पटना। नीतीश कुमार सोमवार की शाम साढ़े चार बजे राजभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री के साथ 14 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।
सूत्र बता रहे हैं कि मंत्री पद की शपथ लेने वालों में भाजपा कोटे से सात , जदयू कोटे से पांच , जीतन राम मांंझी की पार्टी हम से एक और विकासशील इंसान पार्टी के एक-एक विधायक हो सकते हैं। नयी सरकार के शपथग्रहण समारोह में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी उपस्थित रहने की संभावना है।
इस बीच एक महत्त्वपूर्ण खबर यह भी आ रही है कि नयी विधान सभा में इस बार विधानसभा अध्यक्ष का पद भाजपा कोटे से होगा। चर्चा है कि नंदकिशोर यादव नये विधानसभा अध्यक्ष हो सकते हैं।
मिन्स्क। बेलारूस मेें सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 1,000 से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गैर पंजीकृत विस्ना मानवाधिकार केन्द्र ने यह जानकारी दी है।
केन्द्र ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि मिन्स्क के पुश्किनकाया मेट्रो स्टेशन के पास सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रहे करीब सौ लोगों पर पुलिस ने आंसू गैस का किया। तथा कई लोगो को हिरासत में लिया है। स्थानीय मीडिया आउटलेट्स ने प्रत्यक्षदर्शियों से वीडियो साझा किए हैं जिसमें सुरक्षाबलों को प्रदर्शनकारियों को खदेडऩे के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करते हुए दिखा गया है। विस्ना अधिकार समूह ने अपनी वेबसाइट पर रविवार को सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए 1,005 लोगों के नाम प्रकाशित किए हैं। उनमें से अधिकांश को बेलारूस की राजधानी से हिरासत में लिया गया है। इस बीच बेलारूस की एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट ने बताया कि देश भर में विरोध प्रदर्शनों को कवर करते हुए एक आरआईए नोवोस्ती संवाददाता सहित कम से कम 23 पत्रकारों को हिरासत में लिया गया, जिसमें से कुछ को रिहा कर दिया गया है।
वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि आगामी सप्ताह में ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंधों की घोषणा होगी।
ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू होने के एक वर्ष होने पर विदेश विभाग की वेबसाइट पर रविवार को प्रकाशित एक प्रेस विज्ञप्ति में श्री पोम्पियों ने कहा कि दावा किया कि 'प्रशासनÓ ईरानी लोगों और अंतरराष्ट्रीय कानून का लगातार उल्लंघन कर रहा है।
उन्होंने कहा, अमेरिका दमन के एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इस सप्ताह के आखिर में नए प्रतिबंधों की घोषणा करके इस्लामिक गणराज्य के सबसे लंबे समय से पीडि़त ईरान के लोगों को न्याय दिलाने के लिए जारी रखेगा।
चिसीनाउ। यूरोपीय देश माल्डोना में राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी ऑफ एक्शन एंड सॉलिडेरिटी के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री माइआ सैंडू को दूसरे चरण में 56.28 प्रतिशत मत प्राप्त हुए है। केंद्रीय चुनाव आयोग (सीईसी) ने बताया कि देश के अधिकांश क्षेत्रों में मतपत्रों की शतप्रतिशत गिनती के बाद श्री सैंडू को 56.28 प्रतिशत मत प्राप्त हुए है। जबकि राष्ट्रपति इगोर डोडोन को 43.72 प्रतिशत मत मिले है। अमेरिका और कनाडा से आने वाले मतपत्र अभी भी परिष्कृत किया जा रहा है।
संयुक्त राष्ट्र। लीबिया में राजनीतिक वार्ता फोरम ने एक सप्ताह के भीतर ऑनलाइन बातचीत शुरू करने पर सहमति जतायी है।
लीबिया में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन प्रमुख एवं कार्यवाहक विशेष दूत स्टेफनी विलियम्स ने रविवार की रात संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, हम इस मसले पर काम जारी रखेंगे। हम अगले सप्ताह होने वाली बैठक में इस पर चर्चा करने जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि सदस्यों के चयन के लिए शीघ्र ही निर्णय ले लिया जाएगा।
सुश्री विलियम्स ने कहा कि अब तक की वार्ता में अच्छी प्रगति हुई है तथा अगली बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी। उन्होंने कहा, हमें अभी भी बहुत काम हैं। हम एक सप्ताह में वर्चुअल बैठक के लिए सहमत हुए हैं। आने वाले दिनों में मैंने फोरम को चुनाव के लिए संवैधानिक आधार पर एक समिति बनाने के लिए सदस्यों के चयन करने के लिए कहा है।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि निकट भविष्य में ऐसे और मुकदमें दायर हो किये जा सकते हैं जो नवंबर में हुये राष्ट्रपति चुनाव की असंवैधानिकता को साबित करेगा। ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, देश भर में कई मुकदमें दायर किये जा रहे हैं। ये मुकदमें हमने नहीं बल्कि उन लोगों ने दायर किये हें जिनके साथ बहुत ज्यादा दुर्व्यवहार हुआ है। कई बड़े मुकदमें जल्द ही दायर किये जाएंगे जो 2020 के चुनाव की असंवैधानिकता और चुनाव परिणाम को बदलने के लिए किये गये कामों को दर्शाएंगे।
ट्रंप के समर्थकों ने मतों की गिनती में अनियमितताओं का दावा करते हुये पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, एरिजोना, नेवादा और मिशिगन समेत विभिन्न राज्यों में कई मुकदमें दायर किये हैं। अमेरिकी मीडिया का दावा है कि तीन नवंबर को हुये राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन ने जीत हासिल की है। श्री बिडेन भी अपनी जीत की घोषणा करते हुये राष्ट्र को संबोधित कर चुके हैं। चुनाव परिणाम अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं किये गये हैं और श्री ट्रंप का दावा है कि उन्होंने जीत हासिल की है लेकिन धोखाधड़ी से उन्हें हराया गया है।