आज के मुख्य समाचार

बिहार में शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त
Posted Date : 10-Nov-2020 1:08:22 pm

बिहार में शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त

11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर भी मतगणना जारी
नईदिल्ली। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच बिहार में तीन चरण में 243 विधानसभा सीट के चुनाव में पड़े वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिल रही है। इसी के साथ ही मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए भी मतगणना शुरू हो गई है। 
राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, बिहार के सभी 38 जिले में बनाए गए 55 मतगणना केंद्रों पर आज सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सबसे पहले बैलेट पेपर से डाले गए मतपत्रों की गिनती की जा रही है। मतगणना केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जा रहा है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, एक हॉल में सात टेबुल पर ही मतगणना की व्यवस्था की गई है। साथ ही, दूसरे समीप के हॉल में सात अन्य टेबुल पर मतगणना की प्रक्रिया भी चल रही है। पहले मतों की गिनती करने के लिए एक हॉल में ही 14 टेबुल लगाए जाते थे लेकिन इस बार कोरोना के कारण दो हॉल में सात-सात टेबुल रखे गए हैं।
मुख्य हॉल में निर्वाची पदाधिकारी और दूसरे हॉल में सहायक निर्वाची पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। इनके अलावा प्रत्येक केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात हैं। पूर्वी चंपारण, गया और बेगूसराय में तीन-तीन मतगणना केंद्र बने हैं जबकि मधुबनी, पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा, गोपालगंज, भागलपुर, नालंदा, नवादा और बांका में दो केंद्र बनाये गए हैं।
वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार का भविष्य तय करेंगे। उपचुनाव के तहत गुजरात की आठ विधानसभा सीटों, मणिपुर की चार सीटों और हरियाणा की एक सीट, छत्तीसगढ़ की एक, झारखंड की दो सीटों, कर्नाटक की दो विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। इसके अलावा नगालैंड की दो सीटों, तेलंगाना की एक सीट और ओडिशा की दो सीटों के लिए भी वोटों की गिनती जारी है। मणिपुर को छोड़कर सभी सीटों पर तीन नवंबर को मतदान हुआ था। मणिपुर की विधानसभा सीटों के लिए सात नवंबर को मतदान हुआ था। इसके अलावा बिहार की वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए भी मतगणना हो रही है।
मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी। कोविड-19 महामारी को देखते हुए मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों अनुसार एक उम्मीदवार, उनका चुनाव एजेंट और मतगणना एजेंट को, मतगणना केंद्र के हॉल में मौजूद रहने की अनुमति दी गई है।

पुलिस अधिकारी की सरेआम गोली मारकर हत्या
Posted Date : 10-Nov-2020 1:07:43 pm

पुलिस अधिकारी की सरेआम गोली मारकर हत्या

ह्यूस्टन। अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक पुलिस अधिकारी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह गोलीबारी ह्यूस्टन के उत्तरी इलाके में एक मोटल के सामने दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई।
स्थानीय मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि पुलिसकर्मी ने मदद पाने के लिए ताज इन एंड सूट मोटल के अंदर जाने की भी कोशिश की लेकिन लॉबी में उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी कहा कि सड़क के उस पार से कई गोलियां चल रही थीं और संदिग्ध हमलावार गोलीबारी करने के बाद घटनास्थल से फरार हो गए। इस घटना के बाद हालांकि जांच शुरू कर दी गई है और मोटेल के बाहर भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी देखी गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में ह्यूस्टन शहर में गोलीबारी की यह छटी घटना है जिसमें पुलिस अधिकारी समेत कई लोगों की मौत हो चुकी हैं। ह्यूस्टन शहर में इससे पहले 21 अक्टूबर को भी गोलीबारी की घटना हुई थी जिसमे एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी और बाद में शहर में हिंसा की स्थिति हो गई थी।

कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने तक और दो लाख लोगों की हो सकती है मौत:बाइडेन
Posted Date : 10-Nov-2020 1:07:22 pm

कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने तक और दो लाख लोगों की हो सकती है मौत:बाइडेन

वाशिंगटन। अमेरिका राष्ट्रपति चुनावों में जीत हासिल करने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बिडेन ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वैक्सीन लोगों के पास उपलब्ध होने तक देश में करीब और दो लाख लोगों की मौत हो सकती है। बिडेन ने सोमवार को कहा,कोरोना के कारण देश में औसतन प्रतिदिन करीब एक हजार लोगों की मौत हो रही है और इस बीमारी से अबतक 240,000 लोगों की जान जा चुकी है। अनुमान दर्शाते हैं कि कोरोना वैक्सीन के व्यापक रूप से उपलब्ध होने तक आने वाले महीनों में और 200,000 लोगों की मौत हो सकती हैं। इससे पहले रविवार को श्री बिडेन ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई को अपने प्रशासन की प्राथमिकता बताया था और कहा था कि नई अमेरिकी सरकार लॉकडाउन, मास्क लगाने और अन्य उपायों पर सलाह देने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को कार्य पर लगाएंगे। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में इस महामारी से अब तक 99,68,015 लोग संक्रमित हुए हैं और 2,37,568 लोगों की जान चली गई है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में एक लाख से अधिक नए संक्रमित पाए गए हैं।

हार से निराश ट्रंप ने रक्षा मंत्री एस्पर को हटाया
Posted Date : 10-Nov-2020 1:06:40 pm

हार से निराश ट्रंप ने रक्षा मंत्री एस्पर को हटाया

वाशिंगटन। अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करीब दो सप्ताह पहले भारत के दौरे पर आये रक्षा मंत्री मार्क एस्पर को हटा दिया है और उनकी जगह पर राष्ट्रीय प्रतिवाद केंद्र के प्रमुख क्रिस्टोफर सी मिल्स को रक्षा विभाग के कार्यवाहक प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया है।
एस्पर अमेरिकी राष्ट्रपति के दूसरे रक्षा सचिव थे जिनसे पहले जेम्स मेटीस ने सीरिया में सैनिकों के बारे में राष्ट्रपति के साथ नीतिगत मतभेदों को लेकर इस्तीफा दे दिया था।
ट्रंप ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र के उच्च सम्मानित निदेशक क्रिस्टोफर सी मिलर को सीनेट द्वारा सर्वसम्मति से कार्यवाहक रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है जो तुरंत प्रभावी होंगे।
उन्होंने कहा, क्रिस्टोफर शानदार काम करेंगे और एस्पर को अब हटा दिया गया है। बतौर रक्षा मंत्री मैं उनकी सेवाओं के लिए उनका धन्यवाद करता हूं।
उल्लेखनीय है कि श्री एस्पर के पास रक्षा मंत्री बने रहने के वैसे भी केवल दो महीने ही थे क्योंकि श्री ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव हर गए है। श्री एस्पर को रक्षा मंत्री के पद से हटाने से ट्रंप सरकार और कमजोर हो गई है। गौरतलब है कि अमेरिका में तीन नवंबर संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बिडेन ने बाजी मार ली है और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार तथा मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 के आधिकारिक नतीजे हालांकि अभी घोषित नहीं हुये हैं लेकिन दुनिया भर के नेताओं तथा राजनेताओं ने पहले ही श्री बिडेन को जीत की बधाई दे दी है। श्री बिडेन ने भी बीते शनिवार को अपनी साथी कमला हैरिस के साथ राष्ट्र के नाम संबोधन देते हुये राष्ट्रपति पद की दौड़ में अपनी जीत का दावा किया था।
अमेरिका के सभी प्रमुख मीडिया संस्थान श्री बिडेन को पहले ही विजयी घोषित कर चुके हैं, हालांकि श्री ट्रम्प ने तर्क दिया है कि दौड़ अभी खत्म नहीं हुई है और यह चुनाव धोखाधड़ी था। वह जल्द ही अपनी जीत के दावे को लेकर अदालत का रुख करेंगे।

फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ा उछाल
Posted Date : 10-Nov-2020 1:05:59 pm

फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ा उछाल

पेरिस। फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 38,619 नये मामले दर्ज किए गए हैं तथा 270 मरीजों की इसके कारण मौत हुयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार यहां अब तक 17,87,324 लोग इस महामारी से प्रभावित हुए हैं तथा 40,439 लोगों की मृत्यु हुयी है। वहीं 822 मरीजों की वृद्धि होने से बाद विभिन्न अस्पतालों में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 30,243 हो गयी है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए फ्रांस ने 30 अक्टूबर को दोबारा लॉकडाउन लागू कर गैर जरूरी सामनों की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है। इसके तहत कैफे तथा रेस्तरां को बंद करने का निर्देश दिया गया है।

होंडुरस में बाढ़, भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 60 के करीब
Posted Date : 10-Nov-2020 1:05:16 pm

होंडुरस में बाढ़, भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 60 के करीब

टेगुसिगलपा। होंडुरस में एटा तूफान के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 57 तक पहुंच गयी जबकि आठ लोग लापता हो गए हैं।स्थानीय समाचार पत्र ला ट्रिबुना में यह रिपोर्ट सामने आयी है। रिपोर्ट के अनुसार 2,33,000 से अधिक परिवार इस तूफान से प्रभावित हुए है और वर्तमान में लगभग 5000 परिवार अस्थायी राहत केन्द्र में रह रहे है। होंडुरस में हजारों लोगों का एक दूसरे से संपर्क कट गया है।स्थानीय मीडिया ने रविवार की रिपोर्ट में बताया कि बाढ़ और भूस्खलन से 26 लोगों की मौत हो गयी है और छह लापता हैं। भूस्खलन से 49 घर नष्ट हो गए हैं जबकि 140 बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके अलावा 20 पुल भी पूरी तरह से टूट गये हैं। होंडुरस में एटा तूफान के कारण बाढ़ और भूस्खलन के 18 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। ग्वाटेमाला की आपदा निवारण के लिए राष्ट्रीय समन्वय संस्था ने यह जानकारी दी। संस्था की तरफ से सोमवार को ट्विटर पर जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बाढ़ के कारण अभी भी 103 लोग लापता हैं और 33 लोगों की मौत हो गई है।