिशत है।

तेलंगाना को 15 करोड़ का आर्थिक सहयोग देगी दिल्ली सरकार
Posted Date : 20-Oct-2020 12:37:39 pm

तेलंगाना को 15 करोड़ का आर्थिक सहयोग देगी दिल्ली सरकार

सीएम केजरीवाल ने की घोषणा
नईदिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बाढ़ का सामना कर रहे तेलंगाना को 15 करोड़ रुपये का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा करते हुए कहा कि इस मुश्किल समय में दिल्ली के लोग तेलंगाना के निवासियों के साथ हैं।उन्होंने उन्होंने ट्वीट किया, ''बाढ़ ने हैदराबाद में तबाही मचाई है। दिल्ली के लोग संकट की इस घड़ी में हैदराबाद के भाई-बहनों के साथ खड़े हैं। दिल्ली सरकार राहत कार्यों के लिए तेलंगाना सरकार को 15 करोड़ रुपये का सहयोग करेगी।ÓÓ
तेलंगाना के मंत्री के टी रामाराव ने सोमवार को कहा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान बारिश से जुड़ी घटनाओं में 70 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्री ने कहा कि हैदराबाद में 1908 के बाद पहली बार इतनी अधिक बारिश हुई है जिसने राज्य सरकार को निचले इलाकों में रहने वाले लगभग 37,000 लोगों को राहत शिविरों में स्थानांतरित करने के लिए मजबूर कर दिया। रामाराव के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) और आसपास के क्षेत्रों में 33 लोग और अन्य जिलों में 37 लोगों की जान गई है। शनिवार की रात हुई भारी बारिश के कारण शहर के कुछ हिस्सों में रविवार को फिर बाढ़ आ गई। 
तेलंगाना सरकार ने अनुमान लगाया है कि बाढ़-बारिश के कारण लगभग 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान हुआ है। 

ओडिशा में कोरोना के 1,904 नये मामले मिले, 16 और मौतें हुईं
Posted Date : 20-Oct-2020 12:37:03 pm

ओडिशा में कोरोना के 1,904 नये मामले मिले, 16 और मौतें हुईं

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 1,904 नये मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले मंगलवार को बढ़कर 2,72,250 हो गए, जबकि बीमारी से 16 और मरीजों की मौत होने से इस तटीय राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,168 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो महीने से अधिक समय बाद, ओडिशा में लगातार दूसरे दिन 2,000 से कम नए मामले सामने आए। अधिकारी ने बताया कि पृथक-वास केंद्रों में 1,115 नए मामले सामने आए, जबकि 789 लोगों को संपर्को का पता लगाने के दौरान संक्रमित पाया गया। खुर्दा जिले, जिसके अंतर्गत भुवनेश्वर पड़ता है, में सबसे अधिक 221 नए मामले सामने आए, उसके बाद नौपाड़ा में 128 और कटक में 111 मामले सामने आए। अधिकारी ने बताया कि मयूरभंज में चार, खुर्दा और कालाहांडी में तीन-तीन, नौपाड़ा में दो और भद्रक, कटक, झारसुगुड़ा और केंद्रपाड़ा जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि ओडिशा में अब 21,454 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 2,49,575 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 41.17 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है।

पीएम मोदी आज शाम करेंगे राष्ट्र को संबोधित
Posted Date : 20-Oct-2020 12:36:44 pm

पीएम मोदी आज शाम करेंगे राष्ट्र को संबोधित

देशवासियों से जुडऩे की अपील
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे। आज दोपहर उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा, आप जरूर जुड़ें। प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में भी कोरोना को लेकर देशवासियों को सतर्क रहने की सलाह देते रहे हैं। फिलहाल साफ नहीं है कि प्रधानमंत्री आज के संबोधन में क्या कहने वाले हैं। कोरोना काल में इससे पहले पीएम ने संबोधन के जरिये लॉकडाउन 1.0 (21 दिन) 25 मार्च से 14 अप्रैल, लॉकडाउन 2.0 (19 दिन) 15 अप्रैल से 3 मई, लॉकडाउन 3.0 (14 दिन), 4 मई से 17 मई की घोषणा की थी। आज शाम के संबोधन पर कयास लगाए जा रहे हैं हो सकता है कि पीएम मोदी अपने संबोधन के दौरान कुछ खास घोषणाएं कर सकते हैं। गौरतलब है कि देश में इस वक्त त्योहारों का वक्त चल रहा है और आने वाले दिनों में लगातार त्योहार ही त्योहार हैं, ऐसे में सरकार की ओर से एक बार फिर सख्ती बरती जा रही है। 

1.62 करोड़ रुपये की नगदी और सोने के आभूषण जब्त, जांच में जुटी एसटीएफ
Posted Date : 20-Oct-2020 12:35:09 pm

1.62 करोड़ रुपये की नगदी और सोने के आभूषण जब्त, जांच में जुटी एसटीएफ

कोलकाता। शल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसटीएफ ने कोलकाता में पार्क स्ट्रीट के एलियट रोड पर एक घर में एसटीएफ ने छापेमारी के दौरान 1.62 करोड़ रुपये की नगदी, सोने के आभूषण, 2 लैपटॉप और 2 स्मार्टफोन जब्त किए हैं।
आभूषणों को लेकर घर के सदस्यों की तरफ से एसटीएफ को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है। कोलकाता पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।  घर से बरामद नगदी और गहनों के बार में घर के सदस्यों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा सका।