नईदिल्ली। दो पवित्र मस्जिदों के कस्टोडियन और सऊदी अरब के किंग महामहिम सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सौद के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सऊदी अरब की अध्यक्षता में 21-22 नवंबर को होने वाले सम्मेलन की थीम सभी के लिए 21वीं सदी के अवसरों को हासिल करना रखी गयी है। यह बैठक वर्चुअल माध्यम से होगी।
आगामी शिखर सम्मलेन इस साल जी20 नेताओं की दूसरी बैठक है। पीएम और सऊदी के क्राउन प्रिंस के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद मार्च 2020 में आखिरी जी20 असाधारण नेताओं का शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था, जहां नेताओं ने जी20 देशों के बीच कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने में मदद और एक वैश्विक समन्वित प्रतिक्रिया के लिए समय पर समझ विकसित की थी।
आगामी जी20 शिखर सम्मेलन के केंद्र में कोविड-19 से समावेशी, लचीले और स्थायी रिकवरी होगी। जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान, नेता महामारी को लेकर तैयारियों और नौकरियों को बहाल करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा करेंगे। एक समावेशी, टिकाऊ और बेहतर भविष्य बनाने के लिए नेता अपना दृष्टिकोण भी साझा करेंगे। सऊदी अरब के साथ भारत जी20 ट्रोइका में शामिल होगा, जब 1 दिसंबर, 2020 को जी-20 की प्रेसीडेंसी इटली के पास आ जाएगी।
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 नवंबर को गांधीनगर में सुबह 11:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। इस दीक्षांत समारोह में लगभग 2600 छात्र अपने डिग्री/डिप्लोमा प्राप्त करेंगे।
दीक्षांत समारोह के दौरान, प्रधानमंत्री मोनोक्रिस्टलाइन सोलर फोटो वोल्टाइक पैनल के 45 मेगावाट के उत्पादन संयंत्र और जल प्रौद्योगिकी पर उत्कृष्ठता केन्द्र की आधारशिला रखेंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान प्रधानमंत्री, पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय में 'अभिनव और उद्भवन केन्द्र और 'खेल परिसरÓ का भी उद्घाटन करेंगे।
श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ के बाद आतंकवादी भाग निकले।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने गुरुवार की शाम पुलवामा के परिगाम गांव में संयुक्त अभियान छेड़ा। सुरक्षा बल के जवान एक लक्षित इलाके की ओर बढ़ रहे थे , तभी वहां छुपे आतंकवादियों ने स्वाचालिक हथियारों से गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायी।
उन्होंने बताया कि इलाके में सुरक्षा बलों की कार्रवाई का विरोध भी हुआ। बाद में जवानों ने घर-घर की तलाशी ली , लेकिन आतंकवादियों का पता नहीं चला। उन्होंने कहा कि संभवत: आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले।
इमरान खान ने जताया शोक
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रख्यात धार्मिक विद्वान और तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान यानी टीएलपी के संस्थापक खादिम हुसैन रिजवी का गुरुवार को 54 वर्ष की उम्र में इंतकाल हो गया।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार रिजवी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। रिजवी को ज्यादा बुखार के बाद शेख जायेद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मृत्यु हो गई। रिजवी का जन्म 22 जून 1966 को अटॉक जिले में हुआ था। 2015 में उन्होंने तहरीक- ए- लब्बाइक नाम के राजनीतिक दल की स्थापना की थी ।
राजनीतिक और धार्मिक समुदाय के प्रख्यात और गणमान्य लोगों ने रिजवी के निधन पर शोक व्यक्त किया। जिनमें प्रधानमंत्री इमरान खान, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल कमर जावेद बाजवा और सरकार के अन्य मंत्री भी शामिल है।
कांपल। युगांडा की राजधानी कांपल में विपक्षी राष्ट्रपति उम्मीदवार रॉबर्ट क्यागुलनयी की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को शुरू हुए हिंसक प्रदर्शन में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।
चिकित्सकीय सुविधाओं के पुलिस डायरेक्टर मोसेस ब्यारूहंगा ने मीडिया को बताया कि मुलागो नेशनल रेफरल अस्पताल ने 15 मृत पुरुष और एक मृत महिला प्राप्त किए हैं। ब्यारूहंगा ने आगे कहा कि यह 16 लोग गन शॉट, आंसू गैस के गोले से दम घुटने से और हिट एंड रन एक्सीडेंट में मारे गए हैं। मुलागो अस्पताल के डिप्टी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रोजमेरी ब्यानयीमा ने कहा कि अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड ने कुल 40 लोगों को भर्ती किया।
उल्लेखनीय है कि क्यागुलनयी को बुधवार को पूर्वी जिले लुक्का से कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से इस पूर्वी अफ्रीकी देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। कांपल मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रवक्ता पैट्रिक ओन्यांगो ने कहा कि मृतक और घायलों की संख्या बढऩे वाली है क्योंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है।
युगांडा के इलेक्ट्रोल कमीशन ने राष्ट्रपति पद के 11 उम्मीदवारों को चुनाव लडऩे की अनुमति दी है जिसमें वर्तमान राष्ट्रपति यवेरि मुसेवेणी भी शामिल हैं। चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस के चलते उम्मीदवारों को कड़े दिशा-निर्देश पालन करने के लिए कहा है। साथ ही चुनावी रैली में 200 से ज्यादा लोगों के आने पर रोक लगाई है।
बर्लिन। जर्मनी के ओबेरहॉसेन में एक हमलावर ने चार लोगों को छूरा मारकर घायल कर दिया। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति ने लोगों पर छूरे से हमला कर दिया, जिससे चार लोग घायल हो गये। घायलों में को अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जहां एक की हालत गंभीर बतायी गयी है। पुलिस प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि घटना के पीछे आतंकवादी पृष्ठभूमि होने के कोई साक्ष्य नहीं है। उन्होंने कहा कि
हमले के वास्तविक कारणों का अभी पता नहीं चला है, लेकिन पारिवारिक विवाद इसकी वजह हो सकती है।