आज के मुख्य समाचार

सिटी सेंटर माल में लगी आग और भड़की, बुझाने में 2 कर्मचारी झुलसे
Posted Date : 23-Oct-2020 12:22:28 pm

सिटी सेंटर माल में लगी आग और भड़की, बुझाने में 2 कर्मचारी झुलसे

मुंबई। मुंबई सेंट्रल के सिटी सेंटर माल में गुरुवार की रात में लगी आग ने शुक्रवार सुबह पूरे माल को अपने कब्जे में ले लिया। आग बुझाते हुए फायर ब्रिगेड के दो कर्मचारी घायल हो चुके हैं। दोनों का इलाज नायर अस्पताल में जारी है। सिटी सेंटर माल में चारों तरफ कांच लगे होने से आग बुझाने में दिक्कत हो रही है। 
फायर ब्रिगेड के अधिकारी शशिकांत काले के अनुसार मुंबई सेंट्रल के सिटी सेंटर माल की दूसरी मंजिल पर गुरुवार की रात को आग लग गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरु कर दिया था लेकिन शुक्रवार सुबह आग ने पूरे माल को अपने कब्जे में ले लिया। इसलिए इस इमारत के पास शापिंग काम्प्लेक्स को भी खाली करवा लिया गया है। 
रात में आग लगने की वजह से यहां कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन आग बुझाते समय दो फायरकर्मी घायल हुए हैं। दोनों का इलाज जारी है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 24 गाडिय़ां, 6 वाटर टैंकर व 6 एंबुलेंस तैनात कर दिए गए हैं। काले के अनुसार सिटी सेंटर माल में चारों तरफ कांच लगाया गया है, इसलिए आग बुझाने में दिक्कत हो रही है। महापौर किशोरी पेडणेकर, स्थानीय विधायक अमीन पटेल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और यहां प्रभावितों को पास ही एक गार्डेन में रहने की व्यवस्था की है। 

फलस्तीनी लड़ाकों ने इजराइल में दागे दो रॉकेट: इजराइली सेना
Posted Date : 23-Oct-2020 12:22:04 pm

फलस्तीनी लड़ाकों ने इजराइल में दागे दो रॉकेट: इजराइली सेना

यरूशलम। गाजा पट्टी में फलस्तीनी लड़ाकों ने बृहस्पतिवार रात दक्षिणी इजराइल में दो रॉकेट दागे। इजराइल ने मंगलवार को घोषणा की थी कि उसने इजराइल तक आने वाली एक नई सुरंग का पता लगाया है, जिसे फलस्तीनी लड़ाकों ने बनाया था। इस घोषणा के बाद से इस सप्ताह रॉकेट से किया गया यह दूसरा हमला है। बृहस्पतिवार को रॉकेट से किए गए हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है, लेकिन इजराइल अपने क्षेत्र में हमलों के लिए गाजा के हमास समूह को जिम्मेदार ठहराता आया है और रॉकेट हमलों के जवाब में अकसर हवाई हमले करके हमास को निशाना बनाता रहा है। 

द. कोरिया में कोरोना के 155 नए मामले, कुल संक्रमित 25698
Posted Date : 23-Oct-2020 12:21:15 pm

द. कोरिया में कोरोना के 155 नए मामले, कुल संक्रमित 25698

सोल। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के शुक्रवार को 155 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 25698 पहुंच गयी।
नए मामलों में 19 मामले सोल और 98 मामले गेओंगी प्रांत से सामने आए हैं जबकि 17 मामले देश के बाहर से सामने आए हैं। इस दौरान दो और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 455 हो गयी है। देश में मृतक दर 1.77 फीसदी है।
इस बीच 70 और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गयी और यहां संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या 23717 पहुंच गयी है। देश में स्वस्थ दर 92.29 फीसदी है। गत तीन जनवरी से देश में अबतक 20 लाख से अधिक लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं।

एस्पर और इजरायल के रक्षा मंत्री के बीच पश्चिम एशिया पर चर्चा हुई
Posted Date : 23-Oct-2020 12:20:58 pm

एस्पर और इजरायल के रक्षा मंत्री के बीच पश्चिम एशिया पर चर्चा हुई

वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने इजरायल के अपने समकक्ष बेंजामिन गांट्ज के साथ मुलाकात की और दोनों के बीच पश्चिम एशिया और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जोनाथन होफमैन ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। श्री होफमैन ने गुरुवार को कहा, दोनों नेताओं के बीच पश्चिम एशिया में सुरक्षा और स्थिरता पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि श्री एस्पर ने इजरायल के अपने समकक्ष के साथ द्वीपक्षीय रक्षा सहयोग पर भी चर्चा की।

फ्रांस में एक दिन में कोरोना के 41000 से ज्यादा नए मामले
Posted Date : 23-Oct-2020 12:20:11 pm

फ्रांस में एक दिन में कोरोना के 41000 से ज्यादा नए मामले

पेरिस। फ्रांस में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के गुरुवार को 41622 नए मामले सामने आए।
नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 999043 पहुंच गयी है। इस बीच 165 औऱ मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 34210 हो गयी है। फ्रांस में 10166 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें से 1627 की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बीच फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने चेतावनी देते हुए कहा है कि देश में आने वाले सप्ताह में महामारी से हालात और कठिन हो सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने बताया कि अगर स्थिति और बिगड़ती है तो देश में कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

कनाडा गोलीबारी की जांच 2022 के अंत तक होगी पूरी
Posted Date : 23-Oct-2020 12:19:55 pm

कनाडा गोलीबारी की जांच 2022 के अंत तक होगी पूरी

टोरंटो। कनाडा सरकार स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर 18 अप्रैल को नोवा स्कोटिया प्रांत में बड़े पैमाने पर हुई गोलीबारी की जांच एक नंवबर 2022 तक पूरी करेगा। कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की।
अप्रैल में बड़े पैमाने पर गोलीबारी हुई थी जिसमें 22 लोग मारे गए थे। कनाडा के इतिहास में गोलीबारी की बड़ी घटना थी।
बयान में बताया गया कि नोवा स्कोटिया में अप्रैल में हुई घटना पर उपायुक्त ने अपना काम शुरु कर दिया है। वह कनाडा सरकार और नोवा स्कोटिया को अपनी जांच, तथ्य और सिफारिश के आधार पर एक मई 2022 को अंतरिम रिपोर्ट सौपेंगे जबकि फाइनल रिपोर्ट एक नवंबर 2022 तक सौंपनी होगी।
सरकार और नोवा स्कोटिया प्रांतीय सरकार ने शुरू में नोवा स्कोटिया में हादसे की संयुक्त समीक्षा की घोषणा की। लेकिन सार्वजनिक दवाब ने सरकार को सार्वजनिक जांच के लिए मजबूर किया।