आज के मुख्य समाचार

अपराध की नई चुनौतियों से निपटने पुलिस बलों का किया जा रहा आधुनिकीकरण : शाह
Posted Date : 21-Oct-2020 12:48:50 pm

अपराध की नई चुनौतियों से निपटने पुलिस बलों का किया जा रहा आधुनिकीकरण : शाह

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि सरकार आतंकवाद, साइबर अपराध और सीमा सुरक्षा की नई चुनौतियों से निपटने के लिए देश की पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैयार करने के लिए एक व्यापक आधुनिकीकरण कार्यक्रम चला रही है। 'पुलिस स्मृति दिवस पर यहां चाणक्यपुरी में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर पुलिस और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए शाह ने इसकी जानकारी दी। लद्दाख के हॉट स्प्रिंग इलाके में 1959 में चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर मारे गए 10 पुलिसकर्मियों (सीआरपीएफ के) की याद में यह दिवस मनाया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच वर्तमान में भी लद्दाख क्षेत्र में सैन्य गतिरोध जारी है। उन्होंने कहा, 'हमने पुलिस के लिए एक व्यापक आधुनिकीकरण कार्यक्रम तैयार किया है और मुझे आशा है कि आने वाले दिनों में (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी सरकार उन्हें इन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करेगी।

जेईई एडवांस में छाए दिल्ली सरकार के स्कूलों के छात्र: केजरीवाल
Posted Date : 21-Oct-2020 12:48:30 pm

जेईई एडवांस में छाए दिल्ली सरकार के स्कूलों के छात्र: केजरीवाल

नईदिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जेईई मेंस और एनईईटी में शानदार सफलता हासिल करने पर दिल्ली सरकार के स्कूलों के छात्रों को बधाई दी है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह सभी बच्चे, दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणा दायक हैं। दिल्ली सरकार के स्कूलों में क्रांतिकारी बदलाव की वजह से जेईई मेंस में 443 और एनईईटी में 569 बच्चों ने सफलता हासिल की है। दिल्ली सरकार के स्कूलों के 99 फीसदी परिणाम के बाद इन छात्रों ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। 379 छात्राओं ने एनईईटी की परीक्षा पास की है। दिल्ली सरकार के स्कूल मोलरबंद के 29 छात्रों ने एनईईटी की परीक्षा पास की है, जबकि यमुना विहार के 24 छात्र और नूर नगर के 23 छात्रों ने परीक्षा पास की है। जेईई मेन की परीक्षा पास करने वाले 443 छात्रों में 53 ने जेईई एडवांस की परीक्षा में सफल हुए हैं। पश्चिम विहार के स्कूल के 5 छात्रों ने जेईई एडवांस की परीक्षा पास की है। वहीं, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के छात्र जेईई एडवांस और एनईईटी के क्वालिफाइंग परिणामों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को गौरवांवित किया है। दिल्ली सरकार के स्कूलों के कई छात्र डॉक्टर और इंजीनियर बनने वाले अपने परिवार के पहले सदस्य होंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के स्कूलों के बच्चों द्वारा जेईई मेंस और एनईईटी की परीक्षा में बड़ी सफलता हासिल करने को लेकर एक डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस की। सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी सफल बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि आज आपके लिए एक खुशखबरी है। पिछले कई दिनों से कोरोना और प्रदूषण की वजह से रोज तनाव की खबरें आती हैं। इसी महामारी के दौरान और इतने मुश्किल दौर में दिल्ली सरकार के स्कूलों के बच्चों के शानदार नतीजे आए हैं। पूरे देश में डॉक्टर बनने और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए जो एनईईटी की परीक्षा होती है, उसमें दिल्ली सरकार के स्कूलों के 569 बच्चों ने सफलता हासिल की है। इन 569 बच्चों में से 379 लड़कियां हैं यानि 67 फीसदी लड़कियां हैं और लड़कियों ने बड़ा शानदार प्रदर्शन किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रतिभा पैसे का मोहताज नहीं होती है। गरीबों के बच्चों को भी अगर अच्छी शिक्षा दी जाए, अगर बराबरी की शिक्षा दी जाए, तो वो भी बहुत बढिय़ा शानदार प्रदर्शन करके दिखा सकते हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इंजीनियरिंग में जो सबसे मुश्किल परीक्षा होती है, उसको जेईई कहते हैं, जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के जरिए बच्चों को आईआईटी और जो सबसे बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश मिलता है। इस बार दिल्ली सरकार के स्कूलों के हमारे 443 बच्चों ने जेईई मेंस पास किया है। इनमें से 53 बच्चों ने जेईई एडवांस पास किया है। यानि इन 53 बच्चों को सीधे आईआईटी में प्रवेश मिलेगा और बाकी बच्चों का कहीं ना कहीं दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला होगा। 53 बच्चों ने जेईई एडवांस पास किया है। एक ही स्कूल आरपीवीवी पश्चिम विहार के 5 बच्चों का आईआईटी में एडमिशन हो गया है। उस स्कूल में 68 बच्चे हैं जिनमें से 5 बच्चों का आईआईटी में सीधा एडमिशन हो गया है। 

लद्दाख में भटक कर आए सैनिक को चीन को सौंपा
Posted Date : 21-Oct-2020 12:48:00 pm

लद्दाख में भटक कर आए सैनिक को चीन को सौंपा

नयी दिल्ली। पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में सोमवार को भारतीय सेना द्वारा पकड़े गये चीनी सैनिक को चीन को सौंप दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। नयी दिल्ली में सूत्रों ने बताया कि पूर्वी लद्दाख में चुशुल-मोल्दो सीमा बिंदु पर मंगलवार की रात को कॉरपोरल वांग या लॉन्ग को चीनी सेना को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में पकड़े गए एक चीनी सैनिक को बुधवार को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को सौंप दिया। भारतीय सेना ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि डेमचोक सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के इस पार एक चीनी सैनिक को पकड़ा गया है। पकड़े गए सैनिक की पहचान चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के कॉरपोरल वांग या लॉन्ग के रूप में हुई है और औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उन्हें चुशुल-मोल्दो सीमा पर चीनी सेना को सौंप दिया जाएगा। बीजिंग में चीनी रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया, 'चीन और भारत के बीच प्रासंगिक समझौते के अनुसार, रविवार को चीन-भारत सीमा के पास लापता हुए याक को खोजने में स्थानीय चरवाहों की मदद करते हुए गायब हुए चीनी पीएलए सैनिक को भारतीय सेना ने चीनी सीमा पर तैनात सैनिकों को 21 अक्टूबर, 2020 को तड़के सौंप दिया। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब मई में शुरू हुए सीमा गतिरोध के बाद से ही दोनों सेनाओं ने क्षेत्र में सैनिकों की भारी तैनाती कर रखी है।
इस बीच, भारत और चीन इस हफ्ते के अंत में पूर्वी लद्दाख में सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया पर अपनी चर्चा को आगे बढ़ाने पर ध्यान देने के साथ कोर कमांडर-स्तरीय सैन्य वार्ता का एक और दौर आयोजित करने की तैयारी कर रहे हैं। दोनों पक्षों ने अब तक सीमा गतिरोध पर उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता के सात दौर आयोजित किए हैं। सातवें दौर की वार्ता 12 अक्टूबर को हुई थी। अब तक टकराव स्थलों से सैनिकों को पीछे हटाने के मुद्दे पर कोई सफलता नहीं मिली है।

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ घोटाले में फारूक अब्दुल्ला से फिर पूछताछ
Posted Date : 21-Oct-2020 12:47:22 pm

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ घोटाले में फारूक अब्दुल्ला से फिर पूछताछ

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला एक हफ्ते में दूसरी बार बुधवार को प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। उनकी यह पेशी जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में करोड़ों रुपये के कथित घोटाले और धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए हुई है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री 83 वर्षीय अब्दुल्ला से इसी सिलसिले में 19 अक्टूबर को ईडी ने करीब छह घंटे तक पूछताछ की थी। अब्दुल्ला ने सोमवार को पूछताछ के बाद कहा था कि वह इससे चिंतित नहीं हैं और जांच में सहयोग करेंगे। पिछली बार पूछताछ जम्मू-कश्मीर की नेशनल कांफ्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सहित मुख्य धारा की पार्टियों की अब्दुल्ला के घर हुई बैठक और 'गुपकर घोषणपत्र' के लिए गठबंधन बनाने के फैसले के चार दिन बाद हुई थी। ईडी अधिकारियों ने बताया कि अब्दुल्ला का बयान धनशोधन निषेध कानून (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जाएगा। उनसे पहली बार पिछले साल जुलाई में चंडीगढ़ में पूछताछ की गई थी। माना जा रहा है कि ईडी अब्दुल्ला से जेकेसीए के अध्यक्ष रहते हुए एसोसिएशन में हुई कथित धोखाधड़ी के दौरान उनकी भूमिका और फैसले के बारे में पूछताछ कर रहा है। ईडी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने जेकेसीए के पदाधिकारियों को आरोपी बनाया है, जिनमें महासचिव मोहम्मद सलीम खान और पूर्व कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा शामिल हैं। सीबीआई ने वर्ष 2018 में अब्दुल्ला, खान, मिर्जा के अलावा जेकेसीए के पूर्व कोषाध्यक्ष मीर मंजूर गजनफ्फर अली, पूर्व लेखाकार बशीर अहमद मिसगर और गुलजार अहमद बेग के खिलाफ जेकेसीए के कोष में करीब 43.69 करोड़ रुपये की कथित गड़बड़ी करने को लेकर आरोपपत्र दाखिल किया। यह राशि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने वर्ष 2002 से 2011 के बीच राज्य में क्रिकेट को प्रोत्साहित करने के लिए आवंटित की थी।

नार्को टेरर मॉड्यूल का इस्तेमाल कर रहा था पाकिस्तान
Posted Date : 21-Oct-2020 12:46:55 pm

नार्को टेरर मॉड्यूल का इस्तेमाल कर रहा था पाकिस्तान

भारत में आतंकियों की फंडिंग को लेकर एनआईए ने किया बड़ा खुलासा
नईदिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के नार्को टेरर मामले में अपनी जांच के सिलसिले में 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया है। चार्जशीट मोहाली में एनआईए स्पेशल कोर्ट में दायर की गई है। आरोप लगाया गया है कि आतंकी संगठन के पाकिस्तान स्थित कमांडरों ने प्रतिबंधित समूह के लिए भारत से धन जुटाने की साजिश रची थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आरोप पत्र में एनआईए ने कहा है कि भारत में आतंकियों की फंडिंग के लिए पाकिस्तान इस नार्को टेरर मॉड्यूल का इस्तेमाल कर रहा था और आतंकी संगठन के पाकिस्तान स्थित कमांडरों ने प्रतिबंधित समूह के लिए भारत से धन जुटाने की साजिश रची। साथ ही एनआईए अब तक आरोपितों के पास से 98.5 लाख रुपये नकद, 8 वाहन और 3 किलोग्राम हेरोइन बरामद कर चुकी है।
एनआईए के एक अधिकारी के अनुसार पंजाब पुलिस ने 25 अप्रैल, 2020 को एक आतंकी हिलाल अहमद वागे को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 29 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई थी। उससे की गई गहन पूछताछ में हिलाल अहमद वागे के पाकिस्तान के आतंकी कनेक्शन का पर्दाफाश हो गया। एनआईए ने वागे को अदालत से हिरासत में लेकर जांच शुरू की तो हिजबुल मुजाहिदीन के नार्को-फंडिंग मॉड्यूल का भी भंडाफोड़ हो गया। 
इसी सिलसिले में एनआईए ने 6 मई को हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर रियाज नाइकू को पकडऩे जम्मू कश्मीर पहुंची, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में नाइकू मारा गया। तब तक यह बात साफ हो चुकी थी कि इस मामले में आतंकी गिरोह पाकिस्तान में हवाला के जरिए रकम ले रहा है। साथ ही कश्मीर में आतंकी मददगारों के जरिए हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों से तस्करी भी करवाता है।
एनआईए के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार 30 जुलाई, 2020 को आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी की एक टीम ने हिलाल अहमद वागे के आवास पर छापा मारा। उसके यहां जो दस्तावेज मिले, उससे पता चला कि वागे के यहां जो 29 लाख रुपये की नकदी पंजाब पुलिस ने बरामद की थी, उसे हिजबुल मुजाहिदीन के मुख्य ऑपरेशनल कमांडर नाइकू को सौंपने के लिए कश्मीर घाटी में पहुंचाया जाना था। इसमें दो और आतंकी रंजीत सिंह और इकबाल सिंह उर्फ शेरा भी शामिल थे। रंजीत इससे पहले भी पिछले साल जून में अटारी सीमा पर 532 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया जा चुका था। रंजीत और उसके पांच भाई कई साल से ड्रग्स की तस्करी में शामिल रहे हैं और पैडलिंग भी करते थे।
उल्लेखनीय है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में पंजाब पुलिस ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन व खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) से जुड़े अंतरराष्ट्रीय हेरोइन तस्कर राजिंदर सिंह के अलावा पंजाब पुलिस के एक कांस्टेबल कर्मजीत सिंह को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस की छापेमारी में राजिंदर सिंह के कब्जे से 32 बोर का पिस्टल, चार कारतूस और रिवरडेल एयरोविस्टा स्थित फ्लैट से 530 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। राजिंदर सिंह अमृतसर के जंडियाला गुरु और कर्मजीत मुक्तसर पंजाब का रहने वाला है। गिरफ्तारी से पहले कर्मजीत मोहाली के खरड़ स्थित फोरेंसिक लैब में तैनात चीफ केमिकल एग्जामिनर के ड्राइवर के तौर पर तैनात था। ये दोनों आरोपित लॉकडाउन के दौरान 12 करोड़ रुपये की ड्रग मनी हवाला के जरिये पाकिस्तान और कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों को इधर-उधर पहुंचा चुके हैं।
एनआईए ने आज मंगलवार को जो चार्जशीट पेश की है, उसमें इंटरनेशनल नारको आतंकी गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन नशीले पदार्थों के जरिये भारत की युवा पीढ़ी को न सिर्फ तबाह और बर्बाद करने की साजिश रच रहे हैं, बल्कि इसके जरिए आए पैसे का आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने में इस्तेमाल भी करते हैं। एनआईए ने विशेष अदालत में जिन 10 आरोपितों को बताया है, उनमें से सात को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से 98.5 लाख रुपये नकद, 8 वाहन और 3 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है। दो आरोपित फरार हैं। एक आरोपित हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर रियाज नाइकू की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मौत हो चुकी है। आगे की जांच जारी है।

दो नौकाएं नदी में डूबी, दो महिलाएं लापता, 13 लोग बचाए गए
Posted Date : 21-Oct-2020 12:45:53 pm

दो नौकाएं नदी में डूबी, दो महिलाएं लापता, 13 लोग बचाए गए

नागपुर। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में इंद्रावती नदी में 15 लोगों को लेकर पार कर रही दो नौकाओं के डूबने के बाद दो महिलाएं लापता हो गईं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।गढ़चिरौली के जिला कलेक्टर दीपक सिंगला ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम सिरोंचा तालुका के सोमनेर गांव के पास हुई, जब 10 पुरुष और पांच महिलाओं को लेकर दो नौकाएं छत्तीसगढ़ के मौजा अटुकपल्ली से लौट रही थीं। 
उन्होंने बताया कि 13 लोगों को बचा लिया गया, जबकि दो महिलाएं लापता हैं। 
उन्होंने बताया कि नदी में एक पत्थर से टकराने के बाद दोनों नाव डूब गई। 
उन्होंने कहा, ''रात में बारिश हो रही थी और स्थानीय मछुआरों, पुलिस और वन कर्मचारियों ने बुधवार सुबह तक कुल 13 लोगों को बचाया। उन्होंने बताया कि जिले के बचाव दल घटनास्थल पर मौजूद हैं और दो लापता महिलाओं का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।