आज के मुख्य समाचार

देश में भाजपा के 400 कार्यालय बनकर तैयार
Posted Date : 17-Nov-2020 2:36:00 pm

देश में भाजपा के 400 कार्यालय बनकर तैयार

200 कार्यालयों का कार्य जारी:जेपी नड्डा
नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा में 6 पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, आज मुझे खुशी होती है आपको बताते हुए कि लगभग हमारे 400 कार्यालय बनकर तैयार हैं, लगभग 200 कार्यालयों पर कार्य तीव्र गति से चल रहा है।
उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में भाजपा ने 74 सीटों पर जीत दर्ज की, हमारा स्ट्राइक रेट 67 फीसदी रहा है। यह बात भी स्पष्ट हो गई की मोदी जी के काम पर बिहार ने मोहर लगाई है, बिहार की जनता ने तय कर लिया कि बिहार में गुंडाराज नहीं चलेगा सिर्फ विकासवाद चलेगा ।

ग्रामीण भारत में घटे टेलीफोन के 5.3 लाख ग्राहक
Posted Date : 17-Nov-2020 2:35:04 pm

ग्रामीण भारत में घटे टेलीफोन के 5.3 लाख ग्राहक

इसके बावजूद बढ़ी इंटरनेट की कुल खपत
नई दिल्ली। कोरोना काल में पूरे देश में स्मार्टफोन और इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। लेकिन इसी बीच अगस्त माह में ग्रामीण भारत में टेलीफोन के 5.3 लाख ग्राहक घटे हैं। इनमें स्मार्टफोन और लैंडलाइन दोनों के ग्राहकों में कमी शामिल है। इसके साथ ही ग्रामीण भारत में टेली घनत्व 59.06 फीसदी हो गया है, जबकि शहरों का टेली घनत्व 138.17 फीसदी हो चुका है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में टेली घनत्व का यह अंतर उनके बीच आर्थिक विकास की प्रकृति को भी रेखांकित करता है।
कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन होने और कंपनियों के द्वारा अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा देने से शहरों में इसी दौरान स्मार्टफोन और इंटरनेट सेवाओं के ग्राहकों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। टेलीफोन रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार देश में कुल टेलीफोन ग्राहकों की संख्या जुलाई के 116.4 करोड़ से बढ़कर अगस्त में 116.781 करोड़ (0.68 फीसदी की वृद्धि) हो गई है। इसके साथ ही शहरों का टेली घनत्व 138.17 फीसदी हो चुका है। शहरों में स्मार्टफोन ग्राहकों के साथ-साथ लैंडलाइन फोन के ग्राहकों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पूरे देश की दृष्टि से कुल ग्राहकों में 0.33 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है।
वायरलेस सर्विसेज में भी कमी
पूरे देश में वायरलेस सर्विसेज में वृद्धि दर्ज की गई है। वायरलेस के माध्यम से फोन-इंटरनेट सेवाओं के इस्तेमाल करने वालों की संख्या 114.41 करोड़ से बढ़कर अगस्त माह में 114.79 करोड़ हो गई है। लेकिन इसी दौरान ग्रामीण भारत में इस मामले में भी कमी आई है। ग्रामीण भारत के 52.35 करोड़ ग्राहकों की बजाय अगस्त माह में 52.29 करोड़ ग्राहक ही रह गए हैं। कुल ग्राहकों की संख्या में कमी के बाद भी इंटरनेट खपत के मामले में ग्रामीण भारत में भी अच्छी प्रगति हुई है। ग्रामीण भारत कोरोना काल से पूर्व लगभग 40 फीसदी इंटरनेट खपत करता था, जो अब बढ़कर 45 फीसदी हो गया है। इस खपत में अगले वर्ष में भी बढ़त का अनुमान लगाया गया है। ग्रामीण भारत में कोरोना काल में इंटरनेट सेवाओं में शहरों के 15 फीसदी लगभग के मुकाबले 30 फीसदी की तेज वृद्धि हुई थी।

10वीं, 12वीं का परीक्षा फीस माफ करने संबंधी याचिका निरस्त
Posted Date : 17-Nov-2020 12:14:41 pm

10वीं, 12वीं का परीक्षा फीस माफ करने संबंधी याचिका निरस्त

सीबीएसई छात्रों को सुप्रीम कोर्ट का झटका
नईदिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कोरोना महामारी के कारण अभिभावकों की वित्तीय स्थिति के मद्देनजर 10वीं और 12वीं के छात्रों का परीक्षा शुल्क माफ करने का केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और दिल्ली सरकार को दिशानिर्देश दिये जाने संबंधी याचिका मंगलवार को निरस्त कर दी। न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की खंडपीठ ने दिल्ली उच्च न्यायालय के 28 सितम्बर के आदेश के खिलाफ गैर-सरकारी संगठन सोशल ज्यूरिस्ट की याचिका यह कहते हुए ठुकरा दी कि वह इस तरह का निर्देश नहीं दे सकती।
शीर्ष अदालत ने सोशल ज्यूूरिस्ट की ओर से पेश वकील अशोक अग्रवाल से कहा कि कोई अदालत सरकार को ऐसा करने का निर्देश कैसे दे सकती है? न्यायमूर्ति भूषण ने कहा, आपको सरकार को यह प्रतिवेदन देना चाहिए। यह याचिका खारिज की जाती है।ÓÓ गौरतलब है कि उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता को इस याचिका को केजरीवाल सरकार और सीबीएसई के समक्ष प्रतिवेदन के रूप में देने का निर्देश दिया था।

वित्त आयोग ने प्रधानमंत्री को अपनी रिपोर्ट की प्रति भेंट की
Posted Date : 17-Nov-2020 12:14:19 pm

वित्त आयोग ने प्रधानमंत्री को अपनी रिपोर्ट की प्रति भेंट की

नईदिल्ली। 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2021-22 से 2025-26 की अवधि के लिए आयोग की रिपोर्ट की एक प्रति भेंट की। आयोग ने अपनी रिपोर्ट 4 नवंबर को भारत के राष्ट्रपति को सौंप दी थी।
अध्यक्ष एन. के. सिंह तथा आयोग के सदस्य अजय नारायण झा, प्रो. अनूप सिंह, डॉ. अशोक लाहिड़ी और डॉ. रमेश चंद के साथ आयोग के सचिव अरविंद मेहता रिपोर्ट की प्रस्तुति के इस अवसर पर उपस्थित थे। आयोग कल केंद्रीय वित्त मंत्री को अपनी रिपोर्ट पेश करेगा।
संविधान के तहत निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप इस रिपोर्ट को एक्सप्लेनेटरी मेमोरेंडम के साथ एटीआर के माध्यम से सदन के पटल पर रखा जाएगा। 

जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग रहा है, और सदैव रहेगा:शाह
Posted Date : 17-Nov-2020 12:14:00 pm

जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग रहा है, और सदैव रहेगा:शाह

गुपकार गठबंधन को गृहमंत्री ने बताया गैंग
नईदिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में लामबंद हो रहे विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस और गुपकर गैंग जम्मू कश्मीर को एक बार फिर से आतंक और उथल पुथल के दौर में ले जाना चाहते हैं।
गुपकर घोषणा पत्र को लेकर जम्मू और कश्मीर में चल रही सरगर्मियों के बारे में अमित शाह ने आज सिलसिलेवार ट्विट कर इन सभी दलों की कड़ी आलोचना की और कहा कि ये चाहते हैं कि विदेशी ताकतें जम्मू और कश्मीर में हस्तक्षेप करें। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी से भी गुपकर के बारे में अपना रूख स्पष्ट करने को कहा। उन्होंने ट्विट किया,  गुपकर गैंग वैश्विक हो रहा है। वे चाहते हैं कि विदेशी ताकतें जम्मू और कश्मीर में हस्तक्षेप करें। गुपकर गैंग ने भारत के तिरंगे का अपमान किया है। क्या सोनिया जी और राहुल जी गुपकर गैंग के इन कदमों का समर्थन करते हैं? उन्हें देश के लोगों के समक्ष अपना रूख स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा,  कांग्रेस और गुपकर गैंग जम्मू कश्मीर को एक बार फिर आतंक तथा उथल पुथल वाले दौर में ले जाना चाहते हैं। वे दलितों , महिलाओं और आदिवासियों के अधिकारों को छीनना चाहते हैं जो हमने अनुच्छेद 370 को हटाकर सुनिश्चित किये हैं। इसीलिए लोग उन्हें हर जगह खारिज कर रहे हैं।  गृह मंत्री ने जोर देकर कहा, जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग रहा है, है और सदैव रहेगा। भारत के लोग राष्ट्रीय हितों के खिलाफ किसी भी अपवित्र गठबंधन को अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे। या तो गुपकर गैंग राष्ट्रीय मूड के साथ चले अन्यथा लोग इसे डुबो देंगे। 

सुशासन की नकली बुनियाद बचाने अमानवीय कदम ज्यादा बड़ा अपराध
Posted Date : 17-Nov-2020 12:13:36 pm

सुशासन की नकली बुनियाद बचाने अमानवीय कदम ज्यादा बड़ा अपराध

महिला को जिंदा जलाने के मामले में राहुल ने नीतीश पर साधा निशाना 
नईदिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के वैशाली के देसरी में छेडख़ानी का विरोध करने पर जिन्दा जलायी गई 20 वर्षीय युवती के हत्यारों को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने  मंगलवार को कहा कि चुनावी फायदे के वास्ते सुशासन की नकली बुनियाद खिसकने से बचाने के लिए अमानवीय कदम ज्यादा बड़ा अपराध और खतरनाक प्रवृति है। राहुल गांधी ने बिहार सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया है। राहुल ने इससे जुड़ी एक अखबार की खबर शेयर कर लिखा- किसका अपराध ज़्यादा ख़तरनाक है- जिसने ये अमानवीय कर्म किया? या  जिसने चुनावी फ़ायदे के लिए इसे छुपाया ताकि इस कुशासन पर अपने झूठे सुशासन की नींव रख सके?