आज के मुख्य समाचार

अमेरिका में फिर भारतीय छात्र पर जानलेवा हमला, भारतीय दूतावास ने दिया मदद का आश्वासन
Posted Date : 08-Feb-2024 3:48:42 am

अमेरिका में फिर भारतीय छात्र पर जानलेवा हमला, भारतीय दूतावास ने दिया मदद का आश्वासन

वाशिंगटन  । अमेरिका में भारतीय छात्रों पर हमले के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला शिकागो का है जहां एक भारतीय छात्र पर कुछ लोगों ने हमला किया। हमले के बाद शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा है कि वह पीडि़त सैयद मजाहिर अली के साथ-साथ भारत में उनकी पत्नी के भी संपर्क में हैं। भारतीय दूतावास ने हैदराबाद के रहने वाले अली और उनके परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, हम भारत में सैयद मजाहिर अली और उनकी पत्नी सैयदा रुकिया फातिमा रज़वी के संपर्क में है और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। इसमें बताया गया है कि वाणिज्य दूतावास ने स्थानीय अधिकारियों से भी संपर्क किया है जो मामले की जांच कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अली को उस भयानक घटना की जानकारी देते समय भारी मात्रा में खून बहता हुआ दिख रहा है। इस बीच, सोशल मीडिया पर प्रसारित एक और वीडियो, जो घटना का सीसीटीवी फुटेज लग रहा है, इसमें शिकागो की सडक़ों पर तीन हमलावर अली का पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका में भारतीय मूल के छात्रों के खिलाफ हमले बढ़ रहे हैं। पिछले हफ्ते, श्रेयस रेड्डी नाम का एक भारतीय छात्र ओहियो के सिनसिनाटी में मृत पाया गया था। हालांकि, उनकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेड्डी लिंडर स्कूल ऑफ बिजनेस का छात्र था।
न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने घटना पर खेद व्यक्त किया और कहा कि वह उनके परिवार के संपर्क में है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। गौरतलब है कि एक हफ्ते के भीतर यह किसी भारतीय छात्र की तीसरी मौत थी। टिप्पेकेनो काउंटी कोरोनर के अनुसार, 30 जनवरी को पर्ड्यू विश्वविद्यालय का छात्र नील आचार्य कई दिनों तक लापता रहने के बाद मृत पाया गया था। इसी तरह, 29 जनवरी को, एक अन्य भारतीय छात्र, जिसकी पहचान विवेक सैनी के रूप में हुई, उसको अमेरिका के जॉर्जिया के लिथोनिया में एक स्टोर के अंदर एक व्यक्ति ने हथौड़े से वार करके बेरहमी से मार डाला। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन इसकी तारीख की पुष्टि नहीं की जा सकती।

 

वोटिंग से एक दिन पहले धमाकों से दहला पाकिस्तान, 25 की मौत-40 घायल
Posted Date : 08-Feb-2024 3:48:28 am

वोटिंग से एक दिन पहले धमाकों से दहला पाकिस्तान, 25 की मौत-40 घायल

इस्लामाबाद  । पाकिस्तान में आम चुनाव होने हैं और वोटिंग से एक दिन पहले ही आज बलूचिस्तान में ब्लास्ट हुआ। पिशिन शहर में हुए इस धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हैं। निर्दलीय उम्मीदवार असफंद यार खान काकड़ के ऑफिस के बाहर ब्लास्ट हुआ। धमाके के दौरान काकड़ दफ्तर में मौजूद नहीं थे।
वहीं, दूसरा धमाका बलूचिस्तान के ही किला सैफुल्लाह में पार्टी के ऑफिस के बाहर हुआ। इस हमले में 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि 10 घायल हुए हैं। दोनों धमाकों में कुल 25 लोगों की मौत हो गई है।
इसी प्रकार पाकिस्तान में मकरान डिवीजन के विभिन्न इलाकों और बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी में उम्मीदवारों के दफ्तरों और मतदान केंद्रों को निशाना बनाकर कम से कम नौ ग्रेनेड हमले किए गए। मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने क्वेटा के बाहरी इलाके में स्थित किल्ली अहमदजई के एक सरकारी स्कूल पर हथगोले फेंके। ग्रेनेड स्कूल के प्रांगण में फटा, जिससे खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पसनी में एक सरकारी स्कूल पर भी हमले को विफल कर दिया, जहां बाग बाजार सरकारी स्कूल के पास एक विस्फोटक मिले थे। बाद में बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय कर दिया।

 

चिली के जंगलों में लगी आग से मरने वालों की संख्या बढक़र 131 हुई
Posted Date : 08-Feb-2024 3:47:58 am

चिली के जंगलों में लगी आग से मरने वालों की संख्या बढक़र 131 हुई

सैंटियागो  ।  मध्य चिली के वालपराइसो क्षेत्र को प्रभावित करने वाली जंगल की आग से मरने वालों की संख्या बढक़र 131 हो गई है। देश की कानूनी चिकित्सा सेवा (एसएमएल) ने यह जानकारी दी।
एक बयान में कहा कि मृतकों में से 35 की पहचान कर ली गई है, जबकि चिकित्सा और तकनीकी टीमों ने 82 शव परीक्षण किए हैं।
बयान के अनुसार, आठ मृत व्यक्तियों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है।
एजेंसी ने कहा, एसएमएल इस त्रासदी के पीडि़तों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना दोहराता है और प्रभावित लोगों को त्वरित प्रतिक्रिया प्रदान करने के लिए जितनी जल्दी हो सके कार्रवाई जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखता है।
पिछले शुक्रवार को शुरू हुई जंगल की आग ने वालपराइसो क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में 9,700 हेक्टेयर से अधिक भूमि को जला दिया है।
इस ऑस्ट्रेलियाई गर्मी में दक्षिण अमेरिकी देश में चल रही लू के कारण 3,100 से 6,100 घरों को किसी प्रकार की क्षति हुई।
आपातकाल के जवाब में, अतिरिक्त संसाधनों को तैनात करने और सैन्य हस्तक्षेप की अनुमति देने के लिए आपदा के लिए आपातकाल की स्थिति घोषित की गई है। क्षेत्र में कर्फ्यू के साथ-साथ स्वास्थ्य अलर्ट भी जारी किया गया है।

 

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 11 की मौत, सडक़ पर बिखरी पड़ी लाशें
Posted Date : 07-Feb-2024 4:17:41 am

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 11 की मौत, सडक़ पर बिखरी पड़ी लाशें

हरदा । मध्य प्रदेश के हरदा जिले में संचालित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में कई विस्फोटों के साथ भीषण आग लग गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 11 लोगों की मौत की खबर है, वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस घटना में दर्जनों मकानों मे दरारें आ गई हैं। सीएम डॉ. मोहन ने इस घटना को लेकर मंत्रालय में आपात बैठक बुलाई है। घटना की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें दिख रहा है कि सडक़ों पर शव बिखरे पड़े हैं।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि मेरा घर करीब 200 मीटर दूर है, उसके भी टीन उडऩे लगे। हम घबराकर बाहर भागे। इसी दौरान फिर से ब्लास्ट हुआ। एक के बाद एक कई धमाके हुए। जानकारी के अनुसार मगरधा रोड स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को विस्फोटों के साथ आग लग गई। यह आग भीषण रूप ले चुकी है और उसने कई मकानों को भी प्रभावित किया है। आसमान पर आग और धुएं के गुबार नजर आ रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में कई लोग हताहत हो सकते हैं।
घटना के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा है कि मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही घायल लोगों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी। साथ ही घटना के बारे में भारत सरकार को जानकारी दी है। सबसे पहली प्राथमिकता है कि घायलों को समुचित इलाज मिले।

हरदा से भोपाल के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह ब्लास्ट के बाद आग लग गई। हादसे में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की सूचना है। आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। घटना का पता चलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए मरीज को जल्द इलाज मिले इसके लिए हरदा से लेकर भोपाल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। वहीं अलग-अलग जिलों से हरदा के लिए 114 एंबुलेंस रवाना की गई हैं।
लोगों के इलाज के लिए एंबुलेंस 108 की करीबन 100 गाडिय़ों को घटनास्थल पर पहुंचाया गया है। इन गाडिय़ों को से हरदा जिला अस्पताल, इंदौर और भोपाल के लिए रवाना किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए मरीज को जल्द इलाज मिले इसके लिए हरदा से लेकर भोपाल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। वहीं अलग-अलग जिलों से हरदा के लिए 114 एंबुलेंस रवाना की गई हैं।
 

हरदा पटाखा फैक्ट्री अग्नि दुर्घटना के आपदा प्रबंधन के लिये समिति गठित
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर हरदा में हुई पटाखा फेक्ट्री में दुघर्टना के आपदा प्रबंधन के लिये तत्काल प्रभाव से 6 सदस्यीय समिति गठित कर दी है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान समिति के अध्यक्ष हैं। समिति, हरदा नगरीय क्षेत्र के बैरागढ़ स्थित पटाखा फेक्ट्री एवं गोदाम में घटित अग्नि दुर्घटना के आपदा प्रबंधन (बचाव एवं राहत कार्य) के लिये आवश्यक प्रबंध करेगी।
समिति में अपर मुख्य सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण एवं विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु, जनजातीय अजीत केसरी, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीरज मंडलोई, महानिदेशक होमगार्ड अरविंद कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रबंध आलोक रंजन सदस्य हैं। प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे सदस्य सचिव हैं।

रेल्वे में नौकरी दिलाने का वादा कर 300 उम्मीदवारों से 21 करोड़ रुपए की ठगी, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
Posted Date : 07-Feb-2024 4:17:01 am

रेल्वे में नौकरी दिलाने का वादा कर 300 उम्मीदवारों से 21 करोड़ रुपए की ठगी, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

मुंबई ।  रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा कर 300 से अधिक लोगों से करीब 21 करोड़ रुपये ठगने वाले एक व्यक्ति को पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) सतर्कता विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक गुप्त सूचना के बाद, सतर्कता अधिकारियों ने निगरानी रखी और तीन महीने से अधिक समय से जारी फर्जीवाड़े का पता लगाया। पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने कहा कि सतर्कता टीम ने एक बाहरी व्यक्ति और रेल में नौकरी चाहने वाले दो ‘प्रॉक्सी उम्मीदवारों’ की मदद से संदिग्ध को पकडऩे के लिए जाल बिछाया।
शेष राशि एकत्र करने के लिए मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर उसे बुलाने के जाल के हिस्से के रूप में, गूगलपे के माध्यम से आरोपी के खाते में आंशिक भुगतान के रूप में 20 हजार रुपया भी डाला गया था। शुक्रवार दोपहर दो बजे जब वह निर्दिष्ट स्थान पर एक काम के एवज में बाकी रकम लेने आया तो पकड़ा गया। डब्ल्यूआर सतर्कता जांच से पता चला है कि आरोपी ने कथित तौर पर प्रति उम्मीदवार 9-10 लाख रुपये एकत्र किए थे। वह कोलकाता स्थित सहयोगी की सहायता से जाली दस्तावेज बनाता था।
ठाकुर ने कहा कि आरोपी के स्मार्टफोन में ब्लॉक किए गए 180 नंबर पाए गए, जो संभवत: पीडि़तों के थे, जिन्होंने रेलवे में नौकरी पाने के लिए उसे भारी रकम दी थी। जांच में ठगे गए पीडि़तों की लगभग 120 चैट का भी पता चला, इसमें वे अपने पैसे वापस मांग रहे थे, जो 5-8 लाख रुपये तक थे, जो उन्हें नौकरियों के लिए भुगतान किए गए थे। भर्ती किए गए कर्मचारियों के सभी फर्जी दस्तावेज, चैट और वीडियो बरामद कर लिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है। ठाकुर ने कहा, आरोपी को मुंबई सेंट्रल में सरकारी रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

 

समान नागरिक संहिता बिल उत्तराखंड विधानसभा में पेश, शादी-तलाक और उत्तराधिकार पर बदल जाएंगे नियम
Posted Date : 07-Feb-2024 4:16:26 am

समान नागरिक संहिता बिल उत्तराखंड विधानसभा में पेश, शादी-तलाक और उत्तराधिकार पर बदल जाएंगे नियम

देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा में यूसीसी बिल को पेश कर दिया है। बता दें कि उत्तराखंड में विधानसभा का सत्र शुरू हुआ है। सोमवार को उत्तराखंड कैबिनेट ने सीएम धामी की अध्यक्षता में इस बिल को मंजूरी दी थी। कांग्रेस और मुस्लिम संगठन इस बिल के विरोध में है। कांग्रेस का कहना है कि उत्तराखंड का इस्तेमाल प्रयोग के लिए हो रहा है। वहीं, मुस्लिम संगठन भी इस पर अपनी आपत्ति जता रहे हैं। विधानसभा के आस पास धारा-144 लगा दी गई है। बिल पेश होने से पहले सीएम धामी ने कहा कि लंबे समय से इसकी प्रतीक्षा थी।
यूसीसी बिल को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सीएम धामी की उत्सुकता समझ में आती है। सरकार बनाने के लिए यूसीसी का प्रयोग किया गया। रावत ने कहा कि केंद्र सरकार को यूसीसी लाना चाहिए था। अब दूसरे राज्य भी यूसीसी लाने का प्रयास करेंगे। बताया जा रहा है कि धामी सरकार का ये कदम 2024 के चुनाव से पहले गेमचेंजर साबित हो सकता है। यूसीसी राज्य में जाति और धर्म के बावजूद सभी समुदायों के लिए समान नागरिक कानून का प्रस्ताव करता है। यह सभी नागरिकों के लिए समान विवाह, तलाक, भूमि, संपत्ति और विरासत कानूनों के लिए एक कानूनी ढांचा प्रदान करेगा।
यूसीसी बिल में क्या-क्या है?
1. बिल में विवाह पर सभी धर्मों में एक समान व्यवस्था होगी।
2. बहुविवाह पर रोक का प्रस्ताव रखा गया है।
3. बहुविवाह को मंजूरी नहीं दी जाएगी।
4. सभी धर्म के लोगों को शादी का पंजीकरण कराना होगा।
5. सभी धर्मों के बच्चियों की शादी की न्यूनतम उम्र 21 साल निर्धारित की गई है।
6. सभी धर्म के लोगों में बच्चों को गोद लेने का अधिकार की वकालत की गई है।
7. मुसलमानों में होने वाले इद्दत और हलाला पर रोक लगे।
8. लिव-इन रिलेशनशिप रहने पर इसकी जानकारी अपने माता-पिता को देनी जरूरी होगी।
9. सभी धर्मों में तलाक को लेकर एक समान कानून और व्यवस्था हो।
10. पर्सनल लॉ के तहत तलाक देने पर रोक लगाई जाए।