आज के मुख्य समाचार

हरदा पटाखा फैक्ट्री का मालिक गिरफ्तार : दिल्ली जाने की फिराक में था आरोपी, ब्लास्ट में 13 लोगों की हुई थी मौत, 125 से अधिक घायल
Posted Date : 08-Feb-2024 3:50:57 am

हरदा पटाखा फैक्ट्री का मालिक गिरफ्तार : दिल्ली जाने की फिराक में था आरोपी, ब्लास्ट में 13 लोगों की हुई थी मौत, 125 से अधिक घायल

भोपाल । मध्य प्रदेश के हरदा में हुए भीषण हादसे का गुनहगार राजेश अग्रवाल और उसके भाई सोमेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पटाखा फैक्ट्री का मालिक राजेश अग्रवाल हादसे के बाद अपने भाई के साथ दिल्ली फरार हो रहा था। वह उज्जैन के रास्ते मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश और दिल्ली को जोडऩे वाले नेशनल हाईवे से आगे बढ़ रहा था। पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के बाद मक्सी में दबिश दी, लेकिन अग्रवाल वहां से निकल चुका था। इसके बाद एक टीम ने राजगढ़ जिले के सारंगपुर में हाईवे पर उसे पकड़ लिया।
13 लोगों की मौत
दरअसल, मंगलवार को हरदा के बैरागढ़ में स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक चिंगारी उठी और देखते ही देखते भीषण विस्फोट हुआ है। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज 25 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इस विस्फोट में कई लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसे के कई वीडियो भी सामने आए। विस्फोट के बाद सडक़ों पर लाशें बिछ गई। गाडिय़ां जल कर राख हो गई। लोगों के घर उजड़ गए। इस दर्दनाक घटना में अब तक कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

हेमंत सोरेन की ईडी रिमांड और पांच दिन के लिए बढ़ी, अब राजस्व कर्मचारी के सामने बिठाकर होगी पूछताछ
Posted Date : 08-Feb-2024 3:50:29 am

हेमंत सोरेन की ईडी रिमांड और पांच दिन के लिए बढ़ी, अब राजस्व कर्मचारी के सामने बिठाकर होगी पूछताछ

रांची । रांची स्थित पीएमएलए कोर्ट ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ईडी रिमांड की अवधि पांच दिनों के लिए बढ़ा दी है। ईडी उनसे 3 फरवरी से लगातार पूछताछ कर रही है। पूर्व में मंजूर की गई रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सोरेन को बुधवार दोपहर 2.30 बजे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान परिसर में झामुमो कार्यकर्ता और सोरेन के समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
उन्होंने हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए। सोरेन की कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी ने न्यायाधीश से कहा कि अभी सोरेन से पूछताछ पूरी नहीं हुई है। उन्होंने सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दिए हैं, इसलिए रिमांड की अवधि सात दिन और बढ़ाई जाए। इस पर कोर्ट ने और पांच दिन की रिमांड मंजूर की।
ईडी ने रांची के बरियातू स्थित जिस साढ़े आठ एकड़ जमीन के घोटाले के आरोप में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया है, उस मामले में पहले से जेल में बंद एक राजस्वकर्मी भानु प्रताप को भी रिमांड पर लिया गया है। अब एजेंसी इन दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी। इस राजस्व कर्मी ने ईडी को दिए अपने बयान में बताया है, अफसरों ने मुझसे कहा था कि बरियातू स्थित जमीन बॉस की है। अफसरों की सर्किल में बॉस का मतलब हेमंत सोरेन होता था।
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन ने विधानसभा में विश्वास मत पर चर्चा के दौरान सोमवार को चुनौती भरे अंदाज में कहा था कि जिस साढ़े आठ एकड़ जमीन पर कब्जे के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है, अगर उससे संबंधित कोई भी कागज अगर वे पेश कर दें तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा और झारखंड छोडक़र चला जाऊंगा।

 

सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को मिला यूएई का गोल्डन वीजा
Posted Date : 08-Feb-2024 3:50:10 am

सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को मिला यूएई का गोल्डन वीजा

पटना । सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को यूएई का गोल्डन वीजा मिला है। यूएई द्वारा 2019 में पेश किया गया सम्मानित गोल्डन वीज़ा, स्वतंत्र जीवन में और अध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को दिया जाता है। विज्ञान के साथ संस्कृति और कला क्षेत्र के रचनात्मक लोगों को भी गोल्डन वीजा दिया जाता है।
गोल्डन वीज़ा केवल सरकार के अधिकारियों द्वारा नामित लोगों को ही दिया जाता है। गोल्डन वीजा मिलने के बाद आनंद कुमार ने कहा कि गोल्डन वीज़ा प्राप्त करना सम्मान की बात है। मैं इसके लिए अधिकारियों का आभारी हूं।
यूएई द्वारा 2019 में पेश किया गया प्रतिष्ठित गोल्डन वीज़ा देश में दीर्घकालिक निवास प्रदान करता है। साथ ही ये वीजा धारक को स्वतंत्र रहने, काम करने और अध्ययन करने की अनुमति देता है। कुमार को भारत में यूएई दूतावास द्वारा गोल्डन वीज़ा के लिए नामांकित किया गया था। मंगलवार को उन्हें आधिकारिक तौर पर यह प्राप्त हुआ।
आनंद कुमार कई बार शिक्षा कार्य के निमंत्रण पर संयुक्त अरब अमीरात का दौरा कर चुके हैं। शैक्षणिक क्षेत्र से गोल्डन वीज़ा प्राप्त करने वालों की संख्या बहुत कम है, इसमें अब आनंद शामिल हो गए हैं। अब तक शाहरुख खान, संजय दत्त, बोनी कपूर, रणवीर सिंह, कमल हासन को यह वीजा मिल चुका है।

 

कुवैत से आ रहे संदिग्ध जहाज भारतीय जल सीमा में प्रवेश, भारतीय नौसेना ने पकड़ा; तीन लोग थे सवार
Posted Date : 08-Feb-2024 3:49:47 am

कुवैत से आ रहे संदिग्ध जहाज भारतीय जल सीमा में प्रवेश, भारतीय नौसेना ने पकड़ा; तीन लोग थे सवार

मुंबई ।  भारतीय नौसेना ने कथित तौर पर कुवैत से आ रहे एक छोटे जहाज को भारतीय जल सीमा में प्रवेश करने के बाद रोक लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जहाज को एक गश्ती इकाई ने देखा, जो उसे गेटवे ऑफ इंडिया तक ले गई, जहां वह इस समय लंगर डाले हुए है। जहाज की पहचान ‘अब्दुल्ला शराफत’ के रूप में की गई है। जहाज पर कम से कम तीन लोग सवार थे, जिनसे भारतीय नौसेना और तटीय पुलिस की एक टीम पूछताछ कर रही है।

 

अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ी : ईडी की शिकायत पर कोर्ट ने भेजा समन, 17 फरवरी को पेश होने का आदेश
Posted Date : 08-Feb-2024 3:49:17 am

अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ी : ईडी की शिकायत पर कोर्ट ने भेजा समन, 17 फरवरी को पेश होने का आदेश

नई दिल्ली ।  प्रवर्तन निदेशालय (ईड) के समन को दरकिनार करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई है। अब उन्हें कोर्ट ने ही तलब कर लिया है। केजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने का समन कोर्ट ने दिया है। ्र्रक्क प्रमुख ने प्रवर्तन निदेशालय के पांच नोटिसों को नजरअंदाज कर दिया था। उन्हें शराब उत्पाद शुल्क नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया था।
न्यू एक्साइज पॉलिसी से जुड़़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के भेजे गए 5 समन का ्र्रक्क नेता ने ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया। ईडी ने पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को पांच बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। जिसके बाद जांच एजेंसी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। आज इस मामले पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई और कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।

 

डैफसै 2024 : भारत और ऑस्ट्रेलिया अग्रणी अंतरिक्ष सहयोग में हुए एकजुट, एमओयू किया गया साइन
Posted Date : 08-Feb-2024 3:49:00 am

डैफसै 2024 : भारत और ऑस्ट्रेलिया अग्रणी अंतरिक्ष सहयोग में हुए एकजुट, एमओयू किया गया साइन

  • आपसी विकास को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन को दिया गया औपचारिक रूप

नई दिल्ली। सैटकॉम इंडस्ट्री एसोसिएशन-इंडिया  और स्पेस इंडस्ट्री एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया  ने अंतरिक्ष उद्योग में सहयोग को बढ़ाने और आपसी विकास को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते ज्ञापन  को औपचारिक रूप दिया है। यह महत्वपूर्ण समझौता डेफसैट कॉन्फ्रेंस और एक्सपो के दौरान  किया गया, जिसमें जनरल अनिल चौहान, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और  भारत में आस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर महामहिम फिलिप ग्रीन मौजूद थे। एमओयू पर हस्ताक्षर डेफसैट 2024 की पृष्ठभूमि में विशेष महत्व रखता है, जहां भारत, रक्षा और अंतरिक्ष में एक प्रमुख खिलाड़ी बनने, आधुनिक और भविष्य के लिए तैयार क्षेत्र के लिए एक रोडमैप तैयार करने के लिए तैयार है। नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में 7 से 9 फरवरी 2024 तक आयोजित डेफसैट 2024 लगभग 500 दूरदर्शी, विचारशील लीडर्स और हितधारकों को बुलाने के लिए तैयार है, जो विभिन्न क्षेत्रों से विशेषज्ञता का एक अनूठा अभिसरण तैयार करेगा। एक लचीले, समावेशी और खुले क्षेत्र को बढ़ावा देने की संयुक्त प्रतिबद्धता के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों अंतरिक्ष मलबे प्रबंधन, उपग्रह प्रौद्योगिकी प्रगति और अंतरिक्ष और रक्षा एकीकरण जैसी चुनौतियों से निपटने में सहयोगात्मक प्रयासों के महत्व को पहचानते हैं। अंतरिक्ष अन्वेषण में उनके प्रयासों में तालमेल उनकी साझा दृष्टि का एक प्रमाण है।इस समझौते ज्ञापन का समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंडो-पैसिफिक और क्वाड साझेदारी के अनुरूप है, जो साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग की क्षमता को दर्शाता है। हस्ताक्षर समारोह में  एसआईए-भारत अध्यक्ष डॉ. सुब्बा राव पावुलुरी, चेयरमैन स्पेस डिफेंस कमेटी एसआईए भारत, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त) लेफ्टिनेंट जनरल पीजेएस पन्नू, डायरेक्टर एनआईएएस(हृढ्ढ्रस्)पद्मश्री डॉ. शैलेश नायक, पूर्व सचिव मीनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस एपीएम संजय भटनागर वीएम वीएसएम (सेवानिवृत्त) ऑफसीजी डायरेक्टर सेनजॉस और एसआईए इंडिया महानिदेशक अनिल प्रकाश सहित कई दिग्गज शामिल हुए। यह समझौता लगातार विकसित हो रहे परिदृश्य में वैश्विक साझेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधित अंतरिक्ष क्षेत्रों के बीच मजबूत सहयोग भारत और ऑस्ट्रेलिया के साझा क्षेत्रीय हितों के साथ जुड़ा हुआ है और वैश्विक निर्णयों को आकार देने में सामूहिक प्रभाव को बढ़ाता है। क्योंकि दोनों देश भारत-प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग और साझा लक्ष्यों की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देने की क्षमता है। एसआईए-इंडिया के अध्यक्ष डॉ. सुब्बा राव पावुलुरी ने  कहा, यह सहयोग अंतरिक्ष और रक्षा के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विशेषज्ञता के आदान-प्रदान और सर्वोत्तम प्रथाओं के निर्माण के लिए एक मंच स्थापित करता है। यह व्यवसाय-से-व्यवसाय साझेदारी के निर्माण को सक्षम बनाता है।  क्षमता निर्माण की सुविधा प्रदान करता है, कौशल विकास को बढ़ावा देता है और अनुसंधान और विकास पहल को संचालित करता है। एसआईएए के साथ हमारी साझेदारी का उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना, ज्ञान के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करना और व्यापार के अवसरों को अनलॉक करना है, जिससे वैश्विक अंतरिक्ष क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान दिया जा सके। एसआईएए के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जेरेमी हैलेट ने कहा, ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंध महत्वपूर्ण है। सरकारी संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने के बाद से कई पहल और निवेश स्थापित किए गए हैं लेकिन अंतरिक्ष के लिए और अधिक करने की जरूरत है। अंतरिक्ष क्षेत्र, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और सेवाओं को बनाने के प्रयासों में हमारा संबंध एकजुट हैं जिनका पृथ्वी के जीवन पर सार्थक प्रभाव पड़ता है। दोनों अंतरिक्ष क्षेत्रों में एक उभरते क्षेत्र का समर्थन करने के लिए निजी पूंजी लगाने में गहरी रुचि रखते है। उभरती कंपनियां युवाओं के प्रतिभा पूल का उपयोग कर रही हैं।  शिक्षित, कड़ी मेहनत करने वाले और उत्साही कार्यकर्ता अविश्वसनीय दर और पैमाने पर प्रौद्योगिकी का निर्माण कर रहे हैं। यह समझौता ज्ञापन अंतरिक्ष उद्योग को आगे बढ़ाने, तालमेल का लाभ उठाने, चुनौतियों का समाधान करने और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने की साझा प्रगति की मान्यता है।