आज के मुख्य समाचार

आज रात से 30 नवम्बर तक देश भर में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक
Posted Date : 09-Nov-2020 1:08:33 pm

आज रात से 30 नवम्बर तक देश भर में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक

प्रदूषण को लेकर एनजीटी का आदेश
नईदिल्ली। देशभर में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एनजीटी ने बड़ा आदेश दिया है। एनजीटी ने आज रात से 30 नवंबर की रात तक दिल्ली एनसीआर सहित देश के उन शहरों और कस्बों में पटाखों पर पूरी तरह बैन लगा दिया है। जहां पिछले साल नवंबर में हवा की गुणवत्ता खराब रही।
एनजीटी ने कहा कि जिन राज्यों में प्रदूषण की समस्या नहीं है वहां पटाखे बेचने की मंजूरी दी जा सकती है। वहीं जिन शहरों की एयर चलिटी बेहद खऱाब है वहां भी बैन रहेगा। सभी प्रकार की आतिशबाजी की बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से बैन रहेगा। एनसीआर में पटाखे 9 नवंबर की मध्यरात्रि से नहीं बेचे जा सकेंगे और इन पर 30 नवंबर की मध्य रात्रि तक बैन रहेगा। 1 दिसंबर को आतिशबाजी पर पाबंदी की समीक्षा की जाएगी।
वहीं देश के सभी शहरों/कस्बों पर भी ये दिशा-निर्देश लागू होंगे, जहां नवंबर के दौरान वायु गुणवत्ता का औसत पिछले साल के उपलब्ध आंकड़ों के मुकाबले 'खराबÓ और इससे ऊपर है। जिन शहरों / कस्बों में वायु की गुणवत्ता मध्यम या उससे नीचे है, वहां केवल ग्रीन पटाखे बेचे जा सकते हैं। पटाखों के इस्तेमाल के लिए समय भी तय किया जाएगा। दीपावली, छठ, क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पटाखों की इजाज़त सिर्फ दो घंटे के लिए होगी, ये 2 घंटे रात 8 बजे से 10 बजे तक के लिए तय किए गए हैं। न्यू ईयर और गुरुपर्व पर पटाखों का इस्तेमाल रात 11:55 से 12:30 के बीच किया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई दी
Posted Date : 09-Nov-2020 1:07:45 pm

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई दी

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई दी है। उन्होंने कहा, उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। प्रगति के पथ पर अग्रसर, प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर यह प्रदेश ऐसे ही विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे।
उत्तराखण्ड, उत्तर भारत में स्थित एक राज्य है जिसकी स्थापना 09 नवम्बर 2000 को सत्ताइसवें राज्य के रूप में की गई थी। वर्ष 2000 से 2006 तक यह उत्तरांचल के नाम से जाना जाता था।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में सबसे अधिक वोटिंग का बना रिकॉर्ड
Posted Date : 09-Nov-2020 1:07:02 pm

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में सबसे अधिक वोटिंग का बना रिकॉर्ड

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में मतों की गिनती अब भी जारी है, लेकिन अभी तक हुई मतगणना में सर्वाधिक मतदान का नया रिकॉर्ड पहले ही बन चुका है। अमेरिका में रविवार तक हुई मतगणना में मताधिकार प्राप्त 62 प्रतिशत लोगों के मतदान करने की पुष्टि हो गई थी, जो 2008 में हुए मतदान से 0.4 प्रतिशत अधिक है, जब अमेरिका ने बराक ओबामा के रूप में देश के पहले अश्वेत व्यक्ति को राष्ट्रपति चुना था। अभी तक 14.8 करोड़ मतों की गिनती हो चुकी है। इनमें से राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन को 7.5 करोड़ मत मिले हैं, जो कि अभी तक के इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति उम्मीदवार को मिले सर्वाधिक मत हैं। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को सात करोड़ वोट मिले हैं। इस आंकड़ों के निश्चित तौर पर बढऩे की संभावना है, क्योंकि अधिकारी अब भी मतों की गिनती कर रहे हैं। हालांकि चुनाव विशेषज्ञों और पक्षकारों ने अभी से इतने बड़े पैमाने पर नागरिक भागीदारी के पीछे की ताकतों पर बहस करनी शुरू कर दी है। अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन को विजेता घोषित किया जा चुका है।

सेना की जवाबी कार्रवाई में 14 आतंकी मारे गए
Posted Date : 09-Nov-2020 1:06:11 pm

सेना की जवाबी कार्रवाई में 14 आतंकी मारे गए

काबुल। अफगानिस्तान के गज़ऩी प्रांत में आतंकवादी संगठन तालिबान के सुरक्षा बलों की चौकी पर हमला करने के बाद सेना की तरफ की गई जवाबी कार्रवाई में 14 आतंकवादी मारे गए तथा छह अन्य घायल हो गए। सेना की 203 वीं थंडर कोर ने रविवार को एक बयान में कहा कि आतंकवादियों ने कल देर रात गज़ऩी शहर, मुकुर और अंधेर जिलों में सुरक्षा चौकियों पर हमलों की एक श्रृंखला की योजना बनाई थी लेकिन अफगानिस्तान की वायुसेना और सुरक्षा बलों की तरफ से की गई एक मजबूत प्रतिक्रिया में कई आतंकवादी मारे गए। 203 वें थंडर कोर ने एक अलग बयान में कहा कि पूर्वी प्रांत खोस्त के सबरी जिले में 12 और आतंकवादी मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। सेना के अनुसार तालिबान ने कल रात जिले के गुरगुरी इलाके में सुरक्षा चौकियों पर हमला किया और झड़पों में कोई सुरक्षा बल घायल नहीं हुआ। तालिबान ने घटनाओं पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। सके अलावा सुरक्षा सूत्रों ने स्पूतनिक को बताया कि तालिबान ने उत्तरी प्रांत कुंडुज में इमाम साहिब जिले के पुल-ए-खश्ती इलाके में एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया जिसमे छह सैनिकों और दो पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और आठ अन्य सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए। इसके अलावा भी देशभर में कई अन्य जगहों पर ऐसी ही घटनाएं दर्ज की गई।

होंडुरास में बाढ़ से 26 लोगों की मौत
Posted Date : 09-Nov-2020 1:05:40 pm

होंडुरास में बाढ़ से 26 लोगों की मौत

काराकस। होंडुरास में उष्णकटिबंधीय तूफान एटा के कारण आई बाढ़ से कम से कम 26 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी स्थानीय अखबार ला ट्रिबूना ने अपनी रिपोर्ट में दी है। अखबार में रविवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि 65,900 से ज्यादा लोग संचार सुविधा से दूर हैं, जबकि 27,000 से ज्यादा लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारी बारिश तथा बाढ़ के कारण कम से कम 26 लोगों की मौत हुई हैं तथा छह लोग लापता हैं। भूस्खलन के कारण 49 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं, जबकि 140 इमारतों को काफी क्षति पहुंची हैं। 20 से ज्यादा पुल नष्ट हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि एटा तूफान ने गत सप्ताह के शुरू में होंडुरास में भारी तबाही मचायी थी। इसके कारण यहां लगभग 10.70 लाख लोगों के प्रभावित होने की आशंका है। 

फ्रांस में कोरोना के 38,619 नये मामले
Posted Date : 09-Nov-2020 1:05:20 pm

फ्रांस में कोरोना के 38,619 नये मामले

पेरिस। फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 38,619 नये मामले दर्ज किए गए हैं तथा 270 मरीजों की इसके कारण मौत हुयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार यहां अब तक 17,87,324 लोग इस महामारी से प्रभावित हुए हैं तथा 40,439 लोगों की मृत्यु हुयी है। वहीं 822 मरीजों की वृद्धि होने से बाद विभिन्न अस्पतालों में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 30,243 हो गयी है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए फ्रांस ने 30 अक्टूबर को दोबारा लॉकडाउन लागू कर गैर जरूरी सामनों की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है। इसके तहत कैफे तथा रेस्तरां को बंद करने का निर्देश दिया गया है।