आज के मुख्य समाचार

संगरूर में ट्रक के साथ टक्कर के बाद कार में लगी आग, 5 लोग जिंदा जले
Posted Date : 17-Nov-2020 12:09:10 pm

संगरूर में ट्रक के साथ टक्कर के बाद कार में लगी आग, 5 लोग जिंदा जले

संगरूर। पंजाब के संगरूर में मंगलवार सुबह सुनाम रोड पर ट्रक से टक्कर के बाद एक कार में आग लग गई, जिसकी वजह से कार सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये पांचों एक रिसेप्शन पार्टी से वापस आ रहे थे।
मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो आग इतनी भयानक थी कि लोगों को बचाया भी नहीं जा सका। गाड़ी सेंट्रल लॉक थी, इसलिए किसी को बाहर नहीं निकाला जा सका। कार की जिस ट्रक के साथ टक्कर हुई थी, उसका डीजल टैंक रिसने लगा था जिस कारण कार में आग लग गई। मरने वाले सभी लोग एक रिसेप्शन पार्टी से वापस आ रहे थे, जो मोगा जिले के बताए जा रहे हैं। टक्कर के बाद कार में आग लग गई थी। सेंटर लॉक होने के चलते कार में मौजूद लोग दरवाजा नहीं खोल पाए। कार सवार 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए। लोगों के सामने कार धू धू कर जल रही थी, लेकिन वो कुछ नहीं कर सके।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह लोग संगरूर के दिड़बा की ओर से एक रिसेप्शन पार्टी से वापस आ रहे थे और कार और ट्रक ओवरटेक करते समय टक्कर हो गया, जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई और इसमें सवार 5 लोग जिंदा जल गए।

स्पेशल सेल ने जैश के 2 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार
Posted Date : 17-Nov-2020 12:08:25 pm

स्पेशल सेल ने जैश के 2 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

देश को दहलाने की साजिश नाकाम
नईदिल्ली। देश की राजधानी को दहलाने की बड़ी साजिश को दिल्ली पुलिस की स्पैशल सेल ने नाकाम कर दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आतंकी, जैश-ए-मोहम्मद से संबंध रखते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों दिल्ली में बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में बड़ा धमाका करने की साजिश थी। बता दें कि पकड़ गए आतंकियों के कब्जे से 10 जिंदा कारतूस के साथ दो सेमी ऑटोमेटिक (अर्ध-स्वचालित) पिस्तौल बरामद की गई है। 
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस को इन दोनों आतंकियों के बारे में इनपुट मिला था। इसके बाद इन्हें पकडऩे के लिए जाल बिछाया गया। सोमवार रात 10.15 बजे जैश-ए-मोहम्मद के इन दोनों आतंकियों को सराय काले खां के मिलेनियम पार्क के पास से धर दबोचा गया। आतंकियों के पास से हथियार बरामद हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार हुए आतंकियों की पहचान जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर के रहने वाले अब्दुल लतीफ और कुपवाड़ा जिले के हट मुल्ला गांव के रहने वाले अशरफ खाताना के तौर पर हुई है। बता दें कि इनके निशाने पर राष्ट्रीय राजधानी के महत्वपूर्ण स्थल और वीआईपी थे। दोनों से पूछताछ जारी है। अगस्त में भी दिल्ली पुलिस ने आईएस के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था। इसके पास से आईडी बरामद की गई थी। 

पेंस, पोम्पियों ने ट्रंप से ईरान पर हमला नहीं करने का आग्रह किया
Posted Date : 17-Nov-2020 12:06:52 pm

पेंस, पोम्पियों ने ट्रंप से ईरान पर हमला नहीं करने का आग्रह किया

वाशिंगटन। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस, विदेश मंत्री माइक पोम्पियों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उस पर हमला नहीं करने का आग्रह किया है। न्यूयार्क टाइम्स ने यह रिपोर्ट दी है। सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि श्री ट्रंप ने श्री पेंस, श्री पोम्पियो, रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर मिलर और संयुक्त प्रमुखों के अध्यक्ष जनरल मार्क मैली से गुरूवार को ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अगले कुछ हफ्तों में कार्रवाई के बारे में पूछा था। अखबार ने बताया कि श्री ट्रंप ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा प्राधिकरण (आईएईए) के निरीक्षकों द्वारा ईरान के यूरेनियम भंडार को संयुक्त व्यापक कार्य योजना (जेसीपीओए) के तहत अनुमत मात्रा से 12 गुना तक बढ़ जाने के बाद यह बैठक की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्री ट्रंप को बताया कि इस तरह की कार्रवाई से एक व्यापक संघर्ष में बढ़ सकते हैं।

ऑस्ट्रिया में लॉकडाउन का दूसरा चरण लागू
Posted Date : 17-Nov-2020 12:05:26 pm

ऑस्ट्रिया में लॉकडाउन का दूसरा चरण लागू

वियना। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के लगातार प्रकोप के मद्देनजर ऑस्ट्रिया में दूसरे चरण का लॉकडाउन लागू किया गया है जो कम से कम आगामी छह दिसम्बर तक प्रभावी रहेगा। ऑस्ट्रियाई सरकार ने सामान्य लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण इस बार सख्त लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है। ऑस्ट्रिया में अब तक 2,08,613 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और 1887 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,29,671 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है।

अमेरिकी राजनयिक मुस्लिम देशों की यात्रा पर
Posted Date : 17-Nov-2020 12:04:43 pm

अमेरिकी राजनयिक मुस्लिम देशों की यात्रा पर

वाशिंगटन। अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए इन दिनों खाड़ी,मध्य एशिया और उत्तरी अफ्रीका के मुस्लिम देशों की यात्रा पर हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक शैक्षिक और सांस्कृतिक मामलों की सहायक सचिव मैरी रॉयस आगामी 28 नवम्बर तक अबू धाबी और दुबई, संयुक्त अरब अमीरात,रबात और टैंगियर, मोरक्को,नूर सुल्तान और अल्माटी तथा कजाकिस्तान की यात्रा पर रहेंगी। सुश्री रॉयस संयुक्त अरब अमीरात में वहां के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर शिक्षा और पूर्ण कार्यक्रमों सहित शैक्षिक विनिमय कार्यक्रमों पर द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा करेंगी। वह इसके अलावा वह एक्सपो 2020 दुबई के लिए यूएस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यूएस पैवेलियन के समापन समारोह में भाग लेंगी। वहीं मोरक्को में वह शिक्षा और संस्कृति पर द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा करने के लिए मोरक्को सरकार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठक करेंगी।

अंतरिम राष्ट्रपति मेरिनो ने दिया इस्तीफा
Posted Date : 16-Nov-2020 1:32:41 pm

अंतरिम राष्ट्रपति मेरिनो ने दिया इस्तीफा

लीमा। पेरू के अंतरिम राष्ट्रपति ने रविवार को इस्तीफा दे दिया। दरअसल, देश दो दशक के सबसे बड़े संवैधानिक संकट का सामना कर रहा है और देश के लोकप्रिय नेता को संसद द्वारा सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया था। टेलिविजन पर प्रसारित संक्षिप्त संबोधन में मैनुअल मेरिनो ने कहा कि मंगलवार को उनका अंतरिम राष्ट्रपति पद की शपथ लेना, कानून के दायरे में था। वहीं प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि संसद में सदस्यों ने तख्तापलट का षड्यंत्र रचा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की तरह मैं भी देश के लिए सर्वश्रेष्ठ चाहता हूं। मेरिनो ने इस्तीफा देने का फैसला ऐसे समय में लिया, जब रात में अशांति के दौरान 2 युवा प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और उनके आधे मंत्रिमंडल ने इस्तीफा दे दिया। पेरू के लोगों ने लीमा में झंडे फहराकर इस फैसले का स्वागत किया और नारे लगाए, 'हमने यह कर लिया। लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अशांति के बीच आगे क्या होने वाला है। वहीं, सत्ता से बेदखल होने वाले पूर्व राष्ट्रपति मार्टिन विजकारा ने देश के सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की अपील की है। पेरू में काफी कुछ दांव पर लगा है। देश कोविड-19 महामारी का सामना कर रहा है और यह दुनिया भर के उन देशों में शामिल है, जहां इसका प्रकोप बहुत अधिक है। वहीं राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि इस संकट ने देश के लोकतंत्र को खतरे में डाल दिया है।