आज के मुख्य समाचार

अमित शाह ने दक्षिणेश्वर मंदिर में की पूजा
Posted Date : 06-Nov-2020 1:10:46 pm

अमित शाह ने दक्षिणेश्वर मंदिर में की पूजा

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दक्षिणेश्वर काली मंदिर में जाकर मां काली की पूजा अर्चना की है। शुक्रवार सुबह 10:30 बजे के करीब अमित शाह  पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ दक्षिणेश्वर मंदिर में पहुंचे। उनके आगमन से पहले पूरे मंदिर परिसर को सुरक्षा एजेंसियों ने अपने घेरे में ले लिया था। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। 
अमित शाह के साथ बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। मंदिर परिसर में जाकर उन्होंने मां काली की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आराधना की और प्रसाद ग्रहण किया । करीब 20 मिनट तक अमित शाह दक्षिणेश्वर मंदिर परिसर में रहे। स्थानीय लोगों को उनके दौरे की खबर लग गई थी, इसलिए सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग  उनके काफिले को गुजरते हुए देखने के लिए पहले से खड़े थे। 
जब वह वापस लौटे तब भी लोगों की भीड़ सड़कों के दोनों ओर थी। दर्शन और पूजा के बाद वह कोलकाता के गोल्फ क्लब रोड के लिए निकल गए। यहां पद्मभूषण अजय चक्रवर्ती से मुलाकात का उनका कार्यक्रम है। उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह बंगाल आए हैं। आज उनके दौरे का आखिरी दिन है। देर शाम वे  दिल्ली  लौट जाएंगे। 

ओडिशा में इस महीने भी नहीं खुलेंगे स्कूल
Posted Date : 06-Nov-2020 1:10:02 pm

ओडिशा में इस महीने भी नहीं खुलेंगे स्कूल

सरकार ने बदला अपना निर्णय 
भुवनेश्वर। ओडिशा में इस महीने भी स्कूल नहीं खुलेंगे। इस मामले में राज्य सरकार ने अपने पहले के निर्णय को फिर बदल दिया है। 
राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने बताया कि राज्य में दिसम्बर माह में दूसरे चरण के कोरोना संक्रमण की आशंका व्यक्त की जा रही है । इसे ध्यान में रख कर नवम्बर माह में स्कूल खोलने संबंधी निर्णय को सरकार ने स्थगित कर दिया है। आगामी आदेश तक समस्त स्कूल बंद रहेंगे ।
उल्लेखनीय है कि गत 31 अक्टूबर को राज्य सरकार के विशेष राहत कमिशनर ने अनलाक-6 की गाइडलाइन जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि विद्यालय व जन शिक्षा विभाग आगामी 15 नवम्बर के बाद  राज्य के स्कूलों को खोल  सकेगा। नौंवी से 12वीं तक के छात्र छात्राएं विद्यालय में आ सकेंगे । सभी अंशधारकों से बातचीत व इसके लिए एसओपी जारी करने के लिए विद्यालय व जन शिक्षा विभाग से कहा गया है ।
इसके बाद राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने  गत बुधवार को कहा था कि नवम्बर माह में ही विद्यालय खुल जाएंगें । 9वीं से 12 वीं तक के छात्र छात्राओं की पूरी क्लास होगी। उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने को लेकर एसओपी तैयार की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि विद्यालय में छोडऩे संबंधी निर्णय अभिभावक लेंगे।यदि अभिभावक बच्चों को विद्यालय छोडऩे के लिए राजी नहीं होते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था जारी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पहले ही सिलेबस में 30  प्रतिशत में कमी की गई है और इसे अब और  कम नहीं किया जाएगा। सत्तर प्रतिशत सिलेबस को लकेर नया कैलेंडर तैयार होगा लेकिन फिर से इस निर्णय को सरकार ने स्थगित कर दिया है ।

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया
Posted Date : 06-Nov-2020 1:09:40 pm

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया

श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पांपोर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया गया है। यह मुठभेड़ कल शुरू हुई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस, 50 आरआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 
जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को यह सूचना मिली थी कि पंपोर के लालपोरा इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। सुरक्षा बलों की टीम जब वहां पहुंची तो आतंकियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

सीमा विवाद पर चुशुल में आठवें दौर की कमांडर स्तर वार्ता शुरू
Posted Date : 06-Nov-2020 1:09:03 pm

सीमा विवाद पर चुशुल में आठवें दौर की कमांडर स्तर वार्ता शुरू

स्थिति तनावपूर्ण लेकिन हम नहीं स्वीकार करेंगे कोई बदलाव: रावत
नईदिल्ली। पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच सीमा पर चल रहे गतिरोध को लेकर कोर कमांडर लेवल की बातचीत का आठवां चरण शुक्रवार सुबह 9.30 बजे से शुरू हो गया है। आठवें दौर की यह बातचीत लद्दाख के चुशूल में हो रही है। वार्ता के बीच देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने पड़ोसी देश चीन क कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हमें एलएसी पर किसी भी तरह का बदलाव मंजूर नहीं है। आठवें दौर की वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन कर रहे हैं, जिन्हें हाल ही में लेह की 14वीं कोर का कमांडर नियुक्त किया गया था।
जानकारी है कि इस चरण में भारत ने चीन के सामने एक बार फिर यथास्थिति को बरकरार रखने की मांग दोहराई है। भारत की मांग है कि चीन अपने सैनिकों को मई के पहले हफ्ते से पहले वाली जगह पर ले जाए। वहीं चीन का कहना है कि भारत पहले पेंगोंग लेक के दक्षिणी इलाके से हटे। बताते चलें कि इससे पहले सातवें दौर की सैन्य वार्ता 12 अक्तूबर को हुई थी। इसमें पूर्वी लद्दाख में टकराव के बिंदुओं से सैनिकों के पीछे हटने पर कोई नतीजा नहीं निकला था।
वहीं दूसरी तरफ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत ने इस बात पर जोर दिया है कि भारतीय सेना को अपने हथियार और अन्य जरूरतों के लिए किसी एक देश पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सैन्य जरूरतों के लिए लगातार प्रतिबंधों के खतरे से बाहर निकलना होगा। सीडीएस ने शुक्रवार को नेशनल डिफेंस कॉलेज द्वारा आयोजित डायमंड जुबली वेबिनार को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एलएसी का भी जिक्र किया।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा, पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच वास्तविक सीमा रेखा (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। भारतीय बलों की प्रतिक्रिया के चलते चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को लद्दाख में अपने दुस्साहस के लिए अप्रत्याशित परिणामों का सामना करना पड़ा। हमारी पोजीशन पर कोई सवाल नहीं है। हम वास्तविक नियंत्रण रेखा में किसी भी बदलाव को स्वीकार नहीं करेंगे। पूर्व सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि बालाकोट और सर्जिकल स्ट्राइक से हमने पाकिस्तान को एक मजबूत संदेश दिया है।
आधिकरिक सूत्रों ने बताया कि बैठक शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय क्षेत्र की तरफ चुशूल में होगी। पूर्वी लद्दाख में हाड़ जमा देने वाली सर्दी में भारत के लगभग 50,000 सैनिक किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्वतीय ऊंचाइयों पर तैनात हैं। 6 महीने से चले आ रहे इस गतिरोध को लेकर दोनों देशों के बीच पूर्व में हुई कई दौर की बातचीत का अब तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है।
अधिकारियों के अनुसार चीनी सेना ने भी लगभग 50,000 सैनिक तैनात कर रखे हैं। भारत कहता रहा है कि सैनिकों को हटाने और तनाव कम करने की जिम्मेदारी चीन की है।विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल में कहा था कि भारत और चीन के बीच गंभीर तनाव है और सीमा प्रबंधन को लेकर दोनों पक्षों द्वारा समझौतों का सम्मान किया जाना चाहिए। 
पिछले दौर की वार्ता के बाद दोनों सेनाओं ने संयुक्त बयान जारी कर कहा था कि दोनों पक्ष सैन्य एवं कूटनीतिक माध्यमों से वार्ता तथा संपर्क बनाए रखने पर सहमत हुए हैं जिससे कि 'जल्द से जल्दÓ पारस्परिक रूप से सहमति वाले समाधान पर पहुंचा जा सके।
छठे दौर की सैन्य वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने अग्रिम मोर्चे पर और सैनिक न भेजने, जमीन पर स्थिति को एकतरफा ढंग से बदलने से बचने और स्थिति को बिगाडऩे वाली कोई कार्रवाई न करने जैसे कुछ कदमों की घोषणा की थी।
पिछले दौर की बातचीत के बाद दोनों देशों की सेनाओं की ओर से जारी किए गए संयुक्त प्रेस वक्तव्य में कहा गया था कि दोनों पक्ष सैन्य और राजनयिक माध्यमों से संवाद कायम रखने पर सहमत हुए हैं। ताकि, गतिरोध को खत्म करने के लिए जल्द से जल्द कोई साझा स्वीकार्य समाधान निकाला जा सके।
वहीं, सैन्य वार्ता के छठे चरण की बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने कुछ फैसलों की घोषणा की थी। इसके तहत अग्रिम मोर्चे पर और सैनिकों को नहीं भेजने, एकतरफा तरीके से जमीनी हालात बदलने से परहेज करने और हालात को जटिल बनाने वाली किसी भी कार्रवाई से परहेज की बात कही गई थी।

पंद्रह राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि
Posted Date : 06-Nov-2020 1:08:36 pm

पंद्रह राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि

नईदिल्ली। देश के 36 राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में से 15 में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में तेजी देखी गयी, जिसमें राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक 1360 सक्रिय मामले बढ़े हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सबसे अधिक 1360 सक्रिय मामले दिल्ली में दर्ज किए गए। इसके बाद तेलंगाना में 616, हरियाणा में 534, उत्तर प्रदेश में 474, आंध्र प्रदेश में 440, छत्तीसगढ़ में 340, बिहार में 262, हिमाचल प्रदेश में 237, पंजाब में 150 तथा अन्य पांच राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के अधिक सक्रिय मामलों की संख्या 100 से नीचे पाई गई। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में इसी अवधि में 6287 और कर्नाटक में 2598 सक्रिय मामले कम हुये हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 54,157 मरीज स्वस्थ्य हुए और 670 लोगों की मृत्यु हुई। सक्रिय मामलों संख्या 7,189 घटकर 5,20,773 रह गयी है तथा इनकी दर 6.19 फीसदी रही गयी। वहीं स्वस्थ्य होने वालों की दर 92.32 तथा मृत्यु दर 1.49 फीसदी है।
पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 47,638 नये मामले सामने आये। इन्हें मिलाकर संक्रमण के मामलों की संख्या 84.11 लाख से अधिक हो गयी है।

कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी जारी
Posted Date : 06-Nov-2020 1:07:42 pm

कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी जारी

नईदिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) को मात देने वालों की संख्या लगातार अधिक बनी हुई है जिससे सक्रिय मामले निरंतर घट रहे हैं वहीं शुक्रवार को संक्रमण के दैनिक मामलों में आंशिक कमी दर्ज की गयी।
इससे पहले लगातार 10 दिनों तक संक्रमण के नये मामले 50 हजार से कम रहने बाद गुरुवार को इनकी संख्या इस आंकड़े को पार कर गयी थी लेकिन पिछले 24 घंटों में इसमें थोड़ी कमी आयी है और 47,638 नये मामले दर्ज किये गए हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 47,638 नये मामले सामने आये। इन्हें मिलाकर संक्रमण के मामलों की संख्या 84.11 लाख से अधिक हो गयी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 54,157 मरीज स्वस्थ्य हुए और 670 लोगों की मृत्यु हुई। सक्रिय मामलों संख्या 7,189 घटकर 5,20,773 रह गयी है तथा इनकी दर 6.19 फीसदी रही गयी। वहीं स्वस्थ्य होने वालों की दर 92.32 तथा मृत्यु दर 1.49 फीसदी है।
इस जानलेवा विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 6287 की कमी होने से इनकी संख्या घटकर 1,07,358 रह गयी है जबकि इस दौरान 256 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 44,804 हो गयी है। वहीं इस दौरान 11,277 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15.51 लाख से अधिक हो गयी है।