आज के मुख्य समाचार

भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने खुफिया सुरंग का पता लगाया
Posted Date : 05-Nov-2020 12:15:13 pm

भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने खुफिया सुरंग का पता लगाया

आतंकवादियों की बड़ी साजिश नाकाम
नईदिल्ली। पाकिस्तान लागातर भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ करानी की फिराक में रहता है। कभी नदी का सहारा लेता है तो कभी बर्फ का, लेकिन सीमा पर मुस्तैद खड़े भारतीय जवान उनकी मंसूबों पर पानी फेर देते हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक सुरंग का बुधवार को पता लगाया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरंग सांबा सेक्टर में मिली है और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर विश्लेषण के लिए पहुंच गई है।  सुरक्षा बल को ऐसी ही एक सुरंग इसी इलाके में अगस्त में भी मिली थी, वह पाकिस्तान की ओर से खोदी गई थी। बीएसएफ ने बताया था कि सुरंग के मुहाने पर रखी प्लास्टिक की रेत भरी 8 से 10 बोरियों पर पाकिस्तान के चिह्न मौजूद थे। इससे पहले जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर क्षेत्र के नजदीक एक सुंरग मिली थी। सुरंग को लेकर जम्मू में बीएसएफ के आईजी एनएस जम्वाल ने बताया था कि यह 150 गज जीरो लैंड से भारत की तरफ खुदी हुई है। 
उन्होंने कहा था कि इसका एग्जिट प्वाइंट भी भारत की तरफ है और वहां पर रेत से भरी बोरी मिली हैं जिन पर पाकिस्तान की मार्किंग है। जम्वाल ने बताया था कि रेत से भरी बोरी की हालत देखने से लगता है कि ये टन्नल नई है। बॉर्डर एरिया में इतनी बड़ी सुरंग पाकिस्तान रेंजर्स और दूसरी एजेंसियों के अप्रूवल के बिना नहीं बन सकती। उन्होंने कहा था कि इतनी बड़ी सुंरग खोदने में जरूर पाकिस्तान एस्टाब्लिशमेंट का हाथ है। बताया जा रहा है कि यह सुरंग 20 फीट लंबी है और 3-4 फीट चौड़ी है।

सुरक्षा बलों ने व्यापक तलाश अभियान शुरू किया
Posted Date : 05-Nov-2020 12:14:38 pm

सुरक्षा बलों ने व्यापक तलाश अभियान शुरू किया

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के विभिन्न इलाकों मेें छह से अधिक स्थानों पर गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने व्यापक पैमाने पर घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर कुलगाम के यारीपोरा में आज सुबह जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि इलाके से बाहर जाने वाले सभी रास्तों को पूरी तरह से सील कर दिया गया और सुरक्षा बल घर-घर की तलाशी ले रहे हैं।
सुरक्षा बल के जवान आस-पास के बगीचों में भी तलाशी ले रहे हैं। इसी तरह दक्षिण कश्मीर के त्राल, पुलवामा, अनंतनाग और शोपियां सहित अन्य हिस्सों में भी तलाश अभियान शुरू किया गया है। सुरक्षा बलों ने पिछले सप्ताह कुलगाम में वाई के पोरा में आतंकवादियों द्वरा एक युवा शाखा के नेता सहित भारतीय जनता पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या करने के बाद दक्षिण कश्मीर में इस अभियान को तेज किया। राज्य चुनाव आयुक्त के के शर्मा द्वारा केन्द्र शासित प्रदेश में 28 नवंबर से आठ चरणों में होने वाले जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनावों की घोषणा के ठीक एक दिन बाद यह अभियान ओर भी महत्वपूर्ण हो गया है।

देश के 16 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामलों में तेजी
Posted Date : 05-Nov-2020 12:14:01 pm

देश के 16 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामलों में तेजी

नईदिल्ली। देश के 36 राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में से 16 में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में तेजी देखी गयी है।देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के सबसे अधिक सक्रिय 1003 मामले छत्तीसगढ़ में दर्ज किए, इसके बाद राजधानी दिल्ली में 994, हरियाणा में 772, तेलंगाना में 556, हिमाचल 312, केरल 282 और पंजाब में 245 रिकॉर्ड किए गए। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में इसी अवधि में 3523 और कर्नाटक में 4702 सक्रिय मामले कम हुये हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना को मात देने वालों की दर आंशिक तौर पर बढ़कर 92.20 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत तथा सक्रिय मामलों की दर 6.31 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 55,331 मरीज स्वस्थ्य हुए और 704 लागों की मृत्यु हुई। इन्हें मिलाकर करीब 77.11 लाख लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं तथा 1,24,315 लोगों की मृत्यु हुई है।

ईडी ने सीएम के अतिरिक्त निजी सचिव को जारी किया समन
Posted Date : 05-Nov-2020 12:13:43 pm

ईडी ने सीएम के अतिरिक्त निजी सचिव को जारी किया समन

तिरुवनंतपुरम। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोने की तस्करी से जुड़े धन शोधन मामले की जांच में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के अतिरिक्त निजी सचिव सी एम रवीन्द्रन को समन जारी किया है। ईडी की ओर से जारी नोटिस में अधिकारियों ने रवीन्द्रन को शुक्रवार को कोच्चि कार्यालय में पेश होने को कहा है। आयकर विभाग से जुड़े धन हस्तांतरण के संबंध में यह नोटिस गुरुवार को जारी किया गया। इससे पहले ईडी ने मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर को इस मामले के संबंध में गिरफ्तार किया था।

देश में प्रति दस लाख की आबादी पर औसतन जांच 82500 के पार
Posted Date : 05-Nov-2020 12:13:18 pm

देश में प्रति दस लाख की आबादी पर औसतन जांच 82500 के पार

नईदिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) की अधिक से अधिक जांच कर वायरस प्रभावितों का जल्दी पता लगाकर इसे नियंत्रित करने की मुहिम में चार नवंबर को देश की प्रति दस लाख की आबादी पर औसतन जांच 82500 को पार कर गयी। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को आया था और इसके बाद सरकार ने लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता लगाने और वायरस की रोकथाम पर जोर दिया। देश में चार नवंबर को प्रति दस लाख की आबादी पर जांच का औसत 82 हजार 511 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के गुरुवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि चार नवंबर तक कुल जांच का आंकड़ा 11 करोड़ 42 लाख 08 हजार 384 पर पहुंच गया है। बुधवार को 12 लाख नौ हजार 425 जांच की गई। कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक दिन में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच का रिकार्ड है। 

लोन मोरेटोरियम मामले की सुनवाई 18 नवंबर तक टली
Posted Date : 05-Nov-2020 12:13:01 pm

लोन मोरेटोरियम मामले की सुनवाई 18 नवंबर तक टली

नईदिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बैंकों के लोन मोरेटोरियम मामले की सुनवाई 18 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई गुरुवार को जैसे ही शुरू हुई, याचिकाकर्ता ने इस दिशा में सरकार द्वारा कदम उठाए जाने की सराहना की। याचिकाकर्ता ने चक्रवृद्धि ब्याज से छूट के लिए वित्त मंत्रालय, रिजर्व बैंक और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता का आभार व्यक्त किया।
केंद्र की ओर से पेश हो रहे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल वेंकटरमण ने खंडपीठ से कहा कि श्री मेहता सेंट्रल विस्टा परियोजना से संबंधित मामले की सुनवाई में व्यस्त हैं, इसलिए सुनवाई को टाल दिया जाए। इसी बीच बिजली सेक्टर की कंपनियों की ओर से पेश हो रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पूरा विद्युत सेक्टर समस्याओं से गुजर रहा है। जबकि रिजर्व बैंक ने कहा कि गैर निष्पादित संपत्तियों (एनपीए) की घोषणा पर प्रतिबंध के कारण उसे बहुत दिक्कत हो रही है।
न्यायालय ने कहा कि रिजर्व बैंक इस बिंदु पर अगली सुनवाई को अपना पक्ष रख सकता है। इसी बीच वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे भी कुछ दलील देते सुने गए, लेकिन तब तक खंडपीठ ने सुनवाई 18 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी।