लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक संक्रमित सांसद के सम्पर्क में आने के बाद खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। 'डॉउनिंग स्ट्रीट ने बताया कि एशफिल्ड के सांसद ली एंडरसन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। प्रधानमंत्री ने हाल ही में 35 मिनट तक कुछ सांसदों के साथ बैठक की थी, जिसमें एंडरसन भी शामिल थे। प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि 'नेशनल हेल्थ सर्विज (एनएचएस) टेस्ट एंड ट्रेस ने जॉनसन को सूचित किया कि वह एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, जो संक्रमित पाया गया है और उन्हें खुद को क्वारंटाइन कर लेना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा, 'प्रधानमंत्री नियमों का पालन करेंगे और वह क्वारंटाइन में चले गए हैं। वह कोरोना वायरस सहित अन्य मुद्दों पर डाउनिंग स्ट्रीट से काम करना जारी रखेंगे। प्रवक्ता ने कहा, 'प्रधानमंत्री स्वस्थ हैं और उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं है। इससे पहले, अप्रैल में संक्रमित पाए जाने के बाद जॉनसन ने तीन रातें 'सेंट थॉमस अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में बिताई थी। 'नेशनल हेल्थ सर्विज (एनएचएस) टेस्ट एंड ट्रेस नियम के अनुसार वह 10 दिन तक पृथक रहेंगे, जिसकी अवधि 26 नवम्बर को समाप्त होगी।
चीनी घोटाला
लाहौर । पाकिस्तान के शीर्ष जांच निकाय ने अरबों रुपये के चीनी घोटाले के सिलसिले में शीर्ष विपक्षी नेता शाहबाज शरीफ, प्रधानमंत्री इमरान खान के मित्र तथा तीन अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने रविवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ, उनके बेटों- हमजा एवं सुलेमान, प्रधानमंत्री इमरान खान के मित्र जहांगीर तरीन एवं उनके बेटे अली तरीन के विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग, जालसाजी, आपराधिक विश्वासघात और सरकारी शेयरधारकों के साथ धोखाधड़ी को लेकर मामला दर्ज किया। इस मामले में तरीन और उनके बेटे पर 4.35 अरब रुपये की धोखाधड़ी एवं मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है, जबकि शाहबाज एवं उनके बेटे 25 अरब रुपये के ऐसे ही आरोपों से घिरे हैं। कुछ दिन पहले ही लाहौर हाईकोर्ट ने पाकिस्तान प्रत्याभूति एवं विनिमय आयोग और एफआईए द्वारा तरीन के जेडीडब्ल्यू शुगर मिल्स और फारूकी पल्प मिल्स तथा शाहबाज के अल-अरबिया शुगर मिल्स के विरुद्ध 'प्रक्रियागत खामियों तथा तानशाही कवायद के आधार पर एफआईए में दर्ज किये गये मामले को खारिज कर दिया था। एफआईए ने बताया कि अदालत ने उसे इस चीनी घोटाले में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के आगे बढऩे का अधिकार प्रदान किया। शाहबाज और उनके बेटे हमजा राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा दर्ज धनशोधन के एक अन्य मामले में न्यायिक हिरासत के तहत लाहौर की कोट लखपत जेल में हैं, जबकि उनके छोटे बेटे सुलेमान लंदन में हैं तथा एनएबी के धनशोधन मामले में एक स्थानीय अदालत उन्हें फरार घोषित कर चुकी है। तरीन और उनके बेटे हाल ही लंदन से लौटे हैं। अली पाकिस्तान सुपर लीग फ्रैंचाइज 'मुल्तान सुल्तान के मालिक हैं। एफआईए ने इस मामले में अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं की है।
दो से तीन चरणों में चल सकता है टीकाकरण अभियान
नईदिल्ली। भले ही कोरोना वायरस का टीका अभी तक उपलब्ध नहीं हुआ है, लेकिन इसे लेकर पहले से ही मैराथन स्तर पर उत्पादन शुरू हो चुका है। स्थिति यह है कि देश में 6 करोड़ लोगों के लिए डोज बनाने की पहले ही तैयार हो चुकी है। इनमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक भी शामिल है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अब तक साढ़े चार करोड़ डोज तैयार कर ली है, वहीं बायोटेक ने इसका उत्पादन शुरू कर दिया है। इनके अलावा रूस का स्पूतनिक-5 टीका भी उत्पादन की स्थिति में है। दो दिन पहले ही इस टीका की डोज दिल्ली पहुंची है जिनका इस्तेमाल तीसरे चरण के परिक्षण के लिए किया जाएगा।
टीका उत्पादन की इस गति को देख कहा जा सकता है कि पिछले कई महीनों से चली आ रही कोरोना वायरस की लड़ाई अब अंतिम पड़ाव के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है। आने वाले दिनों में लोगों को एक से ज्यादा कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध हो सकता है। दो से तीन चरणों में टीकाकरण अभियान शुरू हो सकता है। संभावना यहां तक है कि अगले वर्ष तक बाजार में अलग-अलग कंपनियों के टीके भी उपलब्ध हो सकते हैं। लेकिन सरकार के स्तर पर तय की योजना के अनुसार सबसे पहले देश के 30 करोड़ लोगों को टीका मिलेगा। राष्ट्रीय टास्क फोर्स के सदस्य व आईसीएमआर के वैज्ञानिक ने बताया कि दूसरे चरण का सफल परीक्षण पूरा होने के बाद टीके तीसरे चरण की ओर हैं उनके उत्पादन शुरू हो चुके हैं।
चूंकि भारत समेत पूरी दुनिया को कोविड-19 के टीके का इंतजार है। ऐसे में बाजार की मांग को नजरदांज भी नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अगर टीका सफल नहीं होता है तो उक्त टीकों का एडवांस उत्पादन भी फेल हो सकता है।
हालांकि इसकी आशंका इसलिए भी कम है क्योंकि दो चरणों के संतोषजनक परिणाम मिलने के बाद ही उत्पादन शुरू किया जा रहा है। कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए इस समय दुनिया भर में 155 टीकों पर शोध चल रहा है जिनमें से 47 चरणबद्ध परीक्षण की स्थिति में हैं। इनमें फाइजर, बायोटेक, भारत बायोटेक, ऑक्सफोर्ड, स्पूतनिक-5 इत्यादि शामिल हैं। फाइजर ने अब तक के परीक्षणों के आधार पर 90 फीसदी सफलता का दावा किया है।
केदारनाथ और बदरीनाथ में भी बदला मौसम का मिजाज
शिमला। पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में हिमपात की खबर है।हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल नारकंडा और कुफरी में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। इन क्षेत्रों में लगभग 18 सेंटीमीटर(सेंमी) हिमपात दर्ज किया गया है। रविवार देर रात मनाली, डलहौजी समेत कई स्थानों पर भी सीजन का पहला हिमपात हुआ। किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, रोहतांग, बारालाचा, शिंकुला और कुंजुम में बर्फबारी से पहाड़ बर्फ से ढक गए हैं।
आज तड़के उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली। केदारनाथ और बदरीनाथ में बर्फबारी हुई। बदरीनाथ में लगभग 06 इंच और हेमकुंड साहिब में एक फीट बर्फ जम चुकी है। अभी लगातार बर्फबारी जारी है। टिहरी में भी सुबह चार बजे से बारिश शुरू हो गई। यह बारिश फसलों के लिए अच्छी बताई जा रही है। यमुनोत्री धाम व आसपास के इलाकों में भी रविवार रात से बर्फबारी हो रही है जबकि यमुना घाटी में झमाझम बारिश हो रही है।
हिमाचल के कई क्षेत्रों में हिमपात कल शाम से शुरू हुआ जो आज सुबह तक जारी रहा। राज्य के इन क्षेत्रों तथा निचले हिस्सों में भारी बारिश भी हुई है। शिमला जिले के पर्यटन स्थल नारकंडा में 18 से 25 सेमी हिमपात हुआ है जिससे हिंदुस्तान-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है। इसके अलावा कुफरी, खड़ा पत्थर और चौपाल के मुख्य द्वार खिड़की में भी छह सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया है। इसके कारण सड़कें बंद हो गई हैं। खदराला में करीब एक फुट हिमपात दर्ज किया गया है तथा यहां बिजली, पानी और संचार व्यवस्था ठप्प हो गई है।
लाहौल स्पीति जिले के मुख्य द्वार रोहतांग दर्रे पर दो से तीन फुट, सांगला में लगभग 25 सेंटी, कोठी और गोंदला में 20 सेंटी, शिलारू में 10.4 सेंटीमीटर, मनाली में दो, कुफरी में सात सेंटीमीटर हिमपात हुआ है। कांगड़ा की धौलाधार श्रंखला, कुल्लू का जलोडी जोत, चम्बा का साचपास, लेडी आफ केलांग, बरालाचा और लाहौल स्पीति में काजा के कुंजुम दर्रा, किन्नौर जिले के किन्नर कैलाश, हाटू, चांसल दर्रा, डोडरा-कावर, चूरधार में भी हिमपात हुआ है। बारिश और हिमपात होने से प्रदेश के किसान और बागवान खुश हैं। गत तीन महीनों से किसान बारिश होने का इंतजार कर रहे थे।
बारिश और हिमपात के कारण प्रदेश में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। केलांग में न्यूनतम तापमान सबसे कम शून्य से 3.0 डिग्री नीचे रहा। जबकि शिमला के कुफरी और सीओबाग में शून्य, मनाली 0.2 डिग्री, चम्बा के डलहौजी 0.6, किन्नौर के कल्पा में शून्य से 0.8 डिग्री नीचे, शिमला 3.6, धर्मशाला 5.8, सोलन 5.6, पालमपुर 5.5 और भुंतर में 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
पटना। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बन रही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बहिष्कार करने की घोषणा की है । राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर शपथ ग्रहण समारोह के बहिष्कार के पार्टी के निर्णय की जानकारी दी गई है । ट्वीट में कहा गया है, राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करता है। बदलाव का जनादेश राजग के विरुद्ध है। जनादेश को शासनादेश से बदल दिया गया । बिहार के बेरोजगारों, किसानो, संविदाकर्मियों, नियोजित शिक्षकों से पूछे कि उनपर क्या गुजर रही है। राजग के फजऱ्ीवाड़े से जनता आक्रोशित है। हम जनप्रतिनिधि हैं और जनता के साथ खड़े हैं।
नईदिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक जताया है।
श्री कोविंद ने सोमवार को ट्वीट करके कहा, हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुई सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है। उन्होंने आगे लिखा, स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
श्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क हादसे की खबर से अत्यंत दुख हुआ है। सरकार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं ।
उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राज मार्ग पर मंडी के पास पुलघराट इलाके में आज तड़के एक मिनी बस के खड्ड में गिर जाने से सात प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और कुछ अन्य यात्री घायल हो गए। ये सभी मजदूर बिहार के थे और बीती रात ही मंडी पहुंचे थे।