आज के मुख्य समाचार

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, गृहमंत्री और उपराज्यपाल ने सरदार पटेल को अर्पित की पुष्पांजलि
Posted Date : 31-Oct-2020 12:20:20 pm

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, गृहमंत्री और उपराज्यपाल ने सरदार पटेल को अर्पित की पुष्पांजलि

नईदिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 145वीं जयंती पर शनिवार को पुष्पांजलि अर्पित की।
पटेल की जयंती को देश आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण इस वर्ष 'एकता दौड़Ó आयोजित नहीं की गई। इस मौके पर नई दिल्ली स्थित सरदार पटेल चौक पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल का लौह नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।
उन्होंने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि 'मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं।
अमित शाह ने अपने ट्वीट में कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से महान राष्ट्रभक्त सरदार पटेल के चरणों में वंदन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता के प्रतिबिंब व हर भारतीय के हृदय में बसने वाले लौह पुरुष सरदार पटेल जी को कोटिश: नमन। आजादी के बाद सैकड़ों रियासतों में बिखरे भारत का एकीकरण कर, उन्होंने आज के मजबूत भारत की नींव रखी। उनका दृढ़ नेतृत्व, राष्ट्र समर्पण व विराट योगदान भारत कभी नहीं भुला सकता।
केंद्रीय गृहमंत्री ने यह भी कहा कि संविधान एवं सनातन के संतुलन के अद्वितीय प्रतीक सरदार पटेल ने देश के एकीकरण से लेकर सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण तक अपने जीवन का क्षण-क्षण भारत में एक राष्ट्र का भाव जागृत करने के लिए अर्पित किया। कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से ऐसे महान राष्ट्रभक्त लौह पुरुष सरदार पटेल के चरणों में वंदन।

केजरीवाल ने वाल्मीकि जयंती पर दी शुभकामनाएं
Posted Date : 31-Oct-2020 12:19:39 pm

केजरीवाल ने वाल्मीकि जयंती पर दी शुभकामनाएं

नईदिल्ली । आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। केजरीवाल ने वाल्मीकि जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, पूज्य गुरुवर महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

मोदी और शाह ने रामराव बापू के निधन पर शोक व्यक्त किया
Posted Date : 31-Oct-2020 12:19:07 pm

मोदी और शाह ने रामराव बापू के निधन पर शोक व्यक्त किया

नईदिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आध्यात्मिक गुरू रामराव बापू महाराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मोदी ने अपने ट्विट संदेश में लिखा है,  श्री रामराव बापू महाराज जी को समाज के प्रति उनकी सेवा भावना और समृद्ध आध्यात्मिक ज्ञान के लिए याद किया जायेगा। उन्होंने गरीबी हटाने तथा लोगों की परेशानियां दूर करने के लिए निरंतर काम किया। मुझे कुछ महीने पहले उनसे मिलने का सौभाग्य मिला था। निराशा की इस घड़ी में उनके अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति  शाह ने अपने संदेश में कहा,  सामाज सुधारक और आध्यात्मिक गुरू श्री रामराव बापू महाराज का निधन हम सब के लिए क्षति है। उनका समूचा जीवन गरीबों और दबे कुचलों के उत्थान के प्रति समर्पित रहा। उन्हें उनके इस पवित्र कार्य के लिए हमेशा याद किया जायेगा। उनके अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।  
आध्यात्मिक गुरू का आज मुंबई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।

फ्री कोरोना वैक्सीन के वादे पर भाजपा को क्लीनचिट
Posted Date : 31-Oct-2020 12:18:16 pm

फ्री कोरोना वैक्सीन के वादे पर भाजपा को क्लीनचिट

यह मामला आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में नहीं:चुनाव आयोग
नईदिल्ली । बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कोरोना वायरस की मुफ्त वैक्सीन को लेकर चल रही सियासत पर निर्वाचन आयोग ने विराम लगा दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में कोरोना का टीका मुफ्त देने का वादा किया था। इसको लेकर पिछले हफ्ते निर्वाचन आयोग से शिकायत की गई थी। शिकायत में कहा गया था कि यह वादा चुनाव की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। सूचना का अधिकार कार्यकर्ता साकेत गोखले ने आयोग से यह शिकायत की थी। चुनाव आयोग ने इस शिकायत की जांच के बाद कहा है कि यह मामला आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में नहीं आता।
रिपोर्ट के मुताबिक निर्वाचन आयोग ने आरटीआई कार्यकर्ता को भेजे अपने जवाब में कहा है कि चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर स्पष्ट नियम निर्धारित हैं। इसके तहत घोषणापत्र में कोई ऐसा वादा नहीं किया जाना चाहिए, जो संविधान की भावना के प्रतिकूल हो। साथ ही ऐसा कोई वादा जो चुनाव की पवित्रता या मतदाताओं के अधिकार को प्रभावित करने वाला भी नहीं होना चाहिए। निर्वाचन आयोग ने अपने जवाब में कहा है कि इन नियमों के आधार पर यह मामला आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का नहीं बनता है।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पिछले दिनों अपना संकल्प पत्र जारी किया था, जिसमें कोरोना महामारी का टीका आने के बाद बिहार में इसे लोगों को मुफ्त देने की घोषणा की गई थी। इसको लेकर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 11 वादों का जिक्र करते हुए कहा है कि कोरोना से लड़ाई के लिए बिहार की एनडीए सरकार एक उदाहरण स्थापित करेगी। इसके तहत कोरोना महामारी का टीका तैयार हो जाने के बाद लोगों को यह मुफ्त में दिया जाएगा।

भारत की कोवैक्सीन पहले दोनों चरण के परीक्षण में सफल
Posted Date : 31-Oct-2020 12:17:52 pm

भारत की कोवैक्सीन पहले दोनों चरण के परीक्षण में सफल

तीसरे ट्रायल की तैयारी में एम्स, मंजूरी के लिए भेजा जाएगा प्रस्ताव
नईदिल्ली । इस मौजूदा समय में कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना कोहराम मचा रखा है, इसलिए दुनियाभर के तमाम देशों में कोरोना वैक्सीन के परीक्षण चल रहे हैं। इसी तरह भारत में भी कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल करने वाला अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान अगले सप्ताह की शुरुआत में आचार समिति के सामने भारत बायोटेक के एंटी कोरोनावायरस (कोविड-19) वैक्सीन उम्मीदवार के लिए तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षण शुरू करने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने जा सकता है। भारत बायोटेक को पिछले हफ्ते भारत के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल से भारत में अपने विरोधी कोविड-19 वैक्सीन उम्मीदवार कोवैक्सिन के तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षणों का संचालन करने की मंजूरी मिल गई थी और ऐम्स ट्रायल के लिए आयोजित किए जानी वाली साइट्स में से एक है। 
 ऐम्स दिल्ली के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ. संजय राय पुष्टि करते हुए कहते हैं कि प्रस्ताव 3 चरण के परीक्षणों के लिए तैयार किया जा रहा है, और कुछ दिनों के भीतर हम इसे अप्रूवल के लिए संस्थान की आचार समिति को सौंप देंगे। डॉ. राय अस्पताल में कोवैक्सिन परीक्षणों के लिए मुख्य अन्वेषक भी हैं। ट्रायल को शुरू करने से पहले किसी भी साइट्स की अनुमति लेना आवश्यक है। 
देश के बायोमेडिकल रिसर्च रेगुलेटर- इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार, एक नैतिक समिति के लिए क्लिनिकल रिसर्च की निगरानी करना और परीक्षण शुरू करने की अनुमति देने से पहले किसी भी साइट पर प्रस्ताव की पूरी तरह से समीक्षा करना आवश्यक है। ऐम्स की आचार समिति में 15 सदस्य हैं, और आवश्यक अनुमोदन देने के लिए लगभग 10-14 दिन लगने की उम्मीद है।

दीपावली के मौके पर केवीआईसी ने उच्च गुणवत्ता वाला मलमल का मास्क लांच किया
Posted Date : 31-Oct-2020 12:17:18 pm

दीपावली के मौके पर केवीआईसी ने उच्च गुणवत्ता वाला मलमल का मास्क लांच किया

नईदिल्ली । त्योहारों का आगाज हो चुका है और दीपावली पर सफेद और लाल रंग के खादी से बने मास्क बाजार में उपलब्ध होंगे। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने दो लेयर (परत) वाले वाले मास्क बाजार में लांच किए हैं। इन मास्क पर शुभ दीपावली (हैप्पी दीपावली) लिखा होगा। लिमिटेड एडिशन वाले खादी के ये मास्क मलमल से बनाए गए हैं। मलमल एक उच्च गुणवत्ता वाला कपड़ा होता है, जिसे पश्चिम बंगाल के खादी के कारीगर अपने हाथों से बनाते हैं। दीपावली की तरह केवीआईसी आने वाले दिनों में क्रिसमस और नव वर्ष के अवसर पर भी स्पेशल मास्क लांच करेगा।
मलमल के मास्क को लांच करने का फैसला, पिछले दिनों दो लेयर (परत) वाले सूती और तीन लेयर (परत) वाले रेशम के मास्क की लोकप्रियता को देखते हुए किया गया है। केवीआईसी ने पिछले महीने में ऐसे करीब 18 लाख मास्क की बिक्री की है।
दीपावाली के लिए लांच हुए मलमल के मास्क की कीमत 75 रुपये रखी गई है। जिसे ऑनलाइन केवीआईसी के ई-पोर्टल से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा दिल्ली स्थिति खादी स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।
खादी के दूसरे मास्क की तरह मलमल से बना मास्क भी त्वचा के अनुकूल है। इसे मास्क को धोकर दोबार उपयोग किया जा सकता है और बॉयोडिग्रेबल (पर्यावरण हितैषी) भी है। इसके साथ ही कीमत भी आम आदमी के लिए अनुकूल है। इस मास्क में दो लेयर (परत) का इस्तेमाल किया गया है, जो कि सफेद मलमल के कपड़े से बनाया गया है। इसके अलावा लाल रंग के छींट उसे कही ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं। जो उसे त्योहार के लिए पूरी तरह अनुकूल बनाते हैं।
केवीआईसी के चेयरमैन श्री विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि डबल लेयर (परत) दीपावाली मास्क कम कीमत में ज्यादा वैल्यू देने वाले हैं। महामारी से बचने के लिए केवीआईसी का यह अहम प्रयास है। इसके इस्तेमाल से लोग दीपावली को खास अंदाज में मना सकेंगे। वायरस के संक्रमण रोकने में सहयोग करने के अलावा केवीआईसी की लगातार कोशिश है कि वह मास्क को कहीं ज्यादा ट्रेडिंग भी बनाए। मलमल से बने यह मास्क हमारी रेंज में और इजाफा करेंगे। केवीआईसी इसके अलावा सूती और रेशम के भी मास्क बना रहा है। इस कदम से अतिरिक्त रोजगार के भी अवसर पैदा हो रहे हैं।
मलमल के कपड़े से मास्क बनाने की एक वजह यह भी है कि वह नमी को मास्क के अंदर ही रखेगा। साथ ही इसके जरिए हवा भी आसानी से आर-पार हो जाएगी। यह मास्क इसलिए भी खास हो जाता है कि यह हाथ से काता गया है, उसे हाथ से ही बुना गया है। जो कि त्वचा के लिए बेहद मुलायम और आरामदेह है। साथ ही इसे लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।