आज के मुख्य समाचार

गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश में लागू होगा सीएए
Posted Date : 10-Feb-2024 8:17:05 pm

गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश में लागू होगा सीएए

नई दिल्ली  ।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बड़ा बयान देते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए 2024 लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा। चुनाव से पहले ही ष्ट्र्र की अधिसूचना जारी हो जाएगी। उन्होंने कहा, मैं साफ कर देना चाहता हूं कि सीएए किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीनेगा। इसका उद्देश्य केवल धार्मिक उत्पीडऩ का सामना कर रहे पाकिस्तानी, अफगानिस्तानी और बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों को नागरिकता देना है।
गृहमंत्री ने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य केवल आर्थिक विकास से ही नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, राष्ट्रीय सुरक्षा और सांस्कृतिक गौरव के माध्यम से भी प्राप्त किया जाएगा। अमित शाह ने आगामी चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दूरदर्शी एजेंडे को रेखांकित करते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, आजाद भारत में पहली बार यह पहला चुनाव होगा, जो मजबूत भविष्य को ध्यान में रखते हुए विकसित भारतञ्च2047 के एजेंडे पर लड़ा जाएगा। मेरा मानना है कि अपने तीसरे कार्यकाल में हम एजेंडे के तहत और भी बहुत कुछ करने में सक्षम होंगे।
00

 

 

हल्द्वानी हिंसा को लेकर एक्शन में धामी सरकार, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश; 15 दिन में मांगी रिपोर्ट
Posted Date : 10-Feb-2024 8:15:40 pm

हल्द्वानी हिंसा को लेकर एक्शन में धामी सरकार, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश; 15 दिन में मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली । हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा की घटना, आगजनी और उपद्रव को लेकर सरकार की तरफ से मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के अंतगर्त पडऩे वाले हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा में 8 जनवरी को जमकर उपद्रव मचा। इसमें कई गाडिय़ों को उपद्रवियों ने फूंक दिया। पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए गए। पुलिस के कई जवान इस घटना में घायल हो गए। इस घटना में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। साथ ही इस हिंसक घटना में 300 से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं।
शहर में इंटरनेट पर रोक है। बनभूलपुरा में हुई हिंसक घटना के बाद अब पुलिस ने उपद्रवियों और दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में 19 को नामज़द किया है और 5,000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। उत्तराखंड सरकार इस मामले को लेकर सख्त नजर आ रही है। सरकार की तरफ से इस घटना की उच्चस्तरीय मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। उत्तराखंड शासन की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इसको लेकर कुमायूं मंडल नैनीताल के आयुक्त को निर्देशित किया है।
आदेश में कहा गया है कि बनभूलपुरा में हुई हिंसक घटना को लेकर मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया जा रहा है। इस घटना की निष्पक्ष मजिस्ट्रेट जांच कराकर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट शासन को सौंपी जाए। इस आदेश की प्रतिलिपि पुलिस महानिदेशक देहरादून, जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को भी सौंपा गया है।

 

दर्दनाक हादसा: दो ट्रकों और निजी बस के बीच भीषण भिड़ंत, छह लोगों की मौत
Posted Date : 10-Feb-2024 8:15:23 pm

दर्दनाक हादसा: दो ट्रकों और निजी बस के बीच भीषण भिड़ंत, छह लोगों की मौत

विजयवाड़ा । आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में शनिवार तडक़े दो ट्रकों और एक निजी बस की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना कावली-मुसुनुरु टोल प्लाजा के पास उस समय हुई जब ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई।
पुलिस के अनुसार, एक ट्रक ने दूसरे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी और दूसरा ट्रक सडक़ के दूसरी ओर विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गया। टक्कर में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
निजी ट्रैवल्स की बस चेन्नई से हैदराबाद जा रही थी। इसमें 42 यात्री सवार थे।
हादसे के कारण हाईवे पर भीषण जाम लग गया। नेल्लोर से विजयवाड़ा की ओर जाने वाले वाहन दो किलोमीटर लंबे जाम में फंस गए। राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने हादसे पर दुख और गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

 

बंगाल के हिंसा प्रभावित संदेशखली में धारा 144 लागू, इंटरनेट पर पाबंदी
Posted Date : 10-Feb-2024 8:14:46 pm

बंगाल के हिंसा प्रभावित संदेशखली में धारा 144 लागू, इंटरनेट पर पाबंदी

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली में पुलिस ने धारा 144 लगा दी है। दरअसल, स्थानीय लोग, खासकर महिलाएं विरोध-प्रदर्शन कर फरार तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां और उनके अनुयायियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रही है, जो 5 जनवरी को ईडी और सीएपीएफ कर्मियों और उनके समर्थकों पर हमला करने में शामिल है।
पुलिस प्रशासन ने स्थिति सामान्य होने तक इलाके में इंटरनेट के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है। संदेशखाली-1 और संदेशखली-2 के दो ब्लॉकों में फैली 16 पंचायतों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में धारा 144 लागू करना और इंटरनेट पर प्रतिबंध एक साथ जारी रहेगा।
5 जनवरी को हुए हमले के बाद से, शाहजहां केंद्रीय एजेंसी के साल्ट लेक कार्यालय में उपस्थिति के लिए ईडी के समन के बाद से फरार है।
इस बीच, दो दिनों से स्थानीय लोग, इनमें ज्यादातर महिलाएं थीं, बार-बार सडक़ों पर उतरकर शाहजहां और उसके करीबी सहयोगियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। महिलाएं इस बात पर मुखर हो गई हैं कि कैसे फरार नेता के सहयोगियों द्वारा उनके जीवन को यातना दी जा रही थी, जो अवैध रूप से और जबरदस्ती उनके स्वामित्व वाली जमीन के छोटे-छोटे टुकड़े हड़प लेते थे।
कुछ महिला प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि वे अपमान और छेड़छाड़ के डर से सूर्यास्त के बाद अपने घरों से बाहर निकलने से डरती हैं, क्योंकि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में आम हो गई है।
शुक्रवार की रात स्थानीय लोगों ने संदेशखली थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि बाद में वे तितर-बितर हो गए। पुलिस ने अशांत इलाकों में धारा 144 लगाने और इंटरनेट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।
रैपिड एक्शन फोर्स (आरपीएफ) और लड़ाकू बल के कर्मियों सहित एक विशाल पुलिस दल पहले ही संदेशखली में मार्च कर चुका है और क्षेत्र में गश्त कर रहा है। नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, संदेशखाली की सडक़ें सुनसान नजर आ रही हैं क्योंकि सभी दुकानें बंद हैं।
हालांकि, पुलिस प्रशासन दिन गुजरने के साथ फिर से परेशानी की पुनरावृत्ति से इनकार नहीं कर रहा है।

 

पंजाब से हरियाणा जाने वालों की एंट्री बंद, किसानों का दिल्ली कूच... शंभू बॉर्डर सील
Posted Date : 10-Feb-2024 8:14:24 pm

पंजाब से हरियाणा जाने वालों की एंट्री बंद, किसानों का दिल्ली कूच... शंभू बॉर्डर सील

चंडीगढ़ । किसान संगठनों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच करना है। उसके मद्देनजर प्रशासन ने प्रबंध कड़े कर दिए हैं। पंजाब के किसान 10 हजार ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर दिल्ली जाने के लिए हरियाणा में दाखिल होंगे और इसके लिए शंभू बॉर्डर, डबवाली और खनौरी बॉर्डर को चुना गया है। संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा समेत 26 संगठनों के सदस्यों ने दिल्ली कूच करनी है। पंजाब और हरियाणा के बीच बने शंभू बॉर्डर को सीमेंट की बैरिकेडिंग लगा सील कर दिया गया है। घग्गर नदी के ऊपर बने ब्रिज को भी बंद कर दिया है। उसके अंदर भी खुदाई की जा रही है ताकि किसान ट्रैक्टरों से उसके जरिए न निकल सकें।
पुलिस ने अंबाला से पटियाला-लुधियाना जाने वाला मार्ग बंद कर दिया है और वाहनों को चंडीगढ़ की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है। वहीं, अंबाला के शहजादपुर में किसान आंदोलन को लेकर आर्म्ड फोर्स की टुकड़ी तैनात है। इसके साथ ही कई दिनों से पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर इसकी तैयारी चल रही है। बॉर्डर पर पुलिस ने डिवाइडर ब्लॉक और बैरिकेड पहुंचा दिए गए हैं। अंबाला-राजपुरा रोड पर देवीनगर के पास सर्विस रोड को डिवाइडर ब्लॉक से बंद कर दिया है। अंबाला-राजपुरा राजमार्ग बंद कर दिया है।

 

बेंगलुरू में हिट-एंड-रन दुर्घटना में 62 वर्षीय महिला की मौत
Posted Date : 10-Feb-2024 8:13:52 pm

बेंगलुरू में हिट-एंड-रन दुर्घटना में 62 वर्षीय महिला की मौत

बेंगलुरु ।  बेंगलुरु में शनिवार सुबह हिट-एंड-रन का मामला सामने आया, जहां एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 62 वर्षीय आशा रानी की मौत हो गई।
यह घटना मल्लेश्वरम ट्रैफिक पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर हुई।
पुलिस के मुताबिक, महालक्ष्मी लेआउट की रहने वाली आशा रानी सुबह 5:40 बजे अपने घर से निकली थीं और बस स्टॉप की ओर जा रही थीं, तभी यह घटना घटी।
पुलिस के अनुसार, अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और चालक वाहन रोके बिना मौके से फरार हो गया।
बाद में अस्पताल ले जाने पर पीडि़ता ने गंभीर चोटों के चलते दम तोड़ दिया। कोहरे और विजिबिलिटी कम होने के चलते मामले में शामिल वाहन का पता लगाने में परेशानी आ रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।