आज के मुख्य समाचार

केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, महिला समेत 2 लोगों की मौत, 6 घायल
Posted Date : 05-Nov-2020 12:12:05 pm

केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, महिला समेत 2 लोगों की मौत, 6 घायल

मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के ढेकू इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, खोपोली पुलिस स्टेशन मामले की जांच कर रहा है। 
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुंबई से 70 किलोमीटर दूर स्थित खोपोली उपनगर के सजगांव औद्योगिक इलाके के ढेकु में देर रात ढाई बजे के आसपास एक फैक्टरी में धमाका हुआ जिसके बाद परिसर में आग लग गई। खोपोली पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि अग्निशमन दल और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग बुझाने तथा बचाव अभियान शुरू किया। घायलों को खोपोली स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि 3 से 4 किलोमीटर दूर तक मौजूद लोगों ने इसको सुना। जबकि एक किलोमीटर की सीमा में आने वाले घरों और दफ्तरों के कांच टूट गए। घरों में लगे शेड भी कई जगहों पर टूटने की बात भी लोगों ने कही। मौके की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन की टीमें रात भर घटनास्थल पर डटी रहीं।

कुरनूल में एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या
Posted Date : 05-Nov-2020 12:11:29 pm

कुरनूल में एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या

रेल पटरी पर लेटकर दी जान
पण्यम। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के पण्यम मंडल के गांव कौलुरु में एक परिवार के चार सदस्य एक साथ रेल की पटरी पर लेटकर मालगाड़ी से कट गए। 
परिवार के सदस्यों अब्दुल सलाम (45), उसकी पत्नी नूरजहां (43), बेटी सलमा (14) और बेटे दादा कलंदर ने बुधवार को दोपहर से पहले लगभग 11.30 बजे यह चरम कदम उठाया।
जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि सामूहिक आत्महत्या की इस घटना के बाद ट्रेन संचालकों ने राजकीय रेलवे पुलिस को सूचित किया। अपराध दंड संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, सलाम पर कुछ दिनों पहले कथित तौर पर चोरी का इल्जाम लगा था और सोने-चांदी की दुकान की उसकी नौकरी छूट गई थी।

50 लोगों से भरी तीनटंगा घाट के पास नाव पलटी, 30 को बचाया
Posted Date : 05-Nov-2020 12:10:44 pm

50 लोगों से भरी तीनटंगा घाट के पास नाव पलटी, 30 को बचाया

20 लोगों का कोई अता पता नहीं 
भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया के गोपालपुर तीनटंगा घाट के पास दर्शनियां धार में गुरुवार की सुबह 50 यात्रियों भरा नाव पलट गयी है। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। घटना में 30 लोगों को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 20 लोग अभी लापता हैं। ये सभी लोग अपने खेतों में मकई की बुआई के लिए नाव से निकले थे। खबर के मुताबिक यह हादसा भागलपुर के गोपालगंज थाना क्षेत्र के नवगछिया के गोपालापुर तीन टंगा जहाज घाट के पास घटित हुआ। मजदूर और किसान गंगा नदी के उस पार मकई की बुवाई के लिए नाव से जा रहे थे। नाव में 50 लोग सवार थे। इस दौरान नाव पलट गई। नाव पलटने के तुरंत बाद ही स्थानीय लोग डूब रहे लोगों की जान बचाने में जुट गए। वहीं गोताखोरों ने करीब 30 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
इस घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थाने की पुलिस के अलावा जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए हैं। एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है। स्थानीय लोगों की मदद से एनडीआरएफ के जवान बचाव कार्य कर रहे हैं। फिलहाल 20 लोग लापता हैं। नदी से सुरक्षित निकाले गए लोगों को एहतियातन गोपालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। 

जो बाइडेन ने बनाया अमेरिकी इतिहास में नया रिकॉर्ड
Posted Date : 05-Nov-2020 12:09:48 pm

जो बाइडेन ने बनाया अमेरिकी इतिहास में नया रिकॉर्ड

ओबामा को भी छोड़ा पीछे
वॉशिंगटन। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका मे नया राष्ट्रपति चुनने के लिए इलेक्टोरल वोटों की गिनती हो रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार अब तक जो बाइडेन को 264 इलेक्टोरल वोट मिले हैं और उनका पलड़ा भारी नजर आ रहा है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप के खाते में 214 इलेक्टोरल वोट आए हैं। इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 
अमेरिकी इतिहास में जो बाइडेन राष्ट्रपति पद के पहले ऐसे उम्मीदवार बन गए हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जबकि वोटों की गिनती अभी भी जारी है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक जो बाइडेन को अब तक 72,049,341 वोट मिले हैं, जो अमेरिका के किसी राष्ट्रपति उम्मीदवार को मिलने वाला सबसे ज्यादा वोट है। इससे पहले साल 2008 में बराक ओबामा को 69,498,516 वोट मिले थे, जबकि साल 1996 में बिल क्लिंटन को 47401185 वोट मिले थे। बता दें कि इस बार अमेरिका में रिकॉर्ड वोटिंग हुई है और जो बाइडेन के साथ डोनाल्ड ट्रंप भी बराक ओबामा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। ट्रंप को अब तक 68,586,160 वोट मिले हैं और अभी करोड़ों वोटों की गिनती बाकी है। इससे उम्मीद है कि ट्रंप ओबामा को मिले वोटों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अमेरिका की बागडोर डोनाल्ड ट्रंप के हाथ होगी या सत्ता पर जो बाइडेन काबिज होंगे, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है। राष्ट्रपति बनने के लिए किसी एक को 538 इलेक्टोरल वोट में से कम से कम 270 में जीत दर्ज करनी होगी। 

भारत का गलत नक्शा दिखाकर विवादों में घिरे जूनियर ट्रंप
Posted Date : 05-Nov-2020 12:07:59 pm

भारत का गलत नक्शा दिखाकर विवादों में घिरे जूनियर ट्रंप

जम्मू-कश्मीर को बता दिया पाकिस्तान का हिस्सा
न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर चुनाव में समर्थन को लेकर विश्व का एक नक्शा पोस्ट कर विवादों में घिर गए। इसमें उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक और उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के समर्थक देशों को लाल और नीले रंग में दिखाया। नक्शे में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बता दिया। साथ ही भारत को भी बाइडेन के प्रभाव वाला देश करार दे दिया है।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के बीच जूनियर ट्रंप ने विश्व के नक्शे के साथ एक ट्वीट कर कहा कि वह मानचित्र के जरिए चुनाव को लेकर अपना अनुमान जता रहे हैं। एक तरीके से उन्होंने दिखाया कि कुछ देशों को छोड़कर सारी दुनिया उनके पिता और रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन कर रही है।
नक्शे में कैलिफोर्निया राज्य, भारत, मैक्सिको, लाइबेरिया, क्यूबा, चीन को नीले रंग में दिखाते हुए कहा कि यहां से डेमोक्रेटिक पार्टी को समर्थन मिल रहा है। भारत को नीले रंग में दिखाया गया, लेकिन जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर को लाल रंग में दिखाया गया। नक्शे में भारत की सीमा का भी गलत चित्रण किया गया। कश्मीर और पूर्वोत्तर के राज्यों को भारत के रंग से अलग दिखाने के लिए जूनियर ट्रंप की ट्विटर पर जमकर आलोचना की गई।

चुनाव जीतने बिडेन को सिर्फ 6 इलेक्टोरल वोटों की दरकार
Posted Date : 05-Nov-2020 12:07:30 pm

चुनाव जीतने बिडेन को सिर्फ 6 इलेक्टोरल वोटों की दरकार

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोए बिडेन को सिर्फ छह इलेक्टोरल वोटों की जरूरत है। यह जानकारी फॉक्स न्यूज ने दी है। फॉक्स न्यूज ने अनुमान लगाया है कि मिशिगन राज्य में जीत हासिल करने के बाद बिडेन को राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए महज छह इलेक्टोरल वोटों की जरूरत है। फॉक्स न्यूज के अनुसार 99 प्रतिश बैलेट वोटों की गितनी में बिडेन को 49.9 प्रतिशत तथा डोनाल्ड ट्रम्प को 48.6 प्रतिशत मत मिले हैं और बिडेल के राज्यों के 16 इलेक्टोरल वोट मिलने के अनुमान हैं। फॉक्स न्यूज ने बताया है कि अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए बिडेन को महज सिर्फ छह इलेक्टोरल वोटों की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत होती है।