आज के मुख्य समाचार

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने निर्माण क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले वाहनों के लिए जरूरी सुरक्षा मानकों के बारे अधिसूचना जारी की
Posted Date : 28-Oct-2020 3:33:56 pm

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने निर्माण क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले वाहनों के लिए जरूरी सुरक्षा मानकों के बारे अधिसूचना जारी की

नईदिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने निर्माण क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले वाहनों के लिए जरूरी सुरक्षा मानकों पर अधिसूचना जीएसआर ६७३ (ई) २७ अक्टूबर २०२० को जारी की है। अधिसूचना का उद्देश्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ वाहन चलाने और उसका निर्माण कार्य में इस्तेमाल करने वाले ऑपरेटर, और सड़क पर चलने वाले दूसरे वाहनों को ज्यादा सुरक्षित माहौल प्रदान करना है। अधिसूचना के अनुसार नए सुरक्षा मानक चरणबद्ध तरीके से अप्रैल-२०२१ (पहला चरण) और अप्रैल २०२४ (दूसरा चरण) तक लागू किए जाएंगे।
अभी निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले उपकरण वाहनों को सीएमवीआर,१९८९ के तहत सुरक्षा  मानकों का पालन करना जरूरी है।
नए मानकों का उद्देश्य ऑटोमेटिव इंडस्ट्री स्टैण्डर्ड (एआईएस)-१६० को लागू करना है। इसके तहत कई अहम सुरक्षा मानक लागू किए गए हैं। मसलन विजुअल डिस्प्ले, ऑपरेटर के लिए स्टेशन और रख-रखाव क्षेत्र, गैर मैटेलिक ईंधन टंकी, न्यूनतम पहुंच का दायरा, वाहन पर ऊपर चढऩे के लिए स्टेप, वैकल्पिक निकलने और बैठने का रास्ता, रख-रखाव वाले हिस्से, हैंडरेल, हैंडहोल्ड, गार्ड, मशीन आधारित आवाज करने वाला अलार्म, ऑर्टीकुलेटेड फ्रेम लॉक, लिफ्ट आर्म को सहयोग देने वाला उपकरण, ऑपरेटर सीट की लंबाई-चौड़ाई, इलेक्ट्रो मैगनेटिकक कॉम्पैटिबिलिटी (ईएमसी), सीट बेल्ट और सीट बेल्ट को जोडऩे वाले स्थान, रोल ओवर प्रोटेक्शन स्ट्रक्चर (आरओपीएस), टिप ओवर प्रोटेक्शन स्ट्रक्चर (टीओपीएस), फॉलिंग ऑब्जेक्ट प्रोटेक्शन स्ट्रक्चर, ऑपरेटर को कार्यक्षेत्र देखने की उचित व्यवस्था, ऑपरेटर सीट वाइब्रेशन आदि फीचर जोड़े गए हैं।
इसके अतिरिक्त ऑपरेटर के कान के पास उत्सर्जित होने वाली ध्वनि का स्तर तय किया गया है। साथ ही उसका स्तर मापने का भी उपकरण लगाया जाएगा। इसके तहत ब्रेक संबंधित मानकों के लिए सीएमवीआर ९६-ए, स्टीयरिंग और घुमाव के लिए जरूरी क्षेत्र के मानकों के लिए ९८-ए में संशोधन किया गया है। अभी तक २८ जुलाई २००० को जारी जीएसआर ६४२ (ई) अधिसूचना के मानक इस तरह के वाहनों पर लागू होते थे।
निर्माण के क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले वाहन का प्रमुख रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इन वाहनों का इस्तेमाल करने वाले ऑपरेटर के साथ सड़कों पर चलने वाले दूसरे वाहनों की सुरक्षा नए मानकों के जरिए हो सकेगी। इसे देखते हुए नए सुरक्षा मानकों को लागू करने का प्रस्ताव किया गया है।
इस संबंध में अधिसूचना का ड्रॉफ्ट १३ अगस्त २०२० को आम लोगों की राय जानने के लिए जारी किया गया था।

मोलावे तूफान से फिलीपींस में ९ की मौत, ६ घायल
Posted Date : 28-Oct-2020 3:33:13 pm

मोलावे तूफान से फिलीपींस में ९ की मौत, ६ घायल

मनीला । फिलीपींस में भीषण चक्रवाती तूफान मोलावे (क्विंटा) के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए जबकि दो अन्य अभी भी लापता हैं। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) ने बुधवार को बताया कि तूफान ने कैलाबरज़ोन, मिमारोपा, पश्चिमी और मध्य विसयास के क्षेत्रों को प्रभावित किया। इन इलाकों की एक बड़ी आबादी तूफान से प्रभावित हुई। इन इलाकों में बचाव कार्य अब भी जारी है।
तूफान ने फिलीपींस से जाते-जाते ४९,५०० परिवारों को प्रभावित किया। तूफान के कारण हुयी क्षति का आकलन जारी है लेकिन प्रारंभिक आकलन के मुताबिक ४३ करोड़ फिलीपींस पेसो (८९ लाख अमेरिकी डॉलर) के फसलों तथा बुनियादी ढांचों का नुकसान हुआ है।

तुर्की के राष्ट्रपति का छापा अधनंगा कार्टून
Posted Date : 28-Oct-2020 3:32:42 pm

तुर्की के राष्ट्रपति का छापा अधनंगा कार्टून

मैगजीन शार्ली एब्दो फिर विवादों में
इस्तांबुल। पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाने के बाद आतंकी हमले का शिकार बनी फ्रांस की साप्ताहिक मैगजीन शार्ली एब्दो एक बार नए विवादों में फंस गई है। अब इस मैगजीन ने तुर्की के राष्ट्रपति का कार्टून बनाया है। कार्टून में राष्ट्रपति तैयब एर्दोगान टी-शर्ट और अंडरपैट में दिख रहे हैं, वह कैन से बीयर पी रहे हैं और हिजाब पहने एक महिला की स्कर्ट उठा रहे हैं। इसमें लिखा था एर्दोगान: प्राइवेट में वह काफी फनी हैं। इस कार्टून पर बवाल हो गया है। तुर्की ने एब्दो के खिलाफ सांस्कृतिक नस्लभेद करने का आरोप लगाया है।
एर्दोगान के टॉप प्रेस अधिकारी फार फाहरेतीन आल्तुन ने ट्वीट किया, हम इस प्रकाशन के द्वारा सांस्कृति नस्लभेद और नफरत फैलाने की बेहद घिनौनी कोशिश की निंदा करते हैं। उधर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों के खिलाफ अब मुस्लिम देशों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। अरब देशों में अब फ्रेंच प्रॉडक्ट्स का बहिष्कार तक किया जा रहा है। फ्रांस और तुर्की दोनों हर नाटो सदस्य हैं। पिछले कई वर्षों से दोनों के बीच कुछ मुद्दों जैसे ईस्टर्न मैडिटेरियन सी में मैरीटाइम अधिकार, लीबिया और सीरिया के साथ ही हाल ही में शुरू हुई अर्मेनिया और अजरबैजान की जंग को लेकर तनाव बना हुआ है। लेकिन अब मैंक्रो की टिप्पणी ने इसमें आग में घी डालने का काम कर दिया है। फ्रांस ने हालिया आतंकी हमले के बाद इस्लाम के खिलाफ जो कैंपेन शुरू किया है, तुर्की उसे लेकर खासा नाराज है।

चिली में भूकंप के तेज झटके
Posted Date : 28-Oct-2020 3:32:14 pm

चिली में भूकंप के तेज झटके

सेंटियागो। मध्य चिली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए और रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता ५.५ मापी गई है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने आज बताया कि ग्रीनविच समयानुसार तड़के चार बजकर ५२ मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र माउले के मध्य क्षेत्र में राउको शहर के पश्चिम से ३६ किलोमीटर दूर और जमीनी सतह से ५८.३ किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

अफगानिस्तान में 28 तालिबानी आतंकवादी ढेर, ९ घायल
Posted Date : 28-Oct-2020 3:31:58 pm

अफगानिस्तान में 28 तालिबानी आतंकवादी ढेर, ९ घायल

काबुल। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में थलसेना एवं वायुसेना के संयुक्त अभियान के दौरान कम से कम २८ तालिबानी आतंकवादी मारे गए तथा नौ अन्य घायल हो गए। प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता नासिर बराकजायी ने बुधवार को बताया कि प्रांत के अरगंदाब जिले में जमीनी एवं हवाई हमलों के दौरान तालिबानी आतंकवादियों से भीषण मुठभेड़ हुयी। इस अभियान के दौरान २८ आतंकवादी मारे गए तथा नौ अन्य घायल हो गए। बराकजायी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने तालिबानी आतंकवादियों को अरगंदाब जिले के ताबिन और जॉय लाहौर इलाके से पीछे ढकलने में कामयाबी हासिल की। आतंकवादी फिलहाल माउंट बोलन इलाके में सुरक्षा बलों से घिरे हुए हैं।

जर्मनी में कोरोना के ११,४०९ नए मामले
Posted Date : 28-Oct-2020 3:30:57 pm

जर्मनी में कोरोना के ११,४०९ नए मामले

बर्लिन। जर्मनी में पिछले २४ घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के ११,४०९ नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या ४४९,२७५ हो गई। रोग नियंत्रण और रोकथाम के लिए संघीय सरकारी एजेंसी आरकेआई के अनुसार देश में शनिवार को रिकॉर्ड १४,७१४ मामले सामने आये थे और इसी दिन देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या दस हजार के पार हो गई थी।
आरकेआई की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार पिछले सात दिनों में प्रति १००,००० निवासियों में संक्रमण की संख्या बढ़कर ८०.९ हो गई। एजेंसी के अनुसार लोगों के आपस में ज्यादा मिलने से कोरोना के मामलों में वृद्धि देखि जा रही हैं। एजेंसी ने जरुरी न होने पर एक-दूसरे से न मिलने की अपील भी की हैं।