आज के मुख्य समाचार

लोग सावधानी बरतें तो कोरोना की लड़ाई को जरुर जीत जायेंगे: केजरीवाल
Posted Date : 17-Nov-2020 12:12:42 pm

लोग सावधानी बरतें तो कोरोना की लड़ाई को जरुर जीत जायेंगे: केजरीवाल

राजधानी में ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों में फिर लग सकता है लॉकडाउन
नईदिल्ली। दिल्ली में कोरोना के खिलाफ जंग में सख्ती बरतने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी बीच आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दिल्ली सरकार ने एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है जिसमें छोटे स्तर पर लॉकडाउन की इजाजत मांगी गई है। अगर केंद्र ने इजाजत दी तो ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों में लॉकडाउन लगाया जा सकता है। केजरीवाल ने साफ तौर पर कहा कि कुछ बाजारों में दिवाली के समय काफी लापरवाही देखने को मिली।
मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग में लापरवाही बरती जा रही है जिसका नुकसान हो सकता है। केजरीवाल ने कहा कि शादियों में मेहमानों की संख्या 200 तक रखने की छूट दी गई थी लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे 50 तक सीमित रखने का प्रस्ताव एलजी को भेजा गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं केंद्र सरकार का शुक्रगुजार हूं, जिसने दिल्लीवालों की मदद के लिए तुरंत 750 आईसीयू बेड की व्यवस्था की। सभी सरकारों और एजेंसियों ने कोरोना को नियंत्रित करने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना कर दिया है, लेकिन यह तब तक संभव नहीं है, जब तक लोग सावधानी न बरतें, मेरी अपील है कि मास्क पहनें। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं केंद्र सरकार का शुक्रगुजार हूं, जिसने दिल्लीवालों की मदद के लिए तुरंत 750 आईसीयू बेड की व्यवस्था की, सभी सरकारों और एजेंसियों ने कोरोना को नियंत्रित करने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना कर दिया है, लेकिन यह तब तक संभव नहीं है, जब तक लोग सावधानी न बरतें, मेरी अपील है कि मास्क पहनें। केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह हर राज्य सरकारें और केंद्र मिलकर कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं, उससे हम जरूर इस पर जीत पाएंगे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को काफी कम 3,797 नए मामले दर्ज हुए। अब यहां कुल मामलों की संख्या 4,89,202 हो गई है। दिल्ली में मामलों की कम संख्या राहत की बात है क्योंकि इससे पहले यहां रोज 8,500 से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे थे। दिवाली के जश्न के बाद दिल्ली में 29,821 परीक्षण किए गए थे।

छेडख़ानी के विरोध करने पर युवती को जिंदा जलाया
Posted Date : 17-Nov-2020 12:11:50 pm

छेडख़ानी के विरोध करने पर युवती को जिंदा जलाया

17 दिन बाद पुलिस की गिरफ्त में आया मुख्य आरोपी 
पटना। बिहार के वैशाली में छेड़छाड़ का विरोध करने पर कथित रूप से 20 वर्षीय युवती को जि़ंदा जला देने के मामले में आखिरकार पुलिस ने 17 दिनों बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 17 दिनों के बाद नामजद मुख्य आरोपी चन्दन को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। वहीं दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तरी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। 
मृतका की मां ने बताया कि 30 अक्टूबर की सुबह तीन लड़कों ने उसकी बेटी के साथ छेडख़ानी की, जिसका उसने विरोध किया तो केरोसिन छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया गया। पीएमसीएच में रेफर होने के बाद 15 नवम्बर को उसकी मौत हो गई। 
मृतका की मां ने बताया कि 2017में उसके पति की मृत्यु हो गई तब से वह सिलाई का काम करके अपने बच्चों को पाल रही थी। वह सिलाई का काम करने रोज पटना सिटी आती है। उसके चार बच्चों (दो बेटियां और दो बेटे) में 20 वर्षीया बेटी बड़ी थी, जिसका दो महीने बाद निकाह होने वाला था। विधवा मां अपनी मेहनत के बल पर अपने बच्चों को पाल रही थी। उसे न तो कोई पेंशन मिलता है न किसी अन्य योजना का लाभ मिलता है।

दिल्ली में एक सप्ताह के अंदर पॉजिटिविटी दर घटकर 13 प्रतिशत हुई : स्वास्थ्य मंत्री
Posted Date : 17-Nov-2020 12:11:24 pm

दिल्ली में एक सप्ताह के अंदर पॉजिटिविटी दर घटकर 13 प्रतिशत हुई : स्वास्थ्य मंत्री

नईदिल्ली। दिल्ली में कोरोना का प्रकोप जारी है। इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि पिछले एक हफ्ते के अंदर पॉजिटिविटी दर 15 से घटकर 13 प्रतिशत हो गई है। ये थर्ड वेव जरूर है लेकिन पीक अब जा चुका है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत है जो कि राष्ट्रीय औसत मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत के पास है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी जारी है। सोमवार को 24 घंटे में 3797 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 99 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इतने ही समय में 3,560 लोग रिकवर भी हुए हैं। 
राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 4,89,202 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 4,41,361 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 7,713 लोगों की मौत हुई है और 40,128 लोगों का इलाज चल रहा है।
इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी प्रचंड लहर दिल्ली से गुजर चुकी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में दोबारा लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है। लॉकडाउन के जरिए संक्रमण पर काबू नहीं किया जा सकता है। लोगों को मास्क पहनकर अपना बचाव करना चाहिए। 
दिल्ली में 28 अक्टूबर के बाद से कोरोना वायरस के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जब पहली बार पांच हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे।

एमटीएनएल कार्यालय में आग लगी
Posted Date : 17-Nov-2020 12:10:56 pm

एमटीएनएल कार्यालय में आग लगी

नईदिल्ली। राजधानी में किदवई भवन की छठवीं मंजिल पर स्थित महानगर टेलीफोन निगम (एमटीएनएल) के कार्यालय में मंगलवार की सुबह आग लग गयी।अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 10.00 बजे एमटीएनएल कार्यालय में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 15 दमकलों को मौके पर भेजा गया। पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया , हालांकि इसे ठंडा करने की प्रक्रिया अभी जारी है।
उन्होंने बताया कि घटना में किसी के आग की चपेट आने की रिपोर्ट नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है और जांच के बाद इस संबंध में जानकारी मिल सकेगी।

जावड़ेकर, नकवी ने लाजपत राय की पुण्यतिथि पर किया नमन
Posted Date : 17-Nov-2020 12:10:38 pm

जावड़ेकर, नकवी ने लाजपत राय की पुण्यतिथि पर किया नमन

नईदिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को पंजाब केसरी लाला लाजपतराय को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया है।
पंजाब केसरी के नाम से लोकप्रिय लाला लाजपतराय की आज 92 वीं पुण्यतिथि है। जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा,  पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन। नकवी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी, प्रभावी भूमिका निभाने वाले, महान स्वतंत्रता सेनानी, राष्ट्रवाद के प्रमुख स्तम्भ 'पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन। महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपतराय ने पंजाब नैशनल बैंक और लक्ष्मी बीमा कम्पनी की स्थापना भी की थी। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में गरम दल के तीन प्रमुख नेताओं लाल-बाल-पाल में से एक थे। वर्ष 1928 में लाला लाजपतराय ने साइमन कमीशन के विरुद्ध एक प्रदर्शन में हिस्सा लिया था और उसी दौरान पुलिस की लाठी-चार्ज में वह बुरी तरह से घायल हो गये और अन्तत: 17 नवम्बर 1928 को इस महान आत्मा ने अंतिम सांस ली थी।

देश में 27 राज्यों और प्रदेशों में घटे कोरोना के सक्रिय मामले
Posted Date : 17-Nov-2020 12:09:45 pm

देश में 27 राज्यों और प्रदेशों में घटे कोरोना के सक्रिय मामले

नईदिल्ली। देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़ शेष 27 राज्यों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है।
अंडमान और निकोबार में पांच,दिल्ली में 158, लद्दाख में 22, मिजोरम में आठ, नागालैंड में 93 और राजस्थान में 347 तथा सिक्किम में नौ और त्रिपुरा में कोरोना के एक सक्रिय मामले में वृद्धि दर्ज की गई जबकि कोरोना सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के सक्रिय मामले घटे है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 29,163 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या करीब 88.74 लाख के पार पहुंच गयी और स्वस्थ होने वालों की संख्या 82.90 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 449 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 130,519 हो गया। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में 12,077 कमी आने के बाद यह संख्या घटकर 453,401 रह गयी है।