मास्को। रूस में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 21,978 नए मामले सामने आए हैं जो कि अबतक की सर्वाधिक दैनिक वृद्धि है। देश की कोविड-19 प्रतिक्रिया केन्द्र के रिपोर्ट के मुताबिक रूस में लगातार चार दिनों से कोरोना के 20,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।
रूस में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,796,132 हो गई है। इस वायरस के संक्रमण से अभी तक 1,335,141 मरीज रोगमुक्त भी हो चुके हैं। जबकि 30,793 मरीजों की मौत हो गई है। राजधानी मास्को कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है जहां 6897 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 475,166 हो गई है।
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और अमेरिका की जनता ने जो बाइडन को अपना राष्ट्रपति चुन लिया है। डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के अपने दूसरे कार्यकाल के लिए वापसी नहीं कर सके। लेकिन, ये महज़ उनकी चुनावी हार नहीं है, उन्हें आगे और भी मुश्किलें हो सकती हैं। राष्ट्रपति पद से हटते ही वह जेल भी जा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विशेषज्ञों के मुताबिक उनके कार्यकाल में हुए कथित घोटालों की जांच से पता चलता है कि उन्हें राष्ट्रपति पद से हटने के बाद आपराधिक कार्यवाही के अलावा मुश्किल वित्तीय स्थिति का भी सामना करना पड़ सकता है। राष्ट्रपति पद पर रहते हुए उनके ख़िलाफ़ आधिकारिक कार्यों के लिए मुक़द्दमा नहीं चलाया जा सकता है और वे इसी का फायदा उठाकर इन मुश्किलों से बचते रहे हैं।
पेस यूनिवर्सिटी में कॉनस्टीच्यूशनल लॉ के प्रोफेसर बैनेट गर्शमैन ने कहा कि इस बात की संभावना है कि डोनाल्ड ट्रंप पर आपराधिक मामले चलाए जाएंगे। प्रोफेसर बैनेट गर्शमैन ने न्यूयॉर्क में एक दशक तक अभियोक्ता के तौर पर सेवाएं दी हैं। गर्शमैन ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप पर बैंक धोखाधड़ी, कर धोखाधड़ी, मंडी लॉन्ड्रिंग, चुनावी धोखाधड़ी जैसे मामलों में आरोप लग सकते हैं। उनके कामों से जुड़ी जो भी जानकारी मीडिया में आ रही है वो वित्तीय हैं।
हालांकि, मामला सिफऱ् यहां तक सीमित नहीं है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप को भारी वित्तीय घाटे का सामना भी करना पड़ सकता है। इनमें बड़े पैमाने पर निजी कर्ज और उनके कारोबार की मुश्किलें शामिल हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अगले चार सालों में ट्रंप को 30 करोड़ डॉलर से ज़्यादा का कजऱ् चुकाना है। वो भी ऐसे समय पर जब उनके निज़ी निवेश बहुत अच्छी स्थिति में नहीं हैं। हो सकता है कि ट्रंप के राष्ट्रपति न रहने पर लेनदार कजऱ् के भुगतान को लेकर बहुत कम नरमी दिखाएं।
डोनाल्ड ट्रंप के आलोचक कहते हैं कि उनका राष्ट्रपति पद पर होना उनकी क़ानूनी और वित्तीय समस्याओं में उनका कवच बन गया है। अगर ये सब नहीं रहेगा तो उनके मुश्किल दिन आ सकते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ये दावा करते आए हैं कि वो अपने दुश्मनों की साजि़शों का शिकार हुए हैं। उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने राष्ट्रपति बनने से पहले और पद पर रहते हुए भी अपराध किए हैं। ट्रंप ने स्पष्ट रूप से अपने ख़िलाफ़ लगे आरोपों से इनकार किया है।
काबुल। अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत में एक पुलिस अड्डे पर आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम चार व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि 40 अन्य घायल हो गये। एक प्रांतीय अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंधार के जनस्वास्थ्य विभाग के प्रांतीय निदेशक मोहम्मद अशरफ नादरी ने बताया कि मैवांद जिले में रविवार देर रात यह हमला हुआ और अर्धचिकित्सा कर्मी ध्वस्त मकान के मलबे में फंसे लोगों को निकालने में अब भी जुटे हुए हैं। उनके अनुसार घायलों में सैनिक एवं आम लोग शामिल हैं। किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, वैसे शक की सूई तालिबान की ओर जा रही हैं। तालिबान एवं अफगानिस्तान सरकार के बीच कतर में शांति वार्ता के बावजूद हाल के महीनों में देश में हिंसा बढ़ गयी है ।
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी शहर पेशावर के बाहरी हिस्से में बंदूकधारियों ने अहमदिया समुदाय के 82 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि हालिया महीने में अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय के तीन और लोगों की हत्या कर दी गयी थी। पाकिस्तान के अहमदिया समुदाय के एक प्रवक्ता सलीमुद्दीन ने बताया कि महबूब खान रविवार को बस टर्मिनल पर खड़े थे कि उसी दौरान हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। उन्होंने कहा कि खान को उनके पंथ के कारण निशाना बनाया गया। पुलिस ने गोलीबारी की घटना की पुष्टि की लेकिन किस इरादे से उन्हें निशाना बनाया गया, इस बारे में बताने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान की संसद ने 1974 में अहमदिया समुदाय को गैर मुस्लिम घोषित किया था। इस्लामी चरमपंथी आए दिन अहमदिया समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाते रहते हैं।
ड्राइवर को हिरासत में लिया
मुंबइ। ड्रग्स मामले में एनसीबी ने आज सोमवार को अभिनेता अर्जुन रामपाल के मुंबई स्थित घर पर छापा मारा है। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, अर्जुन रामपाल के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। बता दें कि ड्रग्स केस में कई बड़े स्टार के साथ अर्जुन रामपाल का नाम भी उछल चुका है।
इससे पहले एनसीबी ने ड्रग्स रखने और खरीद-फरोख्त करने के जुर्म में अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड ग्रैब्रिएला डिमेट्रिएड्स के भाई अगिसियालोस को एक बार फिर हिरासत में लिया। खबर है कि अगिसियालोस को केस में जमानत मिल गई थी, जिसके तुरंत बाद एनसीबी ने उन्हें फिर से हिरासत में ले लिया।
इसके अलावा एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शंस के पूर्व एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर क्षितिज प्रसाद को एक अन्य मामले में भी गिरफ्तार किया है। रविवार को बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर छापा मारा था। इस छापेमारी में नाडियाडवाला के घर से करीब 10 ग्राम गांजा और तीन मोबाइल फोन कब्जे में लिए गए हैं। दो गवाहों की मौजूदगी में फिरोज की पत्नी शबाना सईद को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है।
एनसीबी ने शनिवार को मुंबई की चार अलग-अलग लोकेशंस पर छापा मारा था। इस दौरान कमर्शियल चंटिटी में गांजा, चरस और एक अन्य ड्रग बरामद हुई थी। शनिवार शाम हुई छापेमारी के बाद चार लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिनसे फिलहाल जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है।
नईदिल्ली। दिल्ली के प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज की 19 साल की छात्रा ऐश्वर्या रेड्डी द्वारा आत्महत्या करने के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, इस अत्यंत दुखद घड़ी में इस छात्रा के परिवारजनों को मेरी संवेदनाएं। जानबूझकर की गई नोटबंदी और देशबंदी से बीजेपी सरकार ने अनगिनत घर उजाड़ दिए। यही सच्चाई है। तेलंगाना के शादनगर में लेडी श्री राम कॉलेज में पढ़ रही एक 19 वर्षीय छात्रा ऐश्वर्या ने कथित तौर पर अपने घर में 2 नवंबर को आत्महत्या कर ली। ऐश्वर्या के पिता ने बताया कि वो पढऩे में बहुत अच्छी थी। मैं कर्जा लेकर उसे पढ़ा रहा था। मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। पिता के मुताबिक, लॉकडाउन से उन्हें तकड़ा झटका लगा था। वह बेटी की पढ़ाई के लिए पैसा नहीं जुटा पा रहे थे। राहुल गांधी ने इस खबर के सामने आने के बाद बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।