आज के मुख्य समाचार

नेवादा में रिपब्लिकन पार्टी का मुकदमा खारिज
Posted Date : 07-Nov-2020 1:42:39 pm

नेवादा में रिपब्लिकन पार्टी का मुकदमा खारिज

अमेरिका चुनाव 
वाशिंगटन। अमेरिका में नेवादा प्रांत के एक फेडरल न्यायाधीश ने रिपब्लिकन पार्टी के मुकदमे की सुनवाई से इनकार कर दिया है जिसमें मतपत्रों पर हस्ताक्षर और पर्यवेक्षक को कथित रूप से इससे दूर रखे जाने की जाँच के लिए एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के उपयोग को चुनौती दी गयी थी।
अमेरिकी न्यायाधीश एन्ड्रयू गोर्डन ने कहा, मैंने निर्णय लिया है कि वादी इस मामले में पर्याप्त कानूनी साक्ष्य और पर्याप्त उद्देश्य के साथ अदालत में नहीं आए हैं कि एक निषेधाज्ञा की असाधारण राहत प्राप्त करने के लिए क्या आवश्यक है इसलिए मैं अस्थायी प्रतिबंध आदेश के प्रस्ताव को अस्वीकार कर रहा हूं।
न्यायाधीश गोर्डन ने कहा कि पर्यवेक्षक के नियमों के मामले के संबंध में यह राज्य विधायिका को कर्तव्य है न कि अदालत का है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई सबूत नहीं है कि मशीन गलत तरीके से हस्ताक्षरों को सत्यापन कर रही है। इससे पहले शुक्रवार को नेवादा के क्लार्क काउंटी में मतदाता रजिस्ट्रार जो ग्लोरिया ने कहा कि यहां अभी भी लगभग 1,23,000 मतपत्र हैं, जिन्हें क्लार्क काउंटी में समीक्षा, प्रमाणीकृत और सूचीवार रखा जाना है, जिनमें 63,000 तात्कालिक मतपत्र भी शामिल हैं, जिनकी गिनती रविवार को की जाएगी।

फ्रांस में कोरोना के रिकॉर्ड 60,486 नये मामले
Posted Date : 07-Nov-2020 1:42:07 pm

फ्रांस में कोरोना के रिकॉर्ड 60,486 नये मामले

पेरिस । फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकॉर्ड 60,486 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 17 लाख को पार कर 17,09,716 हो गयी है। फ्रांस के राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य विभाग सेंट पब्लिकी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे एक दिन पहले देश में कोरोना के 58 हजार से अधिक नये मामले सामने आये थे। इस महामारी के कारण अब तक 39,916 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने आंशिक रूप से लॉकडाउन लगाया है। लोगों को अब केवल कार्यस्थल जाने, स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति और आवश्यक कार्यों के लिए ही अपने घरों से बाहर निकलने की इजाजत है। फ्रांस में बार, कैफे, जिम और रेस्तरां बंद कर दिए गए हैं। फ्रांसीसी सरकार ने अनुमान व्यक्त किया है कि देश में एक महीने तक लॉकडाउन लागू कर एक दिन में सामने आने वाले कोरोना के नये मामलों को पांच हजार तक सीमित किया जा सकता है।

घरेलू उड़ानों के लिए किराया श्रेणी 24 फरवरी 2021 तक बढ़ी
Posted Date : 06-Nov-2020 1:15:12 pm

घरेलू उड़ानों के लिए किराया श्रेणी 24 फरवरी 2021 तक बढ़ी

दैनिक यात्रियों के संख्या 2 लाख से अधिक हुई
नईदिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा घरेलू उड़ानों के लिए किराया श्रेणी, जिसके अन्दर हवाई कंपनियों को अपना परिचालन करना होता है, को 24 फरवरी, 2021 तक के लिए बढ़ाया गया है। ये किराया श्रेणियां 21 मई, 2020 से लागू हुई हैं।
1 नवंबर, 2020 को दैनिक यात्रियों के संख्या 2.05 लाख तक पहुँच गयी। जब मई 2020 में घरेलू विमानन खोला गया, तो एयरलाइंस को सामान्य क्षमता के 33 प्रतिशत के साथ (गर्मी में जारी विवरण, 2020 के अनुसार) उड़ान भरने की सुविधा दी गयी। उस समय, दैनिक औसत यातायात लगभग 30,000 था। 26 जून, 2020 को यह सीमा बढ़ाकर 45 प्रतिशत कर दी गयी। 2 सितंबर, 2020 को यह सीमा एक बार फिर से बढ़ायी गयी और इसे 60 प्रतिशत कर दिया गया। वर्तमान में एयरलाइंस अपनी क्षमता का 60 प्रतिशत तक का परिचालन कर सकते हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय हर रोज़ ट्रैफि़क की निगरानी कर रहा है, और उम्मीद है कि त्यौहार के मौसम से ट्रैफि़क और बढेगा। जैसे-जैसे यात्री ट्रैफि़क में वृद्धि होगी, ऊपरी सीमा को आने वाले समय में सामान्य क्षमता के 70-75 प्रतिशत तक बढ़ा दिया जाएगा।

हाइब्रिड मोड में कल आयोजित होगा आईआईटी दिल्ली का दीक्षांत समारोह
Posted Date : 06-Nov-2020 1:14:37 pm

हाइब्रिड मोड में कल आयोजित होगा आईआईटी दिल्ली का दीक्षांत समारोह

पीएम मोदी करेंगे संबोधित
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आईआईटी दिल्ली के 51वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। मोदी 7 नवंबर शनिवार को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री और शिक्षा राज्य मंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
दीक्षांत समारोह संस्थान के डोगरा हॉल में सीमित लोगों की उपस्थिति के साथ हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा। एक ऑनलाइन वेबकास्ट के माध्यम से इसका प्रसारण सभी स्नातक छात्रों, उनके माता-पिता, प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों और आमंत्रित मेहमानों तक पहुंचेगा। दीक्षांत समारोह में पीएचडी, एम. टेक, मास्टर्स ऑफ डिजाइन, एमबीए और बीटेक छात्रों सहित 2000 से अधिक स्नातक छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। संस्थान, राष्ट्रपति के स्वर्ण पदक, निदेशक के स्वर्ण पदक, डॉ. शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक, दस उत्तम स्वर्ण पदक और संस्थान रजत पदक भी स्नातक छात्रों को प्रदान करेगा।

मंदिर के पिलर से लटक कर युवती ने की खुदकुशी
Posted Date : 06-Nov-2020 1:13:53 pm

मंदिर के पिलर से लटक कर युवती ने की खुदकुशी

रांची। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में लोअर शिवपुरी मोहल्ला स्थित शिव मंदिर के पिलर से दुपट्टे के सहारे लटक कर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह-सुबह मंदिर पूजा करने आये पंडित ने युवती का शव लटका हुआ देखा, तो शोर मचा कर स्थानीय लोगों को घटना की सूचना दी। इसके बाद डीएसपी यशोधरा, इंस्पेक्टर सुनील तिवारी मौके पर पहुंचे। शिव के मंदिर के सामने से युवती का मोबाइल और स्कूटी भी बरामद किया गया है। 
हालांकि, पुलिस मोबाइल को काफी खोलने का प्रयास कर रही है। लेकिन, सफलता नहीं मिला है। वहीं, स्कूटी राम रतन प्रसाद के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंदिर के पुजारी सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन वे परिसर में एक युवती के शव को देख डर गए और शोर मचाने लगे। 
शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे और मामले की जानकारी सुखदेव नगर पुलिस को दी। युवती की पहचान मधु गुंजन के रूप में की गयी हैं। वह मूल रूप से गया बिहार की रहने वाली हैं। वह कैजुअल के रूप में दूरदर्शन से जुड़ी थी और योगा की अच्छी प्रशिक्षक रही तथा आर्टिस्ट भी थी। थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।

कुलदीप सिंह सेंगर की अपील पर सीबीआई को नोटिस
Posted Date : 06-Nov-2020 1:13:05 pm

कुलदीप सिंह सेंगर की अपील पर सीबीआई को नोटिस

उन्नाव दुष्कर्म पीडि़त के पिता की मौत का मामला
नईदिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्नाव दुष्कर्म पीडि़त के पिता की हिरासत में मौत के मामले में भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की अपील पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को नोटिस जारी किया है। जस्टिस विभू बाखरु की बेंच ने सीबीआई को जवाब देने का निर्देश दिया। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को 10 साल  कैद की सजा सुनाई थी। 13 मार्च को तीस हजारी कोर्ट उन्नाव दुष्कर्म पीडि़त के पिता की हत्या के मामले में कुलदीप सिंह सेंगर को 10 साल की कैद की सजा सुनाई थी। डिस्ट्रिक्ट ऐंड सेशंस जज धर्मेश शर्मा ने सेंगर पर दस लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था। तीस हजारी कोर्ट ने कहा था कि जुर्माने की ये रकम पीडि़त को दी जाएगी। कोर्ट ने सेंगर समेत सभी सातों आरोपितों को भी 10 साल कैद और 10-10 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी।
सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर समेत सात दोषियों को उम्रकैद की सजा देने की मांग की थी। सुनवाई के दौरान सेंगर ने कहा था कि अगर उसने कुछ गलत किया है तो उसे फांसी पर लटका दिया जाए और उसकी आंखों में तेजाब डाल दिया जाए। पिछले 4 मार्च को कोर्ट ने कुलदीप सेंगर समेत सात लोगों को दोषी करार दिया था। कोर्ट ने इस मामले के चार आरोपितों को बरी कर दिया था।
दुष्कर्म पीडि़त के पिता की न्यायिक हिरासत में 9 अप्रैल, 2018 को मौत हो गई थी । 4 जून, 2017 को दुष्कर्म पीडि़त ने जब कुलदीप सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया तो उसके बाद कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह और उसके साथियों ने पीडि़त के पिता को बुरी तरह पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया था। दुष्कर्म पीडि़त के पिता को जेल में शिफ्ट करने के कुछ ही घंटों बाद जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। 20 दिसम्बर, 2019 को पीडि़त से दुष्कर्म के मामले में तीस हजारी कोर्ट ने सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने उम्रकैद के अलावा 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। जुर्माने की इस रकम में से 10 लाख रुपये पीडि़त को देने का आदेश दिया था।  तीस हजारी कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ कुलदीप सिंह सेंगर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।