नईदिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रिपब्ल्क टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को प्रेस की आजादी पर हमला करार देते हुए कहा है कि इससे आपातकाल की याद ताजा हो गयी है। मुंबई में आज पुलिस द्वारा अर्नब की गिरफ्तारी के बाद केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने ट्विट कर इसकी निंदा की ।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्विट कर कहा , कांग्रेस और इसके सहयोगियों ने एक बार फिर लोकतंत्र को शर्मसार किया है। रिपब्लिक टीवी और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ राज्य शक्ति का दुरूपयोग व्यक्तिगत स्वतंत्रता और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। यह हमें आपातकाल की याद दिलाता है। स्वतंत्र प्रेस पर हमले का विरोध किया जाना चाहिए और किया जायेगा। अर्नब गोस्वामी को आज सुबह पुलिस ने मुंबई में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्टों के अनुसार पत्रकार को आत्महत्या के एक पुराने मामले में उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
नईदिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पेंशन धारक वर्ष में कभी भी अपना जीवन प्रमाण पत्र संबंधित कार्यालय में भेज सकते हैं।
मध्य दिल्ली -ईपीएफओ कार्यालय के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त आलोक यादव ने बुधवार को यहां बताया कि नवंबर और दिसंबर में पेंशन धारकों के जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की भीड़ को रोकने के लिए यह प्रावधान किया गया है। प्रतिवर्ष नवंबर और दिसंबर माह में ईपीएफओ पेंशन धारकों को अपना जीवन प्रमाण पत्र ईपीएफओ कार्यालय या बैंक में जमा कराना होता है। यादव ने बताया कि प्रमाण पत्र की अवधि जमा कराने की तिथि से एक वर्ष के लिए मान्य होगी। अगर किसी पेंशन धारक में एक जनवरी को जीवन प्रमाण पत्र जमा कराया था तो यह अगले वर्ष इसी तिथि तक मान्य होगा। नए प्रावधान के अनुसार पेंशन धारक वर्ष में कभी भी अपना जीवन प्रमाण पत्र दे सकते हैं।
उन्होंने बताया कि देशभर में तीन लाख से ज्यादा सामान्य सेवा केंद्रों-सीएससी को जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए अधिकृत किया गया है। ईपीएफओ पेंशन धारक अपने नजदीकी सामान्य सेवा केंद्र से इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा यह सेवा बैंकों में भी जारी रहेगी। श्री यादव ने बताया कि जिन पेंशन धारकों को वर्ष 2020 में पी पी ओ जारी किया गया है , उन्हें जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की आवश्यकता नहीं है।
नईदिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को पुलिस हिरासत में लिये जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इसने हमें आपातकाल की याद दिला दी। जावड़ेकर ने ट्वीट किया, हम महाराष्ट्र में प्रेस की आजादी पर हमलें की निंदा करते हैं। यह प्रेस के साथ बर्ताव का तरीका नहीं है। इसने हमें आपातकाल की याद दिला दी, उस समय भी प्रेस के साथ ऐसा ही किया गया था।
मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत ने रिपब्लिकन टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को बुधवार सुबह मुंबई में पुलिस हिरासत में लिये जाने का बचाव करते हुए कहा राज्य पुलिस कानून का पालन करती है। पुलिस ने आज सुबह अर्नब गोस्वामी को हिरासत में लिया है। राउत ने अर्नब के हिरासत में लिये जाने पर कहा महाराष्ट्र पुलिस कानून का पालन करती है। पुलिस के पास यदि किसी के खिलाफ कोई सबूत है तो वह उस पर कार्रवाई कर सकती है। उन्होंने कहा कि जब से राज्य में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार आई है किसी के खिलाफ कोई बदले की कार्रवाई नहीं की गई है।
चीन-पाक को मिलेगा करारा जवाब
नईदिल्ली। चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद के बीच भारतीय वायु सेना की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच आज भारत को फ्रांस से 3 और राफेल विमानों की डिलीवरी हो जाएगी। फ्रांस से आज 3 और राफेल लड़ाकू विमान की खेप भारत पहुंचेगी। भारत ने फ्रांस से 59 हजार करोड़ के सौदे के तहत 36 राफेल विमानों का सौदा किया है। अब तक देश को 5 राफेल मिल चुके हैं। इन विमानों के पहुंचने से वायुसेना की ताकत में और इजाफा होगा और दुश्मनों को जंग के मैदान में धूल चटाने में मदद मिलेगी।
जानकारी के अनुसार फ्रांस से उड़ान भरने के बाद तीनों राफेल विमान रास्ते में रुके बिना भारत पहुंचेंगे। सूत्रों ने बताया कि फ्रांस के एयरबेस से गुजरात के जामनगर तक की लंबी उड़ान के दौरान फ्रांसीसी वायुसेना का हवा में ईधन भरने वाला विमान भी साथ रहेगा।
बता दें कि पांच राफेल विमानों का पहला बेड़ा 28 जुलाई को भारत पहुंचा था। इस बेड़े ने फ्रांस से उड़ान भरने के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हाल्ट किया था। भारत ने फ्रांस से 59,000 करोड़ रुपये में 36 राफेल विमान खरीदने का करार किया है।
वाशिंगटन । अमेरिका में 45वें राष्ट्रपति पद पर कौन काबिज होता है, डोनाल्ड ट्रंप या जो बाइडन, इस पर पूरी दुनिया की नजर है। इसके लिए अमेरिका में मतगणना प्रक्रिया चल रही है। कई राज्यों में वोटिंग अंतिम दौर में है, तो कई जगहों पर अब मतगणना हो रही है। दुनिया के सबसे ताकतवर पद के लिए एक ओर जहां मुख्य टक्कर में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं तो दूसरी ओर उनके प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन हैं। फिलहाल, अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में अब नतीजे आने शुरू हो गए हैं। नतीजों को लेकर हिंसा की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। व्हाइट हाउस के आसपास सुरक्षा कड़ी की गई है। प्रमुख वाणिज्य क्षेत्रों और बाजारों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। अमेरिका में कोरोना वायरस से भयंकर प्रकोप के बीच इस बार चुनाव में लोगों ने जमकर मतदान किया है।
बताते चलें कि इलेक्ट्रोरेल वोट के ताजा रुझानों में जो बाइडन बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं। 10 बजे तक उन्होंने 209 वोट जीत चुके हैं। उनका वोट प्रतिशत 47.9त्न है। जबकि ट्रंप अब तक 112 वोट जीत पाए हैं। उनका वोट प्रतिशत 50.5त्न है। सीएनएन के मुताबिक, डेमोक्रेट्स के उम्मीदवार जो बाइडन ने कोलोराडो में जीत दर्ज कर ली है, उन्हें नौ इलेक्टोरेल वोट मिले हैं। जबकि डोनाल्ड ट्रंप कैंसास में जीते हैं, जिससे उन्हें 6 इलेक्टोरेल वोट हैं।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ डकोटा और नॉर्थ डकोटा में जीत हासिल की, जबकि जो बाइडेन ने कोलोराडो और कनेक्टिकट में जीत का परचम लहराया। इलिनोइस और रोड आइलैंड में जो बाइडेन ने जीत दर्ज की। वहीं, अर्कनसास में डोनाल्ड ट्रंप जीतने में सफल रहे। 2016 में भी 6.57 फीसदी वोट के साथ ट्रंप यहां जीते थे।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलबामा, मिसिसिपी, अर्कनसास, ओक्लाहोमा और टेनेसी में जीत हासिल की है, जबकि जो बिडेन ने कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी और रोड आइलैंड को जीता है।