कोयला घोटाला
नईदिल्ली। कोयला घोटाला से जुड़े एक मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे सहित तीन को कोर्ट ने 3 साल कारावास की सजा सुनाई है। सीबीआई की एक विशेष अदालत ने 1999 में झारखंड में एक कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितताओं से संबंधित कोयला घोटाले मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को तीन साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इस मामले में दो और लोगोंं को तीन साल की सजा सुनाई है। इन लोगों को हाल ही में दोषी करार दिया गया था।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार में मंत्री रहे दिलीप रे को दिल्ली की अदालत ने मंगलवार को कोयला घोटाला के एक केस में दोषी करार दिया था। यह मामला झारखंड में 1999 में कोयला ब्लॉक के आवंटन में कथित अनियमितता से संबंधित है।
विशेष न्यायाधीश भारत पारसकर ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में राज्य मंत्री (कोयला) रहे रे को1 आपराधिक साजिश और अन्य अपराधों को लेकर दोषी ठहराया था। अदालत ने कोयला मंत्रालय के तत्कालीन दो वरिष्ठ अधिकारी, प्रदीप कुमार बनर्जी और नित्या नंद गौतम, कैस्ट्रोन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (सीटीएल), इसके निदेशक महेंद्र कुमार अग्रवाल और कैस्ट्रॉन माइनिंग लिमिटेड (सीएमएल) को भी दोषी ठहराया था।
यह मामला 1999 में झारखंड के गिर11डीह में 'ब्रह्मडीह कोयला ब्लॉकÓ के आवंटन से जुड़ा है।
पूर्व पीएम नवाज ने खोली पाक सेना की पोल, कहा-
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कारगिल युद्ध को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान फौज के पास ना तो हथियार थे और ना ही खाने के लिए भोजन। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व आर्मी जनरल और पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशरर्फ को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि कारगिल युद्ध पाकिस्तानी सेना ने नहीं बल्कि चंद फौजी जनरलों ने शुरू किया था जिसकी वजह से दुनियाभर में पाकिस्तान की बेईज्जती हुई थी।
नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के संयुक्त विपक्ष पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट की तीसरी रैली को लंदन से संबोधित करते हुए कहा कि इस युद्ध में सेना को बिना रसद और हथियार के लडऩे के लिए भेज दिया गया था। उन्होंने कहा कि जब इस बात की जानकारी उन्हें मिली तो उन्हें बेहद दुख हुआ। नवाज शरीफ ने आगे कहा, कारगिल में हमारे सैकड़ों जाबांजों को शहीद करवाने और दुनियाभर में पाकिस्तान को रूसवां करने का फैसला फौज का नहीं था, चंद जरनलों का था, उन लोगों ने सिर्फ अपने स्वार्थ के खातिर फौज को एक ऐसी जगह जंग में झोंक दिया, जिसका कोई फायदा हासिल नहीं होना था।
कारगिल युद्ध का जिक्र करते हुए नवाज शरीफ ने कहा, वो लम्हा मेरे लिए बहुत तकलीफदेह था। जब मुझे ये पता चला कि हमारे बहादुर सिपाही ये दुहाई देते रहे कि दूर चोटियों पर अगर खुराक नहीं है तो कम से कम हथियार तो भिजवाएं.. इस युद्ध से हमें क्या हासिल हुआ। कारगिल ऑपरेशन के पीछे वहीं किरदार थे जिन्होंने अपने काली करतूतों पर पर्दा डालने के लिए 12 अक्टूबर 1990 को बगावत की और सत्ता परिवर्तन किया। ये परवेज मुशरर्फ और उनके लोग थे जिन्होंने फौज को बदनाम किया। शरीफ ने मुशर्रफ को बेनजीर भुट्टो की हत्या और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इमरान खान और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के पास मुशर्रफ के खिलाफ मुकदमा चलाने की हिम्मत नहीं थी।
तेहरान। ईरान ने रविवार को अमेरिका के आगामी राष्ट्रपति चुनावों में अपने देश के 'हस्तक्षेपÓ के आरोपों को खारिज किया।
ईरान की सर्वोच्च विधायी निकाय के प्रवक्ता अब्बास अली कड़ाखोदेई ने कहा, ईरान ने बार-बार कह चुका है कि वह अन्य देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता है। इसके अलावा उसे इस तरह के हस्तक्षेप करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
श्री कड़ाखोदेई ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अमेरिकियों का एक घरेलू मुद्दा है इसमें हस्तक्षेप करने का ईरान का इरादा नहीं है। उल्लेखनीय है कि ईरान के अधिकारी की यह प्रतिक्रिया अमेरिका के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक जॉन रैटक्लिफ की हालिया टिप्पणी पर की जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि ईरान और रूस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के मतदाता पंजीकरण की जानकारी प्राप्त की है और उन्हें डरा रहे है।
सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 119 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,955 तक पहुंच गई। दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल और इसके आसपास के ग्योंगिगी प्रांत में साथ-साथ विदेश से आने वाले लोगों के कारण पिछले तीन दिनों में इस वायरस के दैनिक मामले 100 से अधिक दर्ज किये गये हैं। देश में दर्ज किये गये नये मामलों में 20 सोल तथा 65 ग्योंगिकी प्रांत के लोग हैं। वहीं विदेशों से आने वाले लोगों में 25 लोग संक्रमित हैं और संक्रमितों की संख्या 3663 हो गयी है।
देश में पिछले 24 घंटों में इस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। द. कोरिया में कोविड-19 से अब तक 457 लोगों की मृत्यु हुयी है। देश में कोरोना मृत्यु दर 1.76 फीसदी है। कोरोना से संक्रमित 36 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। इसके साथ कोरोना से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 23,905 हो गयी है। देश में कोविड-19 रिकवरी रेट 92.10 फीसदी है।
दक्षिण कोरिया में तीन जनवरी से अभी तक 25.50 से अधिक लोगों का कोरोना की जांच हुई है, जिनमें से 25,05,546 के नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। वहीं 20,763 सैंपलों की जांच की जा रही है।
दिल्ली में कोरोना का तांडव जारी
नईदिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसकी वजह बताते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि एक्सपर्ट कमेटी ने पहले ही बताया था कि त्योहार और सर्दियों में कोरोना के मामले बढ़ेंगे।
सत्येंद्र जैन ने कहा कि आने वाले दिनों में रोजाना 12 से 14 हजार तक कोरोना संक्रमण के मामले आ सकते है। ऐसा त्यौहारी सीजन और ठंड के चलते होगा। दिल्ली में बढ़ते संक्रमण की दर पर पूछे एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही है। उन्होंने कहा मगर चिंता की बात नहीं है। सरकार इससे निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि हम कंटेनमेंट, कांटेंक्ट ट्रेसिंग और आइसोलेशन द्वारा स्थिति को संभालने के लिए केंद्रित हैं। बता दें कि डॉ. पॉल कमेटी ने कहा था कि आपको 15 हजार तक के हिसाब से तैयारी करनी है। जैन में कहा कि एक्सपर्ट कमेटी ने काफी ज्यादा नंबर बताया है। हमें लगता है उससे कम ही केस रहेंगे। अभी रोजाना लगभग 4 हजार मामले आ रहे हैं। लेकिन हम तैयार हैं और सतर्क हैं।
दिल्ली में 36 दिनों के बाद पिछले दो दिनों से चार हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं। स्वास्थ मंत्री ने कहा कि त्योहार और सर्दी के कारण मामले बढ़ रहे हैं। हम कंटेनमेंट पर पूरी तरह से केंद्रित हैं। जो भी पॉजिटिव आता है उसकी कांटेंक्ट ट्रेसिंग करते हैं और आइसोलेट करत हैं।
दिल्ली में फिलहाल कोरोना मामलों का डबलिंग रेट 70 दिन है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जब तक कोरोना की वैक्सीन या दवाई नहीं आ जाती, तब तक लोग मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।
सत्येंद्र जैन ने बताया कि राजधानी में पिछले 10 दिन का डेथ रेट 0.94 फीसदी है और अभी तक कुल 1.77 फीसदी है। जैन ने कहा कि जब तक कोई दवाई नहीं आती है तब तक कोरोना खत्म नहीं होगा। सिर्फ बचाव ही इसका तरीका है। नियम तोडऩे वालों पर उन्होने कहा कि उसके लिए टीम उतारी गई है। सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।
जम्मू। इस बार लद्दाख सेक्टर में बर्फ ने समय से बहुत पहले दस्तक दे दी। अक्सर, नवम्बर 15 के बाद करगिल और द्रास समेत लद्दाख के पहाड़ों पर बर्फबारी आरंभ होती थी। लेकिन इस बार 25 अक्तूबर को ही बर्फ गिर गयी। सूत्रों के अनुसार इतनी जल्दी बर्फबारी के लिये न ही प्रशासन तैयार था और न ही लोग। लद्दाख क्षेत्र में तैनात सेना को भी इसके लिये अब इंतजामों में तेजी लानी होगी।